फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?

फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Social Media plate form है। लगभग हर मोबाइल यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करता ही है। जब से स्मार्ट फोन आ गया है तो सब कोई उसी पर डिपेंड हो गये हैं। ऐसे में आज कोई भी अपना पासवर्ड तक नही याद रख पाते हैं। इसीलिए अपना अकाउंट लॉगइन नही कर पाते ऐसे में  फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले एक आम बात है।

फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले – facebook ki purani id kaise nikale

 

अगर आप अपनी फेसबुक की पुरानी आईडी नही खोल पा रहे हैं तो इस पोस्ट में हम बताएँगे फेसबुक की पुरानी आईडी कैस खोलें? कई लोग तो फेसबुक की आईडी पासवर्ड भूल जाते है और हर बार एक नया Facebook account बना लेते हैं। पर आपको ऐसा करने की कोई भी जरूरत नही है।

आप पुराने फेसबुक अकाउंट को ही फिर ओपेन कर सकते हैं। आइए जाने कैसे-

Table of Contents

  • फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले – Purana Facebook Account kaise open kare
    • मेरा फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?
    • Purani facebook id ko naye mobile me kaise chalaye

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले – Purana Facebook Account kaise open kare

सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपेन कर लीजिए यहाँ पर आपको लॉगइन पेज दिखाई देगा। इसके बाद आपको क्या करना है कि Forgotten password क्लिक करना है।

फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले

इसके बाद आपने जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक बनाया था उसे यहाँ पर इंटर करें और Search पर क्लिक करें।

फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले

 

यदि मोबाइल नंबर से नही बनाया है तो नीचे Search by email ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस ऑप्सन से आप Email ID या नाम दोनो से सर्च कर सकते हैं।

एक बार अपना अकाउंट ढूढ़ लेने के बाद आपको अपना पासवर्ड डालकर Login करना होगा। यदि पासवर्ड पता है तो लॉगइन कर लीजिए।

लेकिन ये क्या आपको तो पासवर्ड ही नही पता है तो अब क्या करें? अब आपको नीचे Try Another Way पर क्लिक करना है।

फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?

 

अब Login करने का नया तरीका आपके पास आ गया है। यहाँ पर आपको Continue पर क्लिक करना देना है।

फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?

 

आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक 6-digit का cade आएगा उसे यहाँ पर डालकर Continue पर क्लिक कर देना है। इसके बाद एक नया पासवर्ड क्रिएट करके Change Password पर क्लिक कर देना है।

 

फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?
फेसबुक की पुरानी आईडी को कैसे डिलीट करें? - phesabuk kee puraanee aaeedee ko kaise dileet karen?

 

आपका पुराना फेसबुक फिर से खुल जाएगा अगली स्टेप में आपसे पूछेगा कि लॉगइन डिटेल सेव करना है या नही तो आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

इस प्रकार आप अपने किसी भी फेसबुक की पुरानी आईडी को फिर से खोल सकते हैं उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें से आपको कुछ मदद मिली होगी। ऐसे ही हेल्पफुल आर्रिकल पढ़ने के लिए TechnicalRpost को फॉलो करना न भूलें।

और पोस्ट को शेयर करें दोस्तों के साथ ताकि आपको भी ऐसे फेसबुक फ्रेंड रिकवेस्ट से छुटकारा मिले जो बार-बार नया अकाउंट बनाकर रिक्वेस्ट भेजते रहते हैं।

FAQ

मेरा फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?

यदि आप अपनी फेसबुक की पुरानी आईडी भूल गए हैं तो इस पोस्ट में हमने बताया है कि फेसबुक की पुरानी आईडी कैस रिकवर करते है? पूरा स्टेप बाई स्टेप में।

Purani facebook id ko naye mobile me kaise chalaye

इसके लिए आप अपने नए मोबाइल में फेसबक एप में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए। और यदि पासवर्ड भूल गए है तो उपर बताए गए मेथड का इस्तेमाल कर के नया पासवर्ड बना लीजिए।

पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें?

अपना अकाउंट निष्क्रिय करने के लिए:.
Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें..
नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग और प्राइवेसी पर टैप करें. ... .
निजी और अकाउंट से संबंधित जानकारी पर टैप करें..
अकाउंट ओनरशिप और कंट्रोल पर टैप करें..
डीएक्टिवेट करना और डिलीट करना पर टैप करें..
अकाउंट डीएक्टिवेट करें पर टैप करें..

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें?

Guyz मैं आपको एक बात बता दूँ आप बिना पासवर्ड के अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हैं फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना पड़ेगा तब जाकर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकेंगे, लेकिन कभी -कभी ऐसा भी होता है की हम अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और हम अपने अकाउंट को ...

फेसबुक पर अपना नाम कैसे डिलीट करें?

➛ अब General Setting में जाएं। ➛ उसके बाद Name विकल्प से बाजु में Edit पे क्लिक करें। ➛ अब वहां से Last Name डिलीट करें

फेसबुक पर फोटो डिलीट कैसे करते हैं?

क्लासिक मोबाइल ब्राउज़र अनुभव.
फ़ोटो पर टैप करके उसे खोलें..
फ़ोटो के नीचे ज़्यादा विकल्प पर टैप करें..
फ़ोटो एडिट करें पर टैप करें..
डिलीट करें पर टैप करें. इसके बाद, कन्फ़र्म करने के लिए फिर से डिलीट करें पर टैप करें..