नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Block Number ko Unblock kaise kare के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप किसी भी Block Number को बड़े ही आसानी के साथ Unblock कर सकते है। वो भी कुछ ही सेकेण्डों में। 

हम किसी भी Number को Block तभी करते है। जब हमें उस Number से या उस Number के व्यक्ति से किसी तरह की कोई परेशानी होने लगती है। और जब वह परेशानी खत्म हो जाती है। तो हम फिर उस Block Number को Unlock करने के बारे में सोचने लगते है। और फिर हम अपने Mobile में तरह-तरह के Option Click करने लगते है। 

तो इसलिए आज मैं आपको इस लेख में सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ किसी भी Block Number को Unblock कर सकते है। और किसी भी Unblock Number को Block कर सकते है। बस मात्र कुछ ही सेकेण्डों में। 

  • Block Number Ko Unblock Kaise Kare 
    • Block Number Unblock kaise kare 
    • Blacklist Me Se Number Kaise Nikale
    • Number Block Kaise Kare
    • अंतिम शब्द :

Block Number Ko Unblock Kaise Kare 

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। Block Number को Unblock करने के बारे में और उससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। इस लेख में आपको कई और अनोखें लेख का Link देखने को मिल जाएगा जो आपके लिए काफी knowledgeable होगी। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

Block Number Unblock kaise kare 

Block Number को Unblock करने के लिए आपको कई तरह की process को follow करनी होती है। आपका Mobile का function मेरे Mobile के function से थोड़ा मोरा अलग जरूर हो सकती है। लेकिन ब्लॉक Number को अनब्लॉक करने के लिए function लगभग हर Mobile में Same होती है। चाहे वो Android Phone हो या सादा Phone हो, तो Number को Unblock करने के लिए नीचे दिए गए Step को सावधानी पूर्वक Follow करें। 

Number Unblock कैसे करें-

Step1 आप अपने Mobile के Setting को Open करें और Phone वाले Option पर Click करें। 

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

Step2 अब आपके सामने कई प्रकार की Option दिखने लगेंगे जिसमे से आपको Rejection वाला Option पर Click कर देना है 

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

Step3  Rejection पर Click करने के बाद आपको First Option यानी Block Blacklist numbers का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे। 

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

Step4 अब आपके Phone में जितने भी Block Number है। वो सभी आपको दिखने लगेंगे तो आप जिस भी Number को Unblock करना चाहते है उस पर Click कर दे। 

Step5 अब आपके सामने Edit और Delete वाला Option दिखने लगेगा तो आप Delete वाले Option पर Click कर दे। 

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

Step6 अब आपका Block Number Unblock हो जाएगा। और आप अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी समय किसी भी Number को Unblock कर सकते है। 

Blacklist Me Se Number Kaise Nikale

Blacklist में से Number निकालने से पहले हमें यह समझना होगा कि Block Number और Blacklist Number में क्या अंतर है। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताता चलू की Number को Block करने के बाद उस Number पर आप Call लगा सकते है। लेकिन वह व्यक्ति आपके Number पर Call नही कर सकता है। जब वह व्यक्ति आपके Mobile पर Call करेगा तो Biji call बताएगा। 

Blacklist Number में किया होता है। अगर आप अपने Mobile Phone के किसी भी Number को Blacklist में Add कर देते है। तो आप जिस व्यक्ति की Number को Blacklist में Add किए है। वह व्यक्ति आपसे Contact नही कर सकता है। लेकिन आप उस व्यक्ति से Contact कर सकते है। 

यानी Block Number और Blacklist Number दोनो एक ही होता है। दोनों में आप जिस भी व्यक्ति का Number Block या Blacklist में Add कर रहे है। वह व्यक्ति आपसे Contact नही कर सकता है। तो आप ऊपर बताएं गए Step को Follow कर के किसी भी Number को Unblock या Blacklist से बाहर कर सकते है। 

Number Block Kaise Kare

दोस्तों अभी तक हमने जान लिया कि किसी भी नंबर को Unblock या Blacklist से बाहर कैसे करे। लेकिन अब हम इसके बारे में जानेंगे कि किस भी Number को कैसे Block या Blacklist में डाले क्योंकि अक्सर हमारे साथ ऐसा भी होता है। की कोई अनजान व्यक्ति हमे बार-बार Call कर के परेशान करने लगता है। तो उस समय उस व्यक्ति से बचने का दो ही तरीका है। या तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ Complaine कर दे। या तो आप उस व्यक्ति के Number को ही Block कर दे 

Android Phone में नम्बर Block कैसे करें-

Step1 आप अपनी Mobile के Setting को Open करें। और Phone वाले Option पर Click कर के उसे Open करें। 

Step2 अब आपके सामने कई तरह की ऑप्शन दिखने लगेगी तो आप Rejection वाले Option पर Click कर दे। 

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

Step3 अब आप दूसरे Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको कई तरह की Option दिख रही होगी तो उन सभी Option में से आप Block Blacklist नंबर वाले Option पर Click कर दे। 

Step4 Click करने के बाद आप दूसरे Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Add वाला Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

Step5 अब आपके Mobile के सभी Contacts Number आपके सामने आजाएँगे तो आप जिस भी Number को Block करना चाहते है। तो उस पर Click कर दे। वह Number Block हो जाएगा। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

अंतिम शब्द :

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको Block Number ko Unblock Kaise Kare के बारे में जानकारी प्राप्त यह लेख आपकी काफी मदद की होगा तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! 

नंबर अनब्लॉक कैसे किया जाता है? - nambar anablok kaise kiya jaata hai?

नंबर ब्लॉक कैसे खोला जाता है?

किसी नंबर को अनब्लॉक करना.
अपना Phone ऐप्लिकेशन खोलें..
ज़्यादा पर टैप करें..
सेटिंग ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें..
आपको जो नंबर अनब्लॉक करना है उसके आगे, मिटाएं अनब्लॉक करें पर टैप करें..

ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करें?

कैसे करें खुद को अनब्लॉक अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है और आपको उससे बात करनी है, तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा और फिर से साइन-अप करना होगा। उसके बाद आप अपने आप उस कांटेक्ट नंबर से अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे।

नंबर ब्लॉक करने से क्या होता है?

यदि कॉल सामान्य रूप से जाता है जो कि 5 या 6 रिंग जाती हैं इसका मतलब होगा कि आपके कांटेक्ट ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है |.
यदि कॉल एक रिंग के बाद या उससे पहले वॉयसमेल पर डाइवर्ट हो जाता है तो इसका मतलब है कि सामनेवाले का फ़ोन डेड है |.

ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे?

1. WhatsApp Block list कैसे निकाले ? अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को ओपन करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स पर क्लिक करे, इसके बाद प्राइवेसी वाले विकल्प को चुने, यहाँ पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट्स वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Block List को देख सकते है।