फेसबुक प्रतिबंध कितने समय तक चलता है? - phesabuk pratibandh kitane samay tak chalata hai?

  • Hindi
  • India Hindi

Facebook, Twitter And Instagram News Update: भारत इकलौता देश नहीं जिसके इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मतभेद हुए हैं.

फेसबुक प्रतिबंध कितने समय तक चलता है? - phesabuk pratibandh kitane samay tak chalata hai?

Facebook, Twitter And Instagram News Update: भारत सरकार के नए दिशा-निर्देश ना मानने पर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को देश में प्रतिबंध का सामना करना पड़ा सकता है. केंद्र के नए दिशा-निर्देश को मानने की समय सीमा 25 मई यानी आज समाप्त हो जाएगी. खबर लिखे जाने तक फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप (WhatsApp) सहित किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने नए नियमों का पालन नहीं किया है. ट्विटर का भारतीय संस्करण कू एप (KO App) एकलौता सोशल मीडिया एप है जिसने नियमों का अनुपालन किया है.

ऐसे में आशंका है कि सरकार के नियम ना मानने पर ये प्लेटफॉर्म भारत में बैन कर दिए जाएंगे. मालूम हो कि भारत इकलौता देश नहीं जिसके इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मतभेद हुए हैं. पूर्व में कई मुल्कों में फेसबुक, ट्विटर और अन्य ऐप को बैन किया जा चुका है. कई देशों में ये बैन अभी तक लागू है.

विकीपीडिया (Wikipedia) पर मौजूद जानकारी के मुताबिक जिन देशों में ट्विटर पर बैन लगाया जा चुका है उनमें चीन, मिस्र, ईरान, नोर्थ कोरिया, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान और यूके जैसे देश शामिल हैं. हालांकि लिस्ट कई देश ऐसे हैं जहां प्रतिबंध पूर्णकालिक नहीं था और कुछ दिनों बाद देश में ट्विटर का एक्सेस फिर से बहाल कर दिया गया.

इसी तरह ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, चीन, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इंडोनेशिया, इस्राइल, नोर्थ कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, तुर्की और यूके सहित 28 देश फेसबुक पर अलग-अलग स्तर और अलग-अलग तरह से प्रतिबंध लगा चुके हैं, इनमें कई देशों में प्रतिबंध अभी भी कायम है. इसी तरह इंस्टाग्राम पर कई देश बैन लगा चुके हैं मगर चीन, ईरान और नोर्थ कोरिया (China, Iran And North Korea) में ये बैन अभी तक कायम है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग के मामले में फेसबुक का कोई सानी नहीं है . अगर आप इस वक्‍त अपना स्‍टेटस अपडेट नहीं कर रहे होंगे तो आप या तो फोटो अपलोड कर रहे होंगे या फेसबुक पर किसी अजीब से क्विज में भाग ले रहे होंगे. जाने-अनजाने हम अपने बारे में ऐसी कई निजी जानकारियां फेसबुक पर साझा करने लगे हैं जिनके बारे में आमतौर पर हम किसी से जिक्र तक करना पसंद नहीं करते. हम सोचते हैं कि अगर हमने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्‍स सही से सेट की हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं और खुद को अपने फ्रेंड सर्किल के बीच पूरी तरह महफूज समझने लगते हैं.

असल परेशानी इस बात की है कि हमें कभी ये पता ही नहीं चलता है कि फेसबुक पर कौन हमारे बारे में पढ़ रहा है या जानकारी जुटा रहा है. हो सकता है कि हमारा कोई दोस्‍त ऐसी एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लेता है जिससे उसका एकाउंट हैक हो जाए. यह भी हो सकता है कि हमारा दोस्‍त लॉगआउट करना भूल जाए और उसके कोई अंकल या जानकार उसके एकाउंट का इस्‍तेमाल करने लगे. ऐसे में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आपको इन पांच चीजों को फेसबुक पर कभी पोस्‍ट नहीं करना चाहिए:

(1) अपने और अपने परिवार की पूरी बर्थडेट: बर्थडे के दिन अपनी फेसबुक वॉल पर "हैप्‍पी बर्थडे" मैसेज पढ़कर हम सबको बेहद खुशी होती है. यही वजह है कि हम में से ज्‍यादातर लोग अपने जन्‍मदिन की तारीख फेसबुक पर जरूर मेंशन करते हैं, लेकिन ऐसा करते वक्‍त हम ये भूल जाते हैं कि हम चोरों को अपने बारे में बेहद निजी जानकरी दे रहे हैं. वैसे हमें बर्थ डेट मेंशन करने से बचना चाहिए, लेकिन फिर भी अगर आप ऐसा करना ही चाहते हैं तो कम से कम से बर्थ ईयर के बारे में कोई जानकारी न दें. वैसे भी जो आपके सच्‍चे और पक्‍के दोस्‍त होंगे उन्‍हें आपके बर्थडे के बारे में मालूम ही होगा.

(2) रिलेशनशिप स्‍टेटस: चाहे आप रिलेशन में हों या न हों, उसे सार्वजनिक रूप से जाहिर न करने में ही अक्‍लमंदी है. अगर आप अपना स्‍टेटस कमिटेड से सिंगल करते हैं तो उन लोगों को मौका मिल जाता है जो काफी समय से आपके पीछे पड़े हुए थे. इससे उन्‍हें यह भी पता चल जाता है कि अब आप ज्‍यादातर समय अकेले रहती हैं. ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि अपने प्रोफाइल में रिलेशनशिप स्‍टेटस को ब्‍लैंक ही छोड़ दिया जाए.

(3) करंट लोकेशन: ऐसे कई लोग हैं जिन्‍हें फेसबुक पर लोकेशन टैग करना बहुत अच्‍छा लगता है ताकि वे बता सकें कि 24 घंटे सातों दिन वे कहां रहते हैं. यानी कि आप खुलेआम इस बात का ऐलान करते फिर रहे हैं कि आप छुट्टियों पर हैं (और आपके घर में कोई नहीं है). इस पर अगर आप ये भी बता दें कि आप कितने दिनों के लिए बाहर गए हैं तो चोरों का काम आसान हो जाता है और वे आसानी से आपके घर पर हाथ साफ करने की साजिश रच लेते हैं. अच्‍छा यह रहेगा कि छुट्टियों से वापिस आने पर आप फोटो अपलोड कर अपने दोस्‍तों को जताएं कि जब वो काम कर रहे थे तब आप घूमने, खाने-पीने और शॉपिंग में बिज़ी थे.

(4) घर पर अकेले हैं तो रखें खास एहतियात: पेरेंट्स को इस बात का खास ध्‍यान रखना चाहिए कि जब उनके बच्‍चे घर पर अकेले हों तब न तो खुद और न ही बच्‍चे इस बारे में अपने-अपने फेसबुक एकाउंट पर कुछ लिखें. वैसे भी जब आप घर पर अकेले होते हैं तब खुद किसी अजनबी के घर जाकर उसे इस बारे में जानकारी नहीं देते हैं तो फेसबुक पर भी ऐसा न करें.

हमें लगता है कि सिर्फ हमारे दोस्‍त ही हमारा स्‍टेटस पढ रहे हैं, लेकिन असल में हमें पता ही नहीं होता है कि कौन-कौन उसे पढ़ रहा है. हो सकता है कि आपके दोस्‍त का एकाउंट हैक हो गया हो या दफ्तर में उसके पीछे खड़े होकर कोई चुपके से आपके स्‍टेटस को पढ़ रहा हो. सबसे अच्‍छा तरीका यही है कि आप फेसबुक पर ऐसा कोई स्‍टेटस अपलोड न करें जिसे आप किसी अजनबी से कभी शेयर नहीं करेंगे.

(5) बच्‍चों की तस्‍वीरें उनके नाम से टैग न करें: हम अपने बच्‍चों से बेहद प्‍यार करते हैं. उन्‍हें महफूज रखने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन ज्‍यादातर लोग अपने बच्‍चों की ढेर सारी फोटो और वीडियो बिना सोचे-समझे टैग कर देते हैं. यही नहीं कई बार तो हम उनकी फोटो को ही अपनी प्रोफाइल पिक्‍चर बना लेते हैं. 10 में से नौ पेरेंट्स ऐसे हैं जो डिलीवरी के बाद अस्‍पताल में रहते हुए ही अपने बच्‍चों का पूरा नाम और डेट तथा टाइम फेसबुक पर पोस्‍ट कर देते हैं.

हम अपने बच्‍चों की फोटो पोस्‍ट करने के साथ ही उन्‍हें और उनके दोस्‍तों को अपने भाई-बहनों, कजिन्‍स और दूसरे रिश्‍तेदारों के साथ टैग कर देते हैं. इस जानकारी का इस्‍तेमाल बदमाश आपके बच्‍चे को बहलाने के लिए कर सकते हैं. आपके बच्‍चों का विश्‍वास जीतने के लिए वे उन्‍हें नाम से बुलाने के साथ ही उनके दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों का नाम भी ले सकते हैं ताकि उन्‍हें यकीन हो जाए कि वो अजनबी नहीं हैं. इस तरह वे धीरे-धीरे बच्‍चों के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं और फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं.

अगर आप अपने बच्‍चों की तस्‍वीरें अपलोड भी कर रहे हैं तो उनका पूरा नाम और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देने से बचें. वैसे ज्‍यादा फोटो अपलोड करने की जरूरत ही क्‍या है.

आखिर में अपने दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों के बच्‍चों को टैग करने से पहले दो बार सोचें. हो सकता है कि ऊपर दिए गए कारणों की वजह से वे यह चाहते ही न हो कि आप उनके बच्‍चों की फोटो को टैग करें. बेहतर होगा कि आप उन्‍हें फोटो ईमेल कर दें और अगर उनकी मर्जी होगी तो वो खुद ही उन्‍हें टैग कर देंगे.

फेसबुक अकाउंट बंद हो गया है चालू कैसे करें?

अपना ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करें: आपके डीएक्टिवेट किए अकाउंट के साथ में जुड़े ईमेल एड्रेस या फोन नंबर का इस्तेमाल करें। आपका फेसबुक पासवर्ड एंटर करें: "Password" टेक्स्ट बॉक्स में, ठीक जहां आपने आपका ईमेल एड्रेस या फोन नंबर टाइप किया था, उसके सामने आपका फेसबुक पर लॉगिन करने के लिए यूज होने वाला पासवर्ड एंटर करें।

फेसबुक अकाउंट वापस कैसे लाएं?

क्लासिक मोबाइल ब्राउज़र अनुभव.
पर टैप करें और प्रोफ़ाइल का नाम डालें..
उस प्रोफ़ाइल के नाम पर टैप करें, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं..
पर टैप करें, फिर रिपोर्ट करें पर टैप करें..
कुछ और पर टैप करें..
यह अकाउंट रिकवर करें पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें..

फेसबुक अनलॉक कितने दिन में होता है?

ध्यान रहे फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) टेम्पररी लॉक्ड होने पर 30 दिन के अंदर ही अनलॉक की रिक्वेस्ट भेजनी होती है. फेसबुक अकाउंट को आईडी प्रूफ के साथ अनलॉक करने के लिए सबसे पहले रिक्वेस्ट भेजने के लिए हेल्प पेज पर जाना होगा.

फेसबुक आइडेंटिटी कैसे हटाये?

फेसबुक अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट करने का तरीका:.
फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे हेल्प विकल्प पर क्लिक करें.
फिर 'मैनेजिंग योर अकाउंट' टैब पर क्लिक करें, फिर वहां दिख रहे 'डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट' पर क्लिक करें।.