गोल चेहरे पर कैसे हेयर स्टाइल बनाएं? - gol chehare par kaise heyar stail banaen?

Hairstyles For Round Face: अगर चेहरा मोटा या गोल लगे तो हम मेकअप ट्रिक्स आजमाकर उसे हम पतला दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स भी हैं जो आपके लुक को काफी चेंज कर सकते हैं. अपडू ब्रेड्स और पोनीटेल्स के अलावा भी आप अपने हेयरस्टाइल से काफी कुछ बदल सकती हैं और अपने चेहरे को लंबा, पतला दिखा सकती हैं. अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिनका चेहरा गोल है और अपने चेहरे को पतला और लंबा दिखाना चाहती हैं तो हम यहां आपको कुछ हेयर स्टाइल बताएंगे जिन्हें आप बना सकती हैं.चलिए जानते हैं.

हाई बन हेयरस्टाइल- हाई बन सदाबहार है और सुपर-स्टालिश दिखाता है. सिर के ऊपर एक बन आपके चेहरे को लंबा दिखाता है और आपके चेहरे के लिए स्लिमिंग इफेक्ट बनाता है. यह आपकी हाइट में भी इल्यूजन एड-ऑन करता है. वहीं इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि से बनाने में बस एक मिनट लगता है.

बनाने का तरीका- इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें और उसके बाद उनकी पोनीटेल बांध लें. अब बोनीटेल में एक डोनट सेट करें और अपने सारे बालों को चारों तरफ फैला लें. अब डोनट को छुपाते हुए अपने बालों को अच्छी तरह से रैप करें और उन्हे बॉबी पिन से सेट करें. इस तरह बन गया आपका बन.

बॉब कट हेयरस्टाइल- अगर आपका चेहरा गोल-मटोल है तो आपके चेहरे पर बॉब कट स्टाइल काफी अच्छा लगेगा. ये आपके चेहरे से फैट छुपाने में मदद कर सकता है. इसकी लेंछ आपकी जॉलाइन पर ध्यान आकर्षित करती है जो आपके बोन स्ट्रक्चर को हाइलाइट करता है. आपको इसके लिए अच्छे हेयर कट की जरूरत पड़ेगी. इस हेयर कस से आपका चेहरा पतला, छोटा और लंबा नजर आयेगा.

News Reels

ये भी पढ़ें

Fashion Tips: Frizzy Hair से ना हों परेशान, झटपट से बनाएं ये आसान से Hairstyle

Fashion Tips: इन Accessories से आप भी Winter के मौसम में दिख सकती हैं स्टाइलिश

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): जिनके चेहरे का आकार गोल होता है उनके पास हेयर कट्स के बहुत से  विकल्प भी मौजूद होते हैं।

यदि आप अपने लिए कोई अच्छा-सा हेयर कट डिसाइड न कर पा रही हों तो  यहां दिए गए कुछ स्टाइल ट्राई कर सकती हैं जो आपकी लुक बदलने में आपकी मदद करेंगे।

टेपर्ड पिक्सी
यूं तो गोल चेहरे वाले शॉर्ट हेयर कट स्टाइल अवॉयड करते हैं परंतु यदि आप सच में अपने बाल काटना चाहती हैं, तो टेपर्ड पिक्सी हेयर कट आपके लिए बिल्कुल ठीक है। 
यह हेयर स्टाइल आपके चेहरे को डिफाइन करेगा और मॉनसून के उमस वाले मौसम के लिए भी बहुत अच्छा है।

सिमिट्रीकल बॉब
यदि अपने गोल चेहरे को डिफाइन करना चाहती हैं तो यह स्टाइल बहुत अच्छा है तथा इसे कैरी करना भी मुश्किल नहीं है। यदि आप ऑफिस के लिए लेट हो रही हैं, तो जल्दी से केवल कंघी करके भी निकल सकती हैं। इसी स्टाइल में मैसी लुक खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है।

वॉल्यूमिनस लॉब
अपने गोल चेहरे को स्लिमर और ज्यादा क्यूट बनाने के लिए आपको किसी खास टूल की जरूरत नहीं है। केवल बढिय़ा रोलर्स और ब्रश से भी ऐसा किया जा सकता है। गोल चेहरे वालों के लिए वॉल्यूमिनस लॉब बहुत अच्छा विकल्प है।

सैंटर पार्टिंग
आपके बाल लंबे हों या छोटे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सैंटर पाॄटग गोल चेहरे पर बहुत सूट करती है। ट्रैडीशनल लुक अपडेट करने का यह बहुत आसान तरीका है। यह स्टाइल चेहरा लंबा होने का भ्रम देता है। बालों की लंबाई भी आपकी लुक तय करती है।

लांग एंड स्ट्रेट
यह लुक चेहरे की गोलाई छिपाने की अपेक्षा उसे थोड़ा-सा फोकस करेगी। यदि  आपके गाल चबी हैं तो बालों में वॉल्यूम एड करना ठीक नहीं होगा इसलिए लंबा और स्ट्रेट हेयर कट एक परफैक्ट चुनाव है। लंबे और सीधे बैंग्स के बारे में भी सोचा जा सकता है।

ग्रैजुएट बॉब
गोल चेहरे और घने बालों वाली महिलाओं पर यह हेयर कट बहुत अच्छा लगता है। साथ ही यह बहुत ट्रैंडी भी है। ग्रैजुएट बॉब उनके लिए है जिन्हें बहुत अलग लुक की जरूरत नहीं होती परंतु जो लुक में बस थोड़ा सा ट्विस्ट चाहती हैं। यह वर्सेटाइल भी है और बनाने में आसान भी। यदि आप सुबह जल्दी में रहती हैं तो इस लुक को कैरी करें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

हमारे सामने चुनने के लिए न जाने कितनी ही सारी हेयरस्टाइल्स मौजूद हैं, लेकिन कभी-कभी इनमें से किसी एक को चुनना भी काफी मुश्किल काम बन जाता है। हेयरस्टाइल चुनते वक़्त, आपको अपने चेहरे के आकार का ध्यान रखना होता है या आपको रोजाना किस तरह से अपने बालों को बनाना है, और दूसरे फीचर्स पर भी ध्यान देना होता है। या फिर हो सकता है, कि आप किसी मौके पर किसी खास आउटफिट के ऊपर अच्छी लगने वाली एक परफेक्ट हेयरस्टाइल की तलाश में हों। किसी भी तरह से क्यों न हो, लेकिन अगर आप अपने मन में, आपके ऊपर क्या अच्छा लगेगा को लेकर चलेंगे, तो ऐसे में एक हेयरस्टाइल चुनना काफी मजेदार भी बन सकता है!

  1. 1

    राउंड (गोल) चेहरे वाली महिलाएँ लेयर्स कट, एक असिमेट्रिकल (asymmetrical) कट या डिफ़ाइंड पिक्सी (defined pixie) कराएँ: राउंड चेहरे वाली महिलाएँ लंबे बालों पर लेयर्स कट रखकर या छोटे बालों के साथ एक बोल्ड स्टेटमेंट भी दे सकती है। आपके कंधों से नीचे जाने वाले बाल या बोब (bob) में आपके चेहरे पर डेफ़िनेशन एड करने लायक लेयर्स होनी चाहिए।[१]

    • छोटे बालों के लिए, असिमेट्रिक बोब या डिफ़ाइंड पिक्सी कराकर देखें। इनमें से कोई भी कट आपके सॉफ्ट फीचर्स में एंगल और शेप एड कर देगा।

  2. 2

    राउंड शेप चेहरे वाले पुरुषों के फीचर्स को और तराशने के लिए साइड और बैक शॉर्ट कराएं: राउंड शेप चेहरे वाले पुरुष टॉप पर बहुत लंबे बाल रखकर, और साइड और बैक पर काफी शॉर्ट या शेव बाल रखकर एक तराशे हुए फीचर का भ्रम पैदा कर सकते हैं। लुक को पूरा करने के लिए साइड पार्ट या बालों के लंबे टॉप सेक्शन पर मेसी फ्रिंज कर के देखें।[२]

    • अगर आपको फेशियल हेयर अच्छे लगते हैं, तो एक पतली, अच्छी तरह से ग्रूम की हुई दाढ़ी, जो आपके एडम्स एप्पल के करीब जाती है, वो भी आपके राउंड शेप चेहरे पर अच्छी लग सकती है।

  3. 3

    हार्ट-शेप चेहरे वाली महिलाएँ ब्लंट बैंग्स (blunt bangs) या सेंटर पार्ट कर के देखें: हार्ट शेप के चेहरे चीकबोन्स के आसपास, ऊपर काफी चौड़े होते हैं और चिन (ठुड्डी) की तरफ आते-आते ये एक पॉइंट तक आ जाते हैं। ऐसे बैंग्स, जो आपके माथे पर से सीधे कट होकर आते हैं, वो हार्ट-शेप चेहरे के चौड़े हिस्से को फ्रेम करके काफी अच्छे से काम करती है।[३]

    • अगर आपको बैंग्स नहीं पसंद हैं, लेकिन आपका चेहरा हार्ट-शेप का है, तो उसे कम करने के लिए सेंटर पार्ट करके देखें। एक साइड पार्ट आपके चेहरे को और लंबा बनाने का भ्रम पैदा करती है, जो कि राउंड शेप के लिए तो अच्छा लगता है, लेकिन हार्ट-शेप चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं जँचता।
    • इस फेस शेप में लगभग हर तरह की लंबाई और लेयर्स के टाइप अच्छे लगते हैं।

  4. 4

    स्क्वेर-शेप के चेहरे वाली महिलाएँ लेयर्स, वेव्स या एक डायमंड कट कराएँ: स्क्वेर शेप चेहरे वाली महिलाओं की जॉलाइन (जबड़ा) काफी चौड़ी होती है और इस शेप के चेहरे में दूसरे शेप से कहीं ज्यादा एंगुलर फीचर्स पाए जाते हैं। इस शेप के चेहरे में एंगुलर और बोक्सी स्टाइल्स की अपेक्षा सॉफ्ट हेयरस्टाइल्स ज्यादा बेहतर लगती हैं।[४]

    • स्क्वेर-शेप चेहरे में ज़्यादातर लंबाई अच्छी लगती है, खासकर अगर आप एन्ड्स पर लेयर्स और/या वेव्स एड कर दें, तो।
    • एक डायमंड कट पीछे से लंबा होता है और सामने से शॉर्ट और ये स्क्वेर चेहरों पर वेवी बालों के साथ काफी खूबसूरत लगते हैं।
    • अगर आप बैंग्स कराती हैं, तो अपनी स्टाइल को सॉफ्ट बनाने के लिए चारों तरफ स्ट्रेट रखने के बजाय, इन्हें साइड में ही रखें।

  5. 5

    स्क्वेर फेस वाले पुरुष अपनी साइडबर्न्स (कलमों) को शॉर्ट रखें और अपने बालों को ऊपर की तरफ स्टाइल करें: स्क्वेर फेस वाले पुरुष पोम्पेडोर (pompadour) जैसी अपवर्ड स्टाइल अपनाकर अपने चेहरे में जरा सी लेंथ एड कर सकते हैं। अपनी साइडबर्न्स को कानों के ऊपर तक रखना भी इस लेंथ को एड करने का एक और तरीका है।[५]

    • अगर आपको फेशियल हेयर्स अच्छे लगते हैं, तो ऐसे में एक लंबी दाढ़ी भी आपके स्क्वेर चेहरे पर अच्छी लगेगी।
    • अगर आप लंबे बाल रखना पसंद करती हैं, तो एक जूड़ा भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये आपके साइड्स को छोटा बनाए रख सकता है और जूड़ा काफी ऊँचा होता है और ये पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर करता है।

  6. 6

    ट्राएंगुलर शेप के चेहरे वाले पुरुष और महिलाएँ अपने टॉप पर वॉल्यूम बनाकर रखें: ट्राएंगुलर-शेप के चेहरे टेंपल्स और चीकबोन्स पर काफी सँकरे होते हैं और उनकी जॉलाइन काफी चौड़ी होती है। अपने बालों को लंबा रखकर और टॉप पर टेक्सचर्ड रखने से आपके चेहरे को एक सही अनुपात में बनाए रखने में मदद मिलती है।[६]

    • अगर आपके बालों में कर्ल्स हैं, तो इन्हें टॉप पर बढ़ने दें और फिर इन्हें एक मेसी पोम्पेडोर में सेट कर लें।
    • अगर आपको फेशियल हेयर्स पसंद हैं, तो एक मोटी दाढ़ी या अच्छी तरह से ग्रूम की हुई गोटी (goatee) आपकी जॉलाइन के एंगल्स को बदल सकते हैं।
    • ट्राएंगुलर चेहरे वाली महिलाएं बैंग्स के साथ एक लेयर्ड बोब भी करा सकती हैं। सामने की तरफ मौजूद फ्रिंज, एक चौड़े माथे का भ्रम तैयार जर सकती हैं।

  7. 7

    अगर आपका चेहरा ओवल-शेप का है, तो अलग-अलग स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें: ओवल-शेप चेहरे को अच्छे अनुपात वाला चेहरा माना जाता है और ये आमतौर पर किसी भी तरह की स्टाइल को काफी खूबसूरती से निभा लेता है। अपनी फेवरिट स्टाइल पाने के लिए हेयर मैगजीन्स और इन्टरनेट पर मौजूद पिक्चर्स को ब्राउज़ करें और अगली बार कट कराने के लिए इन्हें अपने साथ अपने हेयरड्रेसर के पास लेकर जाएँ।[७]

  1. 1

    अपने बड़े माथे को बैंग्स से खूबसूसरत बनाएँ: अगर आपका माथा काफी बड़ा है और आप इसे जरा सा खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में बैंग्स आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। अगर आपका चेहरा हार्ट- या ओवल-शेप का है, तो स्ट्रेट एक्रोस बैंग्स चुनें।[८]

    • राउंड- और स्क्वेर-शेप के चेहरे पर साइड-स्वेप्ट बैंग्स काफी अच्छे लगते हैं।

  2. 2

    साइड-पार्ट के जरिए अपनी नाक से सारा ध्यान दूर ले जाएँ: अगर किसी वजह से आपको अपनी नाक नहीं अच्छी लगती है, तो आप एक डीप साइड-पार्ट के जरिए इसकी ओर से सारा ध्यान हटा सकते हैं। साथ ही साइड-पार्ट्स आपके चेहरे पर लंबाई का भ्रम तैयार करते हैं और ये सारे अटेन्शन को आपके माथे और चिन (ठुड्डी) की तरफ ले जाते हैं और चेहरे के सेंटर से दूर ले जाते हैं।[९]

  3. 3

    अगर आपके फीचर्स छोटे हैं, तो एक पिक्सी कट कराएं: छोटी आँखें, नाक और मुँह लॉन्ग, लेयर्ड बालों के साथ छिप जाते हैं। अगर आपके फेशियल फीचर्स काफी छोटे हैं, तो अपने बालों को शॉर्ट ही रखें। पिक्सी कट्स और चिन-लेंथ बोब आपके फीचर्स पर ज़्यादातर अटेन्शन लेकर आते हैं और उन्हें ज्यादा अनुपात में दिखाने में मदद करते हैं।[१०]

    • छोटे फीचर्स वाले पुरुषों को उनके बालों को छोटा रखने और बहुत ज्यादा फेशियल हेयर को अवॉइड करना चाहिए, नहीं तो उनके फीचर्स इन काफी सारे बालों के नीचे छिप से जाएंगे।

  4. 4

    लंबी गर्दन को लंबे बालों से छिपा लें: अगर आपको गर्दन काफी लंबी है और आप इसे छिपाना चाहती हैं, बस अपने बालों को बढ़ा लें। अपनी गर्दन की लंबाई से सारा ध्यान हटाने के लिए इन्हें स्ट्रेट या वेव्स में ही रहने दें।[११]

    • अगर आपके बाल अभी काफी छोटे हैं, तो इन्हें लंबा होने में कुछ महीनों का वक़्त लग सकता है। बालों को बढ़ाते वक़्त, इनमें और ज्यादा लंबाई एड करने के लिए, क्लिप-इन एक्सटेंशन का यूज करें। आप चाहें तो पहले कुछ विग्स लगाकर भी अलग-अलग स्टाइल्स को ट्राइ कर सकती हैं।

  1. 1

    एक लेसी (lacy) ड्रेस के साथ लूज, वेवी अपडू (wavy updo) करें: लेसी ड्रेसेस काफी रोमांटिक होते हैं और इसके साथ में मैच करने वाली हेयरस्टाइल भी जरूरी होती है। लूज वेव्स के साथ एक अपडू करने का विचार करें और लुक को पूरा करने के लिए फूल या बैरेट्स (barrettes) लगाकर देखें। अगर आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट हैं, तो आपके द्वारा इन्हें स्वीप अप करने से पहले इनमें वेव्स एड करने के लिए रोलर्स या कार्लिंग आइरन का यूज करें और कुछ बार इन्हें पीछे की तरफ ट्विस्ट कर लें।[१२]

    • अपने लुक को पूरा करने के लिए, अपने अपडू को बॉबी पिन्स और डेकोरेटिव बैरेट्स के जरिये सिक्योर कर लें।

  2. 2

    हाल्टर (halter) ड्रेस के साथ एक हाइ, मेसी, फिशटेल ब्रैड (चोटी) ट्राइ करके देखें: हाल्टर ड्रेसेस एक ऐसी स्टाइल के साथ और भी खूबसूरत लगती है, जो उसके लॉन्ग स्ट्रेपी अपीयरेंस को कोम्प्लीमेंट करता हो। अपने बालों में जरा सा वॉल्यूमाइज़र एड करें और बालों को ऊपर एक पोनीटेल में खींच लें। एक लूज फिशटेल ब्रैड बना लें और इसे एक इलास्टिक हेयरबैंड से सिक्योर कर लें।[१३]

    • अगर आपके बालों में इस लुक को पाने के लायक लेंथ और वॉल्यूम न हो, तो बालों को ऊपर खींचने से पहले इनमें कुछ क्लिप-इन एक्सटेंशन एड करके देखें।

  3. 3

    मर्मेड (mermaid) ड्रेस के साथ साइड-स्वेप्ट (side-swept) वेव्स करें: मर्मेड ड्रेसेस काफी एलिगेंट होती हैं; इनके साथ में एक पूरी एलिगेंट हेयरस्टाइल बनाकर अपने लुक को पूरा करें। अपने बालों को एक बड़ी, लूज ब्रैड में बांधकर और इसे ऐसे ही रातभर के लिए छोड़कर लूज वेव्स पाएँ। फिर इवैंट से पहले इसमें एक स्टाइलिंग सीरम एड कर लें और अपने सारे बालों को एक साइड कोम्ब कर लें।[१४]

    • अपनी वेव्स को पूरा करने और इस एलिगेंट स्टाइल को पूरा करने के लिए कुछ हेयरस्प्रे एड करके देखें।

  4. 4

    वन-शोल्डर्ड ड्रेस के साथ एक बेलेरियन (ballerina) बन करके देखें: वन-शोल्डर्ड ड्रेसेस का एक बोल्ड और ड्रामेटिक अपीयरेंस होता है, इसलिए अपने बालों को ऊपर रखकर और इन्हें सामने से हटाकर, इन ड्रेसेस को मिलने वाला सारा अटेन्शन इन तक पहुंचा दें। अपने बालों को एक हाइ पोनीटेल में खींच लें और इस टेल को बीच में पूरा आखिरी तक लपेटते जाएँ। इस बन को बॉबी पिन्स के जरिए सिक्योर कर दें।[१५]

    • अगर आपके बाल बहुत पतले हैं या भरपूर लंबे नहीं हैं, तो इस लुक को पाने के लिए एक्स्टेंशंस या सॉक बन का यूज कर लें।
    • इस लुक को और भी स्लीक और मॉडर्न बनाने के लिए, फ्रिज (frizz) और उड़ने वाले बालों को ठीक करने के लिए, बालों में कुछ जेल या मूज यूज करके देखें। फिर, अपने बालों को पीछे एक पोनीटेल में खींच लें और जूड़ा बना लें।

  5. 5

    विंटेज लुक पाने के लिए अपने छोटे बालों को एक साइड पर कर्ल और पिन कर लें: अगर आपके ऐसे बॉब हैं, जो चिन- या शोल्डर-लेंथ के हैं, तो इन्हें बड़े रोलर्स से या कर्लिंग आइरन से कर्ल करके 1920s स्टाइल तैयार कर लें और कर्ल्स को हेयरस्प्रे से सेट कर लें। सारे कर्ल्स को एक साइड पर कोम्ब कर लें और बॉबी पिन्स के जरिए इन्हें एक जगह पर पिन कर दें।[१६]

  6. 6

    किसी भी लेंथ के बालों पर फ्लावर या स्टोन वाले बैरेट्स एड करें: किसी भी लेंथ के बालों को एक या कई तरह के बैरेट्स से संवारा जा सकता है। लंबे बालों पर इन्हें एक अपडू में लगा लें और छोटे बालों को, बैरेट्स लगाने से पहले कर्ल्स या ट्विस्ट करके स्टाइल करें।[१७]

    • बेस्ट लुक पाने के लिए ऐसे बैरेट्स को चुनें, जो आपकी ड्रेस या ज्वेलरी से मैच करता हो।

  7. 7

    क्लासिक लुक पाने के लिए अपने बालों को पीछे की तरफ कर लें या एक पोम्पेडोर बना लें: लड़के अपने बालों को पोमेड (pomade) के साथ पीछे कोम्ब करके, फौरन एक फॉर्मल लुक पा सकते हैं। पोम्पेडोर बनाने के लिए, अपने गीले बालों की साइड को पोमेड के जरिए पीछे कर लें। एक राउंड ब्रश लें और अपने सिर के पीछे से शुरू करते हुए, अपने बालों को अपवर्ड और फॉरवर्ड पुश करते-करते ब्रश को पीछे की तरफ रोल करें और इन पर ब्लो-ड्रायर से हॉट एयर भी डालते जाएँ।[१८]

    • अब जब तक कि आपके बालों का ऊपरी हिस्सा लंबा और राउंडेड न हो जाए, तब तक अपने माथे के ऊपर इस तरह से रोल करते हुए ब्रश करना जारी रखें। इस पर और भी पोमेड लगा लें और कुछ हाइ-होल्ड स्प्रे के जरिए इस स्टाइल को सेट कर लें।
    • बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए, अपने ब्लो ड्रायर में नोजल अटेचमेंट का यूज करें। ये हवा के फोकस को, आपके द्वारा ठीक किए जाने वाले किसी खास सेक्शन पर बनाए रखने में मदद करेगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,०८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

गोल चेहरे पर कौन सा हेयरकट अच्छा लगता है?

यूं तो गोल चेहरे वाले शॉर्ट हेयर कट स्टाइल अवॉयड करते हैं परंतु यदि आप सच में अपने बाल काटना चाहती हैं, तो टेपर्ड पिक्सी हेयर कट आपके लिए बिल्कुल ठीक है। यह हेयर स्टाइल आपके चेहरे को डिफाइन करेगा और मॉनसून के उमस वाले मौसम के लिए भी बहुत अच्छा है।

गोल चेहरे को लंबा कैसे करें?

​सोने का समय बदलें नींद की कमी कॉर्टिसोल लेवल को बढ़ाती है। बता दें कि कॉर्टिसोल आपके मेटाबॉलिज्म को बदलता और फैट स्टोर कर सकता है , जिस वजह से आपका चेहरा फूला हुआ दिखता है। इसलिए अपने सोने के समय पर ध्यान दें। सोने का सबसे अच्छा समय रात 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच है और जागने का समय सुबह 5:30 बजे से 7 के बीच है।

चेहरे के हिसाब से हेयर स्टाइल कैसे बनाएं?

स्क्वेर-शेप चेहरे में ज़्यादातर लंबाई अच्छी लगती है, खासकर अगर आप एन्ड्स पर लेयर्स और/या वेव्स एड कर दें, तो।.
एक डायमंड कट पीछे से लंबा होता है और सामने से शॉर्ट और ये स्क्वेर चेहरों पर वेवी बालों के साथ काफी खूबसूरत लगते हैं।.

गूगल हेयर स्टाइल कैसे करते हैं?

अपने हेयर स्प्रे को स्प्रे करते वक़्त, अपने बालों से कम से कम छह इंच की दूरी पर रखने की पुष्टि करें। इसे अपने बालों पर बहुत ज्यादा भी स्प्रे न करें, नहीं तो आपके बाल एक-साथ चिपके हुए और बहुत कड़क लगने लगेंगे। हेयर वेक्स भी अपनी हेयरस्टाइल को सेट करने का एक आसान तरीका होता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग