जिओ के नए फोन में गाने डाउनलोड कैसे करें? - jio ke nae phon mein gaane daunalod kaise karen?

क्या आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं, जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं, क्योंकि आज मैं आपको स्टेप टू स्टेप गाइड करके बताऊंगा. जिओ फ़ोन में Mp3 सांग डाउनलोड कैसे करे. इसके अलावा कुछ ऐसी साइट शेयर करूँगा, जिससे आप सरल तरीका से जिओ फ़ोन में गाना डाउनलोड कर पाएंगे. जिओ फ़ोन एक कीपैड मोबाइल होने के कारण, इस फ़ोन में किसी थर्ड पार्टी ऐप्प का इस्तेमाल करना मुश्किल हैं, जिससे आप सांग डाउनलोड नही कर सकते हैं. जिओ फ़ोन इतना सस्ता फ़ोन होने के बावजूद भी इसमें आलरेडी एक्स्ट्रा अमेजिंग फीचर दिए हुए हैं.

जिससे जिओ फ़ोन को वैल्यू फ़ॉर मनी मोबाइल बना देता हैं. हालांकि बाजार में आपको जिओ फ़ोन की तुलना में सस्ता फ़ोन मिल जायेगा, लेकिन शायद ही कोई मोबाइल जिओ फ़ोन को टक्कर दे पाए, क्योंकि इसमें 4G LTE का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं. जिससे आप 4G इंटरनेट को एक्सेस कर पाते हैं. 4G इंटरनेट होने के चलते, यूट्यूब, ब्राउज़र, Downloading और 4G इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. जभी आप बिना रुके, बिना सफरिंग किये किसी भी वीडियो को देख पाते हैं.

अगर ऐसे में हम किसी सांग को डाउनलोड करते हैं, तो बिना रुके गाना डाउनलोड किया जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए की जिओ फ़ोन में सांग कैसे डाउनलोड करते हैं. अधिकांश लोग इस जानकारी से अपरिचित हैं. आजकल जिओ फ़ोन का उपयोग सभी लोग करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को नही मालूम हैं जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी. तो आईये जानते हैं जियो फोन में MP3 गाने कैसे डाउनलोड करते हैं.

  • Jio Phone Me Roposo App Kaise Chalaye
  • Jio Phone Ka Recharge Plan Kya Hai
  • Jio Phone Me Free Recharge Kaise Kare

  • जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें (How To Download Song In Jio Phone In Hindi)
  • जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें यूट्यूब से
    • जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें आसान तरीका
  • जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
    • Q1. जिओ मोबाइल में युटुब से गाने कैसे डाउनलोड करें?
    • Q2. जियो फोन में गाने डाउनलोड कैसे किया जाता है?
    • Q3. जियो यूजर्स के लिए कौन सा म्यूजिक ऐप फ्री है?
  • आज आपने क्या सीखा

जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें (How To Download Song In Jio Phone In Hindi)

जिओ के नए फोन में गाने डाउनलोड कैसे करें? - jio ke nae phon mein gaane daunalod kaise karen?

जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड करने के लिए किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता हैं. उदाहरण के लिए pagalworld.com वेबसाइट का उदाहरण लेते हैं. सबसे पहले आपको गूगल में जाकर Pagalworld वेबसाइट पर विजिट करना हैं. यहाँ आपको ऊपर की तरफ 6 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें बॉलीवुर्ड, पंजाबी, हरयाणवी, बंगाली, इंग्लिश और रिंगटोन होगा. आप इनमें से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके उस केटेगरी का वीडियो/सांग्स, देख और सुन सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं, mp3 का पूरा लिस्ट आपके सामने आ जाये तो इसके लिए आप होम को सबसे नीचे करे. नीचे आपको ऑप्शन मिलेगा View All Trending Songs. इसके अलावा इसके नीचे डिफरेंट टाइप का सांग्स के रिलेटेड और भी केटेगरी होगा. इसके साथ केटेगरी में बेस्ट सिंगर का एक स्पेसिफिक केटेगरी मिलेगा, जैसे यो यो हनी सिंग. आप अपने मन पसंद सिंगर पर क्लिक करके उनका  All Songs का लिस्ट देख सकते हैं.

  • इसके अलावा आप कोई रैंडम सांग या किसी मूवी का सांग्स डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए all mp3 songs पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद, सांग का केटेगरी चुने.
  • फिर एक और केटेगरी चुने, साथ ईयर को भी देख ले.
  • उसके बाद आपके पास लेटेस्ट मूवी का नाम और सांग नाम आ जायेगा.
  • आप जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं, उस सांग पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आप, किस क्वालिटी का गाना डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करदे.
  • जिओ फ़ोन में आपका मनपसंद गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
1 Pagalworld
2 Djpunjab
3 Mp3goo

आप इस तरह से पागल वर्ल्ड वेबसाइट से जिओ फ़ोन के लिए गाना डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इस साइट में ऑनलाइन गाना को भी सुन सकते हैं. यदि आप चाहते हैं, सांग डाउनलोड किये बिना सांग सुने, तो आप ऐसा इस साइट के जरिये कर सकते हैं. इन सभी के अलावा आप dj punjab वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जैसा आपने एक सांग डाउनलोड करने के लिए प्रोसेस को फॉलो किया था. वैसे ही आपको dj punjab में भी Same तरीका अपनाना हैं. हालांकि dj punjab में कुछ प्रोसेस अगल हैं, लेकिन जब आप डाउनलोड करने जाएंगे, तो आप अच्छे से समझ जाएंगे जिओ फ़ोन जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड किया जाता हैं.

जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें यूट्यूब से

  • यूट्यूब से जिओ फ़ोन से गाने डाउनलोड करना काफी आसान हैं, इसके लिए आपको ब्राउज़र में यूट्यूब सर्च करना होगा.
  • फिर आप यूट्यूब में उस गाने को ढूंढ जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • गाना ढूंढने के बाद वीडियो को प्ले करदे.
  • उसके बाद लेफ्ट साइड में सर्च का बटन होगा, उस पर क्लिक करे और सर्च करे.
  • ऊपर की तरफ उस वीडियो का लिंक होगा.
  • आपको m डॉट हटाकर ss लगाकर सर्च करना हैं.
  • आपके पास mp3 और mp4 दोनों का ऑप्शन उपलब्ध हो जायेगा.
  • अपने अनुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करे और गाना को डाउनलोड करे.

कभी-कभी ये ट्रिक किसी वीडियो पर काम नही करता हैं तो इसके लिए आपको दूसरा ट्रिक अपनाना होगा. आपके लिए जो ट्रिक करता काम करता हैं आप उसी ट्रिक का उपयोग करे.

  • सेकंड ट्रिक का उपयोग करने के लिए लिंक में you और tube के बीच में Magic लगाकर सर्च करे, कुछ इस प्रकार youmagictube.
  • उसके बाद गाना डाउनलोड कर सकते हैं.
  • तीसरा ट्रिक में आपको म डॉट को रिमूव करके h2 ऐड करके सर्च करना हैं.
  • लास्ट ट्रिक में आपको m डॉट रिमूव करके Pwn वर्ड का इस्तेमाल करना हैं.

आप इन 4 ट्रिक द्वरा बेहद आसानी से यूट्यूब से जिओ फ़ोन में गाना डाउनलोड कर सकते हैं. इस ट्रिक के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें आसान तरीका

  • सबसे आसान तरीका से सांग डाउनलोड करने के लिए y2mate ऐप्प डाउनलोड करे.
  • फिर यूट्यूब से उस वीडियो का लिंक कॉपी करे, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • कॉपी करने के बाद साइट पर पेस्ट करदे, जिस परआपने क्लिक किया था.
  • पेस्ट करने के बाद एरो बटन पर क्लिक करे.
  • अगर आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो क्वालिटी चुन कर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • सांग डाउनलोड करने के लिए mp3/audio पर क्लिक करे.
  • उसके बाद ऑडियो का क्वालिटी चुने और डाउनलोड बटन पर क्लिक करदे.
  • अब आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो चुका हैं.

एक सिंपल तरीका से भी सांग को डाउनलोड किया जा सकता हैं. आप जिस म्यूजिक को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसका नाम और उसके आगे डॉट mp3 लिखकर सर्च करदे. किसी एक साइट पर क्लिक करके म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे :- abcडॉट mp3

जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. जिओ मोबाइल में युटुब से गाने कैसे डाउनलोड करें?

जिओ फ़ोन में YouTube से गाना डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले उस वीडियो का लिंक कॉपी करके अपने ब्राउज़र में पेस्ट करे, लेकिन सर्च करने से पहले You और Tube के बीच में Magic लगाकर सर्च करे. उदाहरण के लिए youmagictube. अब आपको डाउनलोड का बिकल्प यहाँ मिल जायेगा.

Q2. जियो फोन में गाने डाउनलोड कैसे किया जाता है?

किसी भी मोबाइल में गाने डाउनलोड करने के लिए आपको पहले Songs वाले वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमें एक pagalworld.com वेबसाइट हैं. यहाँ आपको सभी केटेगरी का गाना मिल जायेगा. जिस गाना को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे और आपके लिए डाउनलोड का बटन आ जायेगा.

Q3. जियो यूजर्स के लिए कौन सा म्यूजिक ऐप फ्री है?

JioSaavn म्यूजिक App जिओ यूज़र्स के लिए बिल्कुल फ्री हैं. आप यहाँ से अपने मनपसंद का Song डाउनलोड और ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज मैंने आपको दीपली एक्सप्लेन किया हैं जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें. इसके अलावा आसान तरीका के बारे में बताया हैं. वही यूट्यूब से वीडियो को mp3 में कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में आपके साथ 4 ट्रिक शेयर किया हैं. इसके बावजूद भी अगर आपको लगता हैं, आप ट्रिक्स का इस्तेमाल करके गाने डाउनलोड नही कर पा रहे हैं, तो आप मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं. मैं पूरी कोशिश करूँगा आपका प्रॉब्लम खत्म हो जाए.

वैसे तो एक स्मार्टफोन में कोई गाना डाउनलोड करना काफी इजी होता हैं, लेकिन वही किसी कीपैड फ़ोन में डाउनलोड करना उतना ही मुश्किल होता हैं. स्मार्टफोन में आप एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से बड़े ही आसानी से किसी भी सांग को डाउनलोड किया जा सकता हैं, लेकिन जिओ मोबाइल में KaiOS की वजह से आप ऐसा नही कर सकते हैं. क्योंकि KaiOS किसी थर्ड पार्टी ऐप्प को सपोर्ट नही करती हैं. उम्मीद करता हूँ मेरे द्वरा बताये गए ट्रिक से आपको लाभ जरुए मिला होगा.

  • Jio Phone Me Youtube Email ID Kaise Banaye
  • जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे
  • Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye