ग्लूकोमीटर कितने प्रकार के होते हैं? - glookomeetar kitane prakaar ke hote hain?

ग्लूकोमीटर कितने प्रकार के होते हैं? - glookomeetar kitane prakaar ke hote hain?

ग्लूकोमीटर कितने प्रकार के होते हैं? - glookomeetar kitane prakaar ke hote hain?

ग्लूकोज़ मीटर की चार पीढियां, (१९९३-२००५)। इनमें नमूने का माप ३०-०.३ μl और परीक्षण समय ५ सेकंड से २ मिनट तक रहता है। (आधुनिक मीटरों में ५ सें. में परिणाम मिल सकते हैं।

ग्लूकोज़मीटर (अंग्रेज़ी: Self-Monitoring of Blood Glucose (SMBG)) वह उपकरण होता है, जिसके द्वारा रक्त में ग्लूकोज की मात्रा ज्ञात की जाती है।[1] यह उपकरण मधुमेह-रोगियों के लिये अत्यंत लाभदायक होता है। इस उपकरण के प्रयोग से रोगी अपने घर पर ही स्वयं बिना किसी की सहायता के नियमित अंतराल में रक्त-शर्करा की जांच घर पर ही कर सकते हैं।[2][3] इसकी खोज १९७० में हुई थी, लेकिन १९८० के दशक के आरंभ आते-आते इसका प्रचलन काफी बढ़ गया। ग्लूकोमीटर के आविष्कार के पहले मधुमेह को मूत्र परीक्षण के आधार पर मापा जाता था। यह विद्युत-रासायनिक तकनीक के आधार पर काम करता है। इसके अलावा हाइपोग्लाइसीमिया (उच्च रक्त-शर्करा) के स्तर को मापने के लिए भी इसका प्रयोग होता है।

ग्लूकोमीटर में लेंसट के माध्यम से एक बूंद रक्त लेने के बाद उसे एकप्रयोज्य परीक्षण पट्टी (डिस्पोज़ेबल टेस्ट स्ट्रिप) में रखते हैं जिसके आधार पर यह उपकरण रक्त का शर्करा-स्तर मापता है।[2] उपकरण शर्करा स्तर बताने में ३ से ६० सेकेंड का समय लेता है। यह अंतराल प्रयोग किये जा रहे मीटर पर निर्भर करता है। वह इसे मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर या मिलीमोल प्रति लीटर के रूप में प्रदर्शित करता है। ग्लूकोमीटर के मुख्य भाग परीक्षण पट्टी, कोडिंग, प्रदर्शक व क्लॉक मेमोरी हैं। परीक्षण पट्टी में एक रसायन लगा होता है जो रक्त की बूंद में उपस्थित शर्करा से क्रिया करता है। कुछ मॉडलों में प्लास्टिक पट्टी होती है, जिसमें शर्करा ऑक्सीडेज का प्रयोग होता है।

सामान्यत: प्लाज्मा में ग्लूकोज का स्तर, पूरे रक्त में ग्लूकोज के स्तर की तुलना में १० से १५ प्रतिशत अधिक होता है। कुछ लोगों में ये धारणा होती है, कि ग्लूकोमीटर प्रायः सही परिणाम नहीं देते हैं, किन्तु ये सत्य नहीं है।[4] घरेलू ग्लूकोज मीटर पूरे रक्त में ग्लूकोज के स्तर को नापते हैं और परीक्षण प्रयोगशालाओं में प्रयुक्त होने वाले मीटर प्लाज्मा में ग्लूकोज के स्तर को मापते हैं। इसका एक कारण ये भी है, कि प्रयोगशाला में रक्त शिराओं से लेते हैं और ग्लूकोमीटर में धमनियों से नमूना लिया जाता है। भारत में अनेक कंपनियों के ग्लूकोमीटर उपलब्ध हैं। इनमें प्रमुख हैं: जॉन्सन एंड जॉन्सन का वन-टच अल्ट्रा, बायर का कॉन्टूर, रोश के एक्यू सीरीज के एक्यूचेक, एक्यूचेक एक्टिव और एक्यूट्रेंड आदि।[3] आधुनिक ग्लूकोमीटर को केबल की सहायता से कंप्यूटर से भी जोड़ा जा सकता है।[2] इस प्रकार ये उपकरण अपना परिणाम कंप्यूटर में भेज देते हैं, जिसे समयानुसार, मनचाहे फॉर्मैट में प्रिंट कर सकते हैं, सहेज सकते हैं व विश्लेषण भी किया जा सकता है।

सन्दर्भ

  1. पैथोलॉजिकल लैब में एक प्रशिक्षित पैथोलोजिस्ट का होना अनिवार्य Archived 2016-03-05 at the Wayback Machine। जनसंचार.इन
  2. ↑ अ आ इ ग्लूकोमीटर। हिन्दुस्तान लाइव। १२ फ़रवरी २०१०
  3. ↑ अ आ चीनी कम, तो क्या गम। नवभारत टाइम्स। २० सितंबर २००९
  4. कुछ पहलू जो अनछुए रह जाते है[मृत कड़ियाँ]। याहू जागरण। ११ नवम्बर २००८

बाहरी कड़ियाँ

  • तकनीकी ज्ञान हिंदी में
  • राष्ट्रीय मधुमेह सूचना क्लीयरिंगहाउस-अमरीका, सन्दर्भ हेतु
  • श्वास गंध बताएगी शक्कर की मात्रा !

ग्लूकोज कितने प्रकार के होते हैं?

जानिए मिठास के प्रकार मिठास के असल में तीन प्रकार होते हैं – सुक्रोज, ग्लूकोज और फ्रुक्टोज। जिनमें समान मात्रा में कैलोरी होती है। ये सभी फल, सब्जियों, डेयरी उत्पादों और अनाज में पाए जाते हैं। साथ ही, कई प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों में भी एड किए जाते हैं

सबसे अच्छा ग्लूकोमीटर कौन सा है?

नंबर 1 पर, हमारे पास ग्लूकोमीटर मीटर Accu-Chek है, और यह भारत में उपलब्ध सबसे पसंदीदा ग्लूकोमीटर है।

ग्लूकोमीटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

ग्लूकोज़मीटर (अंग्रेज़ी: Self-Monitoring of Blood Glucose (SMBG)) वह उपकरण होता है, जिसके द्वारा रक्त में ग्लूकोज की मात्रा ज्ञात की जाती है। यह उपकरण मधुमेह-रोगियों के लिये अत्यंत लाभदायक होता है।

ब्लड शुगर टेस्ट कितने प्रकार के होते हैं?

फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट ( Fasting Plasma Glucose Test (FPG) ) ... .
पोस्टप्रेंडियल ब्लड शुगर टेस्ट (खाने के बाद) ( Postprandial Blood Sugar Test ) ... .
ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट (ओजीटीटी) ( Oral Glucose-Tolerance Test ) ... .
रैन्डम प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट ( Random Blood Sugar ) ... .
एचबीए1सी टेस्ट ( Hemoglobin A1C test ).