डॉट पेन की स्याही का दाग कैसे छुड़ाएं? - dot pen kee syaahee ka daag kaise chhudaen?

पति की शर्ट या बच्‍चों की स्‍कूल ड्रेस पर लगे जिद्दी इंक के निशान को रिमूव करने के आसान घरेलू नुस्‍खे जानें।

बच्‍चों के कपड़ों और पति की शर्ट में आपको अक्‍सर ही इंक के निशान लगे नजर आ जाते होंगे। जाहिर है, इंक के जिद्दी निशानों को कपड़ों से छुड़ाना आसान काम नहीं है। खासतौर पर सफेद या हल्‍के रंग के कपड़ों में यदि इंक के निशान लग जाएं तो कपड़े की सारी खूबसूरती ही बिगाड़ कर रख देते हैं। 

साधारण सफाई से इंक के निशान कपड़ों से नहीं निकलते हैं। वहीं कपड़ों से इंक के निशान निकालने के लिए उनकी अधिक सफाई करना या उन्‍हें अधिक रगड़ना भी सही उपाय नहीं है क्‍योंकि इससे कपड़े के फटने और उसके रंग के फेड होने का डर रहता है। 

ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय आजमा कर आप कपड़े पर लगे इंक के निशान को साफ कर सकती हैं। इन नुस्‍खों से हो सकता है कि इंक के निशान कपड़े से एक बार की धुलाई में न निकलें, मगर इंक के निशान हल्‍के जरूर पड़ जाएंगे और 2-3 बार की धुलाई में कपड़े से गायब भी हो जाएंगे। 

तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ आसान घरेलू नुस्‍खे- 

इसे जरूर पढ़ें: कपड़ों को फ्रेश रखने के अलावा Garment Steamer कई तरीकों से आ सकता है काम, जानिए

टूथपेस्‍ट  

टूथपेस्‍ट से आप इंक के निशान हटा सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी साधारण टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल ( टूथपेस्ट कर सकता है ये 5 अनोखे काम) कर सकती हैं। हां, जैल बेस्‍ड टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल इंक के दाग को मिटाने के लिए न करें। आपको बता दें कि टूथपेस्‍ट में एक्‍सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। कपड़े में जहां भी इंक के दाग लगे हैं, उन्‍हें टूथपेस्‍ट से पूरी तरह कवर कर लें और सूखने दें। जब टूथपेस्‍ट सूख जाए तो शर्ट को किसी अच्‍छे डिटर्जेंट से वॉश कर दें। 2-3 बार इस तरह कपड़े को वॉश करने पर इंक के दाग पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। 

दूध 

कपड़े के जिस हिस्‍से में इंक लग गई है, उतने हिस्‍से को रात भर के लिए दूध में डिप करके रख दें। सुबह उठ कर कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें। ऐसा करने से भी कपड़े पर लगे इंक के निशान हल्‍के पड़ जाएंगे। दरअसल दूध में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो कपड़ों पर लगे किसी भी तरह के दाग को साफ करने की क्षमता रखती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: घर पर इस तरह से धोए जा सकते हैं Dry Cleaning वाले कपड़े, महंगे और नाजुक कपड़ों के लिए अपनाएं ये हैक्स

अल्कोहल

अल्‍कोहल की मदद से भी कपड़े पर लगे इंक के दाग रिमूव किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि कपड़े पर लगा इंक का दाग कम है या ज्‍यादा। अगर इंक का दाग छोटा सा है तो आप एक कॉटन को अल्‍कोहल में डिप करें और फिर उसे इंके के दाग पर रब करें। यदि कपड़े पर इंका का दाग ज्‍यादा लगा हुआ है तो आपको दाग वाले हिस्‍से को 15 मिनट के एिल अल्‍कोहल में डिप करके रख देना चाहिए। ऐसा करने से इंक के दाग बहुत हल्‍के पड़ जाते हैं। 

शेविंग क्रीम 

घर में रखी पति की शेविंग क्रीम का इस्‍तेमाल भी आप कपड़े पर लगे इंक के दाग मिटाने में कर सकी हैं। इसके लिए इंक के दाग पर शेविंग क्रीम ( शेविंग क्रीम हैक्‍स) लगाएं और ब्रश की मदद से उसे दाग पर रब करें। 15 मिनट तक शेविंग क्रीम को दाग पर लगा रहने दें और फिर इसे डिटर्जेंट से साफ कर लें। ऐसा करने से दाग हल्‍के हो जाते हैं। यदि आप 2-3 बार इस नुस्‍खे को इंक के दाग पर अप्लाई करेंगी तो आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स भी देखने को मिल जाएंगे।  

नमक और नींबू 

यह नुस्‍खा बेहद आसान है और इससे कपड़े पर लगे इंक के निशान काफी हद तक हल्‍के पड़ जाते हैं और कपड़े को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। इसे लिए आपको एक चम्‍मच नींबू के रस में नमक मिक्‍स करना होगा। इस मिश्रण को टूथब्रश की मदद से कपड़े पर लगे इंक के दाग पर लगाएं और ब्रश से निशान को हल्‍का रगड़ें। इसे बाद आप कपड़े को डिटर्जेंट से वॉश कर सकती हैं। आपको बता दें कि नींबू में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और वह कपड़े में लगे किसी भी तरह के दाग को रिमूव करने की क्षमता रखता है। 

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आसान क्‍लीनिंग हैंक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit:Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

बॉल पेन की स्याही का दाग कैसे छुड़ाएं?

कपड़े से स्‍याही के दाग हटाने के घरेलू तरीके.
टूथपेस्‍ट एक बिना जेल का टूथपेस्‍ट अपने कपड़े पर पडे़ दाग पर लगाइये और जब वह सूख जाए, तब कपडे़ को किसी भी डिटर्जेंट से धो लें।.
नेल पॉलिश रिमूवर एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोइये और फिर उसे इंक लगे दाग पर रगड़ कर छुड़ाइये। ... .

कपड़ों से जेल पेन की स्याही कैसे हटाएं?

कपड़ों से इंक या स्‍याही के दाग हटाने के 5 आसान हैक्‍स.
टूथपेस्‍ट टूथपेस्‍ट से आप इंक के निशान हटा सकती हैं। ... .
दूध कपड़े के जिस हिस्‍से में इंक लग गई है, उतने हिस्‍से को रात भर के लिए दूध में डिप करके रख दें। ... .
अल्कोहल अल्‍कोहल की मदद से भी कपड़े पर लगे इंक के दाग रिमूव किए जा सकते हैं। ... .
शेविंग क्रीम ... .
नमक और नींबू.

कपड़े से स्याही या जंग के धब्बे छुड़ाने के लिए किसका प्रयोग होता है?

Solution : ऑक्जैलिक अम्ल का प्रयोग सफाई तथा विरंजन में होता है। इसका उपयोग मुख्यतः कपड़े से स्याही तथा जंग से उत्पन्न धब्यों को मिटाने में किया जाता है।

कागज पर पेन से लिखा हुआ कैसे मिटाएं?

जिस तरह कागज पर पेंसिल से लिखे गए शब्दों को रबर से आसानी के साथ मिटाया जा सकता है उसी तरह बाल प्वाइंट पेन या स्याही से लिखे हुए को भी साफ किया जा सकेगा। मगर यह काम साधरण कागज पर नहीं होगा, इसके लिए आईआईटी ने रीयूजेबल कागज तैयार किया है। इस कागज पर पेन से लिखे हुए अक्षरों को रबर या गीले कपड़े से साफ किया जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग