होठों पर एलर्जी क्यों होती है - hothon par elarjee kyon hotee hai

लिप्स हमारे होंठों का बहुत ही नाजुक हिस्सा होता है. ऐसे में कई कारणों से लिप्स में एलर्जी होने की संभावना होती है. खासतौर पर खाने पीने की चीजों से कुछ लोगों को लिप्स पर एलर्जी की शिकायत हो जाती है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आइए इस परेशानी को दूर करने के उपायों के बारे में जानते हैं. (Photo - Pixabay)

लिप्स पर एलर्जी की परेशानी होने पर शहद लगाएं. शहद में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण लिप्स एलर्जी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है.(Photo - Pixabay)

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से लिप्स एलर्जी में होने वाली परेशानी दूर होती है. (Photo - Pixabay)

हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण लिप्स एलर्जी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है. (Photo - Pixabay)

होंठों पर हल्दी लगाने से लिप्स एलर्जी की समस्या को दूर कर सकते हैं. साथ ही यह होंठों पर होने वाली जलन, फटे लिप्स की समस्या को भी कम कर सकता है. (Photo - Pixabay)

होंठों पर एलोवेरा जेल लगाने से लिप्स एलर्जी की परेशानी दूर होती है. इससे आपके होंठ सॉफ्ट और मुलायम हो सकते हैं. (Photo - Pixabay)

नारियल तेल में मौजूद गुण लिप्स एलर्जी की परेशानी को कम कर सकता है. (Photo - Pixabay)

Tags: Lips Allergy Remedies हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi

  • Hindi
  • Health

आपके होंठ खोलेंगे आपकी सेहत के राज

होंठ देखकर जान पाएंगे अपने स्वास्थ्य के बारे में

फोटो साभार: Getty Images

शरीर के कई हिस्से बाहर से ही आपकी सेहत का अंदाजा लगाने के ले काफी हैं उनमें से अक आपके होंठ भी हैं। अगर आपके होंठ रुखें हैं या इनमें कोई फंगल इन्फेक्शन हो गया है तो इसका कारण आपके शरीर में कुछ अंदरूनी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि अपने होठों को देखकर कैसे पता लगा पाएंगे कि आपको क्या समस्या है?

Also Read:

    होठों पर छाले

    अगर आपके होठों के ऊपर या उसके किनारों पर छाले हो गए हैं तो ये आपके पेट खराब होने का संकेत हो सकता  है। इनडाइजेशन, विटामिन सी औेर विटामिन बी 12 की कमी से, डस्ट इन्फेक्शन और दवाइयों के साइड इफेक्ट से आपके होठों पर छाले हो जाते हैं।

    सूखे होंठ

    शरीर में पानी की कमी होने पर इसका पहला असर आपके होठें पर दिखाई देता है और वे ड्राई हो जाते हैं। शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी और इम्यून सिस्टम खराब होने पर भी अक्सर आपके होंठ सूख जाते हैं। ऐसे में चक्कर आना, बाल झड़ना, थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

    होठों में सूजन

    कभी कभी चोट की वजह से आपके होंठ में सूजन हो जाती है लेकिन अगर ये किसी चोट की वजह से नहीं है और अक्सर ये सूजन आपके होठों पर बनी रहती है तो यह एलर्जी का संकेत हो सकती है। खाने के रिएक्शन से भी होठों पर सूजन आ जाती है।

    फटे होंठ

    शरीर में विटामिन सी, न्यूट्रिएंट्स की कमी और इम्यून सिस्टम खराब होने पर आपके होंठ फट सकते हैं। अगर आपके होंठ लगातार फटे रहते हैं तो ये डायबिटीज होने का भी संकेत हो सकते हैं।

    होठों के किनारे फटना

    शरीर में विटामिन बी12 की कमी से और फंगल इन्फेक्शन की वजह से होठों के किनारे फट जाते हैं। इस वजह से शरीर में थकान और कमजोरी रहने लगती है। यह भी पढ़ें: जानिए उपाय जिनसे फास्ट मेटाबॉलिज्म वाले भी बढ़ा सकेंगे वजन

    होंठ काले पड़ना

    शरीर में आयरन, जिंक और विटामिन बी1, बी12, बी6, बी9 और बी 12 के कारण होठों का रंग काला हो जाता है। इसके अलावा ज्यादा सिगरेट पीना, एलर्जी, फूड रिएक्शन और एसिडिटी भी होंठों के काले होने की वजह हो सकती है।

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

    होठों की एलर्जी को कैसे ठीक करें?

    चलिए जानते हैं सूजे हुए होंठ के लिए घरेलू उपाय :.
    हल्दी का पेस्ट बनाए हल्दी हर घर में आसानी से मौजूद होती है और यह सूजे हुए होठों के लिए रामबाण इलाज साबित हो सकती है। ... .
    नमक का इस्तेमाल करें नमक का इस्तेमाल भी सूजे हुए होठों के लिए किया जा सकता है। ... .
    बर्फ से सिकाई करें ... .
    बेकिंग सोडा का उपयोग ... .
    एलोवेरा का सेवन.

    होठों पर एलर्जी का कारण क्या होता है?

    मौसम में परिवर्तन, जानवरों के झड़ते बाल या होंठ पर इस्तेमाल किए गए किसी प्रोडक्ट के कारण भी होंठ पर एलर्जी की समस्या हो सकती है। इन कारणों से होंठों पर सूजन, छाले, सांस लेने में परेशानी, आंखों में खुजली की समस्या हो सकती है। यदि इसके होने के कारण से बचा जाए तो उसके रिएक्शन से भी बचा सकता है।

    होठों पर खुजली होने पर क्या लगाएं?

    शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा की खुजली और जलन को शांत करने में कारगर साबित हो सकते हैं. सूजे हुए होंठों पर कॉटन की मदद से शहद लगाकर 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. कोकोनट ऑयल में लॉरिक एसिड मौजूद होता है जो स्किन से बैक्टीरिया को हटाकर उसे पोषण प्रदान करने में मदद करता है.

    होठों का कैंसर कैसे होता है?

    होंठ कैंसर किसी को भी प्रभावित कर सकता है, लेकिन 50 वर्ष से अधिक उम्र के हल्के त्वचा वाले पुरुषों में यह सबसे आम है। जो लोग तंबाकू का उपयोग करते हैं, अत्यधिक मात्रा में शराब पीते हैं या लंबे समय तक धूप में रहते हैं, उनमें लिप कैंसर के विकसित होने की संभावना अधिक होती है।

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग