काले तिल से क्या होता है? - kaale til se kya hota hai?

  • तिल से दूर होंगे संकट

    तिल का पूजापाठ में भी विशेष महत्‍व होता है और साथ ही काले तिल को ज्‍योतिषीय उपायों में भी खास उपयोगी माना जाता है। काले तिल के कुछ खास उपायों को आजमाकर आप आप अपनी किस्‍मत चमका सकते हैं। वर्तमान समय के चलते बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्‍हें धन की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों को अपनी नौकरी जाने का भय है। ऐसे में काले तिल के कुछ खास उपाय आपको इस संकट से उबार सकते हैं।

    जून का महीना इन 3 राशियों के लिए है बेहद लकी, क्‍या आप भी हैं इनमें से एक?

  • काले तिल से शंकरजी की पूजा

    रोजाना तांबे लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें थोड़े काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय मन ही मन ऊं नम: शिवाय का जप जरूर करें। ऐसा करने से आपकी गरीबी दूर हो सकती है और आपको फिर से भाग्‍य का साथ मिलने लगेगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनके प्रदर्शन में सुधार होगा और जो व्‍यापार कर रहे हैं उनका काम फिर से पटरी पर आ जाएगा।

  • शनि दोष से परेशान हैं तो

    अगर आप शनि दोष से परेशान हैं या फिर आपको शनि की साढ़ेसाती की वजह से काफी नुकसान हो रहा है तो आपके काले तिल के इस उपाय को आजमाना चाहिए। हर शनिवार को आपको बहते जल में काले तिल प्रवाहित करने चाहिए। आप काले तिल का दान भी कर सकते हैं। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढैय्या, पितृदोष आदि में भी यह उपाय कारगर है।

    इन 5 राशियों के लोग झूठ के बेताज बादशाह माने जाते हैं

  • कलह दूर करने के लिए

    पीपल के पेड़ में दूध और काले तिल मिलाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका बुरा समय दूर होगा और आपके घर में फिर से रौनक छाने लगेगी। दूध चढ़ाते समय ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जप करते रहें। परिवार में अगर कलह चल रहा होगा तो वह भी दूर हो जाएगा और आपसी समझ फिर से बढ़ेगी।

  • धन की समस्‍या को दूर करने के लिए

    अगर आप धन की तंगी से जूझ रहे हैं तो काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्‍यक्ति को दान कर दें। इस उपाय से आपके घर में चल रही पैसों की समस्‍या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके अलावा मुट्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्‍यों के सिर पर से 7 बार उबारकर घर के उत्‍तर दिशा में फेंक दें। धन की हानि कम होगी और लोगों की तरक्‍की होगी।

    भारत चीन सीमा पर तनाव, जानें 5 रहस्य, हैरान रह जाएंगे

  • बीमार व्‍यक्ति के लिए उपाय

    शनिवार को आपको यह करना है कि जौ का सवा पाव आटा लें और साबुत काले तिल मिलाकर रोटी बना लें। अच्‍छी प्रकार से सेकें। यह कच्‍ची नहीं रहनी चाहिए। इस रोटी पर थोड़ा सा तिल का तेल और गुड़ डालकर पेड़ा बनाकर रख लें। फिर इस रोटी को बीमार व्‍यक्ति के सिर से पांव तक 7 बार उबारकर किसी भैंसे को जाकर खिला दें और पीछे मुड़कर न देखें।

  • इस उपाय से प्राप्‍त होगी सफलता

    अगर आप किस जरूरी कार्य से जा रहे हों अपने हाथ में मुट्ठी भर काले तिल लेकर निकलें और रास्‍ते में किसी काले कुत्‍ते के सामने तिल डाल दें और आगे बढ़ जाएं। यदि वह काला कुत्‍ता तिल खाता हुआ दिख जाए तो समझ लें कि कैसा भी कठिन काम हो, आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर आपको काला कुत्‍ता न भी मिले तो तिल घर वापस न लेकर जाएं बल्कि उसे जल में प्रवाहित कर दें।

    अमरनाथ गुफा प्रकट हुए हिमलिंग महादेव, जानें गुफा का रहस्य

  • बच्‍चों की नजर उतारने के लिए

    अक्‍सर घरों में छोटे बच्‍चे होते हैं और उन्‍हें नजर लगने पर वह दूध उलटने लगते हैं और घर के लोग परेशान होकर यहां वहां दौड़ने लगते हैं। आपको करना यह है कि एक साफ-सुथरा बेदाग नींबू लें और बीच से काटकर दो भाग करें। आधे भाग पर कुछ काले तिल लगाएं और उस पर काला धागा लपेटकर बच्‍चे पर उल्‍टी तरफ से नींबू करके 7 बार उतारें। इसके बाद उस नींबू को घर से दूर किसी ऐसे स्‍थान पर फेंके जहां कोई न हो। बच्‍चा जल्‍द ही स्‍वस्‍थ हो जाएगा।

काला तिल खाने से क्या लाभ होता है?

काले तिल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है. ऐसे में आप काले तिल को अपनी डाइट में शामिल करके घुटनों और जोड़ों में दर्द की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. काला तिल पाईल्स जैसे रोगों से लड़ने में भी सहायक है.

सफेद तिल और काले तिल में क्या अंतर है?

एक का रंग काला है तो दूसरे का सफेद। एक्सपर्ट की मानें तो, काले तिल में छिलके मौजूद होते हैं, इसलिए सफेद तिल से ज्यादा पौष्टिक होते हैं और स्वाद में कड़वा होता है। काले और सफेद तिल में मौजूद पोषक तत्वों में थोड़े अंतर पाए जाते हैं।

काले तिल का क्या महत्व है?

राहु-केतु और शनि से राहत पाने के लिए यदि आपकी कुंडली में शनि के दोष हों या फिर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो जो प्रत्‍येक शनिवार नदी के बहते जल में आपको काले तिल प्रवाहित करने चाहिए। ऐसा करने से शनि के दोष में लाभ होता है। काले तिल को दान करने से आपके ऊपर से राहु और केतु के भी दुष्‍प्रभाव कम होते हैं।

सुबह खाली पेट तिल खाने से क्या होता है?

सुबह खाली पेट तिल खाना हमारे पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है। तिल में फाइबर काफी मात्रा में मौजूद होता है, जो पाचन के लिए लाभकारी माना जाता है। सुबह खाली पेट तिल चबाकर खाने से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। रोजाना सुबह खाली पेट तिल का सेवन करने से कब्ज और अपच की समस्या दूर होती है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग