इंस्टाग्राम से फाइल कैसे सेव करें? - instaagraam se phail kaise sev karen?

- विज्ञापन -

Instagram se reel,story,video download kaise kare:- मित्रों आप सभी लोग पढ़ रहे हैं। Mpowergal.com

Instragram एक ऐसी सोशल मीडिया साइट है जो बहुत ही कम समय में लोगों के बीच में लोकप्रिय हो गई। बहुत सारे लोग इसे काफी कम समय में ही पसंद करने लगे और जब से मार्केट में instragram आया है। तब से बहुत सारे लोग facebook और youtube के साथ-साथ instragram पर भी photo,videoदेखना पसंद करते हैं। और उसी के साथ साथ उसे डाउनलोड भी करना चाहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में1m से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और उसके फोटो वीडियो को देखने के साथ साथ उसे डाउनलोड भी करना पसंद करते हैं। वह उसे इस्तेमाल करके अपने स्टोरी पर या फिर अन्य जगह पर यूज कर सके। परंतु सबसे बड़ी समस्या यह है कि instragram हो या facebook अपने यूजर्स को किसी और के photo, video, story,reels को सीधे ही अपने फोन के अंदर डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता। इसलिए बहुत सारी यूजर्स को instragram से photo, video , story,reel को download परेशानी होती है। इसलिए दोस्तों आप सभी के लिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप Instagram se video download kaise kare और इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा। Instagram se video download karne ke liye best app konsa hai

Instagram se dusro ki photo video kaise download Kare

- Advertisement -

दोस्तों यदि आप Instagram se photo video story, reel को। Download करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट के अंदर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको दो सबसे आसान तरीके बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से सीधे-सीधे इंस्टाग्राम से कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं| चाहे वह वीडियो हो ,फोटो, रिल हो या स्टोरी हो। पहले भी आपको बता चुके हैं कि अभी इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई भी ऑफिशियल ऑप्शन नहीं है हां आप मीडिया फाइल को इंस्टा में सेव जरूर कर सकते हैं परंतु वह है आप केवल इंस्ट्रा के ऐप में ही चला सकते हैं उसे आप अपने फोन की गैलरी के अंदर सेव नहीं कर सकते |आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिससे आप इंस्टा की वीडियो बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।अगर हम बात करें पहले तरीके के बारे में जिससे आप स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।

(1) Instragram se video download kaise karen

दोस्तों बहुत सारी वीडियो स्टोरी ऐसे होते हैं जिन्हें आप बिना कुछ किए सीधे ही अपने इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Step 1:- जिस भी photo,video,story,reel को, डाउनलोड करना चा,हते हैं उसके नीचे आपको एक share का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 2:- अब आपको उस photo, video, reel को अपनी स्टोरी के अंदर share करना है। दोस्तों शेयर करने से पहले एक बार चेक कर लिए कि वह वीडियो या reel आपकी स्टोरी के अंदर वैसी की वैसी चल रही है या नहीं। यदि हुबहू वैसी की वैसी चल रही है। तो आप इससे गैलरी के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Step 3:-अब यहां पर आपको राइट कॉर्नर के अंदर 3dots दिखाई देंगे।
  • Step 4:-3dots के अंदर save video का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे instragram ke video gallery me save हो जाएगा।

(2) Instagram ke video download karne wala app

दोस्तों जैसा कि हमने बताया इंस्टाग्राम के फोटो वीडियो रिल स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे। जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर ही जाना है और वहां से नीचे बताया हुआ ऐप डाउनलोड कर लेना है आप चाहो तो उसके नीचे आपको उस ऐप का लिंक भी मिलेगा तो आप वहां से भी instrgram video downloader app डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम से फाइल कैसे सेव करें? - instaagraam se phail kaise sev karen?

Instagram save video story real download karne ke liye , नीचे दिए दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से instra video download app को डाउनलोड कर लेना है। यह आपसे कुछ परमिशन मांगता है आपको allow के बटन क्लिक करे।
  • अब अपने इंस्टाग्राम को ओपन करें और यहां पर उस फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें जिससे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अब आपको फोटो या वीडियो के कार्नर की तरफ डॉट के ऑप्शन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको उस फोटो वीडियो की लिंक कॉपी करनी है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। हां पर आपको copy link का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब इस कॉपी किए हुए लिंक को आपको instrasaver के अंदर कॉपी करना है। सबसे पहले अपना ऐप ओपन करें। यहां पर आपको Insta post downloader का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अभी हां पर उस लिंक को कॉपी करें जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद में आपको show the content पर क्लिक करना है। यहां पर आपको image save का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • Save image पर क्लिक करते ही इंस्टाग्राम की फोटो वीडियो स्टोरी या रील आपकी फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।
इंस्टाग्राम से फाइल कैसे सेव करें? - instaagraam se phail kaise sev karen?

Computer / laptop मैं इंस्टा से फोटो वीडियो डाउनलोड कैसे करें।

- Advertisement -

दोस्तों हमने ऊपर तो मोबाइल फोन के अंदर इंस्टा से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के बारे में जाना इसके बाद अब हम जानेंगे कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किस तरीके से insta photo video download kar sakte hain।

आपको कंप्यूटर में या लैपटॉप में इंस्टा फोटो वीडियो डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है आप सीधे भी अपने लैपटॉप के अंदर यह कंप्यूटर के अंदर ईस्टर की फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके लैपटॉप के अंदर कोई ब्राउज़र होना चाहिए। इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र के अंदर igram.com या instadownloader.com search करना है।
  • अब आपको इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट को ओपन करना है।
  • जिस तरह आपने अपने मोबाइल फोन में इंस्टा पोस्ट का लिंक कॉपी किया था
  • उसी प्रकार से अब आपको अपने ब्राउज़र में फोटो या वीडियो की पोस्ट का लिंक कॉपी कर लेना है।
  • इसके बाद में आपको instra download website या gramseva.com के अंदर उस लिंक को कॉपी कर देना है।
  • सही आप ही है दोनों वेबसाइट खोलते हैं वहां पर आपको खाली बॉक्स दिखाई देगा। वही आपको यह लिंक कॉपी करना है
  • लिंक को पेस्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • इससे कोई भी फोटो या वीडियो इंस्टा कि आपकी कंप्यूटर की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।
इंस्टाग्राम से फाइल कैसे सेव करें? - instaagraam se phail kaise sev karen?

दोस्तों आज हमने क्या जाना

जैसा कि दोस्तों हम हमारी पोस्ट में आपको तकनीकी ज्ञान से संबंधित नई-नई जानकारियां देते रहते हैं। आप सभी को टेक्नोलॉजी से जुड़े रखते हैं उसी की कतार में हमने एक नया टॉपिक सिखा instrgram se photo video download kaise kare, इसके साथ साथ ही computer mein insta photo video kaise download Karen. इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो कैसे डाउनलोड करें उससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

krishna kaserahttps://mpowerglobal.com

Hi guys, how are you? I am “Krishna Kasera” and my graduation is LLB from Rajasthan University. And I like to do some interesting things and creative, So I'm here. And I can't ignore technology. Technology leads important roll in my life and I think so that is my I interest so I have so many articles on the the category.

इंस्टाग्राम पर गैलरी में कैसे सेव करें?

Instagram की Photo Video गैलरी में Save कैसे करें ?.
Step 1 :- Instagram Open करे ... .
Step 2 :- यहां से Photo/Video Select करे ... .
Step 3 :- Video की Link Copy करे ... .
Step 4 :- Google Chrome में जाए ... .
Step 5 :- Search करे – Savefrom. ... .
Step 6 :- Video की Link Paste करे ... .
Step 7 :- Download पर Click करे ... .
Step 8 :- Gallery में Save हो जाएगा.

इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें: ... .
स्टेप 1: अपने ब्राउजर पर savefrom.net सर्च करें और ओपन करें।.
स्टेप 2: डेस्कटॉप पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें।.
स्टेप 3: उस वीडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं।.
स्टेप 4: savefrom.net पर दिए गए बॉक्स में वीडियो का यूआरएल पेस्ट करें।.

इंस्टाग्राम की वीडियो कैसे सेव की जाती है?

Step 1: अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपेन करें और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर जाएं, जहां से हम अपनी स्टोरीज अपलोड करते हैं। Step 2: अब, आप पोस्ट ऑप्शन को देख सकते हैं और किसी भी पोस्ट को अपलोड करने के लिए उस पर क्लिक करें। Step 3: फिर अपनी गैलरी से किसी भी इमेज या फिर वीडियो को सलेक्ट करें।

इंस्टाग्राम की स्टोरी कैसे डाउनलोड करते हैं?

Step-1 सबसे पहले अपने Mobile में Google Playstore पर Insta Story Saver App लिखकर सर्च कर दें। अब आपके सामने कई सारे ऍप्स दिखाई देंगे यहाँ से Story Saver by Instore App को Download कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।