बच्चों के पेट में रोज दर्द क्यों होता है? - bachchon ke pet mein roj dard kyon hota hai?

बच्चों में पेट का दर्द बिल्कुल सामान्य है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. 11 साल से कम उम्र के बच्चों को पेट दर्द की समस्या अक्सर होती है. दर्द हल्का और गंभीर दोनों हो सकता है. दर्द से प्रभावी मुकाबला के लिए उसके सही कारणों का जानना जरूरी है. कुछ मामलों में खाना पचने की समस्या हो सकती है. जबकि पुराना दर्द गंभीर स्वास्थ्य समस्या से उठता है. विशेषज्ञों की सलाह है कि बच्चों के पेट दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

बच्चों में पेट दर्द का कारण

बच्चों में पेट का दर्द संक्रमण, अपच, कब्ज के कारण होता है. इसके पीछे ज्यादा खाना या कम खाना भी एक संभावित वजह हो सकती है. खराब खानपान की आदतें जैसे प्रोसेस्ड फूड, फ्राइड फूड के सेवन से भी बच्चों को पेट दर्द हो सकता है. खाने में संक्रमण के साथ अन्य लक्षण भी पेट दर्द से जुड़ा होता है.

पेट, किडनी, ब्लाडर या दूसरे अंगों में संक्रमण से भी पेद दर्द उठ सकता है. स्थिति के गंभीर होने में कई पहलू को समझना अभिभावकों के लिए जरूरी होता है. जगह, दर्द का समय, बच्चे का बीमार दिखना या उससे जुड़े हुए दूसरे लक्षण जैसे उल्टी, बुखार, आंत्र की आदतों में बदलाव और भूख की कमी बहुत अहम हो जाती है.

अभिभावक कारणों पर दें ध्यान

अभिभावकों को याद रखना चाहिए कि पेट दर्द ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रहता है. अगर कुछ दिनों तक दर्द रहता है और उसके साथ अन्य लक्षण जुड़े हुए हैं तो आशंका है कि वायरल संक्रमण के बजाय कुछ और कारण जैसे टीबी, पेट के अंदरूनी हिस्सों में आई सूजन (IBD), पेप्टिक अल्सर, फूड एलर्जी, खराब अवशोषण हो सकते हैं. इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि ऐसी स्थिति में फौरन डॉक्टर से भेंट करें. बार-बार दर्द का उठना या बरककार रहने पर बाल चिकित्सक क्लीनिकल परीक्षण, जांच कर बीमारी का पता बता देंगे.

Health Tips: गले में खराश को हल्के में न लें, ठीक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

Health Tips: महिलाओं को हल्दी का करना चाहिए जरूर सेवन, अंदरूनी समस्याओं को करता है दूर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

होम /न्यूज /जीवन शैली /जानें, बच्चे में पेट के दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

जानें, बच्चे में पेट के दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

बच्चों के पेट में रोज दर्द क्यों होता है? - bachchon ke pet mein roj dard kyon hota hai?

लैक्टोस इनटोलरेंस के कारण बच्चे के पेट में दर्द हो सकता है. (Image-Canva)

Colic pain in Babies: कई बार बच्चा पेट दर्द के कारण परेशान हो रहा होता है लेकिन माता-पिता इस बात का पता नहीं लगा पाते ह ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : July 19, 2022, 00:03 IST

हाइलाइट्स

एसिडिटी के कारण बच्चे के पेट में दिक्कत हो सकती है.
एलर्जी के कारण भी बच्चा परेशान हो सकता है.

Colic Pain in Babies: अगर बच्चा ज्यादा रो रहा है तो हर बार इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह भूखा ही हो. कई बार बच्चा किसी दर्द या परेशानी की वजह से भी रोता है इसलिए उसके रोने का कारण जरूर समझना चाहिए. बच्चे के लक्षणों और वह किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं इस बारे में जरूर समझना चाहिए ताकि उसे समझ सकें और इलाज करवा सकें. कई बार बच्चा पेट दर्द की वजह से रोता है. पेट दर्द कई बार तो खुद ही कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है या फिर कई बार कुछ घरेलू इलाज की मदद से भी उसके पेट को ठीक किया जा सकता है.

अगर फिर भी बच्चा रोने से नहीं रुकता है तो उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएं. आइए जान लेते हैं बच्चे के पेट दर्द को कैसे ठीक किया जा सकता है और इसके लक्षण और कारण क्या होते हैं.

बच्चों में पेट दर्द के लक्षण

मॉम जंक्शन के अनुसार इन लक्षणों के आधार पर बच्चों के पेट के दर्द को जाना जा सकता है:-

  • बच्चे का सामान्य से अलग तरह से रोना और तेज आवाज में रोना या फिर मुठ्ठी बंद करके रोना.
  • बच्चे का रोते-रोते मुंह लाल हो जाना या फिर पेट को टाइट करना.
  • रोने के बाद गैस पास करना या फिर स्टूल पास करना.
  • बच्चे का कुछ खाने या पीने से मना कर देना.

ये भी पढ़ें: गर्मी से बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए पिलाते हैं ड्रिंक्स तो जान लें जरूरी बातें

बच्चों में पेट दर्द के कारण

  • कई बार बच्चे के साथ एसिड रिफ्लेक्स जैसी स्थिति हो जाती है, जिस कारण वह बहुत रोता है.
  • एसिडिटी जैसी स्थिति के कारण भी उसको पेट में असहज महसूस हो सकता है.
  • एलर्जी और लैक्टोस इनटोलरेंस भी इसका कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में ऐसे करें छोटे बच्चों की देखभाल, नहीं पड़ेगा गर्मी का बुरा असर

घरेलू इलाज

  • उनकी डाइट में बदलाव करके देखें.
  • कुछ समय दूध आदि न दें.
  • उन्हें कुछ समय दें ताकि उनके पेट का सारा खाना पहले अच्छे से पच जाए.
  • बाद में ही कुछ और चीज खिलाएं या पिलाएं.
  • डॉक्टर की सलाह ले कर उन्हें प्रो बायोटिक्स दे सकते हैं ताकि वह जल्द ही रिकवर हो सकें.
  • ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Kids, Lifestyle, Parenting

    FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 08:13 IST

    बच्चों को पेट में दर्द क्यों होता है?

    आमतौर पर छोटे बच्चों में गैस, चोट, कब्ज और खानपान में एलर्जी के कारण पेट दर्द की समस्या होती है. इस समस्या के लिए डाइजेस्टिव सिस्टम के सतह में सूजन, जलन और गैस्ट्रोएंट्राइटिस रोटोनोवायरस, एडिनोवायरस जैसे बैड इफेक्ट्स जिम्मेदार होते हैं और साथ ही सर्दी जुकाम, फ्लू भी शिशुओं को होने वाली पेट दर्द के कारण बनते हैं.

    पेट में इन्फेक्शन के लक्षण क्या है?

    चलिए हम पेट के संक्रमण के लक्षणों में से कुछ पर नजर डालते हैं:.
    भूख में कमी.
    अपने मल में रक्त.
    पेट में ऐंठन और दर्द.
    उल्टी और मतली.

    बच्चों के पेट में कीड़े होने के क्या लक्षण है?

    अगर आपके बच्चे को इनमें से कोई भी लक्षण हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं:.
    पेट में दर्द।.
    वजन घटना।.
    चिड़चिड़ापन।.
    मिचली।.
    मल में खून आना।.
    उल्टी या खांसी, संभव है कि खांसी या उल्टी के जरिये कीड़ा बाहर निकल आए।.
    गुदा के आसपास खुजली या दर्द, जहां से कीड़े अंदर दाखिल हुए। ... .
    खुजलाहट की वजह से ठीक से नींद न आना।.

    नाभि के नीचे पेट में दर्द क्यों होता है?

    अगर आपको नाभि के नीचे दर्द होता है तो ये पेल्विक दर्द है ये कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों की वजह से हो सकता है. कई बार पीरियड्स में भी तेज दर्द होता है. इसके अलावा गैस होने पर भी पेट में दर्द की समस्या होती है. बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से भी पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है.