इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट Instagram से Video Download कैसे करे पर जिसमे हम आपको इंस्टाग्राम से Reels और Video डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने वाले है।

इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप कोई भी शार्ट वीडियो इंस्टाग्राम रील्स के रूप में शेयर कर सकते है साथ ही बड़े वीडियो को Instagram IGTV Video के रूप में शेयर कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर आप कोई भी वीडियो शेयर तो कर सकते है लेकिन अगर आपको इस्टाग्राम पर किसी दूसरे का कोई रील्स वीडियो पसंद आ जाता है तो इंस्टाग्राम आपको उसे डाउनलोड करने का कोई फीचर नहीं देता है।

मतलब भी इंस्टाग्राम पर आप दूसरे की रील्स वीडियो को केवल देख सकते है लेकिन उन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते है अब सवाल यह है की क्या सच में इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते है? तो इसका जवाब हां है अगर आप इस पोस्ट को पूरा नहीं पढ़ते है तो

लेकिन अगर आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ते है तो हम विश्वास दिलाते है इस पोस्ट में बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम से आसानी से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

  • Instagram से Video Download कैसे करे
    • Instagram से Video Download करने का तरीका
    • Instagram से Video कैसे Download करे (दूसरा तरीका)
    • Instore App के फायदे क्या क्या है
  • Computer में Insta से Photo Video Download कैसे करे
  • FAQs Related to Instagram Video Download
    • क्या हम इंस्टाग्राम वीडियो को मोबाइल गैलरी में सेव कर सकते है?
    • Instagram से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौनसा है?
    • इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करे गैलरी में?

इंस्टाग्राम पर किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको इंस्टाग्राम में कोई भी ऑफिसियल फीचर नहीं मिलता है। हालाँकि आप इंस्टाग्राम पर किसी भी फोटो या वीडियो को सेव करके रख सकते है जिसे आप बाद में इंस्टाग्राम ऐप में देख सकते है लेकिन आप गैलरी में सेव नहीं कर सकते है।

तो फिर अब सवाल उठता है की Instagram से Video Gallery में कैसे Save करे? तो आपको बता दे गूगल प्लेस्टोर पर आपको बहुत से Instagram से Video Download करने वाला ऐप मिल जाते है जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम वीडियो को अपनी Gallery में सेव कर सकते है।

इस पोस्ट में भी हम ऐसे ही एक एप्लीकेशन Instore का इस्तेमाल करने वाले है जिसे गूगल प्लेस्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे 4.4 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से अपना कोई भी इंस्टाग्राम पोस्ट डाउनलोड कर सकते है तो चलिए जानते है Instagram से Reels कैसे डाउनलोड करे?

Instagram से Video Download करने का तरीका

अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है और अपने मोबाइल में ही इंस्टाग्राम पोस्ट और वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Instore : Save Video & Story App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करे। आप चाहे तो निचे दिए Download Button से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

Step 2 – अब अपने फ़ोन में Instore App को ओपन करे और कुछ जरुरी Permission को Allow करे जो आपसे मांगी जाती है।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

Step 3 – अब आपको अपना Instagram ओपन करके उस पोस्ट या वीडियो को ओपन करना है और साइड में 3 Dots पर क्लिक करके पोस्ट के लिंक को कॉपी कर ले।

Step 5 – अब आपको पुनः अपना Instore App को ओपन करना है और नीचे Tools के ऑप्शन में आ जाना है। यहाँ आपको Post Download करने के लिए URL Paste करने का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ आपको उस पोस्ट के URL को Paste कर लेना है जिसे आपने कॉपी किया था।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

Step 6 – जैसे ही आप पोस्ट के लिंक को Paste करते है तो आपकी वह पोस्ट डाउनलोड हो जाएगी और आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट और Reels को डाउनलोड कर सकते है लेकिन अगर आप इस तरीके से बार बार कॉपी पेस्ट करना नहीं चाहते है तो आप नीचे बताया गया दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

Instagram से Video कैसे Download करे (दूसरा तरीका)

अब अगर आप बार बार किसी पोस्ट को डाउनलोड करने के लिए पोस्ट लिंक कॉपी पेस्ट करना नहीं चाहते है तो आपको पहले Instore App को डाउनलोड करके उसे सभी आवश्यक Permission Allow कर देना है और उसके बाद आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम पोस्ट और वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करे।

Step 2 – अब आपको जिस भी पोस्ट को डाउनलोड करना है उसके दायी तरफ 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करके Share के बटन पर क्लिक करे।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

Step 3 – अब आपको शेयर करने के लिए अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Instore पर क्लिक कर देना है।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

Step 4 – बस अब आपको कुछ नहीं करना है अब Instore App ओपन होगा और ऑटोमैटिक ही आपका वह वीडियो डाउनलोड होकर आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जायेगा।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

तो है ना कितना कमाल का तरीका जिसमे आपको सिर्फ इंस्टाग्राम से किसी भी पोस्ट या Reels Video को Instore App पर शेयर करना है और वहां से वह ऑटोमैटिक ही डाउनलोड होकर आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाता है।

Note - Instore App की मदद से आप केवल Public Account की पोस्ट को ही डाउनलोड कर सकते है आप किसी भी Private Account की पोस्ट को इस ऐप की मदद से डाउनलोड नहीं कर सकते है। 

इस प्रकार आप Instore App की मदद से बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम की किसी भी पोस्ट को डाउनलोड करके अपनी मोबाइल गैलरी में सेव कर सकते है लेकिन अगर आपको बता दे यह ऐप केवल वीडियो डाउनलोड करने तक ही सीमित नहीं है इसके और भी कई इंटरेस्टिंग फीचर है जिसके बारे में हम आगे जानने वाले है।

Instore App के फायदे क्या क्या है

आप में से बहुत से लोगो का यह सवाल हो सकता है की प्लेस्टोर पर तो और भी बहुत से Instagram Video Saver App उपलब्ध है तो फिर में Instore App को ही क्यों डाउनलोड करू तो इसका जवाब आपको Instore App के फीचर्स जानने के बाद ही मिलेगा।

  1. Instore App पर आपको केवल कुछ Permission Allow करनी होती है उसके बाद आपको इस ऐप में किसी भी तरह का कोई भी सेटअप नहीं करना है।
  2. यहाँ आप केवल एक क्लिक में अपनी किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट और वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
  3. यहाँ आपकी इंस्टाग्राम वीडियो बहुत ही जल्दी कम समय में डाउनलोड हो जाती है।
  4. वीडियो डाउनलोड करने के साथ साथ आप यहाँ किसी का भी यूजरनाम सर्च करके उसकी DP भी डाउनलोड कर सकते है।
  5. इसके अलावा आप इसके Hashtag Generator Tools की मदद से अपनी पोस्ट के लिए Hashtags Generate कर सकते है।
  6. इसके साथ ही आप इसके Caption Generator Tools की मदद से अपनी किसी भी पोस्ट के लिए Caption भी Generate कर सकते है।
  7. इसके अलावा अगर आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में Photo Grid बनाना चाहते है तो भी आप इस ऐप की मदद से आसानी से बना सकते है।

इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन की मदद से इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के साथ साथ उपरोक्त सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम चलाते है तो यह ऐप आपके किसी काम का नहीं रहेगा क्योकि कंप्यूटर में आप इस ऐप की मदद से वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते है तो चलिए लैपटॉप में इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में जान लेते है।

Computer में Insta से Photo Video Download कैसे करे

अगर आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या PC में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है और PC में ही इंस्टाग्राम से वीडियो और फोटो डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ओपन करे।

Step 2 – अब आपको जो भी पोस्ट डाउनलोड करना है उसका लिंक कॉपी कर ले।

Step 3 – अब आपको ब्राउज़र में New Tab ओपन करके https://en.savefrom.net/  वेबसाइट को ओपन करना है।

Step 4 – अब यहाँ आपको एक बॉक्स में URL Paste करने का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आप अपना कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट कर सकते है।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

Step 5 – Link Paste करने के बाद आपको Download Button पर क्लिक करना है और उसके बाद आपकी पोस्ट डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप Download के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने PC में सेव कर सकते है।

इंस्टाग्राम की वीडियो को गैलरी में सेव कैसे करे? - instaagraam kee veediyo ko gailaree mein sev kaise kare?

इस प्रकार आप अपने लैपटॉप में भी बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम से किसी भी पोस्ट फोटो या वीडियो को डाउनलोड करके सेव कर सकते है।

क्या हम इंस्टाग्राम वीडियो को मोबाइल गैलरी में सेव कर सकते है?

हां आप ही आसानी से Instore App की मदद से इंस्टाग्राम की किसी भी पोस्ट को डाउनलोड करके उसे अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते है।

Instagram से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौनसा है?

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत से ऐप उपलब्ध है जिसमे से अगर हम कुछ बेस्ट ऐप की बात करे तो आप निम्न्लिखित एप्लीकेशन का इस्तेमाल इंस्टाग्राम से वीडियो और फोटो डाउनलोड करने के लिए कर सकते है।
1. Instore : Save Video & Story
2. Video Download for Instagram
3. Story Downloader & Video Saver

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करे गैलरी में?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम से किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको पहले Insta Story Saver App को डाउनलोड करना है और बाद अपने इंस्टाग्राम पर जाकर उस पोस्ट के लिंक को कॉपी करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है और Story Saver पर जाकर उस लिंक को पेस्ट करके आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Instagram से Video Download कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

इंस्टाग्राम वीडियो गैलरी में कैसे डालें?

अभी हां पर उस लिंक को कॉपी करें जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद में आपको show the content पर क्लिक करना है। यहां पर आपको image save का ऑप्शन मिल जाएगा। Save image पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम की फोटो वीडियो स्टोरी या रील आपकी फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।

इंस्टाग्राम से फाइल कैसे सेव करें?

रील्स को रिकॉर्ड करने का तरीका- नए अपडेट के तहत एक प्लस का ऑप्शन आपके फोन स्क्रीन के टॉप पर नजर आएगा, बता दें कि इस ऑप्शन के जस्ट बगल मैसेज का आइकन भी दिया गया है। प्लस पर टैप करने के बाद आपकी स्क्रीन पर चार ऑप्शन नजर आएंगे। पोस्ट, स्टोरी, रील और लाइव। आपको रील के ऑप्शन पर टैप करना है।