हमें पिछला जन्म याद क्यों नहीं रहता? - hamen pichhala janm yaad kyon nahin rahata?

हालांकि डरना एक साधारण और स्वाभाविक बात होती है। लेकिन जब आप बेवजह की चीजों जैसे, कोई निश्चित रंग, संख्या, स्वाद, वस्त्र, गंध, स्थान से भी डरने लगते हैं, जिनसे एक आम इंसान को नहीं डरना चाहिए या उसका भय नहीं सताना चाहिए, तो यह साधारण बात नहीं होती है। इसके अलावा अगर आपको अंधेरे, ऊंचाई या पानी से डर लगता है और किसी खास तरह के कपड़े या टोपी को पसंद या नापसंद करते हैं, तो यह पिछले जन्म का संकेत ही है। किसी-किसी में यह डर इस कदर हावी रहता है कि उसका जीना मुश्किल हो जाता है। हालांकि मनोवैज्ञानिक इसे फोबिया कह सकते हैं लेकिन यह आपके अवचेतन मन में कैसे समाया यह सोचने वाली बात है। आपके साथ जरूर ऐसा कुछ घटा है तभी तो आप उक्त बातों से डरते हैं।

2.जाने पहचाने से स्थान : आप किसी शहर, गली, गांव या कस्से से गुजर रहे हो और अचानक से आपको लगे कि मैं यहां पहले भी आया हूं या इस जगह में कुछ तो है जो मुझे आकर्षित कर रही है। हो सकता है कि आप इस स्थान पर अपने इस जन्म में पहली बार गए हों लेकिन वो आपको कुछ जाना-पहचाना सा लगने लगता है। कई बार सपनों में भी ऐसी जगहें दिखाई देती है लेकिन हम उस पर गौर नहीं करते।

3.जाने पहचाने से चेहरे : अधिकतर लोगों को कुछ अनजाने से लोगों को देखकर लगता है कि मैंने इसे कहीं देखा है। कहां? यह याद नहीं। हालांकि आप उस व्यक्ति से पहली बार ही मिले हो। यह भी हो सकता है कि किसी पिछले जन्म के व्यक्ति से मिलता-जुलता कोई चेहरा हो, जिसे आप देख रहे हो। जरा दिमाग पर जोर देने की जरूरत है और आप उस व्यक्ति के चेहरे को अच्छे से देखकर, उससे मिलकर और उससे बात करके खुश हो सकते हैं। हो सकता है कि कोई ऐसा चेहरा हो जो आपने पिछले जन्म में देखा हो या जो आपका बहुत करीबी हो।

4.पहली बार मिलकर अजीब-सी फीलिंग : आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिले हैं लेकिन मिलते ही आपके मन में अजीब सी खुशी और सिरहन होती है। आप गहराई से उसे अचानक ही पसंद करने लगते हैं। यह भी हो सकता है कि कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई दे जिसे देखकर ही आपके मन में घृणा उत्पन्न हो। हो सकता है उस व्यक्ति का आपके पिछले जन्म से कोई संबंध हो। भले ही उन लोगों से आपका वर्तमान में किसी भी प्रकार का संबंध न हो लेकिन आपको उनके भीतर से सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा जैसा आभास होता है।

5.किसी सपने का बार-बार आना : अक्सर कुछ ऐसे सपने होते हैं जो आपके पिछले जन्म से जुड़े होते हैं। हो सकता है कि आप किसी गली में किसी के साथ घुम रहे हों या कोई घर आपको बार-बार दिखाई देता हो। अक्सर आप उस घर की छत पर या आंगन में खुद को पाते हों। कभी-कभी ऐसे सपने डरावने भी हो सकते हैं।

आपने देखा होगा कि आपको उस घर या गली के सपने ज्यादा आते हैं जहां आपने बचपन बिताया है। इसी तरह आपने अपने पिछले जन्म में भी कई घरों में अपना जीवन बिताया है। उन घरों की स्मृतियां आपके अंदर हमेशा मौजूद रहेगी। वे स्मृतियां समय-समय पर जाग्रत होती रहती है। यह आपको पिछले जन्म से जोड़ने की एक कड़ी है। आप इस पर गौर करेंगे तो निश्चित ही अपने सपनों में अपने पिछले जन्म के घर को स्पष्ट रूप से देख पाएंगे। हो सकता है कि आप किसी बोर्ड पर उस शहर का नाम भी देख या पढ़ लें जहां आप पिछले जन्म में रहते थे। कभी कभी अचानक ही ऐसे सपने स्पष्ट रूप से आते हैं लेकिन अधिकतर लोग इस पर ध्यान नहीं देते और सुबह उठते ही सपने भूल जाते हैं या वे उस सपने के बारे में अच्छे से सोच नहीं पाते हैं।

6.पिछले जन्म की अनूठी स्मृतियां : अक्सर पिछले जन्म की यादें आपका पिछा करती रहती है। कभी-कभी यह लगता है कि वर्तमान में आप जिन घटनाओं का सामने कर रहे हैं वे पहले भी इसी तरह से घट चुकी है। जीवन एक चक्र है। कभी-कभी हमारे साथ एक ही तरह की घटनाएं बार-बार घटती रहती है। निश्चित ही इसमें समय और स्थान के अलावा पिछले जन्म का भी योगदान रहता होगा।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि इस जन्म में आपके साथ असल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है जिसकी यादें आपके दिमाग में मौजूद है। आप उसी तरह की घटना किसी ओर के साथ जब घटते हुए देखते हैं तो आपको अजीब-सी अनुभूति होने लगती है। आप उस घटना से जुड़ जाते हैं। कभी-कभी किसी बच्चों को ऐसी घटनाएं याद आ जाती है जो उसके पिछले जन्में घटी है। वह उसका वर्णन करने लगता है लेकिन हम समझते हैं कि यह उल्लू बना रहा है। आजकल बहुत कार्टून देखने लगा है। दरअसल, ये स्थिति बच्चों के साथ अक्सर होती है, जब वे कुछ ऐसा बोलने लगते हैं या याद करने लगते हैं, जिसका संबंध उनके पिछले जन्म से होता है।

लखनऊ: अक्‍सर आपने देखा होगा कि फिल्‍मों में हीरो-हीरोइन दोबारा जन्‍म लेते हैं और उसी जगह पहुंच जाते हैं, जहां पर वह पिछले जन्‍म में पैदा हुए थे। ये सब देखकर हम यही कहते हैं कि ये फिल्‍म वाले भी न जाते क्‍या-क्‍या दिखाते रहते हैं। ऐसा कहीं होता है भला। किसी को अपनी पिछले जन्‍म की बातें याद नहीं रह पाती हैं।

हमने कल क्‍या-क्‍या किया था, ये तो हम याद नहीं रख पाते, तो भला पिछले जन्‍म की बातें कैसे याद रख पाएंगे। आज के समय में अपना फोन नंबर ही याद रखना मुश्किल हो गया है। पर कुछ लोगों का मानना है कि भगवान दूसरा जन्‍म देने से पहले इंसान की याद्दाश्‍त का वो हिस्‍सा गायब कर देते हैं, जो उसे दूसरे जन्‍म की बातें यादें दिलाते हैं।

क्‍या वाकई तेज है आपकी याद्दाश्‍त?

आज का जो समय है, वो हमसे भी दुगनी तेजी से आगे भाग रहा है। हम खुद भूल जाते हैं कि दो दिन पहले हमने क्‍या क्‍या किया? कभी-कभी तो हम खुद का जन्‍मदिन भी भूल जाते हैं। याद नही रख पाते हैं। आप मानें या ना मानें, लेकिन अब तो साइंस ने भी इंसान के पिछले जन्म की बात को सच माना है।

सबसे अच्‍छा होता है मनुष्‍य का जन्‍म

शास्‍त्रों के अनुसार मनुष्‍य को इंसान का जन्‍म कई सारी योनियां पार करने के बाद ही इंसान का जन्‍म मिलता है। कहते हैं कि जब एक बार कोई मनुष्‍य इंसान के रूप में जन्‍म ले लेता है, तो वह दोबारा जन्‍म मरण के चक्र से मुक्‍त हो जाता है। लेकिन जो मनुष्‍य मोह माया में फंसे होते हैं, वे दोबारा इंसान का जन्‍म पा तो लेते हैं। लेकिन इंसान योनि में आने के मकसद को भूल जाते हैं।

क्‍या वाकई सच होता है पिछला जन्‍म

एक तरफ जहां कुछ लोग पिछले जन्‍म को सच मानते हैं, तो वहीं कुछ लोग इस बात को सीधे नकार देते हैं। पर सवाल तो यह है कि अगर पिछला जन्‍म होता है। तो क्‍या आपको अपने पिछले जन्‍म की कोई भी बात याद है? क्‍या आपको याद है कि पिछले जन्‍म में आपका नाम क्‍या था? पिछले जन्‍म में आप क्‍या करते थे?

नहीं याद रहता है पिछला जन्‍म

जब भी आप किसी से पूछते हैं कि क्‍या उसे उसके पिछले जन्‍म के बारे में याद है, तो उसका जवाब होता है नहीं याद है। 99 प्रतिशत लोगों को उनका पिछला जन्‍म नहीं याद होता है। विज्ञान का भी यही मानना है कि पिछले जन्म की बातों को याद रख पाना नामुमकिन है। वैज्ञानिकों की मानें, तो कैमिकल ऑसीटॉसिन नामक एक चीज जो गर्भधारण या फिर एक गर्भवती महिला से जुड़ी होती है। यह वस्तु गर्भधारण के समय ही मां के गर्भ में निकल जाती है।

क्‍या है पिछला जन्‍म भूल जाने का कारण?

ऑसीटॉसिन नाम का यह तत्व शिशु के साथ ही मां के गर्भ से बाहर आए, तो वह अपने पिछले जन्म की सभी बातों को साफ-साफ याद रख सकता है। पर सच तो यह है कि यह तत्‍व गर्भाधारण के समय ही बाहर निकल जाती है।

दिमाग भूल जाता है बुरी बातों को

इसके बाद पिछले जन्म की यादों को भूल जाने की तीसरा कारण प्रकृति से जुड़ा है। जिसके अनुसार यह के मानसिक बात है कि हम पिछले जन्म की बातों को भूल जाते हैं क्योंकि मनुष्य का दिमाग बुरी बातों को भूलने के लिए बना है। दर्द और बुराई जितनी जल्दी दिमाग से निकल जाए अच्छा रहता है। उदाहरण के लिए यदि पिछले जन्म में किसी की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई हो और यह बात उसे अगले जन्म में भी याद रहे। तो वह सारी ज़िंदगी ऐसी दुर्घटना ना हो इस डर में जीता रहेगा।

कुदरत का है ये अनोखा नियम

इसलिए बेहतर है कि प्रकृति उससे उसके पिछले जन्म की यादों को छीन लेती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने पिछले जन्म की बातें याद रहती हैं। वे कहां रहते थे, उनका क्या नाम था, उनके माता-पिता कौन थे, उन्हें यह याद आ जाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार यह सारा खेल ‘कर्मों’ का है। उस विशेष आत्मा के कर्म उसे उसके पिछले जन्म की ओर खींचकर ले जाते हैं। उनके उन जन्म में कुछ तो ऐसा हुआ होता है, जो उन्हें अगले जन्म तक भी उन बातों को भूलने नहीं देता। और यह वाक्या लाखों-करोड़ों में से एक-दो लोगों के साथ ही होता है।

पिछले जन्म का कुछ याद क्यों नहीं रहता?

वैज्ञानिको का मानना है कि पिछले जन्म की बातों को याद न रख पाने के पीछे कारण एक केमिकल है। जिसका नाम है ऑसीटॉसिन। यह केमिकल गर्भधारण के दौरान ही मां के गर्म से निकल जाते है। अगर मां के गर्भ में यह केमिकल रह जाता है, तो उसे अपने पिछले जन्म का सब कुछ याद रहता है।

अपने पिछले जन्म को कैसे याद करें?

आप जो भी देख (महसूस कर या सूंघ या सुन) रहे हैं उसमें सत्य की झलक पाने और पहचानने को तैयार रहिए। सत्य की प्राप्ति पर आप उसे पहचान ही जाएँगे। आपको पुनर्जन्म की स्मृति का अनुभव होगा, और एकाएक आपके वर्तमान जीवन में भी किसी नवीन चीज़ का आवर्भाव होगा।

पिछले जन्म में आप क्या थे जानिए 10 संकेत?

लग्नस्थ बुध है तो वणिक पुत्र होकर विविध क्लेशों से ग्रस्त था। 2. किसी जातक की कुंडली के लग्न स्थान में मंगल उच्च राशि या स्वराशि में स्थित हो तो इसका अर्थ है कि वह पूर्व जन्म में योद्धा था। यदि मंगल षष्ठ, सप्तम या दशम भाव में है तो यह माना जाता है कि जातक पूर्वजन्म में बहुत क्रोधी स्वभाव का था।

पिछले जन्म में क्या थे?

उदाहरण के तौर पर कुछ बच्चे बचपन से ही बहुत अच्छा गाना गाते हैं. क्योंकि पूर्वजन्म में वो अच्छा गाते थे और वो गुण इस जन्म में उनके अंदर आ गया. कुछ बच्चे बचपन से ही गीता के श्लोक पढ़ने लगते हैं क्योंकि वो पूर्वजन्म में इसे पढ़ते थे और वो आदत इस जन्म में आ गई. गुण ही नहीं अवगुण भी पिछले जन्म से इस जन्म में आ जाते हैं.