बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए - baalon mein kaun sa tel lagaana chaahie

मजबूत बालों के लिए बालों में ऑयलिंग बहुत ही जरूरी है. Image Credit : shutterstock

Best Hair Oils For Healthy Hair : कमजोर हो चुके बालों (Hair) को हेल्‍दी बनाने के लिए कैमिकल प्रोडक्‍ट की बजाए अगर आप इन हेयर ऑयल (Oil) का प्रयोग करें तो आपके बाल तेजी से मजबूत और हेल्‍दी (Healthy) बनेंगे.

  • News18Hindi
  • Last Updated : July 12, 2021, 09:03 IST

    Best Hair Oils For Healthy Hair : बालों में ऑयलिंग की महत्‍ता पुराने जमाने से ही चली आ रही है. दादी नानी के जमाने से ही बालों (Hair) में तेल लगाना उनके लंबे, घने बालों के राज हुआ करते थे. ऐसे में आज के हेयर एक्‍सपर्ट भी यह मानने लगे हैं कि मजबूत बालों के लिए बालों में ऑयलिंग बहुत ही जरूरी है. लेकिन हमारे आप पास कई ऐसे हेयर ऑयल (Hair Oil) बाजार में मौजूद हैं कि हम कई बार यह सोच में रह जाते हैं कि कौन सा तेल हमारे बालों के लिए बेहतर है. तो आइए यहां बताते हैं कि आप किन तेलों को अपनाकर अपने बालों को हेल्‍दी (Healthy) और खूबसूरत बना सकते हैं.

    1.नारियल का तेल

    बालों के लिए बेस्ट अगर कोई तेल है तो वो है नारियल का तेल. यह आपके बालों को भरपूर पोषण देने के लिए काफी माना जाता है. नारियल के तेल में फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों के फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं. यही नहीं फंगस और इन्फेक्शन खत्म करने के लिए भी यह काफी काम आता है. इसमें विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो इसे हीट डैमेज से भी बालों को बचाता है. आप अगर इसे हल्का गुनगुना कर कपूर डालकर बालों में लगाएं तो आपके बालों में डैंड्रफ की समस्‍या खत्‍म हो सकती है.

    2.आर्गन ऑयल

    दरअसल आर्गन ऑयल मोरक्को का ऑयल है जो आर्गन पेड़ के नट्स से मिलता है. इसमें फैटी एसिड्स, विटामिन-ई, मिनरल्स आदि होते हैं जो हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग के लिए परफेक्‍ट है. ये ऑयल आपके बालों को डैमेज होने से बचाता है और पहले से हुए डैमेज को ठीक करता है. ये बालों को बहुत ज्यादा ग्रीसी नहीं बनाता और बालों के स्प्लिट एंड्स को दूर करता है. यह सूरज की धूप से हुए डैमेज को भी दूर करने में सक्षम है.
    इसे भी पढ़ें : दूध ठंडा या गर्म? जानें कैसे इसे पीना है ज्यादा फायदेमंद

    3.जोजोबा ऑयल

    ये तेल स्कैल्प में अंदर तक पेनिट्रेट करता है और ये मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसमें बहुत सारी हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और ये बालों को फ्रिज फ्री बनाने में मदद करता है. अगर किसी को ड्राई स्कैल्प की समस्या है तो उनके लिए ये तेल परफेक्‍ट है.  इसे सीधे बालों में नही लगाना चाहिए. आप इसे अपने नारियल तेल या कंडीशनर में भी डालकर प्रयोग कर सकती हैं.
    इसे भी पढ़ें : Gluten Intolerance: इन फूड्स में पाया जाता है ग्लूटेन, सेहत के लिए है बहुत नुकसानदायक

    4.बादाम का तेल

    बादाम का तेल दरअसल आपके स्कैल्प को नई ग्रोथ देता है. इसमें नेचुरल विटामिन-ई के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स बालों की डलनेस को दूर करते हैं और बालों के झड़ने की समस्या को दूर करते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Beauty Tips, Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : July 12, 2021, 09:03 IST

    बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर केयर उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। खानपान में गड़बड़ी और तनाव भरी जीवनशैली के कारण लोगों में बालों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही है। बालों का झड़ना, कम उम्र में बाल सफेद होना जैसी तमाम समस्याएं लोगों में आम हैं। पुराने समय में लोगों को बढ़ती उम्र के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं होती थी लेकिन आज के समय में लोग कम उम्र में ही तमाम समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। बालों में तेल का इस्तेमाल हर कोई करता है। आज के समय में मार्केट में तमाम तरह के तेल मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल बालों पर किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के लिए कई तरह के तेल बहुत नुकसानदायक होते हैं। बालों के लिए नुकसानदायक तेलों (Worst Oil For Hair) का इस्तेमाल आपके बालों को खराब और कमजोर कर सकता है।आइये विस्तार से जानते हैं बाल के लिए नुकसानदायक तेलों के बारे में।

    बालों के लिए नुकसानदायक तेल (Worst Oil For Hair in Hindi)

    सही तरीके से बालों की देखभाल करने से आपके बाल लंबे समय तक घने और मजबूत रहते हैं। बालों की देखभाल के दौरान कुछ गलतियों के कारण आपके बाल खराब और कमजोर हो सकते हैं। बालों में तेल (Hair Oiling) लगाना बहुत उपयोगी माना जाता है। लेकिन गलत या नुकसानदायक तेलों का इस्तेमाल आपके बालों को काफी कमजोर बना सकता है। मशहूर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ निवेदिता दादू के मुताबिक आपको बालों में इन तेलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें : Homemade Hair Oil: अपने बालों की समस्या के अनुसार घर पर खुद बनाएं ये 4 हेयर ऑयल

    1. अरंडी का तेल (Castor Oil)

    बालों में अरंडी का तेल लगाना नुकसानदायक हो सकता है। अरंडी के तेल का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है। लेकिन अरंडी के तेल का इस्तेमाल बालों में करना नुकसानदायक हो सकता है। बहुत से लोगों को अरंडी के तेल से एलर्जी भी होती है, ऐसे लोगों के लिए अरंडी का तेल उनके बालों को कमजोर कर सकता है। बालों में अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने से बालों में तेज दर्द हो सकता है। इससे स्कैल्प पर मौजूद बाल उलझे रहेंगे।

    2. जैतून का तेल (Olive Oil)

    बालों के लिए जैतून का तेल बेहद अच्छा माना जाता है। लेकिन इसका सीधा बालों पर इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। बालों में जैतून के तेल का सीधा इस्तेमाल बालों को अधिक भारी बना सकता है। जैतून के तेल में मौजूद ओलेयूरोपिन नामक यौगिक बालों के विकास को प्रभावित करता है। इसके अलावा जैतून का तेल भी प्रकृति में कॉमेडोजेनिक होता है जिसका अर्थ है कि यह छिद्रों को बंद कर देता है और मुंहासों को ट्रिगर करता है। ऐसे लोग जिन्हें मुहांसों की समस्या है उन्हें बालों में जैतून का तेल नहीं लगाना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें : क्या आपके बाल ड्राई और स्कैल्प ऑयली हैं? इससे छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 3 हेयर मास्क

    3. मिनरल ऑयल (Mineral Oil)

    खनिज या मिनरल ऑयल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनका बालों पर इस्तेमाल बहुत नुकसानदायक माना जाता है। इसमें मौजूद पैराफिन मोम और पेट्रोलियम बालों के लिए नुकसानदायक होता है। बालों में मिनरल ऑयल का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या बढ़ती है और इससे स्कैल्प को काफी नुकसान होता है। 

    4. कपूर का तेल (Camphor Oil)

    बहुत से लोग बालों में कपूर का तेल कई समस्याओं को दूर करने के लिए लगाते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। कपूर के तेल के साइड इफेक्ट्स के कारण बालों में इसका इस्तेमाल नुकसानदायक होता है। बालों में कपूर का तेल लगाने से सिर की त्वचा रूखी हो सकती है और मुंहासे, रैशेज और फंगल इंफेक्शन भी हो सकते हैं। चूंकि यह खोपड़ी पर कठोर हो जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल नुकसानदायक होता है।

    5. नींबू का तेल (Lemon Oil)

    तेल के साथ नींबू का रस बालों में तमाम लोग लगाते हैं। कुछ लोग तो सिर पर सीधे ही नींबू का रस लगाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। नींबू सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता है। इसमें मौजूद तत्व बालों को सिकोड़ने का काम करते हैं जिसकी वजह से आपके बाल बेजान और पतले हो सकते हैं। ड्राई हेयर वाले लोग अगर बाल में नींबू का रस लगाते हैं तो उनके बाल और रूखे हो सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें : घने बालों के लिए घर पर ही बनाएं तेल और हेयर पैक, जानें पूरी विधि

    लोग बालों में तमाम तरह के तेलों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें फायदे की जगह नुकसान हो जाता है। बालों में ऊपर बताये गए तेलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपको बालों से जुड़ी कोई समस्या है तो बिना एक्सपर्ट की सलाह के किसी भी प्रकार के तेलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

    (All Image Source - Freepik.com)

    सबसे अच्छा तेल बालों के लिए कौन सा है?

    2 ऑलिव ऑयल : ये तेल बालों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करके उन्हें नर्म-मुलायम बनाता है, साथ ही इसमें कंडीशनर के गुण भी होते हैं इसलिए ये रूखे बालों को स्वस्थ बनाने में सहायक होता है। 3 बादाम तेल : बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है जो कि त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है।

    ठंड में बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए?

    2- नारियल तेल- नारियल के तेल में कई तरह से पोषक तत्व जैसे विटामिन्स, मिनरल्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम और एंटीबैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं जो बालों को अच्छी तरह से रिपेयर करते हैं और स्कैल्प तक पोषण प्रदान करते हैं. नारियल तेल का इस्तेमाल आप गर्मियों में करें. इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है.

    सबसे बेस्ट तेल कौन सा है?

    बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है.
    डाबर आंवला तेल के फायदे और नुकसान.
    केश किंग तेल के फायदे और नुकसान.
    नवरत्न तेल के फायदे और नुकसान.
    पैराशूट ओनियन हेयर ऑयल के फायदे और नुकसान.
    बायोटिक हेयर ऑयल के फायदे और नुकसान.
    सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के फायदे और नुकसान.
    अर्बन बोटैनिक्स स्वीट आलमंड ऑयल के फायदे और नुकसान.

    बालों को झड़ने से रोकने के लिए कौन सा तेल लगाएं?

    नारियल का तेल (Coconut Oil) पूरी तरह प्राकृतिक होता है जो बालों का झड़ना रोकने में मददगार भी है. इससे बाल मजबूत भी होते हैं और घने भी. इसे किसी भी हेयर टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको दिनभर तेल लगाकर रखने की भी जरूरत नहीं है बस सिर धोने से एक घंटा पहले हल्के गर्म नारियल तेल से सिर की मालिश करें.

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग