माइलेज में सबसे अच्छी कार कौन सी है? - mailej mein sabase achchhee kaar kaun see hai?

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के बीच ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनियां विकल्प के रूप में अब Electric Vehicles (EVs) और CNG से चलने वाले वाहनों को बाज़ार में उतार रही हैं। अगर आप भी ज़्यादा माइलेज देने वाली कार लेना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस समय ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको लेकर आम जनमानस काफी परेशान हैं, वहीं इस समय जो लोग नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं वे अधिक माइलेज देने वाली कारों की तलाश में है। इसी क्रम में आज हम बताने जा रहे उन टॉप 10 कारों के बारे में जो कीमत के मामले में बेस्ट तो हैं ही साथ ही साथ माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं।

Maruti Celerio

मारुति सेलेरियो इस समय सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई है, जहां कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 26.68kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Honda City e:HEV

नई Honda City e: HEV की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने 26.5 kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है। इसके अलावा, पावरट्रेन 126 Ps की कम्बाइंड पॉवर और 253 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य 2040 तक वैश्विक स्तर पर EVs और FCVs में 100 फीसद ट्रांजिशन हासिल करना है। आपको जानकारी के लिए बता दें यह सेडान थाईलैंड और मलेशिया-स्पेक मॉडल एनईडीसी (नई यूरोपीय ड्राइविंग साइकिल) पर क्रमशः 27.8kmpl और 27.7kmpl की माइलेज देती है।

Maruti WagonR AMT

देश में वैगनआर की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है, इस गाड़ी को इसलिए पसंद किया जाता है, क्योंकि यह माइलेज के साथ-साथ कीमत के मामले में भी फिट बैठती है। कंपनी इस गाड़ी की 25.19kmpl माइलेज देना का दावा करती है।

Maruti Dzire AMT

मारुति डिजायर की माइलेज की बात करें तो, यह गाड़ी 24.12 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Swift AMT

मारुति स्विफ्ट एएमटी 23.76kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

Maruti Baleno or Toyota Glanza

मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा लगभग सामान माइलेज देते हैं। दोनो गाड़ियां 22.94kmpl की माइलेज देने का दावा करती हैं।

Maruti Alto

मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कारों में एक है, यह गाड़ी 22.05kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Renault Kwid or Datsun Redigo

रेनॉ क्विड और डस्टन रेडिगो 22kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti S-Presso

मारुति एस-प्रेसो 21.7kmpl की माइलेज देती है।

Maruti Ignis

मारुति इग्नीस 20.89 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Edited By: Atul Yadav

  • 1/11

पेट्रोल (Petorl) और डीजलों (Diesel) की बढ़ती कीमतों से जिसके पास कार है, वो सबसे ज्यादा परेशान है. खासकर वैसे लोग जिनके पास बेहतर माइलेज (Mileage) वाली कार नहीं है. वहीं कुछ लोग कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में लगी आग ने उन्हें सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. खासकर मिडिल क्लास फैमिली जब कार खरीदने के बारे में सोचता है तो उसके मन में 3 सवाल होता है. कार का माइलेज बेहतर हो, कीमत कम हो और लुक शानदार हो. आज हम आपको 10 बेहतरीन माइलेज वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. 
 

  • 2/11

1.Maruti Suzuki Celerio 
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. कंपनी दावा करती है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है.

  • 3/11

2. Maruti Suzuki WagonR
इस कड़ी में दूसरा नाम मारुति सुजुकी वैगनार (Maruti Suzuki WagonR) का आता है. मारुति की यह कार दो इंजन विकल्प के साथ आती है. कंपनी दावा करती है कि 1 लीटर पेट्रोल इंजन वाली वैगनआर 25kmpl माइलेज देती है. इसकी Ex-Showroom कीमत 5.40 लाख रुपये से 6.98 लाख रुपये के बीच है. 

  • 4/11

3. Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर बेहतरीन माइलेज देने वाली कारों में से एक है. यह कार 24.12kmpl माइलेज देती है. इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 5.98 लाख से 9.03 लाख रुपये के बीच है. 

  • 5/11

4. Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. कंपनी का दावा है कि यह 24 kmpl से ज्यादा माइलेज देती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है. 

  • 6/11

5. Tata Tiago
एंट्री लेवल हैचबैक कारों में टाटा की टियागो सबसे सुरक्षित कार है. इसके साथ ही टाटा टियागो की AMT ट्रांसमिशन वेरिएंट 23.84kmpl का माइलेज देती है. Tata Tiago की कीमत 5.22 लाख रुपये से 7.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह कार 9 वेरिएंट उपलब्ध है. 

  • 7/11

6. Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी की एक और कार एस-प्रेसो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. मिनी एसयूवी S-Presso की शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है. एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. मारुति सुजुकी का दावा है कि एस-प्रेसो का पेट्रोल का 21.7 kmpl लीटर है. 

  • 8/11

7. Maruti Suzuki Baleno

अभी हाल ही में मारुति ने नई बलेनो लॉन्च की है, जिसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 6,35,000 रुपये है, कंपनी की मानें तो यह कार 22kmpl  से ज्यादा माइलेज देती है.

  • 9/11

8. Maruti Alto
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों मारुति सुजुकी ऑल्टो का नाम सबसे ऊपर है. कंपनी की यह एंट्री-लेवल हैचबैक कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये के बीच है. ऑल्टो को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह कार पेट्रोल इंजन में 22.05kmpl तक माइलेज देती है. 

  • 10/11

9. Renault Kwid
शानदार लुक और कम कीमत की वजह से रेनॉ क्विड ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच है. इसके इंजन विकल्प में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर शामिल ​हैं. कंपनी का दावा है कि Renault क्विड 22.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. 

  • 11/11

10. Datsun Redi Go

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) भी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी की मानें तो यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. Datsun redi-GO की शुरुआती कीमत 3.98 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच है.
 

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ... .
Maruti Celerio..
मारुति सेलेरियो इस समय सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई है, जहां कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 26.68kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।.
Honda City e:HEV..

कौन सी कार ज्यादा माइलेज देती है पेट्रोल या डीजल?

एक डीजल इंजन अधिक कुशल होता है क्योंकि यह पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक माइलेज प्रदान करता है

किस कार का माइलेज सबसे ज्यादा है 2022

प्र. भारत में सबसे अच्छी माइलेज देने वाली कारें कौन सी हैं? पेट्रोल सेगमेंट में भारत में सबसे अच्छा माइलेज देने वाली कारें मारुति सुजुकी सेलेरियो (24.97 - 25.24 किमी/लीटर एमटी, 26 - 26.68 किमी/लीटर एएमटी) हैं, डीजल सेगमेंट में यह हुंडई वेरना (21.3 और 25 किमी/लीटर) है और सीएनजी कारों में यह है। एक बार फिर मारुति सुजुकी सेलेरियो (35.60 किमी/किग्रा) है।

फैमिली के लिए सबसे अच्छी कार कौन सी है?

बेस्ट फैमिली कार मॉडल.
1 . रेनॉल्ट ट्राइबर 5.90 - 8.51 लाख ... .
2 . महिंद्रा मराजो 13.39 - 15.68 लाख ... .
3 . मारुति सुजुकी XL6. 11.29 - 14.55 लाख ... .
4 . मारुति सुजुकी अर्टिगा 8.41 - 12.79 लाख ... .
5 . हुंडई अल्काजार 15.89 - 20.25 लाख ... .
6 . महिंद्रा एक्सयूवी700. 13.45 - 24.95 लाख ... .
7 . टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ... .
8 . एमजी हेक्टर प्लस.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग