इंडियन बैंक में कौन कौन से बैंक का विलय हुआ? - indiyan baink mein kaun kaun se baink ka vilay hua?

Allahabad Bank का Indian Bank से 1 अप्रैल, 2020 को विलय हो चुका है.

नई दिल्ली:

इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ विलय हो चुका है. ऐसे में अब बैंक के ग्राहकों के लिए बहुत सारी चीजें बदल गई हैं. 1 जुलाई, 2021 से बैंक का IFSC कोड यानी Indian Financial System Code बदल चुका है, ट्रांजैक्शन जारी रखने के लिए ग्राहकों को नया IFSC कोड अपडेट कराना होगा. इस विलय से ग्राहकों के लिए IFSC कोड के अलावा, मोबाइल बैंकिंग ऐप, चेक बुक और बैंक का पुराना पासबुक भी बदल चुका है.

यह भी पढ़ें

बता दें कि दोनों बैंकों का विलय 1 अप्रैल, 2020 को ही हो गया था. बैंक कई महीनों से नए बदलावों तो लेकर ग्राहकों को जागरूक कर रहा है, लेकिन अभी तक सभी ग्राहकों का ट्रांजिशन नहीं हो पाया है. और अब नया IFSC कोड भी लागू हो गया है. बैंक का IFSC कोड 'IDIB' से शुरू होगा.

क्या हैं नए बदलाव और कैसे अपनाना है इन्हें?

- जिन लोगों का इलाहाबाद बैंक में अकाउंट रहा है, उन्हें अब ऑनलाइन बैंकिंग के लिए इंडियन बैंक का ऐप indOASIS डाउनलोड करना पड़ेगा.

- ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के लिए इस लिंक //indianbank.net.in का इस्तेमाल कर सकेंगे.

- अब बैंक का IFSC कोड 'ALLA' की बजाय 'IDIB' से शुरू होगा.

- आप या तो नए IFSC कोड के लिए अपने होम ब्रांच जाकर जानकारी मांग सकते हैं या फिर www.indianbank.in/amalgamation इस लिंक पर जाकर कोड पता कर सकते हैं.

- इसके अलावा ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से 92688 01962 मोबाइल नंबर पर SMS कर सकते हैं और एक मैसेज के जरिए उन्हें अपना IFSC कोड पता चल जाएगा. आपको इस फॉर्मेट में मैसेज करना होगा- IFSC<SPACE><OLD IFSC>

- इलाहाबाद बैंक के ग्राहक 1800 425 00000‬ इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

- इंडियन बैंक के ब्रांचों पर नई चेकबुक और पासबुक मिलने लगी हैं, आप वहां जाकर अपना नया प्रति ले सकते हैं. 

हिंदी न्यूज़ बिजनेसआज से बदल गया इलाहाबाद बैँक, अब जाना जाएगा इस नए नाम से

आज से बदल गया इलाहाबाद बैँक, अब जाना जाएगा इस नए नाम से

केन्द्र सरकार के आठ महीने पहले बैंक विलय के फैसले का आज (बुधवार) से लागू हो जाएंगे। इसी कड़ी में प्रदेश की पहचान बनी इलाहाबाद बैंक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यह अब इंडियन बैंक के नाम से पहचानी...

Shivendra हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ।Wed, 01 Apr 2020 08:37 AM

केन्द्र सरकार के आठ महीने पहले बैंक विलय के फैसले का आज (बुधवार) से लागू हो जाएंगे। इसी कड़ी में प्रदेश की पहचान बनी इलाहाबाद बैंक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यह अब इंडियन बैंक के नाम से पहचानी जाएगी। इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी अन्य बैंकों का विलय हो गया।

इलाहाबाद बैंक की विलय की लगभग सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है। इलाहाबाद आफीसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामनाथ शुक्ला ने बताया कि एक अप्रैल से इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होना तय है। बैंक की ज्यादातर शाखाओं में अब इंडियन बैंक का लोगो और लेजर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं, पंजाब नेशनल बैंक में ओरियंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक में सिंडीकेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई। विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक अब अपनी 17.94 लाख करोड़ रुपये की रकम के साथ भारत में दूसरे नम्बर की बैंक बन गई है।

क्यों हुआ बैंकों का विलय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इससे पहले तीन बैंकों के विलय से फायदा हुआ, रिटेल लोन ग्रोथ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 50 साल पहले जुलाई 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था।

आज से बदल गया इलाहाबाद बैँक, अब जाना जाएगा इस नए नाम से

76 गुना सब्सक्राइब हो गया DCX Systems का IPO, अभी 82 रुपये का है फायदा

सहारा के निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI ने बताई अब तक के रिफंड की अपडेट

11 रुपये के शेयर में तूफानी तेजी, झटके में 20% चढ़ा भाव, वजह क्या है?

₹1 लाख करोड़ खर्च करेंगे गौतम अडानी, इस राज्य के लिए है तगड़ा प्लान

टाटा ग्रुप की AirAsia में समूची हिस्सेदारी, एविएशन सेक्टर में बढ़ा कद

महीने भर में 200% तक का उछाल, इन 5 शेयरों ने किया मालामाल

अडानी ग्रुप का यह स्टॉक रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा, आने वाला है अपडेट

Paytm IPO ने अब तक नहीं कराया मुनाफा, विदेशी निवेशक भी छोड़ रहे साथ!

गौतम अडानी की इस कंपनी को लगा झटका, सितंबर तिमाही में घटा मुनाफा

इंडियन बैंक कौन से बैंक में विलय हुआ है?

Allahabad Bank का Indian Bank से 1 अप्रैल, 2020 को विलय हो चुका है. नई दिल्ली: इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ विलय हो चुका है. ऐसे में अब बैंक के ग्राहकों के लिए बहुत सारी चीजें बदल गई हैं.

कौन कौन सी बैंक मर्ज हो गई है?

जिन आठ बैंकों का विलय होने जा रहा है, उनमें विजया बैंक (Vijaya Bank), कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank), आंध्र बैंक (Andhra Bank), सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India), इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) और देना बैंक (Dena Bank) ...

कितने बैंकों का विलय हुआ?

कौन से हैं छह बैंक? जिन छह बैंकों का आज से विलय हो रहा है उनमें शामिल हैं-ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्र बैंक, कार्पोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक हैं.

इंडियन बैंक का नया नाम क्या है?

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) को इंडियन बैंक (Indian Bank) में विलय कर दिया है. इस कड़ी में दोनों बैंक के सर्वर अपग्रेडेशन के लिए आज रात (12.02.2021) 9 बजे से शुरू हो होकर 15 फरवरी को सुबह 9 बजे तक चलेगी. विलय होने की प्रक्रिया में दोनों बैंकों का सर्वर 72 घण्टे बंद रहेगा.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग