कलौंजी का तेल बालों के लिए क्या करता है? - kalaunjee ka tel baalon ke lie kya karata hai?

अगर आप काले, लंबे व घने बालों की चाहत रखती हैं तो कलौंजी के तेल का इन तरीकों से इस्तेमाल करना शुरू कर दें। 

किसी भी महिला के लिए उसके बालों का एक विशेष महत्व होता है। अगर आपके बाल काले लंबे व घने हो तो न चाहते हुए भी हर किसी की नजर आपके उपर टिक जाती है। लेकिन आज के लाइफस्टाइल में जब ना खाने का ठिकाना होता है और सोने का, तो ऐसे में घने बालों की चाहत तो बस एक हसरत बनकर रह जाती है। खाने में पोषण की कमी, केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल, प्रदूषण व अत्यधिक तनाव के कारण कमजोर बाल, दोमुंहे बाल, डैंड्रफ, हेयरफाल व अन्य कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। ऐेसे में जरूरत होती है कि बालों को अतिरिक्त पोषण दिया जाए। अमूमन महिलाएं इस तरह की परेशानी होने पर बाजार में मिलने वाले कई तरह के हेयर प्रोडक्ट आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं होता और आपकी जेब भी ढीली हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में बालों की हर समस्‍या को दूर कर देंगे जावेद हबीब के ये 12 टिप्‍स

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रही हैं तो कलौंजी के तेल को इस्तेमाल करना शुरू करें। इससे आपके बालों को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही बालों की रि-ग्रोथ भी तेजी से होगी। इतना ही नहीं, आप बालों की कई तरह की समस्याओं से भी निजात मिलेगी। दरअसल, कलौंजी के तेल में एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने, बालों के झड़ने का इलाज करने और बालों के समय से पहले सफ़ेद होने से रोकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कलौंजी का तेल बालों पर किस तरह करें इस्तेमाल-

कलौंजी व जैतून का तेल

अगर आप बालों को तेजी से बढ़ता हुआ देखना चाहती हैं तो दो मुट्ठी कलौंजी लेकर उसे पांच कप पानी में उबालें। करीबन दस मिनट उबालने के बाद गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें। इसके बाद पानी को छान लें। अब इसमें एक टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण की मदद से अपने स्कैल्प की मसाज करें। करीबन 45 मिनट बाद बालों को वाश करें। आप सप्ताह में दो बार इस मिश्रण से बालों की मसाज कर सकती हैं। इस मिश्रण को आप एक बार में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी, इसलिए आप बचे हुए मिश्रण को फ्रिज में रखकर दो सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

कलौंजी का तेल

आप चाहें तो महज कलौंजी के तेल से भी गिरते बालों की समस्या से निजात पा सकती हैं। इसके लिए आप हाथों पर थोड़ा सा कलौंजी का तेल लेकर रब करें। इससे कलौंजी का तेल हल्का गर्म हो जाएगा। अब आप इस तेल से बेहद हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। करीबन आधे घंटे बाद आप बालों को शैंपू कर सकती हैं।

Recommended Video

कलौंजी व नारियल तेल

कलौंजी के तेल को एसेंशियल आयल माना जाता है, इसलिए आप उसे नारियल के तेल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए कलौंजी और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिक्स करें और हल्का गर्म करें। इसके बाद आप बालों पर इस तेल से मसाज करें। करीबन आधे घंटे बाद बालों को नार्मल शैंपू से धो लें। 

इसे जरूर पढ़ें: स्किन पर 21 दिनों तक नारियल तेल लगाने से फायदे जानिए

कलौंजी का तेल और नींबू

नींबू में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो स्कैल्प में कोलेजन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल कलौंजी के तेल के साथ करती हैं तो इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक नींबू के रस को दो चम्मच कलौंजी के तेल के साथ मिक्स करें। अब आप इससे बालों की जड़ो पर मसाज करें। करीबन 15 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

  • Hindi News
  • lifestyle
  • Beauty & Skin
  • kalonji or black seed oil benefits for glowing skin and hair regrowth

बालों का गंजापन दूर करता है कलौंजी का तेल, स्किन के लिए भी फायदेमंद

| Updated: Sep 4, 2020, 4:56 PM

कलौंजी सिर्फ अचार बनाने में ही काम नहीं आती, बल्कि शुगर और जोड़ों के दर्द में भी लाभकारी है। और तो और खूबसूरत स्किन और मजबूत बाल चाहिए तो कलौंजी का तेल बेस्ट है।

कलौंजी भारतीय मसालों का अहम हिस्सा है। खासकर अचार बनाने में इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह बालों और स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। खूबसूरत और स्वस्थ बालों के अलावा स्किन के ग्लो के लिए कलौंजी खासकर इसका तेल किसी रामबाण से कम नहीं। आइए जानते हैं कि कलौंजी बालों और स्किन को किस तरह से फायदा पहुंचाती है और इसका इस्तेमाल कैसे करें:1- कलौंजी यानी ब्लैक सीड ऑइल में ऐंटी-इनफ्लामैटरी, ऐंटी फंगल, ऐंटी बैक्टीरियल और ऐंट्रीवायरल प्रॉपर्टीज होती हैं जोकि हर तरह के बैक्टीरिया, गंदगी और वायरस से बालों के स्कैल्प को बचाती हैं। हेल्दी बालों के लिए ज़रूरी है कि स्कैल्प भी हेल्दी रहे। इस काम में कलौंजी का तेल काफी काम का है। यह स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ-साथ बालों को कंडीशन भी करता है और सोरायसिस और एक्ज़ीमा जैसी स्किन संबंधी बीमारियों से भी बचाता है।

2- कलौंजी के तेल में थाइमोक्विनॉन (Thymoquinone) और नाइजिलोन (Nigellone) होता है। ये दोनों हिस्टअमीन बालों को फिर से उगाने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह बालों को झड़ने से रोकने में भी मदद करता है। कलौंजी में 100 से भी ज़्यादा विभिन्न प्रकार के न्यूट्रिऐंट्स होते हैं, जो बालों के साथ-साथ फॉलिकल्स को भी ज़रूरी पोषण प्रदान करते हैं।

Facial hair removal: टिप्स: चेहरे के अनचाहे बालों से यूं पाएं छुटकारा


3- स्किन के लिए भी कलौंजी का तेल किसी चमत्कार से कम नहीं है। चाहे स्किन ऑइली हो, ड्राई हो या फिर कील-मुंहासे वाली, कलौंजी का तेल हर तरह की परेशानी में मदद करता है। स्किन पर कलौंजी का तेल इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच तेल को एक कप सिरके या फिर नींबू के पानी में मिक्स कर लें और फिर रोजाना दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं। एक घंटे बाद धो दें।

4- अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आ जाए तो इसके लिए आप आधा चम्मच कलौंजी के तेल में आधा चम्मच ऑलिव ऑइल और 3 चम्मच शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं। थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • हेयर केयर इन Hair Color Shampoos से मात्र 5 मिनट में मिलेगा सफेद बालों से छुटकारा
  • हिमालय की 18000 फीट ऊंचाई से आए कपिवा के 100% शुद्ध हिमालयन शिलाजीत के साथ स्टैमिना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुधारें
  • धर्म यात्रा केवल 10 हजार में भारत के इन मंदिरों में IRCTC दे रहा है घूमने का मौका, नहीं गए तो अब ले जाए माता-पिता को यहां
  • विमेंस फैशन चाहे कितनी भी तेज पड़ रही हो ठंड इन Sweatshirt से मिलेगी गर्माहट
  • Adv: देश के फेवरिट स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर, 29 नवंबर तक खरीदने का मौका
  • कार/बाइक Hero और Bajaj की सभी 29 मोटरसाइकिलों की कीमतें, Platina से Splendor तक की नई प्राइस लिस्ट
  • बिग बॉस बिग बॉस 16, 28 नवंबर हाईलाइट्स: शिव से गंदी लड़ाई के बाद रोईं टीना, प्रियंका से सुम्बुल तक नॉमिनेट हुए ये 7 सदस्य
  • फिल्मी खबरें आलिया भट्ट बेटी राहा के जन्म के बाद पहली बार आईं सामने, उनका चेहरा देख दिल बार बैठे फैन्स
  • न्यूज़ 43 इंच Samsung स्मार्ट टीवी को 19,990 रुपये में खरीदने का मौका, धड़ल्ले से हो रही बिक्री
  • हायो रब्‍बा लड़की का खतरनाक कारनामा देख IPS ने लिखा- फोन पर गॉसिप ज्यादा जरूरी है!
  • भारत आफताब की गाड़ी पर हमले से लेकर हत्या की इनसाइड स्टोरी, जानिए श्रद्धा मर्डर केस के आज के 5 बड़े अपडेट
  • क्राइम न नाम, न पहचान, 10 टुकड़ों में शव, दिल्ली पुलिस ने कैसे सुलझाई पांडव नगर हत्याकांड की गुत्थी
  • बिज़नस न्यूज़ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बनेगा लक्जरी होटल, जानते हैं कौन बनाएगा?
  • भारत टीचर को 'जानेमन' कहकर छेड़ते इन बच्चों को सिर्फ मत कोसिए, हम-आप ज्यादा दोषी हैं
  • Live LIVE: भरोसे की सरकार मतलब BJP सरकार... राजकोट में बोले पीएम मोदी, जान‍िए गुजरात चुनाव का हर अपडेट

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

कलौंजी के तेल को बालों में कैसे लगाएं?

इसे लगाने के लिए 2 चम्मच कलौंजी के तेल में एक नींबू का रस मिलाएं (kalonji oil benefits)। इस तेल से स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें। सिर की त्वचा ऑयली है, तो इस तेल से बालों और जड़ों को पोषण मिलेगा। मसाज करने के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

कलौंजी का तेल बालों में लगाने से क्या होता है?

नियमित रूप से बालों में कलौंजी या कलौंंजी के तेल से मालिश करने से स्कैल्प में सीबम का उत्पादन अच्छे तरीके से होता है। इसके साथ ही कलौंजी के बीज में फैटी अमीनो एसिड होता है, जो आपके बालों को सॉफ्ट बनाए रखने में मददगार है। यह उलझे और बेजान बालों के लिए हेल्दी हो सकता है।

क्या कलौंजी के तेल से बाल बढ़ते हैं?

पोषक तत्वों से भरपूर कलौंजी आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. ये आपके बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है और आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. आपके बालों के रोम को स्वस्थ रखने में मदद करता है. ये न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि बालों को झड़ने से भी रोकता है.

कलौंजी का तेल बालों के लिए कितना फायदेमंद है?

इसके ऑयल से स्कैल्प की मसाज करना स्कैल्प इर्रिटेशन और इचिंग को कम करता है। कलौंजी ऑयल में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी एक्शन स्कैल्प को एलर्जी फ्री रखते हैं। 5. नियमित रूप से इन बीजों का इस्तेमाल बाल झड़ने की समस्या को कम करने के साथ ही बालों को घना और खूबसूरत बनाता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग