भूख नहीं लगती है घरेलू उपाय - bhookh nahin lagatee hai ghareloo upaay

भूख न लगना चिकित्सकीय रूप से एनोरेक्सिया कहलाता है जो कई स्थितियों और बीमारियों के कारण हो सकता है। कोई भी लक्षण, जैसे दवाओं के प्रभाव से भूख न लगना, तीव्र और प्रतिवर्ती हो सकता है। कुछ स्थितियाँ अधिक गंभीर हो सकती हैं, जैसे अंतर्निहित कैंसर के प्रभाव से उत्पन्न होने वाली स्थितियाँ। एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर को भूख की लगातार कमी का मूल्यांकन करना चाहिए। कारकों की एक बड़ी श्रृंखला आपकी भूख में गिरावट को प्रेरित कर सकती है। ये मानसिक और शारीरिक बीमारियों के बीच भिन्न होते हैं।

यदि आपको भूख कम लगती है, तो आपको वजन घटाने या कुपोषण जैसे संबंधित लक्षण भी हो सकते हैं। यदि अनियंत्रित छोड़ दिया जाए, तो ये गंभीर हो सकते हैं, इसलिए अपनी कम भूख का कारण खोजना और उसका इलाज करना महत्वपूर्ण है।

कुछ लोगों का कुछ भी खाने का मन नहीं करता क्योंकि उन्हें भूख ही नहीं लगती है या बहुत कम लगती है। भूख कम लगना एक साधारण समस्या लग सकती है, लेकिन लंबे समय में इसका असर शरीर से लेकर सेहत तक पड़ सकता है। भूख न लगने के कारण आपका शरीर कमजोर हो सकता है और कई बार गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकता है। कम खाना खाने के कारण शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते, तो कई और परेशानियां भी सामने आने लगती हैं। ये स्थिति सेहत बुरा असर डाल सकती है। भूख न लगने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- लंबी बीमारी, तनाव और चिंता आदि। इस समस्या से निपटने के लिए दवाइयों के सेवन के बजाए कुछ घरेलू उपायों की मदद भी ली जा सकती है। ये उपाय शरीर में भूख बढ़ाने के लिए मदद करेंगे। आइए जानते हैं भूख बढ़ाने के घरेलू उपाय। 

अजवाइन

अजवाइन पेट की कई समस्याओं को आसानी से दूर करती है। अपच, खट्टी डकार और गैस की समस्याओं में अजवाइन लेना फायदेमंद हो सकता है। भूख बढ़ाने के लिए दो-तीन चम्मच अजवाइन में नींबू और काला नमक को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। अब खाने से आधे घंटे पहले इसका सेवन करें। इस मिश्रण आसानी से आपकी भूख खोलेगा और आपका पाचन तंत्र भी मजबूत बनाएगा।

हरा धनिया

हरे धनिया से भूख बढ़ाने के लिए मिक्सर में धनिया पत्ते और पानी को मिलाकर इसका जूस बनाएं। अब इस जूस को रोज सुबह पिएं। ये जूस भूख बढ़ाने में मदद करेगा और पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में मदद करेगा। धनिया में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण ये शरीर में इंफेक्शन होने से भी रोकता है।

काली मिर्च

काली मिर्च का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। काली मिर्च का भूख बढ़ाने के इस्तेमाल के लिए एक चम्मच गुड़ के पाउडर और काली मिर्च के पाउडर को मिला कर मिक्स कर लें। अब इस पाउडर को ऐसे ही या पानी के साथ लेने से आपकी भूख में सुधार होगा।

इलायची

इलायची बेहतरीन माउथ फ्रेशनर है। इलायची के सेवन से खाना पचाने में मदद मिलती है। इलायची पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम करती है। भूख बढ़ाने के लिए इलायची का इस्तेमाल करने के लिए खाना खाने से पहले 1-2 इलायची को चबाएं। इसका रस भूख बढ़ाने में फायदेमंद है।

भूख नहीं लगती है घरेलू उपाय - bhookh nahin lagatee hai ghareloo upaay

अदरक

अदरक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। अपच, खट्टी डकार, बदहजमी और गैस से अदरक राहत दिलाती है। भूख बढ़ाने के लिए अदरक का सेवन करने के लिए अदरक को कद्दूकस करके इसका एक चम्मच रस निकालें। अब इस रस में एक चुटकी सेंधा नमक मिलाएं। इस मिश्रण को खाने से एक घंटा पहले लें। नियमित इसके सेवन से भूख बढ़ने लगेगी।

इसे भी पढ़ें- 45+ उम्र की महिलाओं में ये 5 लक्षण हो सकते हैं मेनोपॉज के शुरुआती संकेत

भूख बढ़ाने के लिए आप ऊपर बताए गए उपायों को आसानी से कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर लंबे समय तक लगातार भूख नहीं लग रही है, तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं क्योंकि ये पेट की किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है। 

कभी-कभार भूख न लगना आम बात है। पर, अगर लंबे समय से आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें। क्या करें कि फिर से आपको भूख लगने लगे, बता रही हैं स्वाति गौड़- भूख न लगना या खाने में अरुचि,...

भूख नहीं लगती है घरेलू उपाय - bhookh nahin lagatee hai ghareloo upaay

Pratima Jaiswal हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 15 Jan 2022 11:48 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

कभी-कभार भूख न लगना आम बात है। पर, अगर लंबे समय से आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें। क्या करें कि फिर से आपको भूख लगने लगे, बता रही हैं स्वाति गौड़-
भूख न लगना या खाने में अरुचि, एक ऐसी आम समस्या है, जो हम सभी ने कभी-न-कभी महसूस की होगी। पर, यदि लंबे समय तक खाने में अरुचि बनी रहती है, तो फिर इसे हल्के में न लें। हमारे द्वारा ग्रहण किया गया भोजन शरीर को ऊर्जा देने के साथ हमें स्वस्थ और फिट भी रखता है, ताकि हमारा शरीर और मस्तिष्क सही तालमेल में कार्य कर सके। ऐसे में यदि किसी वजह से भूख लगनी बंद हो जाती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो जाता है। किडनी की समस्याओं, किसी प्रकार के बैक्टीरियल इंफेक्शन, चिंता, तनाव या डिमेंशिया जैसी बीमारियों में भी भूख खत्म हो जाती है। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कारण हैं, जो किसी व्यक्ति की भूख को प्रभावित कर सकते हैं।


एनीमिया
जब हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य से नीचे चला जाता है, तो एनीमिया की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में लगातार वजन गिरने के साथ-साथ थकान और भूख न लगने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

 

मधुमेह
मधुमेह होने की स्थिति में भोजन बेहद धीमी गति से पाचन तंत्र तक पहुंचता है, जिसके चलते पेट हमेशा भरा-भरा सा लगता है।

 

बढ़ती उम्र
उम्र बढ़ने के साथ-साथ ही हमारी स्वाद ग्रंथियां और भोजन पचानेे की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। इससे भूख प्रभावित होती है।

 

कैंसर
यूं तो कैंसर जैसे गंभीर रोग में भूख प्रभावित होती ही है, पर पेट या पेन्क्रियाज के कैंसर और फेफड़ा व गर्भाशय के कैंसर में भोजन से विशेष रूप से अरुचि हो जाती है। इसका एक मुख्य कारण इन बीमारियों में दी जाने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट हैं।

 

पेट में संक्रमण
किसी प्रकार के वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन से जब हमारा शरीर प्रभावित होता है, तो उसका असर भूख पर भी पड़ता है। डायरिया, खांसी-जुकाम, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, अपच या पेट में गड़बड़ी जैसी समस्याओं में खाना-पीना मुश्किल हो जाता है।

 

चिंता और तनाव
अत्यधिक चिंता और तनाव की स्थिति में कुछ लोग सामान्य से अधिक खाने लगते हैं, क्योंकि भोजन उनके दिमाग को शांत रखता है। पर, वहीं कुछ लोगों का तनाव के कारण खाना-पीना पूरी तरह से छूट जाता है।

 

डाइट में करें बदलाव
आमतौर पर भूख न लगना कोई बहुत गंभीर समस्या नहीं मानी जाती है और इसे अपने आहार में कुछ साधारण फेरबदल करके दूर किया जा सकता है। हर घर की रसोई में कुछ ऐसे मसाले हमेशा रहते ही हैं, जो भोजन में रुचि पैदा करने के साथ-साथ भूख बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। इन्हें भी आप आजमा सकती हैं, जैसे-


इलायची
चाहे कोई मीठा व्यंजन हो या नमकीन, स्वाद में जान डालने में मसालों की रानी इलायची का कोई जवाब नहीं। अपनी तेज खुशबू और अलग स्वाद के साथ-साथ इलायची भोजन पचाने और भूख बढ़ाने में भी काफी सहायक है। इतना ही नहीं ज्यादा तनाव या बेचैनी होने पर एक या दो हरी इलायची मुंह में चबाने से तनाव भी कम होता है। खाने से पहले 2-3 इलायची चबा लेने से भूख खुलकर लगती है और भोजन भी आराम से पच जाता है।

अजवाइन
पेट से जुड़ी समस्याओं में अजवाइन का सेवन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसके बीज भोजन पचाने के लिए जरूरी एंजाइम्स और एसिड्स को हमारे पाचन तंत्र में सही ढंग से फैलाने का कार्य करते हैं। भूख न लगने की समस्या होने पर 2-3 चम्मच अजवाइन में नीबू का रस डालकर छोड़ दें। जब अजवाइन पूरी तरह नीबू का रस सोख लें, तो उसमें थोड़ा-सा काला नमक मिलाकर चूर्ण बना लें और रोजाना आधा चम्मच यह चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें। इससे काफी फायदा मिलता है।
 

यह भी पढ़े : हर समय की थकान से परेशान हैं? तो हम बता रहे हैं इसे दूर करने के 5 उपाय

नीबू का रस
विटामिन-सी से भरपूर नीबू का नियमित सेवन शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के साथ भोजन में रुचि भी जगाता है। वहीं, आयरन बहुल खाद्य पदार्थों जैसे दालों और पालक में नीबू का रस निचोड़कर खाया जाता है, तो हमारा शरीर ज्यादा बेहतर तरीके से विटामिन-सी अवशोषित कर पाता है। अपच में कटे हुए नीबू के टुकड़े को आग में डालकर कुछ सेकंड गर्म करें। इस पर थोड़ा-सा काला नमक डालें और धीरे-धीरे नीबू का रस चाटें।

आजमाएं इन्हें भी
●पेट में भारीपन होने पर कुछ दिनों तक रात के भोजन में खिचड़ी में थोड़ा घी मिलाकर खाएं। इससे न केवल पाचन तंत्र को आराम मिलेेगा, बल्कि भूख भी खुल जाएगी।

●भोजन के साथ चाय या कॉफी का सेवन करने से परहेज करें, क्योंकि ये पेय पदार्थ भूख कम कर देते हैं।

●रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन भी भूख बढ़ाने में सहायक होता है। अत्याधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें और रात के समय गरिष्ठ भोजन न करें।

●दही और छाछ का सेवन भी भूख खोलता है।

●रोज सुबह नारियल तेल से कुल्ला (कोकोनट ऑइल पुलिंग) करने पर भी भूख खुलती है।

●भोजन के बाद एक चम्मच देसी घी और शक्कर का सेवन भूख बढ़ाने में मदद करता है।

●आहार में लहसुन का सेवन भी भूख को बढ़ाने वाला माना गया है। किसी सब्जी में लहसुन डालने से 10 मिनट पहले यदि उसे छीलकर और काटकर छोड़ दिया जाए तो उसमें कुछ ऐसे एंजाइम्स स्रावित होने लगते हैं, जो शरीर को काफी लाभ पहुंचाते हैं।

●नियमित रूप से किया गया व्यायाम न केवल शरीर में स्फूर्ति बढ़ाता है, भूख भी खोलता है।

●डिब्बाबंद और बाजार के खाद्य पदार्थों के सेवन के बजाय ताजे फलों और मौसमी सब्जियों का उपयोग करें। पर्याप्त नींद लें, ताकि सुबह आप तरोताजा उठें, जिससे भूख खुलकर लगे।

कौन सी चीज खाने से भूख बढ़ती है?

भूख बढ़ाने के घरेलू उपचार आपको भूख कम लगती है, तो आप अजवाइन का सेवन करें. इसके लिए आधा छोटा चम्मच चबाकर खाएं और गुनगुना पानी पी लें. आप इसे पानी में उबालकर भी अजवाइन पानी पी सकते हैं. यदि आपको पेट में कोई समस्या होगी तो अजवाइन से ठीक हो जाएगी और भूख भी बढ़ जाएगी.

भूख बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

ओलीपोन सिरप मिक्स्ड फ्रूट शुगर फ्री एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल भूख में कमी का इलाज करने के लिए किया जाता है. It is an effective appetite stimulant. यह एक केमिकल मैसेंजर के प्रभाव को कम करके काम करता है जो भूख को नियंत्रित करता है.

भूख न लगने पर क्या खाना चाहिए?

Highlights.
अजवाइन अजवाइन पेट की समस्या के लिए बेहद कारगर है। ... .
काली मिर्च काली मिर्च एक ऐसा मसाला है जो पाचन ठीक करने के साथ भूख बढ़ाने में भी कारगर है। ... .
अदरक अदरक औषधीय गुणों से भरपूर होता है। ... .
आंवला आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। ... .
त्रिफला चूर्ण त्रिफला चूर्ण सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।.

मुझे भूख नहीं लगती क्या करें?

भोजन के साथ चाय या कॉफी का सेवन करने से परहेज करें, क्योंकि ये पेय पदार्थ भूख कम कर देते हैं। रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन भी भूख बढ़ाने में सहायक होता है। अत्याधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें और रात के समय गरिष्ठ भोजन न करें। दही और छाछ का सेवन भी भूख खोलता है।