आईपीएल अंक तालिका 2022 ऑरेंज कैप - aaeepeeel ank taalika 2022 orenj kaip

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पांच और और ग्रुप बी में पांच टीमें होंगी। आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मैच होंगे। ये रहा प्वाइंट्स टेबल।

टीमMatWonLostTiedNRPTSNRRFormQगुजरात1410400200.316W W L W WQराजस्थान149500180.298L W L W WQलखनऊ149500180.251L W L L WQबेंगलुरू14860016-0.253L W W L W 5दिल्ली147700140.204L W W L W 6पंजाब147700140.126W L W L W 7कोलकाता146800120.146L W W L W 8हैदराबाद14680012-0.379L W L L L 9चेन्नई14410008-0.203L L L W L 10मुंबई14410008-0.506W L W L W

Q ⇢ Qualified for the Playoffs

  • विजेता को मिलेंगे 2 प्वाइंट्स.
  • हारने वाले को मिलेंगे 0 प्वाइंट्स
  • अगर कोई परिणाम नहीं तो हर टीम को 1 प्वाइंट.
  • अगर टाई रहा तो दोनों टीम सुपर ओवर खेलेंगी और विजेता को मिलेंगे 2 प्वाइंट्स.

आईपीएल 2022 में 39वां मुकाबला बीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस को दूसरे स्थान पर धकेल कर राजस्थान की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है. जबकि दोनों के अंक 12-12 हैं. लेकिन दोनों के नेट रनरेट में अंतर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिसके 10 अंक हैं. चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंक के साथ है. नौवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और दसवें नंबर पर मुंबई इंडियंस है.

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सभी टीमें कम से कम सात मैच खेल चुकी हैं. ऐसे में अब प्लेऑफ की स्थिति साफ होने लगी है. टूर्नामेंट के 39वां मैच होने के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, गुजरात दूसरे और हैदराबाद तीसरे नंबर पर है. इन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कुछ ज्यादा है. इसके बाद प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए बैंगलोर और लखनऊ के बीच मुकाबला जारी है. पंजाब, दिल्ली और कोलकाता भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, लेकिन इन तीनों टीमों के लिए टॉप चार में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा.

अंक तालिका में आखिरी दो स्थानों पर काबिज मुंबई और चेन्नई को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. पंजाब के शिखर धवन प्लेऑफ की रेस में शामिल हो चुके हैं. हालांकि, जोस बटलर इस रेस में सबसे आगे हैं. वहीं विकेट लेने के मामले में चहल सबसे आगे हैं.

यह भी पढ़ें: 'टीवी अंपायरों को भविष्य में कमर की फुल टॉस गेंद को देखने की जरूरत'

अंक तालिका की स्थिति

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ चुकी है. गुजरात दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर है. इन तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय दिख रहा है. लखनऊ चौथे और आरसीबी पांचवें स्ठान पर काबिज है. इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनने के लिए जंग होगी. पंजाब छठे, दिल्ली सातवें और कोलकाता आठवें स्थान पर है. ये तीनों टीमें भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं, लेकिन इनके लिए टॉप चार में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई को टॉप चार में जगह बनाने के लिए लगभग हर मैच जीतना होगा.

IPL 2022 Points Table, Orange Cap and Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब तक 46 मैच खेलें जा चुके है। दो दिन में चार मैच के बाद अंक तालिका की स्थिती भी बहुत बदल गई है। सभी टीम एक दूसरे के साथ अब दूसरा मुक़ाबला खेल रही है। सभी टीम अंक तालिका में अपने आप को टॉप चार में देखने को बेताब है। तो लीग के मुकाबले और भी रोमांचक हो रहे है। दो दूसरी तरफ बल्लेबाजों में ऑरेंज कैप की रेस चल रही है, तो गेंदबाज पर्पल कैप के खास सम्मान को पाने को बेताब है। अंक तालिका और ऑरेंज व पर्पल कैप की स्थिती कुछ इस प्रकार है।

आईपीएल 2022 अंक तालिका (Point table)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऑरेंज कैप की तरह ही गेंदबाजी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है। आईपीएल 2022 के 46 मुकाबले बीत जानें के बाद ये पांच गेंदबाज पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है।

Orange cap in IPL 2022:दिल्ली कैपिटल एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 50 वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने बल्ले से जबरदस्त धमाल दिखाया एवं हैदराबाद के खिलाफ 207 रन जोड़ दिए दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 158.6 2 के स्ट्राइक रेट से 92 रन जड़ दिए इस दौरान उन्होंने 12 चौके एवं तीन छक्के जड़े डेविड वॉर्नर की जबरदस्त पारी से आईपीएल की ऑरेंज कैप सूची में बदला हुआ है। आगे हम जानेंगे आईपीएल में इस वक्त टॉप फाइव बल्लेबाजों में एवं टॉप फाइव गेंदबाजों में कौन शुमार है तथा अंक तालिका का गणित समझकर जानेंगे कि कौन सी टीम प्लेयर में पहुंचने की दावेदार है.

Table of Contents

  • Orange cap in IPL 2022- Jos Buttler
  • 2. Orange Cap list In IPL 2022- Lokesh Rahul
  • 3. Orange Cap list In IPL 2022- Shikhar Dhawan
  • 4. Orange Cap list In IPL 2022- David Warner
  • 5. Orange Cap in IPL 2022 – Abhishek Sharma
  • Purple cap list IPL 2022- Yuzvendra Chahal
  • Purple cap list IPL 2022- Kuldeep Yadav
  • Purple cap list IPL 2022- Kagiso rabada
  • Purple cap list IPL 2022- टी. नटराजन
  • Purple cap list IPL 2022- Wanindu Hasranaga
  • IPL Points table 2022
  • Important Links

Orange cap in IPL 2022- Jos Buttler

आईपीएल का रोमांच इस समय सर चढ़कर बोल रहा है आईपीएल के इस एडिशन में टॉप फाइव बल्लेबाजों की बात की जाए तो जोस बटलर ने सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया है उन्होंने 65 की औसत से 588 रन बनाए हैं, उन्होंने 10 मैच खेले हैं तथा ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. बटलर ने इस सीजन में 2 बैक टू बैक शतक जड़े हैं जबकि उनके नाम कुल 3 शतक हैं एवं उन्हें तीन बार फिफ्टी जमाई है। उन्होंने 50 चौके एवं 36 छक्के जड़े हैं

खिलाड़ीमैचरन100/50Jos Buttler (RR)105883/3K L Rahul (LSG)104512/2Shikhar Dhawan (PKBS)83690/3David Warner (DC)103560/4Abhishek Sharma (SRH)103310/2

2. Orange Cap list In IPL 2022- Lokesh Rahul

ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल है लोकेश राहुल ने सीजन में 2 शतक जड़े हैं एवं 10 पारियों में 56 की औसत से 454 रन बनाए हैं उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज है लोकेश राहुल ने 38 चौके एवं 20 छक्के भी जड़े हैं.

3. Orange Cap list In IPL 2022- Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने आईपीएल के इस सत्र बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वह Orange cap in IPL 2022 सूची के तीसरे नंबर पर हैं। धवन ने इस सीजन में कुल 369 रन बनाए हैं इस दौरान उन्हें 10 मैच खेले हैं धवन के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं उन्होंने 38 चौके और 9 छक्के भी जमाए।

आईपीएल अंक तालिका 2022 ऑरेंज कैप - aaeepeeel ank taalika 2022 orenj kaip

4. Orange Cap list In IPL 2022- David Warner

Orange cap in IPL 2022 की सूची में चौथे स्थान पर डेविड वॉर्नर आ गए हैं डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के सीजन में 8 मैच खेलते हुए 59 की औसत से 356 रन बनाए हैं उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए हैं डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में 45 चौके एवं 12 छक्के जड़े

5. Orange Cap in IPL 2022 – Abhishek Sharma

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में 10 मैचों में 331 रन बनाए हैं और Orange cap in IPL 2022 में पांचवें नंबर पर हैं अभिषेक शर्मा का औसत 33 कर रहा है। उन्होंने 37 चौके व दो छक्के जड़े हैं उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं।

Purple cap list IPL 2022- Yuzvendra Chahal

आईपीएल के सीजन में पर्पल कैप पर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए यजुवेंद्र चहल ने कब्जा जमाया हुआ है उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट झटके हैं उन्हें एक बार 4 से अधिक विकेट लिए है जबकि 1 बार पांच विकेट लिए।

Purple cap list IPL 2022- Kuldeep Yadav

पर्पल कैप की सूची में दूसरे पायदान पर कुलदीप यादव है कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 10 मैचों में 17 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 से अधिक विकेट लिए हैं।

Purple cap list IPL 2022- Kagiso rabada

पर्पल कैप की सूची में तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स के कागिसो रबाडा हैं। रबाडा ने इस सीजन में 9 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए हैं उन्होंने दो मैचों में चार से अधिक विकेट लिए

Purple cap list IPL 2022- टी. नटराजन

पर्पल कैप की सूची में चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के तीन नटराजन हैं। उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेलते हुए। 17 विकेट अपने नाम किये।

Purple cap list IPL 2022- Wanindu Hasranaga

पर्पल कैप की सूची में पांचवें स्थान पर वानिंदू हसरंगा हैं। हसरंगा ने इस सीजन में 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 1 बार 4 से अधिक विकेट लिए हैं।

IPL Points table 2022

आईपीएल अंक तालिका 2022 ऑरेंज कैप - aaeepeeel ank taalika 2022 orenj kaip

आईपीएल की अंकतालिका में इस समय टॉप पर आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस है। हार्दिक में अगुवाई में गुजरात ने इस जीवन में 10 मैच खेले हैं एवं आठ मैच में जीत हासिल की है गुजरात के कुल 16 पॉइंट हैं। दूसरे स्थान पर आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स लखनऊ ने सीजन में 10 में से 7 मैचों में विजय हासिल की है जबकि तीन मैच में लखनऊ को हार का सामना करना

ऑरेंज कैप आईपीएल 2022 कौन है?

Purple and Orange Cap 2022: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं.

ऑरेंज कैप में टॉप पर कौन है?

Orange Cap 2022: IPL के इस सीजन में ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का कब्जा बरकरार है. वह तीन दमदार शतक के साथ इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. वह IPL के दूसरे हफ्ते से ही इस पोजीशन पर डटे हुए हैं.

ऑरेंज कैप सबसे आगे कौन है?

Orange Cap 2022: IPL 2022 में ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा बरकरार है.