घर में ततैया का छत्ता लगने से क्या होता है? - ghar mein tataiya ka chhatta lagane se kya hota hai?

ततैया का छत्ता शुभ या अशुभ Subh Hai Ya Ashubh Bataye

Table of Contents

  • ततैया का छत्ता शुभ या अशुभ Subh Hai Ya Ashubh Bataye
    • ततैया का छत्ता शुभ या अशुभ
    • चमगादड़ का घर में आना शुभ या अशुभ
    • कबूतरों का घोंसला शुभ या अशुभ
    • दीवारों पर दरारें होना शुभ या अशुभ
    • टूटा हुआ ग्लास शुभ या अशुभ
    • नल से पानी टपकते रहना शुभ या अशुभ
    • मंदिर में बासी फूल शुभ या अशुभ
    • रुकी हुई घडी का होना शुभ या अशुभ
    • घर की छत पर कबाड़ होना शुभ या अशुभ

दोस्तों, हम भारतीय लोग विश्वास बहुत करते है चाहे वह वास्तु पर हो या फिर वह हो शुभ या अशुभ पर. अक्सर हम लोग अपने अंदर से आने वाली किसी फीलिंग पर पूरा विश्वास कर लेते है वही हम हमारी पीढ़ी दर पीढी आ रही है मान्यताओं पर भी विश्वास करते है. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किन चीजो में शुभ होता है और किसमें अशुभ.

जैसे ततैया का छत्ता शुभ या अशुभ, कबूतरों का घोसला शुभ या अशुभ, चमगादड़ का घर में आना शुभ या अशुभ, टूटा हुआ ग्लास शुभ या अशुभ, दीवारों पर दरारें होना शुभ या अशुभ, नल से पानी टपकते रहना शुभ या अशुभ, मंदिर में बासी फूल शुभ या अशुभ, रुकी हुई घडी का होना शुभ या अशुभ, घर की छत पर कबाड़ होना शुभ या अशुभ तो अगर आप भी इस बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

घर में ततैया का छत्ता लगने से क्या होता है? - ghar mein tataiya ka chhatta lagane se kya hota hai?

ततैया का छत्ता शुभ या अशुभ

ततैया का छत्ता शुभ या अशुभ

दोस्तों.. ततैया का छत्ता अमंगल होने की निशानी होती है और आपके घर में किसी के साथ दुर्घटना भी हो सकती है तो अगर आपके घर में ततैया का छत्ता है तो आप जल्दी से जल्दी इसे हटा ले क्योंकि ततैया का छत्ता अशुभ होता है.

चमगादड़ का घर में आना शुभ या अशुभ

दोस्तों.. चमगादड़ का घर में आना अशुभ माना जाता है.. वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में बार बार चमगादड़ आता रहता है तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है व आपके घर में कलह और आपसी मतभेद भी बढ़ सकते है.

कबूतरों का घोंसला शुभ या अशुभ

दोस्तों.. अगर आपके घर में कबूतर ने घोंसला लगा रखा है तो उसे आज ही घर से बाहर हटा दे.. वास्तु के हिसाब से कबूतरों का घोंसला शुभ नहीं होता है और यह आपके घर में मुसीबते बढ़ा सकता है.. अगर आपको कबूतर पालना पसंद है तो घर के बाहर किसी जगह पर आप उनका घोंसला बना सकते है पर घर के अंदर उन्हें घोंसला न बनाने दे.

दीवारों पर दरारें होना शुभ या अशुभ

दोस्तों.. अक्सर घर में हमारी दीवारों पर दरारें हो जाती है जो की कई बार दीवार के पुराने होने पर तो कई बार दुसरे कारणों से हो जाती है. अधिकतर बार हम इन दरारों को टाल देते है लेकिन वास्तु के अनुसार दीवारों पर दरारें होना अशुभ होता है..

दीवारों पर दरारें होने से आपको पैसो का नुकसान हो सकता है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके इन दरारों को सही कर ले.

टूटा हुआ ग्लास शुभ या अशुभ

टूटा हुआ ग्लास या टुटा हुआ सीसा जहाँ दिखने में बिलकुल अच्छे नहीं दिखते वही यह वास्तु के अनुसार भी सही नहीं होता है. यह आपके भीतर नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है जिससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा फ़ैल जाती है.. इससे आपको धन का नुकसान भी हो सकता है.

नल से पानी टपकते रहना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर पर नल से पानी टपक रहा है तो समझ जाए की आपके जीवन से भी धन का निष्कासन होने वाला है.. नल से ऐसे पानी टपकने से आपको बरकत मिलना बंद हो जाता है जिससे आपको पैसो का नुकसान हो सकता है.

तो अगर आपको भी इस नुकसान से बचना है तो ऐसे नल को चेंज कर ले जिससे पानी टपकता रहता है और उसकी जगह पर नया नल लगायें.

मंदिर में बासी फूल शुभ या अशुभ

अक्सर आपने अपने घर के मंदिर में या किसी भगवान की तस्वीर पर किसी ख़ास त्यौहार के मौके पर फूल चढ़ाएं होंगे लेकिन आप उन फूलो को हटाना अब भूल गये तो अब वो फूल बासी हो गये होंगे.

अगर आपके मंदिर में भी ऐसे बासी फूल है तो उन्हें जल्दी से जल्दी हटा दे और मंदिर की साफ़ सफाई कर ले. मंदिर में बासी फूल रखना अशुभ माना जाता है और घर में बरकत आनी बंद हो जाती है. वैसे हमें किसी भी मंदिर में हमेशा ताजे फूल ही चढाने चाहिए.

रुकी हुई घडी का होना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर की दीवार पर लगी घड़ी हो या आपके हाथ की घड़ी अगर वह कभी भी रुक जाती है या उसमे लगा सेल ख़त्म हो जाता है तो जल्दी से जल्दी नया सेल लगाकर घड़ी को चालू कर ले.

वरना आपकी किस्मत भी आपसे रूठ जायेगी और आपके जीवन में काम बनने के बजाये रुकने लग जायेंगे. रुकी हुई घडी का होना अशुभ माना जाता है इसलिए घर में अगर ख़राब घडी है तो इसे हटा ले और नयी घड़ी ले आये.

घर की छत पर कबाड़ होना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर में कबाड़ अक्सर घर की छत पर रह जाता है या आप कबाड़ को छत पर रख देते है तो यह आपके लिए कई मुसीबते ला सकता है.. घर की छत पर कबाड़ रखने से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है और आपको काफी परेशानी भी हो सकती है.

इसलिए घर की छत पर कबाड़ रखने से बचे और अगर कबाड़ है तो उसे जल्दी से जल्दी कबाडी को बेच दे.

तो दोस्तों यह लेख था ततैया का छत्ता शुभ या अशुभ – Tattaiya ka Chhtta Subh ya Ashubh. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।

@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे

ततैया के छत्ते से क्या होता है?

ततैया के छत्ते का तेल गंजापन और बालों की हर प्रकार की समस्या का एकमत्र अचूक उपाय है, चाहे हेयर फॉल हो या हेयर थिनिंग या बालों मैं डेंड्रफ की समस्या हो भिरड़ का छत्ता का तेल बहुत ही उपयोगी है। प्राचीन समह से ही हमारे पूर्वज ऋषि मुनि इस प्राकृतिक तेल के चमत्कार को ग्रंथों में बर्णित कर चुके हैं।

घर में ततैया लगने से क्या होता है?

ततैया का छत्ता अगर आपके घर में ततैया छत्ता है तो आपको बता दें कि इसको अभी हटाना बहुत जरूरी है। ततैया का छत्ता अमंगल की निशानी होती है। इसके घर में होने से आपके घर में किसी के साथ दुर्घटना हो सकती है। ये अशुभ होता है।

ततैया के छत्ते से छुटकारा कैसे पाएं?

इसके लिए दो से तीन चम्मच दालचीनी पाउडर के साथ एक चम्मच नींबू के रस को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। अब इस मिश्रण में एक कप पानी डालकर एक घोल तैयार कर लीजिए। घोल तैयार करने के बाद इस घोल में रूई को भिगोकर गार्डन में जगह-जगह रख दीजिए। इसकी महक के कारण ततैया कीड़े कभी भी गार्डन में नहीं आएंगे।

मधुमक्खी का छत्ता घर में लगाने से क्या होता है?

यही कारण है कि घर में मधुमक्खी का छत्ता रखना एक सकारात्मक प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये मधुमख्हियाँ आत्मा की दुनिया के संदेशवाहक हैं और वे ज्ञान, गुप्त ज्ञान और अमरता के प्रतीक हैं। वे बहुतायत का प्रतीक भी हैं और किसी के जीवन में भाग्य और धन को आकर्षित करते हैं।