जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं - jiyo phon mein peteeem khaata kaise banaen

क्या आप अपने कामो को आसान बनाना चाहते हो और घर बैठे बिजली बिल, मूवी टिकट, ट्रैन टिकट, फ्लाइट टिकट, गैस बिल, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, करना चाहते हो जो अगर हाँ तो आपको पेटीएम ऑनलाइन पेमेंट करना शुरू करना चाहिए तो आइये जानते है पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये? और घर बैठे यूज़ करे।

आज का युग डिजिटल बन रहा है इसके चलते लोग अपने कामो को भी डिजिटल तरीके से करने में लग गये है हर कोई चाहता है कि घर बैठे हमारे सारे काम हो जाये कही आना जाना न पड़े तो इसके लिये आपको डिजिटल पेमेंट मेथड अपनाना पड़ेगा।

जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं - jiyo phon mein peteeem khaata kaise banaen

पेटीएम वर्तमान समय में बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है और व्यक्तियों के कामो को आसान करके लोकप्रिय बन रहा है इस लिये आपको भी पेटीएम वॉलेट का उपयोग करना चाहिए इस पोस्ट में पेटीएम की पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।

पेटीएम क्या है?

what is paytmपेटीएम क्या है ये ऑनलाइन मनी ट्रांफर ऑनलाइन शॉपिंग मॉल और बैंकिंग से सम्बंधित काम करता है इसको एक तरह से wollet बटुआ कहा जा सकता है।

पेटीएम ऐसे बहुत सारे सर्विस अपने ग्राहकों को देता है जिसका इतेमाल करके लोग अपने कामो को आसान बना रहे है तथा घर बैठे सारे कामो को पूरा कर रहे है।

ज्यादा जानकारी के लिये ये पोस्ट पढ़े:- PAYTM क्या है?

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?

बहुत सारे लोगो को पेटीएम अकाउंट बनाने में थोड़ी परेशानी होती है कई बार लोगो को समझ नहीं आता कैसे बनाये आइये स्टेप बाई स्टेप जानते है कि paytm account kaise banaye hindi me

  • Netflix क्या है और कैसे यूज़ करे?
  • गूगल अकाउंट (Google Account) कैसे बनाये?
  • Instagram par Followers kaise badhaye?

पहला स्टेप : सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में पेटीएम का ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना चाहिए अप्प डाउनलोड करने के लिये आप अपने गूगल प्ले स्टोर में सर्च करे Paytm और पेटीएम अप्प्स को डाउनलोड करले या आप यहाँ से Paytm download कर सकते हो।

जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं - jiyo phon mein peteeem khaata kaise banaen

दूसरा स्टेप : पेटीएम अप्प्स डाउनलोड करने के बाद आपको उसे ओपन करना होगा जैसे आप ओपन करते है उसके बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा और आपको प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है।

जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं - jiyo phon mein peteeem khaata kaise banaen

तीसरा स्टेप : उसके बाद दो ऑप्शन मिलेगा लॉगिन और Create account तो आपको create account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं - jiyo phon mein peteeem khaata kaise banaen

चौथा स्टेप : उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस नंबर से आपको पेटीएम अकाउंट बनाना है वो नंबर डालकर Proceed Securely पर क्लिक करना होगा जैसे आप जैसे क्लिक करेंगे तुरंत आपके उसी नंबर पर एक OPT आएगा और वो अपने आप वेरीफाई हो जायेगा।

जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं - jiyo phon mein peteeem khaata kaise banaen

उसके बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा इसमें आपको कुछ नहीं करना है इसके बाद आटोमेटिक अगले पेज पर मूव कर देगा।

जियो फोन में पेटीएम खाता कैसे बनाएं - jiyo phon mein peteeem khaata kaise banaen

पांचवा स्टेप : उसके बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा पासवर्ड थोड़ा स्ट्रॉग चुने जिससे आपका अकॉउंट कोई हैक न कर सके जैसे आप पासवर्ड सेट कर लेते है उसके बाद आपका सक्सेस्स्फुल्ली अकाउंट बन जायेगा।

छठवा स्टेप : पूरी तरह से अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने पेटीएम अकाउंट के होम पेज पर जायेंगे और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करे और अपना पर्सनल इंफोमशन डाल दे जैसे गूगल अकाउंट अपना पूरा नाम प्रोफाइल फोटो डालकर वेरीफाई करले इसके बाद आप पूरी तरह अपने पेटीएम वॉलेट को यूज़ कर पाओगे।

jio phone me paytm account kaise banaye?

आपने ये तो जान लिया कि पेटीएम का एंड्राइड अप्प्स डाउनलोड करके अकाउंट कैसे बनाया जाता है लेकिन जिओ फ़ोन में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये- ये भी जान लीजिये।

सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन में कोई एक ब्राउज़र ओपन कर ले और पेटीएम की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करले उसके बाद सेम प्रकिर्या करना होगा जैसे paytm एप्लीकेशन में अकाउंट बनाया जाता है उसी प्रकार से ब्राउज़र में भी बनाया जाता है।

पेटीएम फीचर्स

  • बैंक मनी ट्रांसफर सेंड एंड रिसीव
  • पे ऑनलाइन ऑफलाइन स्टोर्स
  • कनेक्ट UPI अप्प
  • चेक बैंक अकाउंट बैलेंस
  • मोबाइल रिचार्ज
  • DTH रिचार्ज
  • बिल पेमेंट
  • टिकट बुकिंग सुविधा – ट्रैन टिकट, बस टिकट, फ्लाइट टिकट, मूवी टिकट, आदि
  • होटल बुकिंग
  • LIC प्रीमियम पेमेंट
  • ऑनलाइन शॉपिंग मॉल
  • मेट्रो कार्ड रिचार्ज

पेटीएम यूज़ करने के फायदे

पेटीएम यूज़ करने के कई अनेक अनेक फायदे है आइये एक नजर डालते है।

  • घर बैठे किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट को आसानी से करना इससे लोगो का काफी टाइम बचता है और बिना कही आये गए बिल भी जमा हो जाता है।
  • टिकट बुकिंग सुविधा इससे घर बैठे लोग अपने पेटीएम अकाउंट से कही का भी टिकट आसानी से बुक कर सकते है।
  • मोबाइल रिचार्ज इसके लिये बार बार मोबाइल शॉप जाना पड़ता था लेकिन अभी आप बहुत ही आसानी से अपना रिचार्ज कर सकते हो।
  • ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिये काफी भाग दौड़ करना पड़ता था लेकिन अब पेटीएम के जरिये आसानी से कही भी होटल बुक कर सकते हो।

ऐसे मल्टीपल फायदे paytm यूज़ करने के घर बैठे कुछ भी आसानी से कर सकते हो।

आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल में हम लोगो ने paytm account बनाने से सम्बंधित पूर्ण जानकारी जानी है जैसे पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये– पेटीएम kyc कैसे करे पेटीएम क्या है ऐसे कई सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिला है।

निष्कर्ष Conclusion

मै उम्मीद करता हूँ कि आपको पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये? इस पोस्ट से काफी हेल्प मिला होगा और आपको पेटीएम अकाउंट बनने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे जो अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मै उसका जवाब आपको ज़रूर दूंगा तथा आप ऐसे पोस्ट पढ़ेंने में इंटरेस्ट रखते है तो आप हमारे फेसबुक और इंटस्टाग्राम के पेज को फॉलो करे और हर रोज नई नई जानकारी पाये हिंदी में. (धन्यवाद्)

खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?

Paytm Account कैसे बनाये – [ BANK & KYC ] ?.
Step 1: Paytm App Download करें.
Step 2: अपना मोबाइल नंबर डालें.
Step 3: अब OTP डालें.
Step 4: अब दूसरा Option ” I will Link Bank Account Later” को Select करें.
Step 5: अपना ID P roof Select कर ID Number डालकर Proceed करें.
Step 6: Left Top Side Corner पर 3 Lines को Click करें.

जियो फोन में पेटीएम इंस्टॉल कैसे करें?

ऐसे करें जियो फोन में पेटीएम डाउनलोड.
सबसे पहले अपने जियो फोन के ब्राउजर पर जाकर Paytm APK को सर्च करें।.
इसके बाद Download APK ऑप्शन पर क्लिक करें।.
इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लें।.
इसके बाद आप अपने पेटीएम अकाउंट से वहां लॉग-इन कर सकते हैं या अपने लिए एक नया अकाउंट बना सकते हैं।.

क्या जियो फोन में पेटीएम चल सकता है?

पेटीएम एप अभी केवल एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं, इसीलिए आप अभी इसे अपने Jio Phone में Download नहीं कर सकते।

फ़ोन में पेटीएम कैसे बनाये?

Mobile Phone से खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?.
Step: #1 Paytm App डाउनलोड करें.
Step: #2 पेटीएम ओपन करें.
Step: #3 लॉगिन पर टैप करें.
Step: #4 Create a New Account पर टैप करें.
Step: #5 मोबाइल नम्बर लिखें.
Step: #6 ओटीपी डालें.
Step: #7 अन्य जानकारी डालें.
Step: #8 पेटीएम चलाएं.