मकर राशि वाले को कौन सा धागा पहनना चाहिए - makar raashi vaale ko kaun sa dhaaga pahanana chaahie

अकसर लोगों को हाथ पैरों में काला धागा बांधे देखा जाता है. साथ ही कुछ लोग गले में काले धागे के साथ लॉकेट पहनते हैं. ऐसी मान्यता है कि काला धागा बुरी नजर से बचने के लिए पहना जाता है. वहीं, काला धागा बुरी शक्तियों से भी दूर रखता है. लेकिन क्या आफ इस बात को जानते हैं कि काला धागा हर किसी के लिए शुभ नहीं होता. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा कुछ राशि के लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए. आइए जानें. 

ये 2 राशि के जातक न पहनें काला धागा 

मेष (Aries): मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल देव हैं. और मंगल को काले रंग से बैर है. ऐसे में कहते हैं कि इस राशि के जातक काले रंग का धागा पहनने से परहेज करें. ऐसा माना जाता है कि अगर मेष राशि के जातक काले रंग का धागा पहनते हैं तो कुछ अनिष्ट हो सकता है.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के अधिपति मंगल देव हैं. और मेष राशि की ही तरह मंगल देव को काले रंग से परहेज होने के कारण इस राशि के जातकों के लिए भी काले रंग का धागा पहनना शुभ नहीं माना जाता. अगर इस राशि के जातक काला धागा पहनते हैं तो मंगल का शुभ प्रभाव खत्म हो जाता है और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

इन राशियों के लिए शुभ है काला धागा

ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि तुला, मकर, कुंभ राशि के जातक काले रंग का धागा धारण कर सकते हैं. तुला, शनि देव की उच्च राशि है, जबकि मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. ऐसे में इन राशियों के लिए काला धागा धारण करना वरदान के समान माना गया है. इन राशि के जातकों को रोजगार में तरक्की मिलती है और जीवन से दरिद्रता दूर होती है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

30 साल बाद खुलेगा इन राशि के जातकों की किस्मत का ताला, शनि और सूर्य के दुर्लभ योग का पड़ेगा विशेष प्रभाव

Makar राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि तुला, मकर, कुंभ राशि के जातक काले रंग का धागा धारण कर सकते हैं. तुला, शनि देव की उच्च राशि है, जबकि मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. ऐसे में इन राशियों के लिए काला धागा धारण करना वरदान के समान माना गया है.

मकर राशि को कौन सा धातु पहनना चाहिए?

मकर
राशि चिह्न
मगरमच्छ
नक्षत्र
मकर तारामंडल
राशि तत्त्व
पृथ्वी
राशि गुण
कार्डिनल
स्वामी
शनि
मकर राशि - विकिपीडियाhi.wikipedia.org › wiki › मकर_राशिnull

मकर राशि वाले को कौन सी अंगूठी पहनना चाहिए?

शनि ग्रह का रंग काला है। ऐसे में मकर राशि के जातकों को नीलम रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।

मकर राशि की कमजोरी क्या है?

मकर राशि के जातकों का शरीर दुर्बल तथा अशक्त होता है। प्रायः शीत एवं वायु की अधिकता के कारण शीत रोग, निमोनिया, ज्वर, सन्निपात, घुटनों में दर्द, त्वचा रोग आदि से ग्रस्त होते हैं। अत्यधिक विश्राम के कारण भी शरीर में शिथिलता एवं अस्वस्थता रहती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग