आईफोन एप्पल का - aaeephon eppal ka

कैलिफोर्निया। दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल ने सोमवार को सबसे सस्ता आईफोन, नया आईपैड एयर और एपल वॉच को पेश किया। नया हैंडसेट आईफोन एसई कहलाएगा।

एप्पल छोटे स्क्रीन वाले इन आईफोंस 4 इंच का डिस्प्ले होगा। एसई की प्री-बुकिंग 24 मार्च से शुरू होगी। भारत के बाजार में यह अप्रैल तक आएगा।  इससे कंपनी को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

32 जीबी वाले फोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजार 554 रुपए) और 64 जीवी वाले फोन की कीमत करीब (करीब 33 हजार 209 रुपए) रखी गई है।

इसका डिस्पले 4 इंच का होगा। प्रोसेसर 64 बिट ए9 होगा। रैम 1 जीबी रखी गई है। इसका रियर कैमरा 12 मैगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा महज 1.2 मेगापिक्सल का है। बैटरी 1642 एमएएच और ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9.3 है। चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया> >  

Apple iPhone: दुनिया भर में एप्पल आईफोन के करोड़ों दिवाने हैं. शायद यही वजह की एप्पल के आईफोन की कीमत स्मॉर्टफोन में सबसे ज्यादा होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुराने एप्पल आईफोन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत किसी एसयूवी गाड़ी से भी ज्यादा है. जी हां, हालांकि इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच है. जहां एक ओर दुनिया भर में आईफोन के सबसे लेटेस्ट फोन हाई वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है. वहीं इस फोन की कीमत 28 लाख रुपये है. दरअसल ये आईफोन का 15 साल पुराना मॉडल है.

आईफोन का ये 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका

 दरअसल अमेरिका में नीलामी में आईफोन का ये 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका है. जेडडीनेट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक नीलामी में फर्स्ट जेनरेशन 2007 एपल आईफोन मॉडल 28 लाख रुपये में सेल हुआ है जोकि सील्ड बॉक्स में बंद है यानी इस आईफोन के बॉक्स को कभी खोला ही नहीं गया है. इस नीलामी में कई और प्रोडक्ट्स की भी नीलामी हुए, जिसमें Apple-1 का सर्किट बोर्ड 6,77,196 डॉलर यानी 5.41 करोड़ रुपये में बिका.

इस आईफोन में क्या क्या खासियतें हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीलामी में बेचे गए आईफोन का मॉडल, 9 जनवरी 2007 को एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांस्सिको के मैकवर्ल्ड कंवेंशन में लॉन्च किया था. आईफोन में टचस्क्रीन के साथ 2  मेगापिक्सल कैमरा, आईपोड और वेब-ब्राउजिंग जैसे फंक्शन हैं. इस आईफोन में वेब ब्राउजर और विजुअल वॉयसमेल का फीचर भी है. आपको बता दें कि जून 2007 में अमेरिका में इस आईफोन के 8जीबी वैरियंट मॉडल को 499 डॉलर यानी 39,852 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.  

बता दें कि आज यानी 07 सितंबर 2022 को एप्पल अपना Apple iPhone 14 लॉन्च करने वाला है. नीलामी में बेचा गया आईफोन मौजूदा आईफोन से 13 जेनरेशन पुराना है. आज एप्पल Apple iPhone के 4 वैरियंट लॉन्च कर सकता है.

ये भी पढ़ें- 

Apple iPhone 14 Launch Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें एप्पल लॉन्चिंग इवेंट लाइव

इस सिंपल तरीके से Android से iPhone में आसानी से करें WhatsApp Chat ट्रांसफर, जानें स्टेप्स

Apple iPhone 14 price: दुनिया iPhone की दीवानी है. गूगल में सिर्फ iPhone टाइप कर देने से 22 अरब, 48 करोड़ से ज्यादा सर्च रिजल्ट आते हैं. इस समय सबसे ज्यादा जिस चीज के बारे में सर्च हो रहा है, वो है iPhone 14 की कीमत और इसके फीचर्स. हालांकि, कीमत को लेकर तमाम वेबसाइट्स के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन iPhone 14 जब तक लॉन्च नहीं हो जाता है, तब तक सब अनुमान है. इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा सके, इसके लिए हम आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं कि अब तक iPhone की कीमत भारत में क्या-क्या रही है.

iPhone 14 के बारे में

एप्पल इसके चार वेरिएंट ला सकता है. 6.1 इंच iPhone 14, 6.7 इंच iPhone 14 Max, 6.1 इंच iPhone 14 Pro और 6.7 इंच iPhone 14 Pro Max. अभी तक बाहर आईं खबरों के मुताबिक इस बार  iPhone 14 मिनी नहीं आएगा, क्योंकि पिछली बार मिनी की सेल बेहतर नहीं रही थी.

iPhone X से iPhone 14 तक का सफरनामा 

एप्पल ने भारत में पहली बार 2007 में iPhone लॉन्च किया था. उस समय इसकी कीमत 10700 रुपए थी. इसके बाद साल दर साल भारत में आईफोन का क्रेज बढ़ता गया. 2017 में जब एप्पल ने भारत में iPhone X लॉन्च किया था, तभी से ये गेमचेंजर बन गया था. इसकी कीमत थी 89,000 रुपए. ये दो वैरिएंट में आया था 64GB वाला 89 हजार रुपए में, जबकि 128GB वाले वैरिएंट की कीमत थी 1,02,000 रुपए.

2018 में आया iPhone XR जिसकी कीमत शुरू हुई थी 76,900 रुपए से. ये फोन आज भी भारत में बिकता है. जिसके कई वेबसाइट्स से डिस्काउंट्स पर भी खरीदा जा सकता है.

2019 में आया iPhone 11, जिसकी कीमत शुरू हुई 64,900 रुपए से. ये भारत के बाजार में बेस्ट सेलिंग फोन में भी शामिल हुआ. हालांकि, फेस्टिव सीजन में तमाम डिस्काउंट के साथ अब इसकी कीमत 40 हजार रुपए के आसपास पड़ती है.

2020 में iPhone 12 और iPhone 12 मिनी लॉन्च हुआ. iPhone 12 मिनी की कीमत थी 69,900 रुपए. जबकि रेगुलर साइज (6.1-inch iPhone 12) की कीमत करीब 80 हजार रुपए के आसपास थी.

2021 में iPhone 13 भारत में लॉन्च किया गया. कंपनी ने iPhone 13 की कीमत रखी 80 हजार रुपए, जबकि iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max खरीदने के लिए लोगों को करीब 1 लाख 20 हजार रुपए खर्च करने पड़े.  

2022 में आज (07 सितंबर, 2022) को iPhone 14 लॉन्च होगा. इसकी कीमत 80 हजार रुपए से शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 

iPhone 14 कल इतने बजे होगा लॉन्च, ऐसे देखें पूरा Apple LIVE Event

Vivo के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक, हाथ से न जानें दें ये मौका