फिल्म की शूटिंग कहां होती है - philm kee shooting kahaan hotee hai

फिल्म की लाइव शूटिंग देखना किसे नहीं पसंद है, ऐसे में दिल्ली की ये फेमस जगहें फिल्म शूटिंग के लिए जानी जाती हैं। 

देश की राजधानी दिल्ली हर मायने में बेहद खूबसूरत है। यह शहर मुगल इमारतों और खूबसूरत टूरिस्ट जगहों के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि फिल्म डायरेक्टर शूटिंग के लिए दिल्ली शहर की लोकेशन को चुनते हैं। बता दें कि इस शहर में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है, वहीं कई जगहें पर्दे पर नजर आने के बाद और भी ज्यादा फेमस हो गईं। आज ये सभी लोकेशन शूटिंग के लिए बेस्ट मानी जाती हैं, ऐस में अक्सर इन जगहों पर फिल्म या टीवी शोज की शूटिंग होती रहती है। 

आज के आर्टिकल में हम आपको दिल्ली शहर की इन खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जो खासतौर पर फिल्मों की शूटिंग के लिए फेमस हैं। आप जब भी दिल्ली जाने का मन बनाएं, तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। तो आइए जानते हैं दिल्ली शहर की इन खूबसूरत जगहों के बारे में- 

कुतुब मीनार-

कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई गई यह मीनार दिल्ली के फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है। बतां दे कि इस ऐतिहासिक मीनार की लंबाई करीब 73 मीटर लंबी है, वहीं इस मीनार के अंदर 5 मंजिलें तैयार की गई हैं। इस खूबसूरत मीनार को सैंड स्टोन और मार्बल की मदद से तैयार किया गया था, इतना ही नहीं यह दिल्ली सल्तनत का एक खूबसूरत नमूना है।

इस खूबसूरत जगह पर बिग बुल, चीनी कम, फना, ब्लैक-व्हाइट और जन्नत 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। जब भी आपको दिल्ली जाने का मौका मिले, इस जगह पर जाना ना भूलें।

चांदनी चौक- 

पुरानी दिल्ली का सबसे खूबसूरत हिस्सा चांदनी चौक को माना जाता है। यहां की सकरी और भीड़-भाड़ वाली गलियां दिल्ली की खूबसूरती के बारे में बताती हैं। इस जगह को 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बसाया गया था। अगर आप पुरानी दिल्ली की खूबसूरती को असल मायनों में देखना चाहते हैं तो चांदनी चौक घूमने जरूर जाएं। 

बता दें कि यह जगह केवल शॉपिंग के लिए ही नहीं बल्कि मूवी की शूटिंग के लिए भी जानी जाती हैं। चांदनी चौक एरिया में ‘चांदनी चॉक टू चाइना’, ‘दिल्ली-6’,‘फुकरे’,‘देल्ही बेली’,‘बैंड बाजा बारात’ और ‘बॉस’ जैसी बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है। 

इंडिया गेट- 

इंडिया गेट को भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में गिना जाता है। यह युद्ध स्मारक आर्किटेक्चर का खूबसूरत नमूना माना जाता है, यही कारण है कि यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग की गई है। आपने दिल्ली शहर से जुड़ी जिन फिल्मों को देखा है, उनमें इंडिया गेट के सीन को कहीं न कहीं जरूर दिखाया गया है।

बता दें कि इंडिया गेट पर ‘चक दे इंडिया’,‘रंग दे बसंती’,‘जलेबी’और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’जैसी कई फिल्मों को फिल्माया गया है।

इसे भी पढ़ें- भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में ये नाम हैं शामिल, आप भी जानें

हुमायूं का मकबरा-

यह इमारत मुगल वास्तुकला का बेहद खूबसूरत नमूना है, जिसे 1570 में बनवाया गया था। इस पर्यटक स्थल की खास बात यह है कि यह भारत उपमहाद्वीप का पहला उद्यान- मकबरा था। हुमायूं के इस मकबरे को बादशाह हुमायूं की पत्नी बेगा बेगम ने अपने पति की याद में बनवाया था, जिसे भारतीय और फारसी कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था।

अपनी खूबसूरत के कारण यह जगह हमेशा से ही एक प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट रही है। बता दें कि हुमायूं के मकबरे के आसपास मेरे ‘ब्रदर की दुल्हन’,‘फितूर’,‘बजरंगी भाईजान’और कुर्बान जैसी फिल्मों को फिल्माया गया है।

हजरत निजामुद्दीन दरगाह- 

दिल्ली शहर में स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया का मकबरा भारत की पवित्र दरगाहों में से एक है। केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग अपनी मुरादें लेकर इस दरगाह पर जरूर जाते हैं। इस दरगाह को साल 1325 में बनवाया गया था, यही वजह है कि हर दिन यहां सैलानियों को तांता लगा रहता है। 

आपने ‘रॉक स्टार’का गाना ‘कुन फाया कुन’गाना सुना ही होगा, इस गाने में हजरत निजामुद्दीन दरगाह का दृश्य दिखाया गया है। इसके अलावा बजरंगी भाईजान फिल्म में भी इस दरगाह के सीन नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें- 3 दिन दार्जिलिंग घूमने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो करें इन जगहों को एक्सप्लोर

अग्रसेन की बावली- 

यह भारत की प्रसिद्ध आर्कियोलॉजिकल साइट है, जिसे 14वीं शताब्दी में महाराजा अग्रसेन द्वारा बनवाया गया था। बावली का मतलब सीढ़ी वाला कुआं है, इस कुएं में करीब 105 सीढ़ियां हैं। बता दें कि इस किले को लाल बलुए पत्थर से बनाया गया है, यही वजह है कि यह स्थान अभी तक संरक्षित है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इस बावली को महाभारत काल में बनाया गया था, मगर इसकी कोई भी पुष्टि नहीं है। 

इस फेमस जगह को आपने फिल्म ‘झूम बराबर झूम’,‘पीके’और सुल्तान में जरूर देखा होगा। अगर आप अभी तक इस जगह पर घूमने नहीं गए हैं, तो एक बार जरूर घूमने जाएं।

Recommended Video

लाल किला-

दिल्ली के प्रसिद्ध ‘लाल किला’के बारे में भला कौन नहीं जानता। इस शानदार इमारत को 1638 में शाहजहां द्वारा बनवाया गया था। बता दें कि इस किले पर करीब 200 वर्षों तक मुगलों ने राज किया था। इस किले का निर्माण बाहर के आक्रमणकारियों से बचने के लिए किया गया था। इमारत बनने के इतने साल बाद भी यह जगह बेहद खूबसूरत है और हर रोज हजारों सैलानी यहां घूमने आते हैं।

लाल किले में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग की गई है, जिसमें ‘बजरंगी भाईजान’,‘दिल्ली-6, पीके’,‘ब्लैक ऐंड व्हाइट’और ‘कुर्बान’जैसी फिल्में शामिल हैं।

तो ये थीं दिल्ली की प्रसिद्ध जगहें जो शूटिंग के लिए बेहद फेमस हैं, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- unsplash, wikimedia, tourmyindia, britanica, unspalash and edufever.com 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग