आईफोन 12 मैक्स प्रो की कीमत क्या है? - aaeephon 12 maiks pro kee keemat kya hai?

Apple IPhone 12 Pro Max को 6,300 रुपये से कम कीमत में EMI के साथ खरीदा जा सकता है। यह ऐप्पल का लेटेस्ट फोन है।

Apple IPhone 12 Pro Max कंपनी का लेटेस्ट फोन है और काफी लोकप्रिय भी है। ऐसे में इसे खरीदने का चाहत अधिकतर लोग रखते हैं मगर इसकी कीमत अमेजन पर 1,29,799 रुपये है, जो काफी अधिक है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसे सिर्फ 6,300 रुपये से कम देकर खरीद सकते हैं।

यह एक आकर्षक स्मार्टफोन है और इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो शानदार पिक्चर क्लिक करने में मदद करता है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और ईएमआई के बारे में। (इसे भी पढ़ेंः iphone 12 pro max सिर्फ 10,000 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे)

Apple iPhone 12 Pro max के स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 12 Pro max में 6.7-इंच डिस्प्ले दिया है, जो का सुपर रेटिना एक्सडीआर क्वालिटी की है। ऐप्पल ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का उपयोग किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह अन्य किसी स्मार्टफोन के ग्लास की तुलना में ज्यादा मजबूत है। यह जानकारी कंपनी के द्वारा दी गई है।

Apple iPhone 12 Pro max का प्रोसेसर

आईफोन 12 प्रो मैक्स में A14 बायोनिक चिप दी गई है, जो अब तक की सबसे तेज स्मार्टफोन की चिप बताई गई है। यह फोन मेगासेफ असेसरीज को सपोर्ट करेगा, जिससे फोन वायरलेस चार्जिंग सिस्टम से तेजी से चार्ज होगा। इस आईफोन में बेहतर फेस आईडी सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से फोन तेजी से अनलॉक होंगे।

Apple iPhone 12 Pro max का कैमरा सेटअप

iPhone 12 Pro max के बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस है और इसका अपर्चर f/1.6 है। इसके अतिरिक्त सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और इसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है। इनमें लो लाइट में बेहतर ऑटोफोकस, बेहतर फोटोग्राफी और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए LiDAR स्कैनर शामिल है।

Apple iPhone 12 Pro max के EMI ऑप्शन

iPhone 12 Pro max की EMI ऑप्शन की बात करें तो इस फोन पर एचडीएफसी, सिटी बैंक, एसबीआई जैसे कई बड़े बैंक ईएमआई का ऑप्शन दे रहे हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 6,294 रुपये की मासिक किस्त पर इसे खरीद सकते हैं। यह किस्त  दो साल तक भरनी होंगी। इसके अलावा और भी बैंक के ऑफर्स हैं, जिन्हें आप जांच सकते हैं।

Publish Date: | Wed, 15 Sep 2021 08:53 PM (IST)

iPhone 12 vs iPhone 13: एप्पल (Apple) ने मंगलवार को अपनी आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) को लॉन्च कर दिया है। भारत में ग्राहक 24 सिंतबर से नए आईफोन (iPhone) का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी के नए सीरीज में आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल है। वहीं टेक दिग्गज कंपनी ने दो नए आईपैड्स और एप्पल वॉच सीरीज 7 का भी ऐलान किया। आईपैड 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। आईफोन 13 सीरीज के आने के बाद अब लोग थोड़ा परेशान है, क्योंकि कंपनी का आईफोन 12 श्रृंखला भी बेहद शानदार है। ऐसे में आज हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। आईफोन 12 (iPhone 12) और आईफोन 13 (iPhone 13) के पूरी डिटेल्स बता रहे हैं। ताकि आप अपने जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन का चयन कर सकें।

कीमतें

आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए और 69,900 रुपए है। वही आईफोन 13 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए और प्रो मैक्स की प्राइस 1,29,900 रुपए है। वहीं 13 प्रो और मैक्स दोनों में 1 टीबी स्टोरेज का ऑप्शन भी है। जिसकी कीमत 1,69,900 रुपए और 1,79,900 रुपए है। वहीं आईफोन 12 की बात करें तो 65,900 रुपए से शुरू होता है। इस सीरीज का 128जीबी 70,900 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 80,900 रुपए में आता है।

डिजाइन और डिस्प्ले

आईफोन 13 एक फ्लैट एजेड डिजाइन को स्पोर्ट करता है, जो आईफोन 12 के समान है। नए फोन में छोटा नॉच पैक है। यह 12 सीरीज की तुलना में करीब 20 प्रतिशत छोटा है। आईफोन 13 और आईफोन 12 में बहुत अधित अंतर नहीं है। यहां तक की स्क्रीन का आकार समान है। आईफोन 13 प्रो में 120Hz जबकि 13 के बाकी मॉडल में 60Hz स्क्रीन मिलती है। आईफोन 13 और 12 में 6.1 इंच की डिस्प्ले हैं।

कैमरा

आईफोन 13 सेंसर शिफ्ट ओआईएस फीचर के साथ नए डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल वाइट कैमरा है। जो आईफोन 12 की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक बेहतर है। वहीं आईफोन 13 में सिनेमैटिक मोड मिलता है, जो डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्ड कर सकता है। नए आईफोन के सभी कैमरों पर 4k 60fps तक सपोर्ट करते हैं। वहीं आईफोन 13 में कुछ हाईलाइट कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।

प्रोसेसर

एप्पल ने दावा किया है कि A15 चिपसेट आईफोन 13 को अबतक का सबसे तेज फोन बनाता है। वहीं आईफोन 12 में A14 बायोनिक चिप आता है। साथ ही नए आईफोन में कंपनी ने बैटरी पावर में सुधार किया है।

Posted By: Shailendra Kumar

  • Font Size
  • Close

  • # Apple
  • # iPhone 12
  • # iPhone 13
  • # iPhone 12 vs iPhone 13
  • # iPhone 13 Price
  • # iPhone 13 Pro
  • # iPhone
  • # iphone 12 price in india
  • # iphone 12 price
  • # apple iphone
  • # iphone news
  • # naidunia

आईफोन 13 कितने रुपए का है?

Amazon पर Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन इसे 14 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद सिर्फ 68,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

आईफोन 11pro मैक्स की कीमत कितनी है?

Apple iPhone 11 Pro Max (512GB) - Gold इस फोन की कीमत है 1,47,100 रुपये लेकिन डील में पूरे 32% का डिस्काउंट है जिसके बाद 99,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 47 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट के बाद 1500 रुपये की छूट के बैंक ऑफर हैं.

आईफोन 12 प्रो की क्या रेट है?

ये प्राइस सभी चार कलर वैरिएंट ग्रेफाइट, गोल्ड, पैसिफिक ब्लू और व्हाइट के लिए है. ये प्राइस कट iPhone 12 Pro के सभी वेरिएंट पर दिया जा रहा है. iPhone 12 Pro के 256GB वैरिएंट को 99,900 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि 512GB वैरिएंट को 1,07,900 रुपये में बेचा जा रहा है.

एप्पल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

भारत में iPhone SE 2022 की शुरुआती कीमत लगभग 34000 रुपये रखी गई है। आईफोन एसई की यह कीमत सबसे बेसिक वेरिएंट की है।