16 सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए - 16 somavaar vrat mein kya khaana chaahie

16 Somwar Vrat Niyam: सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा करने व व्रत रखने से मनोकामना पूरी होने का मान्यता है। शास्त्रों में 16 सोमवार व्रत का भी महत्व वर्णित है। 16 सोमवार व्रत को संकट सोमवार व्रत भी कहा जाता है। इस व्रत को मुख्यत: किसी बड़े संकट से छुटकारा पाने के लिए संकल्प लेकर किया जाता है। अविवाहित कन्याएं उत्तम विवाह सुख के लिए 16 सोमवार व्रत कर सकती हैं।

कब से शुरू करें सोलह सोमवार व्रत-

सावन का महीना भगवान शंकर को अतिप्रिय है। ऐसे में सोलह सोमवार व्रत सावन से शुरू करना अति उत्तम माना गया है। इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो कि 12 अगस्त तक रहेगा।

सावन का पहला सोमवार कब है? जानें महत्व, पूजा विधि व उपाय

16 सोमवार के व्रत कब से कर सकते हैं शुरू-

इस व्रत को श्रावण, चैत्र, मार्गशीर्ष और वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से किया जाता हैं। भगवान शिव जी की कृपा दिलाने वाले व्रत को कम से कम 16 सोमवार तक जरूर रखना चाहिए। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस व्रत को आप सावन के पहले सोमवार से भी शुरू कर सकते हैं।

सोलह सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए-

व्रत में आप केला, सेब, संतरा और अनार खा सकते हैं। 16 सोमवार व्रत में अन्न खाने की मनाही होती है। वहीं, कुछ लोग व्रत के दौरान पूरा दिन भूखे रहते हैं और सिर्फ एक वक्त खाना खाते हैं।

सावन मास की शिवरात्रि कब है? जानें देवों के देव महादेव की पूजा का उत्तम मुहूर्त व व्रत नियम

पूजा- विधि

सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। 
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

भीम और भगवान शिव के बीच हुआ था भयंकर युद्ध, पढ़ें भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से जुड़ी पावन कथा

भगवान शिव की पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री-

पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।

16 सोमवार के व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए?

16 सोमवार व्रत के दौरान फलाहार किया जा सकता है. ऐसे में आप इस व्रत में सेब, केला, अनार, संतरा का सेवन कर सकते हैं. व्रत के दिन अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है. हालांकि कुछ लोग इस व्रत में दिन में फलाहार भी नहीं करते, सिर्फ शाम को एक फलाहार का सेवन करते हैं.

सोमवार का व्रत कितने बजे खोलना चाहिए?

सोमवार का व्रत निर्जला नहीं होता है. ऐसे में सुबह स्नानादि के बाद शिव जी और मां पार्वती की पूजा के बाद इस व्रत को खोल सकते हैं. कुछ लोग पूरा दिनभर व्रत रखकर सुबह और शाम दोनों की पूजा के ही बाद भोजन ग्रहण करते हैं. मान्यता है कि सुबह और शाम को पूजा करने के बाद ही सावन सोमवार व्रत का पारण उत्तम होता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग