जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है? - jammoo kashmeer ko dharatee ka svarg kyon kaha jaata hai?

Kashmir Tourism श्रीनगर में आज मंगलवार सुबह 7 बजे के आसपास बर्फबारी शुरू हो गई। बडगाम और पुलवामा जिलों में बर्फबारी अधिक हो रही है। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम और जिला अनंतनाग में भी बर्फबारी हो रही है परंतु कम।

श्रीनगर, जेएनएन: कश्मीर घाटी सफेद चादर में लिपटी हुई है। पहाड़ हो या फिर शहर की सड़कें, पेड़ सभी बर्फ से ढक चुके हैं। प्राकृतिक जलाशयों का पानी भी बर्फ बन चुका है। जहां तक नजर जाती है, सब कुछ सफेद नजर आ रहा है। यह सब देख ऐसा लग रहा है कि जैसे हम धरती पर नहीं बल्कि स्वर्ग में आ गए हैं। यह नजारा बहुत खूबसूरत है। आज एहसास हुआ कि कश्मीर को धरती पर स्वर्ग क्यों कहा जाता है। घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को यह एहसास करने के लिए एक बार कश्मीर जरूर आना चाहिए।

गुलमर्ग में परिवार के साथ बर्फबारी का आनंद लेते हुए आनंद जैन ने यह बात कही। दिल्ली से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ नववर्ष मनाने के लिए पहली बार कश्मीर घाटी पहुंचे जैन ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर कश्मीर के बारे में काफी बार सुना है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जब यहां सबकुछ ठीक लगा तो उन्होंने इस बार नववर्ष कश्मीर में मनाने का निर्णय लिया। वह रविवार को घाटी पहुंचे थे। श्रीनगर घुमने के बाद वह कल शाम को ही गुलमर्ग पहुंचे हैं।उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की-रिसॉर्ट में सात इंच तक बर्फ पड़ चुकी है। अभी भी बर्फबारी हो रही है। यह नजारा देख उनके बच्चे भी कह रहे हैं कि वह इससे पहले कश्मीर क्यों नहीं आए।

वहीं आज मंगलवार को भी श्रीनगर शहर के साथ घाटी के अधिकांश इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। पर्यटन और व्यापार से जुड़े लोग खुश हैं। बर्फबारी के बीच कश्मीर की खूबसूरत वादियों में नजारा देखने के लिए इस समय भी काफी संख्या में यहां पर्यटक पहुंचे हुए है परंतु ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल की पूर्व संध्या पर इसमें और अधिक इजाफा होगा।

श्रीनगर में आज मंगलवार सुबह 7 बजे के आसपास बर्फबारी शुरू हो गई। बडगाम और पुलवामा जिलों में बर्फबारी अधिक हो रही है। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम और जिला अनंतनाग में भी बर्फबारी हो रही है परंतु कम। दक्षिण में स्थित पहलगाम पर्यटन स्थल और मध्य कश्मीर में सोनमर्ग में तीन से चार इंच बर्फ दर्जं की गई है। उत्तरी कश्मीर में गुरेज में भी तीन इंच तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। यानी पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है।

नए साल से पहले हुई बर्फबारी के बाद गुलमर्ग और पहलगाम में दूसरे राज्यों के पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग काफी संख्या में पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग के अनुसार गत सोमवार को गुलमर्ग में 1200 से अधिक घरेलू पर्यटक पहुंचे। जबकि बाहरी राज्यों के पर्यटकों की संख्या भी 800 से अधिक थी। घाटी के अन्य पर्यटन स्थलों में ये संख्या 2500 से अधिक थी।

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों में ये संख्या बढ़ने की उम्मीद है। पहलगाम रिसोर्ट भी नए साल के जश्न की तैयारियां की जा रही हैं।

Edited By: Rahul Sharma

  • 1/11

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती के किस्से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं. शायद इसी वजह से लोग इसे धरती का स्वर्ग कहते हैं. आइए आपको जम्मू कश्मीर की उन खास जगहों के बारे में बताते हैं जिन्हें देखने हर साल यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

  • 2/11

डल झील
कश्‍मीर की डल झील इस समय और ज्‍यादा खूबसूरत दिख रही है. ये झील कश्‍मीर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है. लेक में बर्फ जमने से शिकारा चलाने वालों को काफी दिक्‍कत होती है.

  • 3/11

सोनमर्ग
समुद्र सतह से 2740 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. बर्फ से आच्छादित पहाड़ों से घिरा हुआ सोनमर्ग शहर जोजी-ला दर्रे के पहले स्थित है. सोनमर्ग का शाब्दिक अर्थ है “सोने के मैदान”.

  • 4/11

जम्मू
जम्‍मू शहर जम्मू कश्‍मीर राज्‍य की शीतकालीन राजधानी है. इस शहर को मंद‌िरों के शहर नाम से भी जाना जाता है. जम्मू शहर में एक बढ़कर एक प्रस‌िद्ध मंद‌िर हैं. इस शहर की स्‍थापना 8 वीं सदी में राजा लोचन ने की थी. जम्मू में और जम्मू से जुड़े हुए विश्‍वप्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल में वैष्‍णों देवी धाम, बहु फोर्ट, अमर महल शाम‌िल हैं. जम्मू में डोगरा राजवंश के महल और संग्रहालय देखने लायक है.

  • 5/11

करगिल
करगिल में 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी. वैसे यह स्थान मुख्य से बौद्ध पर्यटन केंद्र के रुप में प्रसिद्ध है. यहां बौद्धों के कई प्रसिद्ध मठ स्थित है. मठों के अतिरिक्त यहां कई अन्य चीजें भी घूमने लायक है.

  • 6/11

बेताब घाटी
मन-मस्तिष्क को जो गहराई तक शांत करे, ऐसी खूबसूरत जगहें धरती पर हर जगह देखने को नहीं मिलेंगी, और यह हमारा सौभाग्य है, कि जम्मू-कश्मीर जैसा जन्नतनुमा स्थल भारत का हिस्सा है. मनमोहक वातावरण के साथ यहां की पहाड़ी घाटियां, वनस्पति व झीलें आत्मा को तृप्त करने का काम करती हैं.

  • 7/11

नागिन झील

नागिन झील जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर शहर की डल झील से लगभग 6 कि.मी. की दूरी पर स्थित है. यह झील आसपास के क्षेत्र में 'ज्‍वैल इन द रिंग' के नाम से काफ़ी विख्‍यात है, जो चारों तरफ से पेड़ों से घिरी हुई है. यहां पूरे साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

  • 8/11

पहलगाम
पहलगाम कश्मीर के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में एक है. समुद्र तल से 2130 मीटर की ऊँचाई पर स्थित पहलगाम लिद्दर नदी और शेषनाग झील के मुहाने पर बसा है. मुगलों के शासनकाल के दौरान, ये केवल चरवाहों का गाँव था. हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्‍थल अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए पहलगाम पहला पड़ाव है.

  • 9/11

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है. श्रीनगर मुगल काल से ही गर्मी के ल‌िहाज से सबसे अच्छी जगह मानी जाती रही है. ज‌िसके चलते कई मुगल बादशाहों ने इस श्रीनगर में कई बागों का न‌िर्माण करवाया. इन बागों में सबसे प्रस‌िद्ध है न‌िशात बाग.

  • 10/11

द्रास
द्रास को लद्दाख का गेटवे माना जाता है. यह भारत के सबसे ठंडे शहरों में से एक है. कई स्रोतों के अनुसार साइबेरिया के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे सर्द मानवीय सुबह मानी जाती है. करगिल युद्ध के बाद इस स्थान का अपना ही महत्व है.

  • 11/11

जांस्कर
जांस्कर लद्दाख के सब-ज‌िले करगिल का एक सूदूर स्थान है. सर्द‌ियों यह जगह भारत के अन्य भागों से ब‌िलकुल कट जाता है. सर्द‌ियों में जास्कर जाने का एक मात्र रास्ता जमी हुई नदी पर पैदल चलकर पार करना होता है. एडवेंचर के ल‌िए अच्छी जगह मानी जाती है. इस कस्बे कुल आबादी 700 के आसपास है.

जम्मू और कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग क्यों कहा जाता है?

धरती पर स्वर्ग गुलमर्ग जम्‍मू और कश्‍मीर का एक खूबसूरत हिल स्‍टेशन है। इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्‍वर्ग भी कहा जाता है। यह देश के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में से एक हैं। फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर यह स्‍थान बारामूला जिले में स्थित है।

दुनिया का स्वर्ग कौन सा देश है?

विश्व का स्वर्ग स्विट्जरलैंड को कहा जाता है। स्विट्ज़रलैंड यूरोप में बसा हुआ एक अत्यंत सुंदर देश है । स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न है । इस देश की तीन राष्ट्रभाषा है -जर्मन, फ्रेंच और इतालवी ।

भारत का स्वर्ग कौन सा देश है?

कश्मीर को भारत के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है।

कश्मीर को जन्नत क्यों कहा जाता है?

कश्मीर को जन्नत यहां का मौसम और प्राकृतिक सुंदरता बनाती है. यहां हर मौसम में एक अलग रूप लिए नजर आती है. गर्मी में यहां हरियाली का आंचल फैला दिखता है, तो सेबों का मौसम आते ही लाल सेब बागान में झूलते नजर आने लगते हैं. सर्दियों में बर्फ की चादर होती है तो पतझड शुरू होते ही जर्द चिनार का सुनहरा सौंदर्य मन मोहने लगता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग