जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे निकाले? - jeemel se mobail nambar kaise nikaale?

आज हम आपको Gmail से Contact Number कैसे निकाले इसके बारे में बताने जा रहे हैं कभी कभी हमारा मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है मोबाइल के चोरी या गुम हो जाने के बाद हमारा नुकसान तो होता ही है लेकिन एक और बड़ा नुकसान होता है जो Contact Number का होता है जी हाँ मोबाइल के सारे Contact Number भी चले जाते हैं अगर आप अपनी Gmail ID में Contact Number सेव करके रखते है तो आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है आप अपना मोबाइल गुम जाने या चोरी हो जाने के बाद भी उसकी gmail id में सेव सभी नंबर बापस रिकवर कर सकते हैं. तो Gmail से Contact Number कैसे निकाले इसके लिए हम आपको बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे निकाले? - jeemel se mobail nambar kaise nikaale?
Gmail se Contact Number kaise nikale

Gmail से Contact Number कैसे निकाले

अपने पुराने मोबाइल से Contact Number निकालने के लिए आपको अपने पुराने मोबाइल में लॉग इन Gmail Id और उसका Password पता होना चाहिए अगर आप जीमेल आईडी और पासवर्ड है तो कांटेक्ट नंबर निकालने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है.

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे निकाले? - jeemel se mobail nambar kaise nikaale?

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Chrome Browser ओपन करना है चुकीं Gmail Id google का ही प्रोडक्ट है तो आपको बेहतर रिजल्ट के लिए गूगल का Chrome Browser ही ओपन करना है.
  2. Browser ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर खाली बॉक्स में contact.google.com लिखकर सर्च करना है.
  3. जैसे ही साईट ओपन होगी सबसे पहले आपकी Gmail मांगी जाएगी तो आपको वहीं Gmail Id लिखना है जिसपर आपने Contact Number सेव किये थे.
  4. अब आपसे आपकी जीमेल आईडी का पासवर्ड पूछा जायेगा तो अलगी स्लाइड में आपको पासवर्ड डालकर Next करना है.
  5. इसके बाद आपकी साईट ओपन हो जाएगी और आपने जितने भी Contact Number अपनी जीमेल आईडी में सेव किये थे वह सभी होम पेज पर आ जायेंगे तो इस तरह आप Gmail से Contact Number निकाल सकते हैं.

अगर आपको Gmail Id का पासवर्ड पता नहीं है तो आपको जीमेल आईडी लिखने के बाद Forget पासवर्ड पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जायेगा उसे आपको फॉरगेट पासवर्ड के अगले पेज पर लिखना है OTP डालते ही आपसे नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा इससे आप अगर पासवर्ड भूल गए है तो नया पासवर्ड भी बना सकते हैं.

ये भी पढ़े – 

  • इन्टरनेट की 5 सबसे अजीबो गरीब और रहस्यमयी वेबसाइट
  • Facebook से वीडियो कैसे Download करे मोबाइल या कंप्यूटर में
  • Kiosk Bank कैसे खोले मिलेगा 1.50 लाख का लोन

आशा करते हैं आपको Gmail से Contact Number कैसे निकाले इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर आप भविष्य में अपने सभी कांटेक्ट नंबर को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको Contact Number को हमेशा जीमेल आईडी में ही सेव करना चाहिए इससे आप कहीं भी कभी भी और किसी भी डिवाइस में जीमेल आईडी और पासवर्ड से अपने कांटेक्ट नंबर को बापस रिकवर कर सकते हैं.

जीमेल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले : जब कभी हमारा मोबाइल ग़ुम जाये चोरी हो जाये या ख़राब हो जाये तो मोबाइल के साथ-साथ उसमे saved सभी contact number भी चला जाता है। मोबाइल तो हम दूसरा ले लेते है लेकिन कांटेक्ट नंबर को फिर से एक-एक करके save करना पड़ता है। कई ऐसे महत्वपूर्ण संपर्क नंबर हमें मिल ही नहीं पाता।

लेकिन अगर आप android स्मार्टफोन यूज़र है और कांटेक्ट नंबर को अपने गूगल अकाउंट में भी save रखते है तो ऐसे कंडीशन में सभी मोबाइल नंबर फिर से आपको मिल सकता है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि गूगल अकाउंट से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले ? इसके लिए बेहद आसान तरीका आपको बताएँगे।

गूगल कांटेक्ट नंबर लिस्ट निकालने के लिए आपके पास अपने गूगल अकाउंट का लॉगिन आई-डी होना चाहिए। यानि ईमेल और पासवर्ड के द्वारा ही आप लॉगिन कर सकेंगे। अगर आपने कही नोट करके रखा है तो उसे अपने पास रख लें। तो चलिए स्टेप फॉलो करते है।

गूगल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले ?

#1 सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। इसके बाद सर्च बार में  contacts.google.com टाइप करके सर्च कीजिये। या आप सीधे यहाँ से भी डायरेक्ट ओपन कर सकते है – Google Contacts

#2 इसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके लिए सबसे पहले gmail Id भरें और NEXT विकल्प पर टैप करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे निकाले? - jeemel se mobail nambar kaise nikaale?

#3 इसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा। यहाँ आपका जो भी पासवर्ड हो उसे भरें और NEXT ऑप्शन पर टैप करें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे निकाले? - jeemel se mobail nambar kaise nikaale?

#4 जैसे ही अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर करेंगे, आपका गूगल अकाउंट ओपन हो जायेगा। जितने भी contact numbers आपने जीमेल में save किये रहेंगे उसकी पूरी लिस्ट यहाँ show होगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे निकाले? - jeemel se mobail nambar kaise nikaale?

यहाँ से जिसका भी नंबर आपको चाहिए उसे सर्च बार में सर्च करके निकाल सकते है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आपके जीमेल में वही नंबर दिखाई देंगे जिसे आपने जीमेल में save किये रहेंगे। जो नंबर Device या Sim कार्ड में save है वो यहाँ नहीं मिलेंगे।

जीमेल में कांटेक्ट कैसे सेव करे ?

कांटेक्ट नंबर को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस और सिम कार्ड के अलावा अपने जीमेल अकाउंट में भी सेव करना चाहिए। अगर आपको नहीं पता कि जीमेल में कांटेक्ट सेव कैसे करते है तो इसे पढ़िये » Gmail Account में Contact Number Save कैसे करे ?

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –:

  1. मोबाइल से डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये
  2. मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करे ( Real Fact)
  3. Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए हमेशा के लिए

सारांश : इस पोस्ट में हमने बताया कि जीमेल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले। स्क्रीनशॉट के माध्यम से आसान तरीका इस पोस्ट में बताया गया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

गूगल से कांटेक्ट नंबर निकालने का तरीका आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम साइट पर पोस्ट करते है। अगर ये साइट आपको अच्छा लगा हो तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

ईमेल आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

आपको गूगल के होम पेज पर राइट साइड पर मौजूद Gmail के पास में स्थित Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके कांटेक्ट नंबर दिखाई देने लगेंगे. आप इन सभी नंबरों का बैकअप भी ले सकते हैं.

जीमेल में कांटेक्ट नंबर कैसे चेक करें

यदि आप पहले से Gmail में नहीं हैं, तो बस अपने ब्राउज़र में contact.google.com पर जाएं । आसान पहुंच के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। यदि आप पहले से ही जीमेल में हैं, तो आप कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं (यदि आपने उन्हें सक्षम किया है - अपने सेटिंग्स मेनू में चेक इन करें)। बस G टाइप करें और उसके तुरंत बाद C टाइप करें और कॉन्टैक्ट पेज खुल जाएगा।

गूगल में से मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

गूगल से अपने मोबाइल का कॉन्टेक्ट नंबर निकाले ईमेल आईडी लॉगिन करने के बाद अब आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलना होगा। यहां गूगल सर्च बार में सर्च करे My Contacts, पहले ही पेज में सबसे उपर Google Contact's का वेबसाइट आ जाएगा क्लिक करें।

गूगल जीमेल से नंबर कैसे निकाले?

Gmail Se Contact Number Kaise Nikale? स्टेप 1 : माय कांटेक्ट नंबर लिस्ट गूगल से निकालने के लिए, सबसे पहले आप अपने smartphone में google chrome ब्राउज़र ओपन करे और contacts.google.com टाइप करे। या फिर आप गूगल सर्च में Google Contacts लिखकर भी सर्च कर सकते है।