भारत में बिजली का सबसे बड़ा उपभोक्ता कौन सा राज्य है? - bhaarat mein bijalee ka sabase bada upabhokta kaun sa raajy hai?

देश का कौन सा राज्य खर्च करता है सबसे ज्यादा बिजली

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने लोकसभा में बताया कि देश में 13,90,375 घर ऐसे हैं, जहां बिजली के कनेक्शन (Electricity connection) नहीं हैं. आइए जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा बिजली की खपत कौन से राज्यों में है?

  • News18HindiLast Updated :November 27, 2019, 06:36 IST

1/ 4

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने लोकसभा में बताया कि देश में 13,90,375 घर ऐसे हैं, जहां बिजली के कनेक्शन (Electricity connection) नहीं हैं. आइए जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा बिजली की खपत कौन से राज्यों में है?

2/ 4

दुनिया में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 3130 KWH (किलो वॉट हॉवर) है. जबकि भारत में बिजली की खपत 1,181 KWH (किलो वॉट हॉवर) है

3/ 4

केंद्रशासित प्रदेश दादर और नगर हवेली में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 19,179 है. प्रति व्यक्ति बिजली की खपत के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 2378 KWH (किलो वॉट हॉवर) है.

4/ 4

देश में प्रति व्यक्ति सबसे कम बिजली की खपत बिहार में है. जहां ये आंकड़ा 311 KWH (किलो वॉट हॉवर) है. जबकि बिहार के बाद दूसरा नंबर असम का है. असम में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 341 KWH (किलो वॉट हॉवर) है.

First Published: November 27, 2019, 06:36 IST

Sunset at Thermal power plant, Barwala ,Hisar

भारत का विद्युत क्षेत्र मुख्यत: सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के नियंत्रण में है। विद्युत उर्जा के उत्पादन में एनटीपीसी, राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी), भारतीय नाभिकीय शक्ति निगम (NPCI) एवं भाविनी आदि प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त बहुत सी इकाइया ऐसी हैं जो राज्यों के अधीन हैं और वे भी विद्युत शक्ति के उत्पादन एवं सम्बन्धित राज्य के अन्दर विद्युत वितरण के कार्य में संलग्न हैं। पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया राष्त्रीय ग्रिड के विकास तथा राज्यों के बीच विद्युत पारेषण के लिये जिम्मेदार है।

भारत में उपयोगिता बिजली क्षेत्र में 31 जुलाई 2019 तक 360.456 GW की स्थापित क्षमता वाला एक राष्ट्रीय ग्रिड है। [3] नवीकरणीय बिजली संयंत्र, जिसमें बड़े पनबिजली संयंत्र भी शामिल हैं, भारत की कुल स्थापित क्षमता का 34.86% है। 2017-18 के वित्तीय वर्ष के दौरान, भारत में उपयोगिताओं द्वारा उत्पन्न सकल बिजली 1,303.49 TWh थी और 2018-19 की अवधि में देश में कुल बिजली उत्पादन (उपयोगिताओं और गैर उपयोगिताओं) 1,561.1 TWh था। [5] [6] 2017-18 के वित्तीय वर्ष के दौरान सकल बिजली की खपत 1,149 kWh प्रति व्यक्ति थी। [5] भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। [8] [largest] 2015-16 के वित्तीय वर्ष में, कृषि में विद्युत ऊर्जा की खपत दुनिया भर में सबसे अधिक (17.89%) दर्ज की गई थी। [5] भारत में सस्ता बिजली शुल्क होने के बावजूद प्रति व्यक्ति बिजली की खपत अन्य देशों की तुलना में कम है। [९]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • भारत की ऊर्जा नीति
  • भारत में नाभिकीय ऊर्जा
  • भारत में सौर ऊर्जा
  • भारत में पवन ऊर्जा

कौन सा राज्य बिजली का सबसे बड़ा उपभोक्ता है?

गुजरात में प्रति व्यक्ति खपत सबसे ज्यादा 16 राज्यों में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति बिजली की खपत गुजरात में होती है। गुजरात में प्रति व्यक्ति 2378 यूनिट बिजली की खपत होती है। वहीं हरियाणा में 2082 यूनिट प्रति व्यक्ति बिजली की खपत होती है। वहीं भारत में प्रति व्यक्ति औसतन 1181 यूनिट बिजली की खपत होती है।

भारत में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादक राज्य कौन सा है?

देश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन वाला प्रदेश महाराष्ट्र है, जहां कोयले आधारित इकाइयों की क्षमता 25,386 मेगावाट है। दूसरे नम्बर पर 23,128 मेगावाट के साथ छत्तीसगढ़ है।

कौन सा राज्य बिजली का सबसे बड़ा उत्पादक है?

सही उत्तर गुजरात है। भारतीय राज्य गुजरात में सबसे अधिक स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता है।

भारत का सर्वप्रथम शहर कौन सा था जिसमें बिजली उपलब्ध हुई?

भारत में पहली बार बिजली की सुविधा कोलकाता (तब कलकत्ता) को मिली थी. इस शहर में पहली बार 1979 में बिजली की व्यवस्था की गई उसके बाद साल 1981 में दूसरी बार बिजली की व्यवस्था हुई. इसके अलावा एशिया में पहली इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट 5 अगस्त 1905 को बैंगलोर में जलाई गई थी. भारत में पहली बार पनबिजली उत्पादन 1897 से किया गया.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग