ब्लीच लगाने के बाद फेस पर क्या लगाएं? - bleech lagaane ke baad phes par kya lagaen?

  • ब्लीच के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आ जाता है। यह चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को कलर करने का काम करती है। कई महिलाएं महीने में एक या फिर दो बार चेहरे पर ब्लीच जरूर अप्लाई करती हैं, ताकि उनका फेस नेचुरली ग्लो करता रहे। बता दें कि यह एक केमिकल युक्त प्रोडक्ट है, जिसके कई साइड इफेक्ट भी हैं। कई बार ऐसा होता है, जब ब्लीच करने के बाद भी उसका प्रभाव चेहरे पर देखने को नहीं मिलता। यही नहीं कई बार इससे रेडनेस या फिर खुजली जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। दरअसल, ब्लीच के बाद हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से इस तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
  • चेहरे पर अनचाहे बाल और स्किन टैन से निपटने के लिए ब्लीच एक सिंपल तरीका है, जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों आजमाते हैं। मार्केट में आपको स्किन टोन के अनुसार कई ब्लीच मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी त्वचा के अनुसार अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि, इसे लगाने के बाद कुछ चीजों को त्वचा पर बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए। स्किन को हेल्दी बनाये रखने और ब्लीच के बेहतर प्रभाव के लिए इन बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। (फोटो साभार: pexels)

धूप में जाने से बचें

ब्लीच करने के बाद धूप में जाने की गलती ना करें। इससे स्किन में रैशेज या फिर रेडनेस की समस्या शुरू हो सकती है। यही नहीं इससे त्वचा पर सनबर्न की भी परेशानी हो सकती है। बेहतर है कि आप ब्लीच अप्लाई करने के बाद कुछ घंटे घर में ही रहें। इसके अलावा धूप ब्लीच के प्रभाव को भी कम कर सकती है। वहीं कुछ घंटे बाद अगर आप निकल रही हैं तो चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। (फोटो साभार: pexels)

फेस वॉश का इस्तेमाल

ब्लीच करने के तुरंत बाद अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ करने की गलती ना करें। ब्लीच करने के 7 या 8 घंटे बाद फेस वॉश का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि चेहरे से ब्लीच हटाने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी के इस्तेमाल से रैशेज होने का डर रहता है। अगर आप ठंडे पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो वाइप्स की मदद से क्लीन करें। (फोटो साभार: pexels)

​ब्लीच लगाने के बाद ना करें स्क्रब

डेड स्किन या फिर ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से निपटने के लिए स्क्रब स्किन केयर रूटीन के मुख्य हिस्से में से एक है। हालांकि, इसे चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले करें। क्योंकि इसके बाद चेहरे में जलन या फिर खुजली की समस्या हो सकती है। वहीं कई बार स्किन अधिक ड्राई हो जाती है। इसके अलावा स्किन कटी-फटी है तो ब्लीच लगाने की गलती ना करें। (फोटो साभार: pexels)

​थ्रेडिंग करवाने की गलती

ब्लीच के बाद थ्रेडिंग या फिर अपर लिप जैसी चीजों को करवाने से बचना चाहिए। दरअसल, जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है, उन्हें इससे जलन या फिर चेहरे पर दाने की समस्या हो सकती है। कई बार त्वचा में सूजन भी देखने को मिलती है। ऐसे में आप थ्रेडिंग करवाना चाहती हैं तो ब्लीच करने के एक घंटे पहले या फिर कुछ दिन पहले ही करवा लें। (फोटो साभार: pexels)

​चेहरे की रेडनेस से बचें

ब्लीच अप्लाई करने के बाद कई बार स्किन में जलन शुरू हो जाती है। इससे बचने के लिए कई महिलाएं फेस पैक अप्लाई करती हैं। ऐसे में फेस पैक को उन्हीं इंग्रेडिएंट्स से बनाएं, जिससे चेहरे को ठंडक मिल सके। नींबू, दही, और विनेगर जैसी चीजों को मिक्स कर फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि एलोवेरा जेल या फिर आईस क्यूब जैसी चीजों को ही चेहरे पर लगाएं। (फोटो साभार: pixabay)

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Bleach, Face Burn, इन 4 तरीकों से ब्लीच के बाद होने वाली जलन से छुटकारा पाएं

ब्लीच लगाने से होती है जलन तो इन घरेलू उपायों से तुरंत मिलेगा आराम

टैनिंग,डार्क स्पॉट्स,पिम्पल्स और दाग धब्बों को छुपाने के लिए फेस ब्लीचिंग कॉमन उपाय है जो महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। यह झट से आपके चेहरे के बालों को हल्का करता है और साथ ही स्किन की रंगत निखारती है। ब्लीचिंग क्रीम में कई तरह के केमिकल होते हैं जिनसे सांवला बनाने वाले मेलेनिन की मात्रा कम हो जाती है। लेकिन इसके इस्तेमाल से कई तरह के नुकसान भी हैं। ज्यादा ब्लीचिंग करने से स्किन डैमेज होने लगती है और स्किन में ब्लीच लगाने के तुरंत बाद जलन की समस्या भी आम है। अगर आप भी ब्लीचिंग का उपयोग करती हैं और उससे जलन होती है तो हम आपको बताते हैं कि इससे नेचुरल तरीके से कैसे बचा जा सकता है।

1.एलो वेरा: ये स्किन में होने वाली जलन को कम करने में काफ सहायक है।इसका सफ़ेद भाग बरसों से स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में उपयोग किया जा रहा है। इसमें एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी होती हैं। आप एलो वेरा जेल को सीधे अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें और आधा घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।दो से तीन बार ऐसा करें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

2.ठंडा दूध:इसमें एसिड्स के अफेक्ट्स कम करने के गुण होते हैं जिससे जलन और जलने से हुए निशान कम और मिटने लगते हैं। ठंडा दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा की रेडनेस भी कम होती है। आप इसे कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।आपको इसे पानी से धोने के बाद अपने आप फर्क दिख जाएगा।

3.आलू का छिलका:हम अक्सर इसे वेस्ट समझकर फेंक देते हैं लेकिन इसमें भी कमाल की हीलिंग प्रॉपर्टी होती हैं। बस कुछ छिलके को जलन वाले एरिया पर लगाएं और आधे घंटे ऐसे ही लगे रहने दें फिर ठन्डे पानी से धो लें। दिन में दो बार ऐसा करें और त्वचा की जलन से राहत पाएं।

4.चंदन पाउडर: चंदन के लेप में भी त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं। आप चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर कुछ देर के लिए लगा लें। इससे जो ठंडक आपको मिलेगी वह आपके चेहरे की जलन को दूर कर देगी।

ब्लीच करने के बाद चेहरे में क्या लगाएं?

चंदन पाउडर: चंदन के लेप में भी त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं। आप चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर कुछ देर के लिए लगा लें। इससे जो ठंडक आपको मिलेगी वह आपके चेहरे की जलन को दूर कर देगी।

ब्लीच करने के बाद क्या किया जाता है?

ब्‍लीच के बाद बर्फ लगाएं ब्‍लीच के बाद चेहरे पर जलन, सूजन और रेडनेस की समस्‍या हो सकती है। कई महि‍लाएं ब्‍लीच के बाद बर्फ से स‍िंकाई नहीं करते ज‍िसके कारण चेहरे पर जलन या रेडनेस बढ़ सकती है। आपको ब्‍लीच करने के आद बर्फ के टुकड़े से चेहरे की माल‍िश करनी चाह‍िए। बर्फ की जग‍ह आप एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं।

ब्लीच करने के कितने दिन बाद ग्लो आता है?

चेहरे पर ब्लीच करने से चेहरे के बालों की रंगत हल्की होने के साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है, लेकिन ध्यान यह रखना है कि चेहरे पर बार-बार या जल्दी-जल्दी ब्लीच करने से चेहरे पर जलन हो सकती है. हर बार ब्लीच करने के बीच कम से कम 15 से 30 दिन का गैप सही रहता है.

ब्लीच करने के बाद कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

ब्लीचिंग क्रीम को लगाने व उतारने के लिए आपको ब्रश या स्टिक का इस्तेमाल करना चाहिएब्लीच करने के बाद कोल्ड क्रीम से अच्छे से मसाज करें। ब्लीच करने के बाद चेहरे पर एस्ट्रिंजेंट लोशन लगाएं। बॉडी ब्लीच और फेस ब्लीच दो अलग चीज़ें है और इन्हे इंटरचेंज करके ना लगाएं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग