केसर इतना महंगा क्यों होता है? - kesar itana mahanga kyon hota hai?

Kesar इतना महंगा क्यों होता है?

केसर के एक फूल से केसर के सिर्फ 3 ही धागे निकलते है ऐसे में 75,000 फूलों से केसर को इकठ्ठा करने पर सिर्फ 400 ग्राम केसर ही प्राप्त होती है। यही कारण है की केसर को इतने महँगे दामों में बेचा जाता है।

भारत में केसर कितना महंगा है?

बाजार में केसर 1.20 लाख रुपए किलो से 3.50 लाख रुपए किलो मिल जाती है। क्योंकि क्वालिटी में आज कल नकली केसर भी बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में मिल जाती है। परंतु ओरिजनल कश्मीरी केसर की बात करे तो यह केसर आपको 3.30 लाख से 3.50 लाख रुपए किलो तक मिल जाती है।

केसर कितना महंगा है?

केसर इतना महंगा होता है कि इसे लोग लाल सोना के नाम से जानते हैं. भारत में इस समय केसर की कीमत 2.5 लाख से ₹3,00,000 प्रति किलो के आसपास है. केसर फूल वाला पौधा है और दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है.

लाल केसर क्या है?

कश्मीरी केसर (kashmiri saffron) लाल रंग का होता है। यह केसर सूक्ष्म तन्तुओं से युक्त होता है। यह कमल जैसे गन्ध वाला होता हैकेसर की तीनों श्रेणियों में यह उत्तम श्रेणी का माना जाता है