21 मई को कौन सा दिन मनाया जाता है? - 21 maee ko kaun sa din manaaya jaata hai?

(A) NRI दिवस
(B) राष्ट्रीय युवा दिवस
(C) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
(D) राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

Explanation : प्रत्येक वर्ष 21 मई को पूरे देश में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। आतंकवाद जैसी समस्या से निपटने के लिए भारत ने 21 मई का दिन समर्पित कर दिया है, 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बटूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया। इस दिन हर सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाती है। यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शांति एवं मानवता का संदेश फैलाना है। ....अगला सवाल पढ़े

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

21 मई को कौन सा दिन मनाया जाता है? - 21 maee ko kaun sa din manaaya jaata hai?

भारत की सिफारिश पर 21 मई को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस का उद्देश्य चाय उत्पादकों और चाय श्रमिकों की स्थिति को सुधारने का प्रयास करना है. संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर में चाय के गहरे सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा भूख और गरीबी से लड़ने में इसके महत्व को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization FAO) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस को मान्यता दी. 

Buy Prime Test Series for all Banking, SSC, Insurance & other exams

अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस का इतिहास:

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अक्टूबर 2015 में चाय पर FAO अंतर सरकारी समूह (IGG) में भारत द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव के आधार पर 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में नामित किया है. ​2019 से पहले, 15 दिसंबर को चाय उत्पादक देशों जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, केन्या, मलावी, मलेशिया, युगांडा, भारत और तंजानिया में अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाया जाता था.

 क्या है चाय?

चाय कैमेलिया सिनेंसिस पौधे से बनने वाला एक पेय पदार्थ है. चाय, पानी के बाद दुनिया का सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है. ऐसा माना जाता है कि चाय की उत्पत्ति उत्तरपूर्वी भारत, उत्तर म्यांमार और दक्षिण-पश्चिम चीन में हुई थी, लेकिन अभी तक इसके मूल स्थान के बारे में कोई भी विश्वनीय जानकारी नहीं है. इसके वाबजूद चाय का लंबे समय से सेवन किया जा रहा है. इस बात के भी कुछ प्रमाण मिलते हैं कि चीन में लगभग 5,000 साल पहले चाय पी जाती थी. चाय का सेवन एंटीऑक्सिडेंट और वजन घटाने के प्रभावों के लिए  स्वास्थ्य लाभ और कल्याणकारी माना जाता है. कई समुदायों में इसका सांस्कृतिक महत्व भी है.

Find More Important Days Here

21 मई को कौन सा दिन मनाया जाता है? - 21 maee ko kaun sa din manaaya jaata hai?

21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसी दिन यानी 21 मई 1991 को देश के पूर्व  प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में हत्या कर दी गई थी। 

उस वक्त राजीव गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्रीपेरुंबुदूर गए हुए थे। वे वहां एक आमसभा को  संबोधित करने जा ही रहे थे कि उनका स्वागत करने के लिए रास्ते में बहुत सारे प्रशंसक उन्हें फूलों की  माला पहना रहे थे। इसी मौके का उठाते हुए लिट्टे के आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। हमलावर धनु ने एक आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया था जिसमें राजीव गांधी की मौत हो गई थी। राजीव गांधी बलिदान दिवस को आतंकवाद वि‍‍रोधी दि‍वस के रूप में भी मनाया जाता है। 

तभी से स्वर्गीय राजीव गांधी के सम्मान में और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए 21 मई का दिन  आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों, आतंकवाद के  कारण आम जनता को हो रही परेशानियों, आतंकी हिंसा से दूर रखना है। इसी उद्देश्य से स्कूल-कॉलेज और वि‍श्ववि‍द्यालयों में आतंकवाद और हिं‍सा के खतरों पर परि‍चर्चा, वाद-वि‍वाद, संगोष्ठी, सेमीनार और व्याख्यान आदि‍ का आयोजन कि‍या जाता है। 

दिवस और कारण September 24, 2021

जाने 21 मई का इतिहास क्या है ? 21 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

प्रश्न : भारत में 21 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर : भारत में 21 मई के दिन को “आतंकवाद विरोधी दिवस” के रूप में मनाया जाता है |

प्रश्न : भारत में 21 मई को ही आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है ?

उत्तर : 21 मई का इतिहास = “वर्ष 1991 में 21 मई को ही पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी की हत्या कर दी गई थी।”

और यही कारण है की 21 मई को ही आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है |

history of 21 मई in hindi , what is on this day 21 मई in hindi and reason ? निम्नलिखित में से कौनसा दिवस 21 मई को मनाया जाता है |

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

21 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

भारत की सिफारिश पर 21 मई अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित, 4 साल पहले दिया था प्रस्ताव नई दिल्ली. भारत की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया है। भारत ने 4 साल पहले मिलान में हुई अंतरराष्ट्रीय खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के अंतर सरकारी समूह की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया था।

22 मई को कौन सा डे मनाया जाता है?

सही उत्तर 22 मई है। जैव विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस जैव विविधता के मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। यह वर्तमान में 22 मई को आयोजित किया गया है।

23 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

विश्व कछुआ दिवस, 23 मई, 1990 में अमेरिकी टोरटोयिज रेस्क्यू द्वारा स्थापित किया गया था। 2021 विश्व कछुआ दिवस का विषय “टर्टल्स रॉक है! " इस दिन को दुनिया भर में कछुओं और कछुओं और उनके लुप्त हो रहे आवासों को मनाने और उनकी रक्षा करने में मदद करने के लिए एक वार्षिक पालन के रूप में बनाया गया था।

20 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन, 20 मई को, मधुमक्खी पालन के प्रणेता एंटोन जानसा (Anton Janša) का जन्म 1734 में स्लोवेनिया (Slovenia) में हुआ था. ​मधुमक्खी दिवस का उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में मधुमक्खियों और अन्य परागणकों की भूमिका को स्वीकार करना है.