आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती है list? - aayushmaan kaard mein kaun kaun see beemaaree aatee hai list?

Ayushman Bharat Yoajana के माध्यम से सरकार, गरीब लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज उपलब्ध कराती है। अब इस योजना के दायरे में ESIS (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के लाभार्थी और CAPF(केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षाबलों) के जवानों को भी लाया गया है। इस योजना के तहत 1570 से अधिक बीमारियों या शारीरिक समस्याओं का इलाज निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इस लेख में हम जानेंगे कि आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है? Ayushman Yojana Bimari list in HIndi.

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती है list? - aayushmaan kaard mein kaun kaun see beemaaree aatee hai list?

आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल बीमारियों के नाम

आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 1,578 प्रकार की बीमारियों का इलाज शामिल किया गया है। हर बीमारी के इलाज के लिए अधिकतम पेमेंट की लिमिट भी तय की गई है। इसलिए इन्हें Health Benefit Packages (HBP) का नाम दिया गया है। इन इलाज पैकेजों को दो चरणों में लागू किया गया है।

  • HBP 1.0 : शुरुआत में जब वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना लांच की गई थी तो कुल 1,393 प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज इसमें शामिल किया गया था। इन्हें कुल 25 तरह की स्पेशलिटीज (विभागों) के अंतर्गत रखा गया था। कुल 1,393 इलाज पैकेजों में (1,083 पैकेज सर्जरी संबंधी थे+309 पैकेज मेडिकल संबंधी+1 पैकेज अन्य बीमारियों के लिए था। इस लिस्ट को HBP 1.0 कहा गया।
    • पहली बार लागू की गई Health Benefit Packages की लिस्ट में कुछ खामियां सामने आईं। इनको सुधारते हुए Health Benefit Packages की दूसरी लिस्ट तैयार की गई। इसे HBP 2.0 नाम दिया गया।
  • HBP 2.0: दूसरे चरण में वर्ष 2020 में, जो सुधरी हई लिस्ट जारी की गई, उसमें कुल 1,574 प्रकार के इलाज पैकेज शामिल हैं। इन्हें कुल 24 तरह की स्पेशलिटीज (विभागों) के अंतर्गत रखा गया है। इन्हें कुल 872 ट्रीटमेंट पैकेजों में बांटा गया है। 872 ट्रीटमेंट पैकेजों में 612 पैकेज सर्जरी से जुड़े हैं, और 260 पैकेज medical से जुड़े हैं। इन पैकेजों के तहत कुल 1574 प्रकार के procedures ऱखे गए हैं।

HBP 2.0 के तहत इलाज के लिए उपलब्ध बीमारियों के प्रकार

क्रम स्वास्थ्य समस्या ( speciality)
का प्रकार
स्पेशलिटी में शामिल
ट्रीटमेंट पैकेजों की संख्या
ट्रीटमेंट पैकेजों में शामिल
चिकित्सा प्रक्रियाओं की संख्या
1. Burns Management
(जलने-कटने और घाव संबंधी
समस्याओं का इलाज)
6 20
2. Cardiology
(हृदय रोग से जुड़े इलाज)
20 26
3. Cardiothoracic & Vascular surgery
(हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
34 113
4. Emergency Room Packages
(आपातकालीन रूम पैकेज)
(Care requiring less than 12 hrs stay)
3 4
5. General Medicine
(सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
76 98
6. General Surgery
(सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
98 152
7. Interventional Neuroradiology
(आंतरिक तंत्रिका विकिरण
संबंधी इलाज)
10 15
8. Medical Oncology
(कैंसर से जुड़े इलाज)
71 263
9. Mental Disorders
(मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
10 10
10. Neo-natal care Packages
(नवजात शिशुओं से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
10 10
11. Neurosurgery
(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
54 82
12. Obstetrics & Gynecology
(प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी
समस्याओं का इलाज )
59 77
13. Ophthalmology
(आंखों से जुड़ी समस्याओं
का इलाज)
40 53
14. Oral and Maxillofacial Surgery
(मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
7 9
15. Orthopaedics
(विकलांगता से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
71 132
16. Otorhinolaryngology
(कान, नाक और गले से
संबंधित समस्याओं का इलाज)
35 78
17. Pediatric Medical management
(छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
46 65
18. Pediatric surgery
(छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
19 35
19. Plastic & Reconstructive Surgery
(प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार
संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
8 12
20. Polytrauma
(गंभीर चोटों के कारण शरीर में
पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
10 21
21. Radiation Oncology
(कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
14 35
22. Surgical Oncology
(कैंसर का ऑपरेशन)
76 120
23. Urology
(मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
94 143
24. Unspecified Surgical Package
(अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई
Specialities में शामिल नहीं है)
1 1
योग (Total)   872 1574

नोट 1: सभी ट्रीटमेंट पैकेजों में दवाओं (DRUGS), जांच (DIAGNOSTICS), परामर्श (CONSULTATIONS), इलाज (PROCEDURE), ठहरना (STAY) और भोजन (FOOD) संबंधी खर्चे भी शामिल किए जाएंगे। बाद में कोरोना महामारी से जुड़े इलाजों काे भी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत ट्रीटमेंट पैकेजों में शामिल किया गया।

  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
  • आयुष्मान भारत हॉ​स्पिटल लिस्ट 2021 कैसे देखें ?

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत सभी इलाजों के नाम, उनके कोड वगैरह के नाम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://pmjay.gov.in/sites/default/files/2021-06/National-Master-for-Website_0.pdf

किन्हें मिल सकता है आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज

वास्तव में हर साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा आपको Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) के तहत मिलती है। इसी को संक्षेप में, आयुष्मान भारत योजना कहा जाता है। इस योजना के तहत, मुफ्त इलाज के लिए, अब तक तीन तरह के लोगों को शामिल किया गया है-

  • SECC की सूची में शामिल नागरिक: गरीब और वंचित श्रेणी के ऐसे लोग, जिनका नाम 2011 की  सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) की लिस्ट में शामिल है। इस लिस्ट में देश भर के लगभग 10.4 करोड़ परिवार शामिल है, जिनके अंतर्गत देश के लगभग 50 करोड़ लोग आते हैं।
  • ESIC के लाभार्थी:  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत इलाज का लाभ पाने वाले राज्य कर्मचारी भी आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकृत अस्पतालों में इलाज पा सकते हैं। दोनों योजनाओं का विलय कर दिया गया है। इससे देश के 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी कैशलेस इलाज का लाभ पा सकेंगे।
  • CAPF सुरक्षा कर्मी: सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मचारियों के अलावा निम्नलिखित कैटेगरी के केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों और उनके परिवार वालों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। इनमें शामिल अन्य सशस्त्र बलों के नाम हैं-
    1. सीमा सुरक्षा बल (BSF)
    2. असम राइफल्स (Assam Rifles)
    3. सशस्त्र सीमा बल (SSB)
    4. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
    5. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
    6. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
    7. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) शामिल हैं।

ध्यान दें: CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के कर्मचारियों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज में खर्च की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इससे 35 लाख से अधिक CAPF कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस इलाज का लाभ मिल सकेगा।

  • सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 

तो दोस्तों ये थी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए बीमारियों की लिस्ट। सरकारी योजनाओं और रुपयों-पैसे से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

  • गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें 
  • पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

Reader Interactions