हरतालिका तीज का व्रत कैसे किया जाता है - harataalika teej ka vrat kaise kiya jaata hai

हरतालिका तीज व्रत कैसे करें...  जानिए हरतालिका तीज व्रत का महत्व >

> भारत का प्रमुख त्योहार हरतालिका व्रत भाद्रपद, शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन किया जाता है। इस दिन गौरी-शंकर का पूजन किया जाता है। यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है। इसे सभी कुआंरी यु‍वतियां तथा सौभाग्यवती ‍महिलाएं ही करती हैं।

इस संबंध में हमारे पौराणिक शास्त्रों में इसके लिए सधवा-विधवा सबको आज्ञा दी गई है। इस व्रत को 'हरतालिका' इसीलिए कहते हैं कि पार्वती की सखी उन्हें पिता-प्रदेश से हर कर घनघोर जंगल में ले गई थी। 'हरत' अर्थात हरण करना और 'आलिका' अर्थात सखी, सहेली।

हरतालिका तीज की पूजन सामग्री :- 

हरतालिका पूजन के लिए - गीली काली मिट्टी या बालू रेत। बेलपत्र, शमी पत्र, केले का पत्ता, धतूरे का फल एवं फूल, अकांव का फूल, तुलसी, मंजरी, जनैव, नाडा, वस्त्र, सभी प्रकार के फल एवं फूल पत्ते, फुलहरा (प्राकृतिक फूलों से सजा)। 

पार्वती मां के लिए सुहाग सामग्री- मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, बाजार में उपलब्ध सुहाग पुड़ा आदि। श्रीफल, कलश, अबीर, चन्दन, घी-तेल, कपूर, कुमकुम, दीपक, घी, दही, शक्कर, दूध, शहद पंचामृत के लिए। 

जानें हरतालिका तीज व्रत कैसे करें :-

हरतालिका तीज के दिन क्या क्या खाना चाहिए?

हरतालिका तीज व्रत में क्या करें 1. व्रत के दिन सूर्योदय से पूर्व जब फल, मिठाई आदि खाना होता है. उस समय में आपको रसीले फल, नारियल पानी आदि का सेवन करना चाहिए ताकि पूरे दिन शरीर में पानी की मात्रा बनी रहे. ​ मिठाई भी इसलिए खाया जाता है ताकि पानी अधिक पी सकें.

तीज व्रत की पूजा कैसे की जाती है?

संध्या समय स्नान करके शुद्ध व उज्ज्वल वस्त्र धारण कर पार्वती तथा शिव की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजन की सम्पूर्ण सामग्री से पूजा करनी चाहिए। सांय काल स्नान करके विशेष पूजा करने के पश्चात व्रत खोला जाता है। सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तुएँ रखकर पार्वती को चढ़ाने का विधान इस व्रत का प्रमुख लक्ष्य है।

तीज व्रत में क्या क्या चढ़ाते हैं?

हरितालिका तीज व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है और सुहाग की सामग्री चढ़ाई जाती है। जिसमें मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, श्रीफल, कलश, अबीर, चंदन, घी-तेल, कपूर, कुमकुम और दीपक शामिल है।

हरतालिका तीज का उद्यापन कैसे करते हैं?

धर्म ग्रंथों के मुताबिक हरतालिका तीज व्रत का उद्यापन इसी दिन किया जाता है. मान्यता के अनुसार उद्यापन में विधिवत देवो के देव महादेव और देवी पार्वती का पूजन करें, ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान दक्षिणा दें. इस दिन सुहागिन स्त्रियों को सुहाग की सामग्री देना शुभ होता है.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग