घुंघराले बालों को जड़ से सीधा कैसे करें? - ghungharaale baalon ko jad se seedha kaise karen?

स्ट्रेट, चमकदार और मुलायम बाल हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्ट्रेट बालों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं. जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचेंगे, उतने ही वेस्टर्न वियर के साथ अच्छे लगेंगे.
स्ट्रेट बाल हों तो किसी खास हेयरस्टाइल को बनाने की जरूरत भी महसूस नहीं होती.

यूं तो बाल स्ट्रेट कराने के लिए आमतौर पर लेडीज ब्यूटी पार्लर जाती हैं, लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय इन घरेलू तरीकों से भी स्ट्रेट हेयर पाए जा सकते हैं -

1. हॉट ऑयल ट्रीटमेंट: हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं. साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है. गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं.

- तेल को हल्का गर्म कर लें.
- तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें. करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा.
-
अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें.
-
कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इसस तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा.
- करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

2. कोकोनेट मिल्क: ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके अलावा ये बालों को कोमल मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का संपूर्ण पोषण करते हैं.

- एक साफ कटोरी में कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें.
-
इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए. फ्रिज से निकालने के दौरान देख लीजिए कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर आ गई हो.
- इस क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज कीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- इसे इसी तरह 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

3. ऑलिव ऑयल और अंडा: अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ऑलिव ऑयल लगाने से बालों को मॉइश्चर मिल जाता है. इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है.

- किसी बर्तन में दो अंडों को जरूरत अनुसार ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर फेंट लीजिए.
- इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लीजिए. इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

4. मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से: मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बात प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं. इसके अलावा ये बालों के रूखेपन को भी कम करने मे मददगार होता है. ये एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है.

- मुलतानी मिट्टी को, अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए. इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लीजिए.
- इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए.
- इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए.
- उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए.
- एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए.
- इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लीजिए.
- 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लीजिए.

5. एलोवेरा का इस्तेमाल: एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है. इसके साथ ही ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है.

- आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें.
- इस मि‍क्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज कर लें.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

एक घुंघराले बालों वाली महिला के रूप में, आपने निश्चित रूप से अपने उलझे हुए बालों से निपटने की तमाम कोशिशों का अनुभव किया होगा जो सिर्फ व्यवहार नहीं लगता है.

एक घुंघराले बालों वाली महिला के रूप में, आपने निश्चित रूप से अपने उलझे हुए बालों से निपटने की तमाम कोशिशों का अनुभव किया होगा जो सिर्फ व्यवहार नहीं लगता है. क्या आप कभी बाल धोने के बाद सो गई हैं और तीन गुना बड़े बालों के साथ जाग गए हैं? हां, हम आपकी उलझनों को समझते हैं और हम यहां आपके लिए ही हैं.

घुंघराले बालों को मैनेज करना एक ऐसा काम है, जिसके लिए आपने निश्चित रूप से साइन अप नहीं किया है और आप निश्चित रूप से अपने बालों को धोने के तरीके पर रैंडम लोगों से सलाह लेते-लेते थक गई हैं और अगर आप हफ्ते में केवल एक बार अपने बालों को धोती हैं तो ये किस तरह से ठीक है? लेकिन चिंता मत कीजिए! आपकी समस्याओं के लिए हमारे पास सुपर इफेक्टिव सॉल्यूशन हैं जिन्हें आप घर पर ही आसानी से आजमा सकती हैं. तो आइए उन पर एक नजर डालते हैं-

1. अंडा और मेयोनेज मास्क

अंडे आपके बालों के लिए एंडलेस बेनेफिट के लिए जाने जाते हैं. वो एक चमक जोड़ने और आपके बालों को सुंदर बनाने के लिए जाने जाते हैं, जबकि इसकी एलास्टिसिटी में भी सुधार करते हैं. वो आपके कर्ल मुसीबतों को हल करने में भी बेहतरीन होते हैं. जबकि मेयोनेज बालों को जड़ से टिप तक मजबूत करने के लिए जाना जाता है.

डायरेक्शन :

एक कटोरी में एक अंडे को फेंट लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच मेयोनेज और 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. इनग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं. अपने बालों पर मिक्सचर को लागू करें और इसे लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें इससे पहले कि आप अपने बालों को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में एक बार इस प्रक्रिया को दोहराएं.

2. एवोकैडो और दही मास्क

एवोकैडो स्कैल्प को फिर से नया और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. ये स्कैल्प को आराम पहुंचाता है और मजबूत और स्वस्थ बाल के विकास को बढ़ावा देता है. ये आपके कर्ल को सही तरीके से सेट करने के लिए एक प्रभावी उपाय है. दही को बालों को नमी देने और स्कैल्प के पीएच लेवल को बनाए रखने के लिए भी जाना जाता है.

डायरेक्शन :

एक एवोकैडो को मैश करें और इसे 2 चम्मच दही के साथ मिलाकर एक मलाईदार पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और इसे पानी से धोने और शैम्पू से बालों को धोने से पहले तकरीबन एक घंटे के लिए छोड़ दें. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं.

3. हिबिस्कस

हिबिस्कस बालों के विकास को संतुलित रखता है और रोम से बालों की गहराई से कंडीशन करता है. ये धीरे से बालों को साफ करता है और स्कैल्प को आराम पहुंचाता है. ये घुंघराले बालों के लिए सबसे प्रभावी प्राकृतिक उपचारों में से एक है.

डायरेक्शन :

कुछ पत्तियों और थोड़े से पानी के साथ चार हिबिस्कस फूलों को पीस लें. अपने बालों पर इसे लागू करें और गुनगुने पानी के साथ अपने बालों को धोने से पहले इसे तकरीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें. आप अगले दिन अपने बालों को शैम्पू कर सकते हैं. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं.

4. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर फंगल और बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करता है और बालों और स्कैल्प को हेल्दी रखता है. ये सबसे आसान उपाय है जो उन रिबेलियस कर्ल को कंट्रोल में करने के लिए जरूरी हैं. ये आपके बालों में एक स्वस्थ और प्राकृतिक रूप से चमक देगा.

डायरेक्शन :

अपने बालों की लंबाई के आधार पर एप्पल साइडर विनेगर और पानी की समान मात्रा लें और उन दोनों को मिलाएं. पूरी तरह से अपने बालों को शैम्पू करें और इस घोल का इस्तेमाल करके उन्हें रगड़ें. कुछ मिनट के लिए उन्हें वैसे ही छोड़ दें और फिर कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए इस प्रक्रिया को महीने में एक या दो बार दोहराएं.

5. बीयर

बीयर को आपके बालों को गहराई से हाइड्रेट करने और पोषण देने के लिए जाना जाता है और ये एक प्रमुख चमक भी देता है. ये आपके घुंघराले बालों को मैनेज करने के लिए एकदम सही है क्योंकि ये आपके कर्ल को फिर से जीवित करेगा और उन्हें बाउंसी, मुलायम और चमकदार बना देगा.

डायरेक्शन :

अपने बालों को सामान्य रूप से शैम्पू से धोना शुरू करें और फिर उन्हें पानी से धो लें. अब धीरे-धीरे अपने बालों पर बीयर डालें, सुनिश्चित करें कि हर एक स्ट्रैंड कोटेड है. इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें, जिससे बीयर जड़ों में प्रवेश कर सके. अपने बालों को फिर से ठंडे पानी से धोएं. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए 2 हफ्ते में एक बार इस प्रक्रिया को दोहराएं.

6. एलो वेरा

एलो वेरा के एंडलेस बेनेफिट ऐसे नहीं है कि हम उनके बारे में जानते नहीं. ये बालों को गहराई से साफ करता है, उन्हें मजबूत बनाता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है. ये एक इनग्रेडिएंट है जिसे आप अपनी कर्ल समस्याओं के इलाज के लिए आंख बंद करके भरोसा कर सकती हैं.

डायरेक्शन :

ताजा और प्राकृतिक एलोवेरा जेल लें और धीरे से अपने बालों में मालिश करें. इसे 5 मिनट तक मसाज करें और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसे गुनगुने पानी से धोएं और फिर एक हल्के शैम्पू के साथ अपने बालों को धो लें. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं.

ये भी पढ़ें- Home Remedies : बालों को हेल्दी रखने के लिए शैंपू में मिलाएं ये चीजें, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा

ये भी पढ़ें- हर बार बालों का झड़ना सामान्य नहीं होता, समस्या को नजरअंदाज न करें…

क्या घुंघराले बाल सीधे हो सकते हैं?

घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए पुरुष और महिलाएं स्ट्रेटनिंग आयरन (hair straightening), हेयर स्मूदनिंग (hair smoothing), हेयर रिबॉन्डिंग (hair rebonding) जैसे केमिकल ट्रीटमेंट्स कराते हैं। जिससे बाल लगभग एक साल तक तो सीधे रहते हैं लेकिन, उसके बाद बालों की स्थिति काफी खराब हो जाती है।

घुंघराले बाल सीधे कैसे करे?

दूध और शहद आधा कप दूध लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं। ... .
नारियल और नींबू का पेस्ट नारियल को पीसकर इसमें से कोकोनट मिल्क मिलाएं और नींबू मिलाकर ब्रश की सहायता से इसे बालों पर लगाएं। ... .
हॉट ऑयल थेरेपी नियमित रूप से तेल का मिक्सचर बालों पर लगाने से भी बाल सीधे और सिल्की होते हैं। ... .
दूध का स्प्रे ... .
ऑलिव ऑयल और अंडा.

कैसे 5 मिनट में घुंघराला बाल से छुटकारा पाने के?

इसके लिए आप आधा कप दूध लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं और प्रभावी परिणाम के लिए इसमें केला भी मैश करके मिला सकते हैं. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधा घंटा छोड़ दें, फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें. आप चाहें तो दूध का स्प्रे कर के भी अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं.

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं?

केले का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण से बालों में अच्छी तरह से मालिश कर के 20-25 मिनट बाद सिर वॉश कर लें. बाल बिल्कुल सिल्की सॉफ्ट बन जाएंगे.