क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई में असली फाइट होती है? - kya dablyoodablyooee mein asalee phait hotee hai?

WWE रेसलिंग दुनिया की सबसे बडी कंपनी है. इसमे सब कुछ होता है, जो हर व्यक्ति देखना चाहते है. रेसलिंग, एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी ये सब कुछ इसमे होता है. कई लोग इसे झुठा कहते है, और नकली बताते है. लेकिन WWE में असली रेसलिंग होती है, और मार भी असली पडती है.

अब हम बता रहे है WWE के बारें में 5 बडे रहस्य:

1. ज्यादातर हथियार होते है असली

WWE में कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल होता है, जो असली होते है. कुर्सी, टेबल, लैडर, और भी कई तरह के हथियार होते है, जो असली होते है. इन हथियारों से जो मार पडती है, वो भी असली होती है. लेकिन ये बात ज्यादा लोगों को पता नहीं है. हर रेसलर इन हथियारों का काफी अच्छे से इस्तेमाल करता है, जिससे कोई बडी चोट नहीं लगे.

2. थोडे मूव्स से लगती है असली में चोट

काफी लोगों को ये लगता है की, जब एक रेसलर दुसरे रेसलर पर अपने मूव्स का इस्तेमाल करता है, तो वो नकली होते है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये सभी मूव्स से रेसलरों को लगता है, और मूव्स से चोट भी लगती है. जो रिंग के अंदर रेसलर लड़ते है, उसके निचे मैट होती है, और उसके निचे स्प्रिंग लगाई हुई लकडी होती है.

3. कई बार रेसलरों को लगती है असली चोट

फाईट करते वक्त ज्यादातर बार रेसलर एक्टिंग करता है, की उसे चोट लगी है, लेकिन कई बार रेसलर को काफी गंभीर चोट लगती है. कई बार रिंग में चोट लगने से कई रेसलरों के करियर भी खत्म हुए है.

4. मैच से पहले होती है रिहसर्ल


WWE में मैच कौन और कैसे जीतेगा ये सब पहले से तय होता है, और ये सभी को पता भी है. और कई मैच कैसे लड़े जाने है, उसका पहले रिहसर्ल भी किया जाता है. लेकिन कई मैच कई बार बिना तैयारी के लडने पडते है, और दोनों रेसलर खुद कैसे मारना है वो तय करते है.

5. खुन होता है एकदम असली

जब किसी रेसलर के चेहरे से खुन निकलता है, तो सभी को वो नकली लगता है. लेकिन हम बता दे, कि जो खुन होता है, वो असली होता है. मैच के दौरान रेसलर खुद को ब्लेड से काट देता है, जिससे खुन निकलता है. और हर रेसलर ये सब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए करता है.

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and... More by SAGAR MHATRE

होम -> स्पोर्ट्स

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 अक्टूबर, 2018 06:19 PM

WWE के मुकाबले क्‍या असली होते हैं... कुछ लोग कहते हैं कि सच में ये फाइट रियल होती हैं तो कुछ कहते हैं कि सब स्क्रिपटिड होता है. लेकिन सच्चाई अभी भी लोगों के मन में धुंधली सी है. इंडिया में WWE की फॉलोइंग बहुत है... बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसको देखने की चाहत रखता है.

इस शो में रोमांस, फाइट, ट्रेजडी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. लेकिन इन सबके बावजूद फैन्स के जेहन में कई सवाल होते हैं. जैसे-फाइट असली है या महज स्क्रिप्टेड ड्रामा, बड़ा पहलवान छोटे से कैसे हार जाता है?

कितनी सच्ची होती हैं ये लड़ाई ? 

WWE से बाकायदा राइटर्स जुड़े हैं, जो फाइट की स्क्रिप्ट लिखते हैं. हार-जीत और पहलवानों के ज्यादातर मूव्स भी तय होते हैं. अंतर बस यहा है कि इसमें रीटेक का मौका नहीं होता और रेसलर के पास गलती करने की गुंजाइश नहीं होती.

मांसपेशियां उभारने के लिए क्‍या पहलवान ड्रग्‍स लेते हैं ?

ऐसे आरोप लगते रहते हैं कि अच्छी बॉडी और स्टेमिना के लिए कुछ रेसलर्स स्टेरॉयड्स और ड्रग्स लेते हैं. हालांकि, इसे रोकने के लिए WWE वेलनेस पॉलिसी है, लेकिन फिर भी स्टेरॉयड्स लेने के मामले सामने आते रहते हैं.

क्या रेसलर्स के मुव्स से दर्द होता है? 

आम लोगों को लगता है की रिंग इस तरह से बनाई जाती है की रेसलर्स को लड़ते हुए कोई दर्द ही नहीं होता है. एक हद तक ये बात सही भी है, लेकिन यहां अच्छी ट्रेनिंग दे जाती है. कई सालों की मेहनत से वो आपस में एक-दूसरे को ज़्यादा नुकसान पहुंचाने से बचते हैं.

सफेद दिखने वाली सतह के ऊपर सफ़ेद रंग की मैट और उस मैट के नीचे लकड़ी होती है, ये लकड़ी स्प्रिंग के साथ इस तरह से लगाई जाती है की चोट कम लगे. इसके साथ ही रिंग के नीचे माइक लगाया जाता है ताकि रेसलर्स की आवाज़ आसानी से आए.

हारने पर ज्यादा पैसा? 

WWE की फाइट्स स्क्रिप्टेड होती हैं, इसलिए रेसलर्स की फीस भी स्क्रिप्ट और रेसलर की स्टार वैल्यू के आधार पर तय होती है. यानी कभी-कभी हारने वाले को भी उसके 'रोल' के हिसाब से ज्यादा पैसा मिल सकता है.

हथियारों का सच...

रेस्लिंग में हमेशा हथियारों का प्रयोग होता हुआ है. 75% हथियार एक दम असली होते हैं. स्टील चेयर, हथोड़ा, सिड़ी और बाकी हथियार असली होते हैं. रेसलर्स, रेस्लिंग स्कूल में कई सालों तक इन हथियारों का सही इस्तेमाल सीखते हैं. टेबल्स और चीजें कमजोर होती हैं, ताकि चोट कम लगें.

रियल ब्लड और इंजरी? 

WWE भले ही स्क्रिप्टेड हो, लेकिन ऐसे कई वाकये हुए हैं, जब रेसलर्स को चोट लगी है और वे विकलांग तक हो गए. इसके अलावा ज्यादातर मामलों में खून असली ही होता है. खून थूकने के इफेक्ट के लिए ब्लड कैप्सूल्स इस्तेमाल किए जाते हैं.

...तो यह जानकारियां WWE की कुछ हकीकत सामने लाती हैं, लेकिन इन मुकाबलों को लेकर दीवानगी किसी तरह कम नहीं होतीं. खास बात यह है कि अलग-अलग पहलवानों के दुनिया में अपने-अपने फॉलोवर्स हैं. जिनकी दीवानगी ही WWE की कामयाबी का आधार है.

ये भी पढ़ें-

पढ़िए, अंडरटेकर की 5 अनसुनी कहानियां...

वो खून का प्‍यासा, बच्‍चों का दुलारा अंडरटेकर !

मिलिए 'लेडी खली' से... WWE में पहली भारतीय महिला

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट असली होती है?

दरअसल, WWE ब्रांड एक स्पोर्ट्स एंटरटेंमेंट है, न ही प्रो-रेसलिंग. यही कारण है कि 1990 के दौर में कम टैक्स चुकाना पड़े, इसलिए विंस मैकमोहन ने सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार किया था कि WWE (जिसे WWF भी कहा जाता है) एक वास्तविक खेल यानी रियल गेम नहीं है. यह केवल मनोरंजन का एक रूप मात्र है.

डब्ल्यूडब्ल्यूई का सबसे बड़ा रेसलर कौन है?

डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास में आंद्रे द जाइंट (Andre The Giant) को हर कोई जानता है। वह अपने विशालकाय शरीर और लंबाई के लिए विश्व भर में पहचाने जाते थे। आंद्रे द जाइंट की लंबाई 7 फीट 2 इंच है। इसके अलावा 7 फीट 2 इंच के दो अन्य रेसलर भी हैं जिनका नाम Giant Zanjeer और Giant Silva है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई का असली मालिक कौन है?

WWE का मालिक विंस मैकमैहन हैं . दुनिया के सबसे बड़े रैसलिंग प्रमोशन कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई का मालिक विंस मैकमैहन हैं. इस समय विंस मैकमैहन ही WWE के वर्तमान CEO और चेयरमैन हैं.

डब्ल्यूडब्ल्यूई का पूरा नाम क्या है?

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट, inc. ', जिसे आमतौर पर इसके व्यापार नाम डब्ल्यूडब्ल्यूई के रूप में संक्षिप्त किया जाता है, एक अमेरिकी पेशेवर कुश्ती प्रचार है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग