आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस भरी जाती है? - aag bujhaane vaale silendar mein kaun see gais bharee jaatee hai?

प्रदेश भर में आग बुझाने वाले सिलिंडरों को रिफिल करने के नाम पर लाखों की लूट कंपनियां कर रही हैं। आग बुझाने के सिलिंडरों की एक्सपायरी डेट को लेकर सिलिंडर भरने वाली कंपनियां उपभोक्ताओं को गुमराह कर यह लूट कर रही हैं।

जबकि हकीकत में न तो गैस एक्सपायर होती है और न ही केमिकल में कोई खराबी आती है। बावजूद सरकारी इमारतों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले आग बुझाने के सिलिंडरों पर एक वर्ष की एक्सपायरी डेट अंकित की जा रही है।

आग बुझाने वाले सिलिंडरों में भरी जाने वाली कार्बन डाइआक्साइड गैस और केमिकल एक्सपायर नहीं होता है, बल्कि इसकी सिर्फ मात्रा ही कुछ हद तक कम होती है। ऐसे में सिलिंडर रिफिल करने वाली कंपनियां हर वर्ष इन सिलिंडरों पर एक्सपायरी तिथि का लेबल चस्पां कर रही हैं।

आग बुझाने में काम आती है कार्बन डाई आक्साइड

| Updated: 26 Apr 2011, 4:00 am

कार्बन डाई आक्साइड गैस बिजली, कंप्यूटर से लगने वाली आग को बुझाने में मददगार होती है। आग 3 चीजों पर निर्भर करती है एक तो जहां आग लगी है, वह मैटीरियल...

आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस भरी जाती है? - aag bujhaane vaale silendar mein kaun see gais bharee jaatee hai?

कार्बन डाई आक्साइड गैस बिजली, कंप्यूटर से लगने वाली आग को बुझाने में मददगार होती है। आग 3 चीजों पर निर्भर करती है एक तो जहां आग लगी है, वह मैटीरियल कैसा है, दूसरा तापमान उसके अनुकूल है कि नहीं। तीसरा हवा इसके लिए जरूरी है। कार्बन डाई आक्साइड गैस का छिड़काव अधिकतर बंद कमरों और ऑफिस आदि में होता है। यह गैस वहां पर मौजूद थोड़ी बहुत हवा को खत्म कर देती है। आग से हवा का संपर्क टूट जाने से आग बुझ जाती है। -हनुमान सिहाग, सीनियर फायर ऑफिसर, गुड़गांव

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आग बुझाने में कौन सा गैस यूज़ होता है?

आग बुझाने में काम आती है कार्बन डाई आक्साइड

आग बुझाने की गैस कितने प्रकार की होती है?

आग बुझाने के लिए कई प्रकार के सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है । इसमें विभिन्न प्रकार की क्षमताओं के फायर एक्सटिंगिवशर का यूज किया जाता है.
1 वाटर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर ।.
2 फोम टाइप फायर एक्सटिंग्विशर।.
3 सोडा वाटर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर।.
4 CO2 एक्सटिंग्विशर।.
ड्राई केमिकल पाउडर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर।.