गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

Google account kaise banaye आईडी कैसे बनाएं Google ki id kaise banaye, gmail id kaise banaye हर एक व्यक्ति जो इंटरनेट टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहता हैं.

उसके लिए गूगल का आईडी बनाना जरूरी हैं. क्योंकि बिना गूगल की आईडी बनाएं एक स्मार्टफोन हो या टेबलेट हो या फिर लैपटॉप हो आप उसमें इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं या अन्य किसी भी प्रकार के ऑनलाइन काम को नहीं कर सकते हैं.

इसलिए गूगल की आईडी बनाना बहुत ही जरूरी हैं.टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में चाहे आप शहर में रहते हो या फिर आप गांव में रहते हो. आपको गूगल का आईडी बनाना ही पड़ेगा. एक समय हुआ करता था. जब किसी को भी कोई पत्र भेजना होता था तो डाक के माध्यम से भेजा जाता था.

लेकिन वर्तमान समय में आपको यदि किसी को कोई पत्र भेजना हैं तो बहुत ही आसानी से और बहुत ही तेजी से आप एक गूगल की आईडी के माध्यम से भेज सकते हैं. Google account कैसे बनायें यह सर्च करते हुए इस पोस्ट पर आए हैं तो इस लेख में गूगल अकाउंट कैसे बनायें के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं.  जीमेल क्‍या हैं

  • Google account kaise banaye
    • गूगल की आईडी कैसे बनाएं 
    • Google ki id kaise banaye जीमेल आईडी कैसे बनायें
    • गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं
    • Google account क्या हैं 
    • Google account का प्रकार
    • जीमेल
    • Google account
    • यूट्यूब
    • साराशं

जैसा कि हम लोग अपने दुख और सुख दोनों में अपने भगवान का याद करते हैं. यदि कभी कितना भी बड़ा दुख आ जाता हैं उस समय केवल भगवान ही याद आते हैं. ठीक उसी प्रकार यदि आपके पास से एक गूगल का अकाउंट हैं तो आप अपने स्मार्टफोन में जितने भी इंटरनेट से जुड़े हुए सुविधा हैं.

उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपके पास एक गूगल का अकाउंट हैं तो आप अपने टेबलेट में इंटरनेट से जुड़े सभी प्रकार के कामों को कर सकते हैं. अपने लैपटॉप में सभी प्रकार की इंटरनेट से जुड़े हुए कामों को कर सकते हैं. इसलिए गूगल का आईडी बहुत महत्वपूर्ण हैं.

गूगल की आईडी बनाने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन से या फिर आप अपने लैपटॉप टेबलेट से गूगल का आईडी बना सकते हैं.

Google का आईडी बनाना एक छात्र जो कि क्लास वन में हो उसके लिए भी जरूरी हो गया हैं. क्योंकि स्कूल में किसी भी सूचनाओं को छात्र या उसके अभिभावक तक पहुंचाने के लिए Google ID को मांगा जाता हैं. इंटरनेट क्या हैं

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

गूगल की आईडी कैसे बनाएं 

  • जीमेल आईडी या गूगल में अकाउंट बनाने के लिए किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना हैं.
  • उसके बाद Google.com को ओपन करना हैं या फिर यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना हैं. create Google account यहां क्लिक करने के बाद सीधे आप गूगल के अकाउंट बनाने वाले फार्म खुल जाएगा.

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

  • Form में दी गई सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से भरना हैं. जिसमें फर्स्ट नेम लास्ट नेम उसके बाद यूजर नेम लिखना हैं. यूजर नेम एक ऐसा नाम को लिखना हैं जो यूनिक हो क्योंकि पहले से ढेर सारे यूजर नेम बने रहते हैं. जिसके कारण आप उसी यूजरनेम को दोबारा यहां लिखेंगे तो आपका अकाउंट उस नाम से क्रिएट नहीं होगा. इसलिए यूजरनेम अपना एक यूनिक नाम डाल कर चेक करें.
  • जब आप एक यूनिट यूजरनेम डालेंगे तो वहां पर अपने आप उसको ग्रीनटीक गूगल के द्वारा कर दिया जाता हैं.
  • उसके बाद अपना सुरक्षित पासवर्ड जो कि एक यूनिक पासवर्ड होना चाहिए उसको आपको भरना हैं.
  • Next पर क्लिक करना हैं
  • उसके बाद फार्म में जो ऑप्शन दिया गया हैं. उसको भरना हैं जैसे कि जन्मतिथी, अपना लिंग, अपना मोबाइल नंबर, अपने देश का नाम जैसे कि भारत इंडिया भरना हैं.

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

  • Next पर क्लिक करना हैं

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

  • फिर Next पर क्लिक करना हैं
  • उसके बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा.

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

  • उस ओटीपी को वेरिफिकेशन वाले जो बॉक्स हैं उसमें लिख करके Verify पर क्लिक करेंगे.

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

  • उसके बाद Yes I am in पर क्लिक करेंगें.
  • ऊपर के सारे स्टेप्स को पूरा करने के बाद इस पेज पर टर्म्स एंड कंडीशन पेज ओपन होगा. जिसको पढ़ सकते हैं उसके बाद टिक करके वेरीफाई करना होता हैं. उसके बाद I agree बटन पर क्लिक करना हैं

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

  • उसके बाद आपका Google account बनकर तैयार हो जाएगा अब आप गूगल के जितने भी सेवा हैं. उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऊपर आपके द्वारा बनाए गए Google ID एवं उसके पासवर्ड को किसी अच्छे से स्‍थान पर लिखकर रख लें. क्योंकि जब भी आपको गूगल में साइन इन करना होगा उस समय आपको अपना गूगल का आईडी और पासवर्ड को लिखना पड़ता हैं.

Google ki id kaise banaye जीमेल आईडी कैसे बनायें

वीडियो के माध्यम से जानने के लिए इस वीडियो को देख सकते हैं. इस वीडियो में आपको गूगल की आईडी बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई हैं.

गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं

  • Google
  • Gmail
  • YouTube
  • Google page insights
  • Google app
  • Play Store
  • Google drive
  • Google map
  • गूगल Chrome
  • Google contact
  • Google docs
  • गूगल pay
  • Google music

Google account क्या हैं 

जिस तरह से एक बैंक अकाउंट होता हैं. जिससे वर्तमान समय में किसी को भी ऑनलाइन किसी के भी खाता में पैसा भेज दिया जाता हैं. किसी से पैसा मांगा लिया जाता हैं. ऑनलाइन खरीदारी कर लिया जाता हैं1 अपने एक अकाउंट से सभी प्रकार के लेनदेन ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाता हैं. ठीक उसी प्रकार एक Google account हैं तो गूगल के जितने भी सर्विस हैं.

उन सभी सेवाओं का उपयोग किया जा सकता हैं. एक Google account से अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करने के लिए वहां पर लॉगिन किया जा सकता हैं. जीमेल अकाउंट पर लॉगिन किया जा सकता हैं. यूट्यूब पर लॉगिन किया जा सकता हैं. गूगल के अन्य सभी सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए गूगल की आईडी Google account जरूरी हैं.

  • ईमेल क्या हैं 
  • वर्ल्ड वाइड वेब क्या हैं

Google account का प्रकार

Google account के प्रकार के बारे में बात किया जाए तो Google account के ढेर सारे नए नए सेवाएं आने के कारण Google account का प्रकार भी ज्यादा हो गया हैं. लेकिन Google account का जो मुख्य रूप से प्रकार बताया जाए तो Google account के मुख्य तीन प्रकार हैं.

  • जीमेल
  • Google account्स
  • यूट्यूब

Google का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध सेवा देने वाला ऊपर दिए गए यह 3 प्रोडक्ट्स हैं. जैसा कि हम लोग जानते हैं कि गूगल के ही जीमेल सेवा हैं. जिससे किसी को भी ईमेल भेजा जा सकता हैं या किसी का इमेल प्राप्त किया जा सकता हैं. आइए नीचे एक-एक करके इन तीनों सेवाओं के बारे में जानते हैं.

जीमेल

जीमेल गूगल का एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध एवं अधिक उपयोग किया जाने वाला सेवा हैं. जिससे दुनिया के किसी भी व्यक्ति के पास मेल भेजा जा सकता हैं. दुनिया के किसी भी व्यक्ति से मेल प्राप्त किया जा सकता हैं.

जीमेल के माध्यम से इमेज फोटो टेक्स्ट वीडियो या अन्य किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को भी भेजा जाता हैं. जीमेल एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिससे अपना आईडी बनाकर के ढेर सारे लोगों के साथ जुड़ा जा सकता हैं.

Google account

जैसा कि ऊपर हम लोग गूगल अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त किए हैं. गूगल के जितने भी सारे प्रोडक्ट हैं वे सभी गूगल के सर्विस देने वाले प्रोडक्ट हैं. जैसा कि दुनिया में हम लोग जानते हैं कि गूगल सबसे नंबर वन सर्च इंजन वेबसाइट्स हैं.

Google account बना लेने के बाद यूट्यूब हो या गूगल एप्स हो गूगल इनसाइट पेज हो गूगल TREND या अन्य जितने भी गूगल के सेवा हैं उन सभी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

यूट्यूब

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म जहां पर दुनिया के सबसे ज्यादा लोग यूट्यूब पर किसी भी प्रकार के बारे में जानकारी वीडियो के माध्यम से प्राप्त करने के लिए आते हैं. यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए या फिर अपना चैनल बनाने के लिए यूट्यूब का सेवाओं का उपयोग करने के लिए Google account से यूट्यूब के सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जाता हैं.

  • कंप्‍यूटर क्‍या हैं
  • डिजिटल माकेंटिंग क्‍या हैं
  • एमएस वर्ड क्‍या हैं
  • एमएस एक्‍सेल क्‍या हैं
  • एसईओ क्‍या हैं
  • फ्री में पैसे कैसे कमाएं
  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

साराशं

Google account kaise banaye के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई हैं जिसमें गूगल एकाउंट बनाने के पूरी जानकरी दी गई हैं।

गूगल पर की आईडी कैसे बनाई जाती है? - googal par kee aaeedee kaise banaee jaatee hai?

नमस्कार रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट के Founder हैं। वह एक Professional blogger भी हैंं। जो कंप्‍यूटर ,टेक्‍नोलॉजी, इन्‍टरनेट ,ब्‍लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्‍य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्‍योकि इस ब्‍लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्‍ध कराना हैंं।

गूगल की नई आईडी कैसे बनाई जाए?

पहला चरण: Google खाते का टाइप चुनना.
Google खाते के साइन इन पेज पर जाएं..
खाता बनाएं पर क्लिक करें..
अपना नाम डालें..
"उपयोगकर्ता नाम" फ़ील्ड में, उपयोगकर्ता नाम डालें..
अपना पासवर्ड डालें और उसकी पुष्टि करें. ... .
आगे बढ़ें पर क्लिक करें. ... .
आगे बढ़ें पर क्लिक करें..

ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

Email ID Kaise Banaye.
स्टेप 1: Create Your Google Account पर क्लिक करें। ... .
स्टेप 2: अपना पूरा नाम डालें। ... .
स्टेप 3: अब अपना यूजर नेम बनाए। ... .
स्टेप 4: एक यूनिक पसवर्ड सेट करें। ... .
स्टेप 5: Mobile Number दर्ज करें। ... .
स्टेप 6: Alternative ईमेल दर्ज करें। ... .
स्टेप 7: DOB और Gender सेट करें। ... .
स्टेप 8: Privacy और Terms को अनुमति दें।.

ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं फोन में?

तो चलिए मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया को Step By Step जानते है!.
फ़ोन में Gmail के App को ओपन कीजिये ... .
अपना Email Service Provider चुने ... .
Create Account पर क्लिक कीजिये ... .
अपना नाम लिखें और Next पर क्लिक कीजिये! ... .
अपना DOB लिखकर Next पर क्लिक कीजिये! ... .
अपना Gmail Address Create कीजिये! ... .
अपना ईमेल का पासवर्ड Create कीजिये!.

गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है?

Play Store Id Kaise Banata Hain इतना को चीजों को रख लेने के बाद सबसे प्ले स्टोर एप्प को Open करते ही नीचे SIGN IN पर क्लिक करें। फिर Create account क्लिक करने के बाद For myself पर दबाएं इसके बाद Next पर क्लिक करें। नाम, मोबाइल नंबर, जन्म दिन कुछ बेसिक जानकारी डालकर प्ले स्टोर का आईडी बनाया जाता है।