मेरे मोबाइल का लॉक क्या है? - mere mobail ka lok kya hai?

हमारा स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी ढेर सारी पर्सनल डीटेल्स, तस्वीरें, चैट और निजी जानकारी मौजूद होती है। इसलिए अधिकतर लोग स्मार्टफोन पर पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाकर रखते...

मेरे मोबाइल का लॉक क्या है? - mere mobail ka lok kya hai?

Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 23 May 2021 02:34 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

हमारा स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी ढेर सारी पर्सनल डीटेल्स, तस्वीरें, चैट और निजी जानकारी मौजूद होती है। इसलिए अधिकतर लोग स्मार्टफोन पर पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाकर रखते हैं। हालांकि कई बार ऐसी स्थिति सामने आ जाती है, जब हम फोन का Password/Pattern भूल जाते हैं। बार-बार पासवर्ड डालने पर भी फोन नहीं खुल पाता। ऐसी स्थिति में व्यक्ति समझ नहीं पाता कि अब क्या करना है। 

फोन का लॉक पैटर्न भूल जाने पर कोई भी परेशान हो जाएगा। आमतौर पर इसे ठीक कराने के लिए लोग मोबाइल शॉप या स्टोर पर पहुंच जाते हैं। लोग पैसे देकर फोन को अनलॉक कराते हैं। लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं, उसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे की फोन अनलॉक कर पाएंगे। (नोट: इस तरीके से फोन अनलॉक तो हो जाएगा, लेकिन फोन का पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा।)

यह भी पढ़ें: एक फोन में कैसे चलाए दो Whatsapp अकाउंट, आसान है तरीका

Google device manager आ सकता है काम
इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और GPS भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे। 
स्टेप 1: किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं। 
स्टेप 2: अपने Google अकाउंट में साइन इन करें। 
स्टेप 3: उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। 
स्टेप 4: 'लॉक' ऑप्शन चुनें। अपना नया पासवर्ड टाइप करें।
स्टेप 5: अब आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डालने से फोन अनलॉक हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: चैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online, ये है कमाल की Whatsapp Trick

Android यूजर्स ऐसे करें factory resetting
जब कोई भी तरीका काम न करे तो आखिरी तरीका फोन को रिसेट करने का रह जाता है। आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। 
स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें। 
स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। 
स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। अब factory reset ऑप्शन को चुनें। 
स्टेप 4: फोन की पूरी तरह क्लीन करने के लिए Wipe Cache का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 5: एक मिनट इंतजार करें और अपने फोन को चालू करें
स्टेप 6: अब आप पासवर्ड डाले बिना ही अपने डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे।

अगला लेख पढ़ें

Poco C50 की पहली सेल में धमाकेदार ऑफर, 549 रुपये में फोन खरीदने का मौका

अगला लेखPoco C50 की पहली सेल में धमाकेदार ऑफर, 549 रुपये में फोन खरीदने का मौका

Forgot Phone PasswordUnlock Phone Without PinAndroidअन्य..Android Phone Password ForgotLock Screen Pattern ForgotHow To Unlock Phone Without PinHow To Unlock Phone If Password Is ForgottenHow To Unlock Phone Without PasswordSmartphone Factory Reset

क्या आप भी अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक /पिन लॉक या पासवर्ड लॉक भूल गए हैं, यदि हाँ तो आज में आपको किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन का लॉक/पैटर्नलॉक कैसे तोड़े और कंप्यूटर से किसी भी कंपनी के मोबाइल/फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े की फुल जानकारी देने वाला हूँ. इस तरीके से आपके फोन का पूरा डाटा भी बचा रहेगा. कीपैड और मोबाइल फ़ोन का पैटर्न लॉक /पिन लॉक या पासवर्ड लॉक कैसे तोड़ें अभी जानना हो तो पोस्ट को रूचि लगा के चलिये. में जो मेथड बताउंगा वो एंड्राइड 4.0 से लेकर अभी तक के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगी.

मेरे मोबाइल का लॉक क्या है? - mere mobail ka lok kya hai?

किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन का लॉक/पैटर्नलॉक कैसे तोड़े

जब भी हमारा फोन लॉक हो जाता है या पासवर्ड भूल जाते हैं जो एक ही ऑप्शन दिमाग में आता है रीसेट करने का, पर इसमें फोन का डाटा जाने का खतरा होता है पर इसमें आपका डाटा भी बचा रहेगा और मोबाइल का लॉक भी टूट जाएगा. दोस्तों कई बार ऐसा होता है की आप मोबाइल में पासवर्ड डालकर भूल जाते हैं और फ़ोन का यूज नहीं कर पाते हैं.

यदि आपको ये भी लगता है की आप आने वाले समय में पैटर्न लॉक या पासवर्ड भूल सकते हैं या आपका मोबाइल आपके बच्चे भी यूज करते हैं और वो पासवर्ड डालकर भूल जाएँ या फिर आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके मोबाइल में पैटर्न दाल दे और भूल जाए तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार होने वाली है क्योंकि आज आपको बिना किसी ऐप के किसी भी फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ें की बहुत सी मेथड बताने वाला हूँ.

किसी भी कंपनी के मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े 

मोबाइल का पासवर्ड भूल जाने पर आप दुकान पर भी जा सकते हैं वहां पर फोन को फॉर्मेट कर दिया जाएगा और सॉफ्टवेयर डाल दिया जाएगा जिसमे आपके पैसे लगेंगे. पर जो काम मुफ्त में हो रहा हो तो पैसे देने की क्या जरूरत है.

में आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसमे आपको न तो किसी दुकान पर जाना है और न ही पैसा देना है कहीं पर भी आप अपने होम पर ही मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं, तो चलिये जानते हैं किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन का लॉक/पैटर्नलॉक कैसे तोड़े

जब आप कई बार गलत पासवर्ड डाल दें

1. जब आप मोबाइल में कई बार गलत पासवर्ड डाल देते हैं तो स्क्रीन लॉक हो जाती है.

2. यदि 30 सेकेण्ड के बाद भी मोबाइल न खुले तब.

3. आपके सामने Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें.

4. इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा.

5. आपको वही आईडी और पासवर्ड डालना है जिससे गूगल का अकाउंट बनाया हो

6. जैसे ही आप ईमेल आईडी और पासवर्ड डालेंगे वैसे ही Set New Password का ऑप्शन आएगा.

7. Set New Password पर क्लिक कर नया पासवर्ड बना सकते हैं.

Screen Unlock Software के द्वारा Mobile का लॉक कैसे तोड़ें

यह भी एक ऐसा तरीका है जिसमे आपके मोबाइल डाटा को कुछ हुए बिना मोबाइल का लॉक खुल जाएगा. पर इस तरीके में आपको कंप्यूटर या लेपटॉप का होना बहुत जरूरी है. यदि आपके पास ये दोनों चीजें हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

1. सबसे पहले लिंक Download Android Lock Screen Removel Software पर क्लिक करके को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.

2. सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाए तो उस पर डबल क्लिक करके ओपन कर लें.

3. अब यूएसबी केबल की मदद से मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ें.

4. सॉफ्टवेयर ओपन होगा तो उसमे रिकवरी, ट्रांसफर, रिपेयर, इरेस, स्विच, बैकअप & रिस्टोरे और Unlock के बहुत सारे आप्शन दिखेंगे.

5. आपको Unlock पर क्लिक कर देना है.

मेरे मोबाइल का लॉक क्या है? - mere mobail ka lok kya hai?

6. इसके बाद मोबाइल को डावनलोड मोड पर सेट करने के लिए नीचे दी गयी इमेज के हिसाब से स्टेप को फॉलो करना है.

मेरे मोबाइल का लॉक क्या है? - mere mobail ka lok kya hai?

7. अब पहले पॉइंट के हिसाब से मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें. इसके बाद सेकेण्ड पॉइंट में वॉल्यूम डाउन + होम बटन + पावर बटन को एक साथ दवाएं. तीसरे पॉइंट में पावर बटन को दबाये रखना है जब तक कि मोबाइल डाउनलोड मोड़ में न आ जाए. 

8. मोबाइल डाउनलोड आने के तुरंत बाद डाटा रिकवर होने लगेगा और रिकवर होने के बाद आपके कीपैड मोबाइल और एंड्राइड फोन का लॉक टूट जाएगा. 

  • बिना Hard Reset जिओ फ़ोन के सभी मॉडल्स का लॉक कैसे तोड़ें
  • Computer से किसी भी मोबाइल फ़ोन को Format और Reset कैसे करें
  • बिना Factory Reset/Gmail के मोबाइल पैटर्न को अनलॉक कैसे करे?

Factory Reset के द्वारा Mobile का लॉक कैसे तोड़ें ?

ये भी एक बहुत ही आसान और प्रचलित तरीका है फोन के लॉक को तोड़ने का पर इसमें आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा. यानी मोबाइल जो फोटो, वीडियो, गाने या नंबर है सब चले जायेंगे. जैसा नया आया था बिलकुल वैसा हो जाएगा मोबाइल. यदि मोबाइल में कोई कार्ड डाला हो तो उसे निकाल लें क्योंकि कभी कभी उसका डाटा भी जा सकता है.

1. सबसे पहले पावर बटन की मदद से मोबाइल को बंद कर लें.

2. अब पावर बटन + होम बटन +  वॉल्यूम डाउन  को एक साथ दबाकर रखें, जब तक की रिकवरी मोड न आ जाए.

Note - यदि मोबाइल में होम का बटन न हो तो Volume Up + Power Key या Volume Down + Power Key यूज करें.

3. मोबाइल रिकवरी मोड में आने के बाद बहुत से ऑप्शन आपके सामने होंगे. आपको के Wipe Data/Factory Reset ऑप्शन को सिलेक्ट करना है. ऊपर नीचे जाने के लिए क्रमशा वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन के बटन का यूज करना है, टच काम नहीं करेगा और Ok करने के लिए पावर बटन का यूज करना है.

मेरे मोबाइल का लॉक क्या है? - mere mobail ka lok kya hai?

4.  Wipe Data/Factory Reset को सेलेक्ट करने के बाद नीचे आना है और Yes delete all user data को सिलेक्ट कर देना है.

5. Ok करते ही आपका मोबाइल रीबूट होने लगेगा और थोड़ी देर के बाद ओपन हो जाएगा बिना लोक के साथ.

6. अब आप मोबाइल यूज कर सकते हैं और दूसरा पासवर्ड डाल सकते हैं.

यही प्रोसेस कीपैड मोबाइल के लिए भी होती है. यदि आपका मोबाइल कीपैड है तो फैक्टरी रीसेट के जरिये लॉक टूट जाएगा.

तो ये थी किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन का लॉक/पैटर्नलॉक कैसे तोड़े और कंप्यूटर से किसी भी कंपनी के मोबाइल/फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े की जानकारी हर स्टेप के साथ. यदि जानकारी सही हो तो अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं. यदि किसी भी स्टेप में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो कमेंट करके जरूर पूछें.

पैटर्न भूल जाए तो कैसे खोलें?

अगर आप एंड्राइड फोन उपयोग करते हैं और उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करें..
स्विच ऑफ करने के बाद कम से एक मिनट तक इंतजार करें..
फिर वॉल्यूम बटन के नीचे वाले बटन और पावर बटन को एक साथ प्रेस करें..
प्रेस करते ही आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा..

फ़ोन का लॉक क्या है?

अपने Android फ़ोन या टैबलेट को सुरक्षित करने के लिए आप एक स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं. डिवाइस या उसकी स्क्रीन को चालू करते समय, आपसे डिवाइस को अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा. आम तौर पर पिन, पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करके डिवाइस को अनलॉक किया जा सकता है.

लॉक भूल जाने पर क्या करना चाहिए?

Android यूजर्स ऐसे करें factory resetting आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें। स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा।

सैमसंग मोबाइल का पिन लॉक कैसे खोलें?

आपके सैमसंग खाते के तहत पंजीकृत मोबाइल डिवाइस स्क्रीन के दाईं ओर दिखाई देगा। यदि आपके पास एक ही सैमसंग खाते के तहत कई डिवाइस पंजीकृत हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने उस डिवाइस का चयन किया है जिसे दूरस्थ रूप से अनलॉक करने की आवश्यकता है। नीचे दी गई छवि को देखें और अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए अनलॉक आइकन पर क्लिक करें।