एक टेस्ट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले प्रथम गेंदबाज कौन थे? - ek test mein ek paaree mein sabhee 10 viket lene vaale pratham gendabaaj kaun the?

एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाला प्रथम वेद राज कौन है?...


चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

अनिल कुंबले है इन्होंने ही 10 विकेट एक पारी में लिए थे

Romanized Version

1 जवाब

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

​क्यों खास है यह रेकॉर्ड?

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले केवल 3 ही गेंदबाज हैं।

Source: instagram-com

​इस लिस्ट में जुड़ गया एक और नाम

2021 में टेस्ट क्रिकेट के लिए भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने भी यह कारनामा कर दिखाया है।

Source: instagram-com

​इसमें भारतीय खिलाड़ी का नाम भी है शामिल

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाज रहे अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है।

Source: instagram-com

ये हैं वो रेकॉर्ड्स मेकर खिलाड़ी

इस रेकॉर्ड में इंग्लैंड के जिम लेकर, भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल का नाम शामिल है।

Source: navbharattimes-com

​जिम लेकर

इस रेकॉर्ड लिस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर का पहला स्थान है। 1956 में जिम लेकर ने एक ही पारी में ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट चटकाए थे।

Source: twitter-com

​अनिल कुंबले

1999 में इस रेकॉर्ड में दूसरा नाम भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का जुड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में अनिल कुंबले ने 10 विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिखाया।

Source: instagram-com

​एजाज पटेल

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने 2021 में भारत के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में ऐसा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज बन गए।

Source: instagram-com

​भारत में ही जन्मे हैं एजाज पटेल

एजाज पटेल का जन्म भारत के ही मुंबई शहर में 21 अक्टूबर, 1988 को हुआ।

Source: instagram-com

​बनाया है एक और खास रेकॉर्ड

2021 तक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में स्पिनर एजाज पटेल ने 3 बार 5-5 विकेट हासिल किए हैं।

Source: instagram-com

Thanks For Reading!

Next: ये हैं रोहित शर्मा के आईपीएल में कुछ शानदार रेकॉर्ड्स

Find out More

अनिल कुंबले / ಅನಿಲ್ ಕುಂಬ್ಳೆ

व्यक्तिगत जानकारीपूरा नामजन्मउपनामकदबल्लेबाजी की शैलीगेंदबाजी की शैलीभूमिकाअंतर्राष्ट्रीय जानकारी राष्ट्रीय पक्षटेस्ट में पदार्पण (कैप १९२)अंतिम टेस्टवनडे पदार्पण (कैप ७८)अंतिम एक दिवसीयघरेलू टीम की जानकारी वर्षटीम १९८९/९० – २००८/०९२००६२०००१९९५२००८-२०१०कैरियर के आँकड़े

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले
17 अक्टूबर 1970 (आयु 52)
बेंगलोर, भारत
जम्बो
6 फीट 2 इंच (1.88 मी॰)
दाएं हाथ
दाएं हाथ लेग स्पीन
पूर्व कोच ,पूर्व गेन्दबाज़ तथा पूर्व टेस्ट कप्तान

  • भारत

९ अगस्त १९९० बनाम इंग्लैंड
२९ अक्टोबर २००८ बनाम ऑस्ट्रेलिया
२५ अप्रिल १९९० बनाम श्रीलंका
१९ मार्च २००७ बनाम बर्मुडा
कर्नाटक
सरे काउन्टी क्रिकेट क्लब
लिसेस्टरशायर काउन्टी क्रिकेट क्लब
नर्थह्याम्प्टनशायर काउन्टी क्रिकेट क्लब
रोयल च्यालेंजर बेंगलोर
प्रतियोगिताटेस्टओडीआईप्रथम श्रेणी क्रिकेट ए क्रिकेट मैचरन बनायेऔसत बल्लेबाजीशतक/अर्धशतकउच्च स्कोरगेंद कियाविकेटऔसत गेंदबाजीएक पारी में ५ विकेटमैच में १० विकेटश्रेष्ठ गेंदबाजीकैच/स्टम्प
१३२ २७१ २४४ ३८०
२,५०६ ९३८ ५,५७२ १,४५६
१७.७७ १०.५४ २१.६८ ११.२०
१/५ ०/० ७/१७ ०/०
११०* २६ १५४* ३०*
४०,८५० १४,४९६ ६६,९३१ २०,२४७
६१९ ३३७ १,१३६ ५१४
२९.६५ ३०.८९ २५.८३ २७.५८
३५ ७२
छैन १९ छैन
१०/७४ ६/१२ १०/७४ ६/१२
६०/– ८५/– १२०/– १२२/–
स्रोत : क्रिकइन्फो, ८ नोभेम्बर २००८

अनिल कुंबले भारत के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। यह जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। अनिल कर्नाटक प्रदेश के बंगलोर नगर के निवासी हैं। इनके सम्मान में इस नगर के एक सबसे मुख्य चौराहे को अनिल कुंबले चौराहा का नाम दिया गया है।

भारत की ओर से ५०० विकेट लेने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।

ये भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं उन्होंने हाल ही में कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण इस्तीफा दे दिया

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

अनिल कुंबले का जन्म १७ अक्टूबर १९७० को कर्नाटक के बंगलुरु में कृष्णा स्वामी और सरोजा के यहाँ हुआ[1]। उनका सरनेम ‘कुंबले’ उनके परिवार वालों ने कुंबला नाम के उनके पैतृक गाँव के नाम पर रखा। उनकी लम्बाई के कारण वो जंबो नाम से भी प्रसिद्ध हैं। अपनी नेशनल कॉलेज बसावनागुडी से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात 1992 में राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली[1]।

कैरियर[संपादित करें]

घरेलू कैरियर[संपादित करें]

कर्नाटक की तरफ से कुंबले ने अपना फस्ट क्लास डेब्यू हैदराबाद के ख़िलाफ़ 1989 में किया जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अंडर 19 टीम में चुन लिया गया।[1]

अंतर्राष्ट्रीय कैरियर[संपादित करें]

कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे में अप्रैल 1990 में पदार्पण किया। इसी वर्ष इंग्लैड के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच खेला। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लेने का गौरव भी उनके नाम है।[1] कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे में अप्रैल 1990 में पदार्पण किया। इसी वर्ष इंग्लैड के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच खेला। अनिल कुंबले नवंबर 2007 से भारतीय क्रिकेट टीम के १ वर्ष तक कप्तान भी रहे।[2]

खेल का तरीका[संपादित करें]

== पुरस्कार ==दख्व्वाव

रोचक तथ्य[संपादित करें]

1. भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेनेवाले गेंदबाज। कुंबले ने 1990 से 2008 के बीच चले अप्ने टेस्ट जीवन में खेले 132 टेस्ट मैचों में 40850 गेंदे फेंककर 18355 रन देकर 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए 2. भारत की ओर से टेस्ट मैचों में 500 और 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज 3. भारत के अकेले गेंदबाज जिंहोने टेस्ट मैचों में 500 और 600 विकेट लिए हैं। 4. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेनेवाले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद केवल दूसरे गेंदबाज। कुंबले ने पाकिस्तान के विरूद्ध 4 फ़रवरी 1999 को आरम्भ हुए दिल्ली टेस्ट की चौथी पारी में अपने 26.3 ओवरों में 9 मेडन रखते हुए 74 रन देकर सभी 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 26 जुलाई 1956 को आरम्भ हुए मैनचेस्टर टेस्ट की कुल तीसरी पारी में और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 51.2 ओवरों में 23 मेडन रखते हुए 53 रन देकर एक टेस्ट पारी में सभी दसों विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज बने थे। वे इंडियन प्रीमियर लीग में बैंगलोर की ओर से खेलते थे।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. ↑ अ आ इ ई "Anil Kumble Profile: भारतीय स्पिनरों में जान फूंकने वाले अनिल कुंबले". जागरण जंक्शन. 17 अक्टूबर 2012. मूल से 22 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अक्टूबर 2014.
  2. "कुंबले का खुलासा, सिलेक्टर्स ने गलती से बनाया था उन्हें कप्तान". दैनिक भास्कर. 17 अक्टूबर 2012. मूल से 16 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अक्टूबर 2014.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • खिलाड़ी की प्रोफ़ाइल: अनिल कुंबले  क्रिकइन्फ़ो से
  • अनिल कुंबले स्पेशल पेज

एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले प्रथम गेंदबाज कौन है?

सबसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था. लेकर ने मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी के सभी 10 विकेट आउट कर दिए थे. इसके बाद अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ यह अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया था.

टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले विश्व में कितने गेंदबाज हैं?

141 साल के टेस्ट इतिहास में अभी सिर्फ 3 गेंदबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. एजाज पटेल तीसरे गेंदबाज हैं. सबसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर (Jim Laker) ने किया था.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इन्होंने 800 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन का बॉलिंग एवरेज 22.72 रहा है यानी लगभग हर 22 रन खर्च करने के बाद श्रीलंका के इस स्पिनर को एक विकेट हासिल हुआ है.

अनिल कुंबले 10 विकेट कब लिया था?

Anil kumble 10 wicket recordभारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की आखिरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। Anil Kumble 10 Wickets: साल था 1999 और तारीख थी 7 फरवरी।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग