ईसाई धर्म में कैसे परिवर्तित करें? - eesaee dharm mein kaise parivartit karen?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • हिंदू संगठन के लोग ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों की घर वापसी का प्रयास कर रहे हैं।

पवित्र जल छिड़कते ही हिंदू बन जाते हैं ईसाई, जानें कैसे होती है घर वापसी

पिछले गुरुवार को इसी सभा में 40 हिन्दू परिवार बने थे ईसाई।

पटना. इस साल25 दिसंबर को गया में 40 हिंदू परिवार के लोग धर्म बदलकर ईसाई बन गए थे। सोमवार को हिंदू संगठन के लोग उनकी 'घर वापसी' का प्रयास किया। हमने दोनों धर्मों के सूत्रों से बात कर जाना कि कैसे होता है 'धर्म परिवर्तन' और 'घर वापसी'...

पवित्र जल छिड़कते ही हिंदू बन जाते हैं ईसाई

हिंदू परिवारों के ईसाई धर्म अपनाने की खबर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। गया में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। ईसाई धर्म से जुड़े लोग पहले ऐसे हिंदू परिवारों से संपर्क करते हैं जो धर्म बदलने के लिए तैयार हो सके।

धर्म बदलने को तैयार हिंदू लोगों को एक सभा में बुलाया जाता है। इस सभा में चर्च के पादरी ईसाई धर्म से जुड़ी बातें बताते हैं। इसके बाद सभी पर पवित्र जल का छिड़काव किया जाता है और कुछ धार्मिक विधियां कराई जाती हैं। इसके बाद सभी को ईसाई मान लिया जाता है।

ईसाई बनने वाले लोगों के नाम भी बदल दिए जाते हैं। आमतौर पर उसके नाम के साथ अंग्रेजी का उपनाम जोड़ दिया जाता है। जैसे-अगर रमेश नाम का कोई आदमी धर्म बदलकर ईसाई बनता है तो उसका नाम क्रिस्टोफर रमेश रखा जा सकता है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें, कैसे होती है घर वापसी...

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 17 अप्रिल, 2016 11:30 AM

एक बहुत पुराना व्यंग है- एक बार एक मांसाहारी व्यक्ति ऐसे ईसाई सामाज के बीच रहने लगा जहां सभ्य और शुद्ध शाकाहारी लोग रहा करते थे. वह व्यक्ति हर रोज मांस पकाया करता था जिसकी गंध से सारे पड़ोसी परेशान होकर पादरी के पास गए और उनसे विनती की, कि या तो वह व्यक्ति यहां से कहीं और चला जाए या अपना धर्म बदल कर ईसाई बन जाए और मांसाहार छोड़ दे.

उस व्यक्ति को जब बुला कर पूछा गया तो वह धर्म बदलने को तैयार हो गया. तत्काल उसके उपर जल छिड़क कर बोल दिया गया कि आज से तुम ईसाई धर्म के नियम व तौर-तरीकों को अपनाओगे, मांसाहार नहीं करोगे आदि-आदि. समाज के सभी लोगों ने चैन की सांस ली. लेकिन अगले ही दिन सुबह फिर से उसके घर से मांस की गंध आ रही थी. जब सबने उस व्यक्ति के घर में खिड़की से झांका तो दंग रह गया. वह आदमी हाथ में जल लिए सारे मांसाहारी पकवानों पर छिड़क-छिड़क कर बोल रहा था कि तुम आज से आलू हो, बैगन हो, तुम आज से मांस नहीं हो. जब उससे पूछा गया तो उसने तुरंत जवाब दिया कि जैसे जल छिड़कवा लेने से मेरा धर्म परिवर्तन हो गया है वैसे ही मैं भी इनका धर्म परिवर्तन कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम भी आते हैं प्रभु की शरण में फिर कहने से क्यों डरते हैं!

यह व्यंग अपने-आप में ही हमें बहुत कुछ सीख देता है. किसी भी तरह से परेशान होकर अगर आप धर्म परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो आज के दौर में केवल और केवल इसे महज राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने का जरिया भर माना जा सकता है.

 जो व्यक्ति अपने धर्म का नहीं हुआ, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि नए धर्म में जाने से उसकी सोच बदल जाएगी

धर्म परिवर्तन कर आप अपने लिए बहुत सारी परेशानियां खड़ी कर लेते हैं. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि केवल धर्म परिवर्तन कर लेने भर से आपकी मानसिकता बदल नहीं जाएगी और न ही आपकी सोचने-समझने की क्षमता में कोई वृद्धि होगी.

इसका कारण यह है कि लगभग सभी धर्मों में लोगों को केवल शांति से रहने व गलत काम न करने आदि के ही तौर-तरीकों के बारे में बताया गया है. अगर हम अपने आप को ज्यादा पढ़े-लिखे होने का दिलासा देने के लिए धर्मों को अपने-अपने तरीके से समझने की कोशिश करने लगते हैं तब जाकर धर्मों के असली मक्सद से भटक जाते हैं. इसके बाद वही करते हैं जो कोई भी धर्म नहीं कहता बल्कि हमारा हद से ज्यादा पढ़ा-लिखा मन कहता है.

ये भी पढ़ें- इस्‍लाम के उदय के साथ ऐसे सिमटे हिंदू...

सबसे पहले तो आप अपना धर्म बदल कर अपने समाज से अपने आप को अलग कर लेते हैं. दूसरी बात यह कि, जरूरी नहीं है कि आपने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है तो आपके बाकी रिश्तेदार, सगी-संबंधी भी धर्म परिवर्तन कर ही लें. अगर तरीके से देखा जाए तो धर्म परिवर्तन पुराने साथी-संगतियों, रिश्तेदारों आदि से भी एक तरह से अलग करने का तरीका मात्र है.

अब आपने जिस नए धर्म में अपना जीवन गुजर-बसर करने का सोच लिया है उस समाज के लोग भी आपको धीरे-धीरे अपनाएंगे या यूं कहें कि अपनाएंगे या नहीं यह भी सस्पेंस काफी दिनों तक बना रहेगा. यानि कुल मिलाकर कहें तो आप न घर के रह जाते हैं और न ही घाट के.

कुल मिलाकर इस लेख का संदर्भ यही है कि जो व्यक्ति अपने समाज और धर्म का नहीं हुआ, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि नए धर्म में जाने से उसकी सोच व नियत बदल जाएगी. हालांकि हमारा कानून इसकी पूरी इजाजत देता है कि आप जब चाहें, जैसे चाहें अपना धर्म बदलें, नाम बदलें, अपनी मर्जी से अपने हिसाब से अपना जीवन व्यतीत करें. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरत है हमें अपनी सोच को बदलने की. क्योंकि किसी भी धर्म के ग्रंथों को उलट कर नजर मार लें, कोई भी धर्म हमें किसी से बैर रखना, किसी को नुकसान पहुंचाना या किसी भी प्रकार का हिंसा करना नहीं सिखाता है.

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

ईसाई धर्म अपनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

अनजाने में ईसाई धर्म में साल-दो साल के लिए चले गए थे.

धर्म परिवर्तन के लिए क्या करना पड़ता है?

धर्मांतरण किसी ऐसे नये धर्म को अपनाने का कार्य है, जो धर्मांतरित हो रहे व्यक्ति के पिछले धर्म से भिन्न हो। एक ही धर्म के किसी एक संप्रदाय से दूसरे में होने वाले परिवर्तन (उदा। ईसाई बैप्टिस्ट से मेथोडिस्ट या मुस्लिम शिया से सुन्नी आदि) को सामान्यतः धर्मांतरण के बजाय पुनर्संबद्धता कहा जाता है।

ईसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता है?

यीशु धर्म अपनाने पर 12000 प्रति माह देने का दिया लालच सचिन ने धर्म बदलने से मना कर दिया. इसके बाद उस पर दबाव बनाया जा रहा था.

धर्म परिवर्तन के लिए कौन सी धारा लगती है?

संविधान में धर्म प्रचार करने का अधिकार दिया गया है लेकिन जबरन, प्रलोभन देकर, रोटी देकर धर्म परिवर्तन कराने की छूट नहीं है। 2001 की जनगणना में राज्य में ईसाइयों की संख्या 10.93 लाख थी जो 2011 में 14.18 लाख हो गई।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग