कौन से महीने में 28 तारीख होती है? - kaun se maheene mein 28 taareekh hotee hai?

एक साल में 12 महीने होते हैं और इन महीनों में 30 या 31 दिन होते हैं, लेकिन फरवरी एक ऐसा महीना है, जिसमें दिन सिर्फ 28 या 29 ही होते हैं. तो आज जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है...

फरवरी साल का सबसे छोटा महीना है, जिसमें सिर्फ 28 या 29 ही होते हैं. (फाइल फोटो)

आज साल के पहले महीने का आखिरी दिन है और कल से फरवरी (February Month) की शुरुआत होने वाली है. फरवरी साल का सबसे छोटा महीना है, जिसमें सिर्फ 28 या 29 ही होते हैं. जब भी फरवरी (February Calendar) आती है तो हर कोई महीने के दिनों की बात करता होगा. मगर कभी आपने सोचा है कि आखिर फरवरी (February Month Story) के साथ ही ऐसा क्यों होता है. हर साल में 12 महीने होते हैं और हर महीने के दिन तय हैं, जिसमें किसी महीने में 30 तो किसी महीने में 31 दिन आते हैं. लेकिन, फरवरी की कहानी कुछ और ही है.

दरअसल, फरवरी के महीने में कभी 28 तो कभी 29 दिन आते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं इसके पीछे भी खास वजह है, जिसकी वजह से फरवरी में ही ऐसा होता है. तो जानते हैं उस वजह के बारे में, जिससे फरवरी का महीना छोटा होता है और साल के दूसरे 11 महीनों पर कोई असर नहीं पड़ता है.

फरवरी में क्यों होते हैं 28 दिन?

दरअसल, हमारी पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे लगाती है. और इसलिए ही हर 4 साल में फरवरी के महीने में एक दिन अधिक जोड़कर इसका संतुलन बनाया जाता है. इस साल को लीप ईयर कहा जाता है. यह पृथ्वी के सूर्य के चक्कर लगाने पर निर्भर करता है और बाकी महीनों में 30 या 31 दिन होने के बाद फरवरी में एडजस्ट करने के लिए सिर्फ 28 दिन और कुछ घंटे ही बचते हैं तो इस महीने में ऐसे ही एडजस्ट कर दिया गया. इस वजह से फरवरी में 28 दिन होते हैं और चार साल बाद 29 दिन हो जाते हैं.

फरवरी में ही क्यों एडजस्ट होते हैं दिन

अब सवाल ये है कि आखिर फरवरी में ही ये दिन एडजस्ट क्यों होते हैं और यह मार्च, जनवरी या दिसंबर में क्यों एडजस्ट नहीं होते हैं. फरवरी में दिन एडजस्ट होने के पीछे भी एक कारण है. इसकी वजह ये है कि पहले एक साल में सिर्फ 10 ही महीने होते थे और साल की शुरुआत मार्च से होती थी. वहीं, अभी की तरह साल का आखिरी महीना दिसंबर ही था और दिसंबर के बाद मार्च आता था. हालांकि, बाद में जनवरी और फरवरी महीने जोड़े गए. साल 153 BC में जनवरी की शुरुआत हुई थी, लेकिन इससे पहले 1 मार्च साल का पहला दिन होता था.

साथ ही पहले जब 10 महीनों का साल होता था तो महीने के दिन ऊपर-नीचे होते रहते थे. फिर जब साल में दो महीने जोड़े गए तो दिन को भी उसी हिसाब से विभाजित किया गया. इसके बाद फरवरी में 28 दिन हो गए और 4 साल के हिसाब से 29 दिन आने लगे. तब ये है ही कैलेंडर चलता आ रहा है, जबकि पहले यह कैलेंडर कई बार बदल चुका था.

अगर एक दिन और नहीं बढ़ाते तो क्या होता

ऐसा कहा जाता है कि अगर फरवरी के महीने में एक दिन नहीं बढ़ता तो हम हर साल कैलेंडर से लगभग 6 घंटे आगे निकल जाएंगे. मतलब 100 साल में 24 दिन आगे निकल जाएंगे. जिसके चलते मौसम को महीने से जोड़ कर रखना मुश्किल हो जाता. और अगर ऐसा नहीं किया जाए तो साल के मई- जून के महीने में गर्मी न होकर 500 साल बाद दिसंबर में आएगी. साथ ही बता दें कि दरअसल सर्दी खत्म होने और मार्च से पहले रोमन में एक फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसका नाम है फ़ब्रुआ. इस फेस्टिवल रोमन पादरी उन महिलाओं को पीटते थे, जिनके बच्चे नहीं होते थे.

ये भी पढ़ें- डॉक्‍टर्स सफेद रंग कोट ही क्‍यों पहनते हैं, क्‍या है इसके पीछे का विज्ञान?

Dark Mode

28 Days In February: आज फरवरी का महीने खत्म होने जा रहा है. ऐसे में आज जानते हैं कि फरवरी का महीना 28 या 29 तारीख को ही खत्म क्यों हो जाता है.

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 28, 2022, 3:53 PM IST

आज 28 तारीख है और आज फरवरी का महीना खत्म होने जा रहा है. साल के दूसरे महीनों में तो 30 या 31 दिन होते हैं, लेकिन सिर्फ फरवरी में 28 या कभी 29 दिन होते हैं. लेकिन, आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है और फरवरी में ही 28 या 29 दिन क्यों होते हैं. तो आइए जानते हैं इसका क्या कारण है और 28 दिन सिर्फ फरवरी में ही क्यों होते हैं.

1 / 5

फरवरी में क्यों होते हैं 28 दिन?- दरअसल, हमारी पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे लगाती है. और इसलिए ही हर 4 साल में फरवरी के महीने में एक दिन अधिक जोड़कर इसका संतुलन बनाया जाता है. इस साल को लीप ईयर कहा जाता है. यह पृथ्वी के सूर्य के चक्कर लगाने पर निर्भर करता है.

2 / 5

साल के अन्य महीनों में 30 या 31 दिन होने के बाद फरवरी में एडजस्ट करने के लिए सिर्फ 28 दिन और कुछ घंटे ही बचते हैं तो इस महीने में ऐसे ही एडजस्ट कर दिया गया. इस वजह से फरवरी में 28 दिन होते हैं और चार साल बाद 29 दिन हो जाते हैं.

3 / 5

फरवरी में ही क्यों एडजस्ट होते हैं दिन- फरवरी में दिन एडजस्ट होने के पीछे भी एक कारण है. इसकी वजह ये है कि पहले एक साल में सिर्फ 10 ही महीने होते थे और साल की शुरुआत मार्च से होती थी. वहीं, अभी की तरह साल का आखिरी महीना दिसंबर ही था और दिसंबर के बाद मार्च आता था. हालांकि, बाद में जनवरी और फरवरी महीने जोड़े गए.

4 / 5

साल 153 BC में जनवरी की शुरुआत हुई थी, लेकिन इससे पहले 1 मार्च साल का पहला दिन होता था. साथ ही पहले जब 10 महीनों का साल होता था तो महीने के दिन ऊपर-नीचे होते रहते थे. फिर जब साल में दो महीने जोड़े गए तो दिन को भी उसी हिसाब से विभाजित किया गया. इसके बाद फरवरी में 28 दिन हो गए और 4 साल के हिसाब से 29 दिन आने लगे. तब ये है ही कैलेंडर चलता आ रहा है, जबकि पहले यह कैलेंडर कई बार बदल चुका था.

5 / 5

  • इस रशियन राइफल से हुआ मूसेवाला का मर्डर

  • गर्मी से राहत दिलाएंगे एयर कंडीशनर कपड़े

  • ये है वो पौधा जिसके नाम पर प्रियंका ने रखा बेटी का नाम

  • मेंटल हेल्थ से जुड़ी है रीढ़ की हड्डी की चोट

Most Read Stories

वर्ष के कौन से माह में 28 या 29 दिन होते हैं?

यह कैलेंडर पृथ्वी और सूर्य की परिक्रमा के अनुसार बनाया गया था क्योंकि पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है। ऐसे में हर साल 6 घंटे एक्स्ट्रा बच जाते हैं जो 4 साल बाद 24 घंटे यानि एक दिन में बदल जाते हैं। इसी वजह से फरवरी के महीने में 28 या 29 दिन होते हैं

साल में कौन से महीने में 28 दिन होते हैं?

इस साल को लीप ईयर कहा जाता है. यह पृथ्वी के सूर्य के चक्कर लगाने पर निर्भर करता है. साल के अन्य महीनों में 30 या 31 दिन होने के बाद फरवरी में एडजस्ट करने के लिए सिर्फ 28 दिन और कुछ घंटे ही बचते हैं तो इस महीने में ऐसे ही एडजस्ट कर दिया गया. इस वजह से फरवरी में 28 दिन होते हैं और चार साल बाद 29 दिन हो जाते हैं.

कितने महीने में 31 दिन होते हैं?

जनवरी, मार्च, मई ,जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, दिसम्बर कुल सात महीनों में 31 दिन होते हैं। वर्ष के सात महीने मे 31 दिन होते है। जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्तूबर, दिसम्बर। एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं?

कौन से महीने में 30 दिन होते हैं?

एक साल में चार महीने होते हैं जिसमें 30 दिन होते हैं। वे महीने अप्रैल, जून, सितंबर और नवंबर हैं

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग