छत्तीसगढ़ सरकार का वित्त विभाग का आदेश - chhatteesagadh sarakaar ka vitt vibhaag ka aadesh

Home  »  हमार छ्त्तीसगढ़   »   छत्तीसगढ़: कर्मचारियों का डीए बढ़ा, वित्त विभाग का आदेश जारी, इस महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ DA..

छत्तीसगढ़ सरकार का वित्त विभाग का आदेश - chhatteesagadh sarakaar ka vitt vibhaag ka aadesh

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है । इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिया है।यह मंहगाई भत्ता इसी अगस्त महीने से दिया जाएगा।

वित्त विभाग के आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन की ओर से 2 मई 2022 के आदेश के तहत कर्मचारियों को मई 2022 से सातवें वेतनमान में 22% की दर से और छठवें वेतनमान में 174% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के शासकीय सेवकों को नई दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा । जिसके तहत छठवां वेतनमान में 1 अगस्त 2022 से महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 28% हो जाएगा। इसी तरह छठवां वेतनमान में एक अगस्त 2022 से 15% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 189 प्रतिशत हो जाएगा। राज्य शासन की ओर से यह भी निर्देश जारी किया गया है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि 1 अगस्त 2022 से नगद भुगतान की जाएगी। मंहगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी ।इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं है।

छत्तीसगढ़ महंगाई भत्ता 2022 से कितना मिलेगा?

सरकार ने फेडरेशन के आंदोलन के बाद 1 मई को डीए में 5% की वृद्धि की थी। कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक 17% डीए पर वेतन बना था, लेकिन सरकार ने वेतन में अंतर की राशि का भुगतान फिर नहीं किया। सरकार ने डीए में 6% की वृद्धि 1 अगस्त 2022 से कर 28% किया है, जबकि केंद्र में 28% डीए का देय तिथि 1 जुलाई 2021 है।

छत्तीसगढ़ सरकार अपने पेंशन भोगी को कब मनाई भत्ता देना चालू करेगा?

14 सितंबर को वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार पेंशनर्स को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.

वित्त विभाग का क्या काम होता है?

अर्थव्यवस्था/व्यय के युक्तिकरण पर व्यय विभाग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना। अनुदान सं 10, वाणिज्य विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की निगरानी करना। एस.एफ.सी./ई.एफ.सी/ कैबिनेट नोट आदि का मूल्यांकन करना और उस पर सलाह देना। ऑडिट/पीएसी पैरा और अन्य समितियों पर उत्तरों पर नजर रखना और पुनरीक्षण करना।