फेसबुक व्हाट्सएप फोटो - phesabuk vhaatsep photo

हाइलाइट्स

  • फेसबुक की तरह होगी प्रोफाइल  

  • एक तरह का बिजनेस टूल होगा 

WhatsApp Cover Photo: फेसबुक की तरह ही व्हाट्सएप पर भी कवर फोटो लगा सकेंगे. व्हाट्सएप प्रोफाइल पर भी कवर फोटो लगा सकेंगे. कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. बता दें, जैसे हम अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कवर फोटो लगाते ये फीचर ठीक उसी तरह ही होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा अपने दोनों प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप की प्रोफाइल को एक जैसा ही बनाना चाहता है.

फेसबुक की तरह होगी प्रोफाइल  

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही प्रोफाइल कवर फोटो के लिए एक लेआउट पेश करेगा जो फेसबुक जैसा ही दिखाई देगा. बता दें, हाल के दिनों में भी व्हाट्सएप ने फेसबुक मैसेंजर प्लेटफॉर्म से भी कुछ चीजें कॉपी की हैं. उदाहरण के लिए, ऐप ने हाल ही में व्हाट्सएप रिएक्शन पेश किया है ताकि यूजर दूसरे यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज पर प्रतिक्रिया दे सकें. 

केवल बिजनेस प्रोफाइल वाले ही कर सकेंगे इस्तेमाल 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को व्हाट्सएप प्रोफाइल पेज को बेहतर बनाने और यूजर्स के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए लाया जा सकता है. हालांकि, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर केवल व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

एक तरह का बिजनेस टूल होगा 

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, “आप एक हेडर इमेज जोड़कर अपनी बिजनेस प्रोफ़ाइल को बढ़ा सकते हैं और जब आपके ग्राहक और दूसरे बिजनेस कस्टमर आपकी प्रोफ़ाइल पर आएंगे, तो वे कवर फ़ोटो देख सकेंगे. ध्यान दें कि ये एक तरह का बिजनेस टूल है. इसलिए कवर फ़ोटो को व्हाट्सएप अकाउंट से सेट नहीं किया जा सकता है.”

ये भी पढ़ें

  • इन लोगों के स्मार्टफोन में जल्द बंद हो जाएगा WhatsApp, देखिए लिस्ट में कहीं आपका भी तो नाम नहीं 
  • एक फोन में दो WhatsApp चलाना चाहते हैं तो करें ये छोटी सी सेटिंग, आसान है तरीका

WhatsApp Cover Photo: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सएप पर एक नया अपडेट आने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए अपडेट में यूजर्स फेसबुक जैसे कवर फोटो लगा सकेंगे. WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए कवर फोटो सेट करने पर अभी काम चल रहा है. 

WhatsApp की सभी डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इस फीचर को हाल में देखा है. WABetaInfo ने कहा, "जब बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर इनेबल होगा, तो आपकी बिजनेस प्रोफाइल सेटिंग्स में कुछ बदलाव होंगे."

कैसा होगा WhatsApp कवर फोटो

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सएप यूजर्स के बिजनेस अकाउंट की सेटिंग्स में एक कैमरा बटन पेश करने की योजना बना रहा है. इसके जरिए यूजर्स एक कवर फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर नई फोटो क्लिक कर कवर फोटो बना सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
 

कैसे दिखेगा कवर फोटो

इसमें बताया गया कि जब आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कोई यूजर आपकी बिजनेस प्रोफाइल पर विजिट करेगा, तो उन्हें आपकी प्रोफाइल फोटो के साथ आपकी नई कवर फोटो भी दिखाई देगी. WhatsApp Business Accounts पर कवर फोटो सेट करने की क्षमता पर काम चल रहा है.

व्हाट्सएप कम्यूनिटी पर चल रहा काम

इसके साथ ही WhatsApp अपने नए अपडेट में 'कम्यूनिटी' अपडेट लाने पर भी काम कर रहा है. Community एक प्राइवेट प्लेटफॉर्म है, जहां ग्रुप एडमिन के पास किसी प्राइवेट प्लेस में कहीं अधिक अधिकार होंगे.

WhatsApp Community एक ग्रुप चैट की तरह होगा और ग्रुप एडमिन कम्यूनिटी में अन्य ग्रुप्स को लिंक करने सक्षम होंगे. मैसेजिंग एप्लिकेशन कथित तौर पर कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है, इसमें iOS पर बिल्ट इन-कैमरा और नया कैप्शन व्यू भी शामिल है.

फेसबुक व्हाट्सएप फोटो - phesabuk vhaatsep photo
whatsaap and facebook

Highlights

  • निजता भंग करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकारा
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
  • कोर्ट ने कहा - व्हाट्सएप और फेसबुक ने लोगों को ..लो या छोड़ दो... की स्थिति में धकेला

breach of privacy by whatsapp and facebook: व्हाट्सएप और फेसबुक दिन-प्रतिदिन और हर एक पल आपकी निजता से बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन शायद आपको यह बात पता भी न हो या फिर इसके बारे में जानते हुए भी आप अंजान बने हैं। जिन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक की इन हरकतों के बारे में पता है उन्हें भी इन्हें झेलना मजबूरी बन गई है। क्योंकि इन दोनों सोशल नेटवर्किंग साइटों ने आपको ...लो या छोड़ दो... की स्थिति में ला खड़ा कर दिया है। आपका निजी वीडियो, फोटो या चैटिंग कुछ भी यहां सुरक्षित नहीं रह गया है।

यदि आप फेसबुक या व्हाट्सएप चलाते हैं तो आपकी निजता का भंग होना तय है। इससे बचने के लिए सिर्फ एक ही विकल्प कंपनियों ने आपके पास दिया है कि उन सेवाओं को लेना ही आप छोड़ दीजिए अन्यथा आपकी निजता से खिलवाड़ होता रहेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में फेसबुक और व्हाट्सएप को कड़ी फटकार लगाई है। ह्वाट्सएप की 2021 की नई निजता नीति की जांच से संबंधित भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश को कंपनी की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने फेसबुक और ट्विटर द्वारा आम लोगों की निजता का उल्लंघन किए जाने की बात कही थी। कोर्ट ने दोनों कंपनियों की याचिका को खारिज करते हुए 49 पृष्ठों के अपने आदेश में कहा कि यह स्पष्ट है कि सीसीआइ इन निर्णय पर पहुंचा है कि ह्वाट्सएप और फेसबुक के खिलाफ प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 के प्रावधानों के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया मामला बनाता है। 

सीसीआइ ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म की अद्यतन निजता नीति 2021 के सबंध में मीडिया में छपी खबरों के आधार पर बीते वर्ष स्वयं इस मामले की जांच करने का फैसला किया था। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम ने कंपनियों की अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनकी अपील में कोई भी दम नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि व्हाट्सएप की 2021 की निजता नीति उसके उपयोगकर्ताओं को ...अपनाओ या छोड़ दो.. की स्थिति में रखती है। लोगों में भ्रम पैदा करते हुए निजता से समझौता करने पर मजबूर करती है। बाद में वह लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और महत्वपूर्ण डेटा अपनी मूल कंपनी फेसबुक को दे देती है। यह काफी गंभीर मामला है। 

आपकी फोटो, वीडियो और चैटिंग कुछ भी नहीं है सुरक्षित

फेसबुक और व्हाट्सएप चलाने वाले लोगों को यह जानना जरूरी है कि मोबाइल में आपका निजी वीडियो, फोटो और चैटिंग कुछ भी सुरक्षित नहीं है। व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिये यह कहीं न कहीं सार्वजनिक किए जा रहे हैं। इससे आपकी निजता के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। जाने-अनजाने में आप व्हाट्सएप और फेसबुक की इस मनमानी को सहने के लिए मजबूर हैं। आपकी निजी जानकारियां और सूचनाएं कहां-कहां ये कंपनियां लीक कर रही हैं, इस बारे में पता लगा पाना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में सुरक्षित सिर्फ वही लोग हैं जो व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। 

निजता को बेचकर कंपनियां कमा रहीं भारी मुनाफा
आपका निजी वीडियो, फोटो, चैटिंग और अन्य सूचनाओं का डेटा बेचकर और दूसरे को साझा कर ये कंपनियां बड़ा मुनाफा कमा रही हैं। वहीं इस वजह से आपकी जिंदगी एक नई मुसीबत में फंसती जा रही है। यह खेल आपके साथ रोजाना और हर घंटे, हर एक पल हो रहा है। मगर आप इसके प्रति अभी सतर्क नहीं हैं। अकूत कमाई के चक्कर में आपकी हर संवेदनशील जानकारी दूसरों को इनके द्वारा बेची जा रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन