ज्यादा पादने से क्या नुकसान होता है? - jyaada paadane se kya nukasaan hota hai?

ऐसा अक्सर होता है जब आप किसी मीटिंग में हैं या परिवार के साथ बैठे हैं और आपको अचानक से फार्ट यानी पाद आ जाए। यह वाकई असहज कर देनेवाली स्थिति होती है। लेकिन यह प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे रोकना शरीर कोई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। यहां जानें इस स्थिति से कैसे निपटें। ताकि शर्मिंदगी भी ना हो और शरीर को नुकसान से भी बचाया जा सके...

कितनी बार फार्ट सामान्य है

-आमतौर पर किसी व्यक्ति को 24 घंटे में 20 बार तक फार्ट आना सामान्य ही माना जाता है। लेकिन यदि फार्ट की संख्या इससे ज्यादा है तो आपको समझना चाहिए कि आपका खान-पान और लाइफस्टाइल सही नहीं है। इसे अनदेखा करने पर भविष्य में किसी गंभीर रोग का शिकार होना पड़ सकता है।

सिर दर्द का कारण बन सकता है

-यदि आप किसी भी स्थिति में फार्ट को होल्ड कर लेते हैं तो यह कुछ ही देर बाद आपको सिर दर्द से परेशान कर सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फार्ट शरीर में उत्पन्न हुई गैर जरूरी गैस को बाहर निकालने की प्रक्रिया है। जब इस प्रक्रिया में बाधा पहुंचती है तो गैस आपके शरीर में ही रह जाती है और बाद में दर्द का कारण बनती है। मुख्य रूप से यह सिर दर्द बढ़ाती है।

कोलोन हेल्थ पर बुरा असर

-फार्ट रोकने पर कोलोन की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। फार्ट के माध्यम से शरीर उन गैर जरूरी अवयवों को भी बाहर निकालता है, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हेल्थ पर बुरा असर डालते हैं। जब आप फार्ट को रोक लेते हैं तो इसका कोलोन की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। क्या होता है कोलन इंफेक्शन और न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, जानें बचाव के तरीके

आंतों पर दबाव पड़ना

पाद रोकने पर गैर जरूरी गैस पेट में ही रह जाती है। इस कारण आंतों के निचले हिस्से पर इसका अतिरिक्त दबाव पड़ता है और आंत की कार्य प्रणाली में बाधा आती है। यह स्थिति कई बार पेट में मरोड़ का कारण भी बन जाती है। तो कभी-कभी पेट से अजीब गड़गड़ाहट भरी आवाजें आ सकती हैं। जो आपको और अधिक शर्मिंदा कर सकती हैं। आंतें ठीक से करेंगी अपना काम, इस तरह बनाए रखें हाइड्रेट

पेट फूलने की समस्या होना

-गैस को पास होने से रोकने पर कुछ लोगों को पेट फूलने की समस्या हो जाती है। यह स्थिति इतनी असहज कर देनेवाली होती है कि बैठना भी मुश्किल हो जाता है। अतिरिक्त दबाव के कारण ऐसा लगता है जैसे पेट फटनेवाला है। इस असहज करनेवाली स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप फार्ट ना रोकें। कोलोरेक्टल कैंसर और आंत के ऊतकों में परिवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं है IBS

पेट में चुभन होना

-जब गैस को फोर्सफुली रोक लिया जाता है तो उस स्थिति में कई बार शरीर उस गैस को फिर से सोख लेता है। यानी जिन गैरजरूरी तत्वों को बॉडी बाहर निकाल रही थी, उन्हें फिर से अब्जॉर्ब कर लेती है। यह स्थिति पाचन संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकती है। पेट में जगह-जगह चुभन होने की समस्या हो सकती है। पेट में तेज मरोड़ उठने की वजह होती है यह समस्या, क्या आपने भी महसूस किया है ज्वार-भाटा जैसा दर्द?

बदबूदार गैस पास होना

-जब एक बार फार्ट को फोर्सफुली रोक लिया जाता है तो कुछ समय बाद शरीर फिर से इस गैस को रिलीज करने का प्रयास करता है। इस बार यह गैस पहले की तुलना में अधिक बुरी और असहज करनेवाली होती है।

शर्मिंदगी से बचने के लिए क्या करें

-यदि आप किसी मीटिंग में हैं और आपके लिए फार्ट होल्ड करने की स्थिति बन जाती है तो आप वहां से एक्सक्यूज मी कहकर निकल सकते हैं। ऐसे में वाशरूम में जाकर खुद को रिलैक्स करें। यदि आप किसी पार्टी इत्यादि में हैं तो फार्ट को होल्ड करने की जगह बाकी लोगों के पास से हट जाएं और कुछ देर अकेले में चहलकदमी करें। इससे आपके पेट की गैस पूरी तरह रिलीज हो जाएगी और आप खुद को लाइट फील करेंगे। शर्मिंदगी से बचना है तो मीटिंग से पहले कभी ना खाएं ये चीजें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

कल्याण आयुर्वेद- महिला हो या पुरुष या फिर कोई अन्य जीव पाद निकलना आम बात है और इसका स्वास्थ्य से गहरा रिश्ता भी है. यह एक ऐसी क्रिया है जिसके माध्यम से हमारे पेट में बनी गैस बाहर निकल जाती है. आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि जब किसी को पाद जाता है तो पास बैठे लोगों में से कुछ लोगों को हंसी भी आती है. लेकिन सच तो यह है कि पाद आने पर हंसने वाले लोग पाद के फायदों से अनजान हैं.

जानिए- पाद निकालने के फायदे और रोकने से होने वाले नुकसान

तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पाद निकालने के फायदे और रोकने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे.

ज्यादा पाद आने से कौन सी बीमारी होती है?

ऐसा कहा जाता है कि दिन में 25 बार तक पाद मारना बिल्कुल सामान्य होता है। हालांकि इससे ज्यादा गैस पास करनेको बहुत ज्यादा माना जाता है। अगर आप सामान्य के मुकाबले ज्यादा पाद मार रहे हैं तो यह पेट फूलने, सूजन व दर्द और डकार जैसे लक्षणों के साथ आपको परेशान कर सकता है।

अधिक पादने का क्या कारण है?

क्यों आती है आपके पाद से बदबू, जानें कारण.
20 shares..

सबसे ज्यादा पाद कौन मारता है?

दीमक सर्वाधिक पादता है… इस धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं में सबसे ज्यादा पाद दीमक (termites) मारता है। यह गाय से भी ज्यादा मिथेन छोड़ता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग