नया साल कौन दिन पड़ रहा है? - naya saal kaun din pad raha hai?

भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है. नए साल का जश्न मनाने के सबसे पसंदीदा तरीकों में से आतिशबाजी एक है. 31 दिसंबर की शाम से ही कई जगहों से न्यू ईयर की तस्वीरें सामने आने लगती हैं. भारत जब रात में 12 बजे नए साल का जश्न मनाएगा, उस वक्त तक कई देशों में नया साल का जश्न मन चुका होगा. ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि किन देशों में सबसे पहले न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है.

कौन से देश में सबसे पहले न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं?

Oceania में सबसे पहले न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है. टोंगा, समोआ और किरिबाटी नए साल का स्वागत करने वाले पहले देश हैं. टोंगा का प्रशांत द्वीप नए साल में सबसे पहले दिन उगता है, इसका मतलब है कि यहां सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है. भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे समोआ और क्रिसमस आइलैंड/किरीबैती में नया साल शुरू हो जाता है.

भारत में कहां सबसे पहले होती है सुबह?

एशियाई देशों की बात करें तो जापान, दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाएगा. जापान और दक्षिण कोरिया में 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे नया साल शुरू हो जाता है. यानी जब भारत में रात के 8.30 बज रहे होते हैं उस वक्त इन देशों में 1 जनवरी की सुबह हो गई होती है. वहीं यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में सबसे आखिर में 1 जनवरी शाम 5:35 (भारतीय समय के अनुसार) पर नया साल मनाया जाता है. बात करें भारत की तो यहां सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है. यहां की डोंग वैली नामक जगह पर सबसे पहले सूर्य की किरणें पड़ती हैं.

कहां पर सबसे पहले मनाया गया न्यू ईयर

लगभग 4000 साल पहले बेबीलीन नामक जगह पर सबसे पहले न्यू ईयर मनाया गया था. लेकिन उस समय नए साल का जश्न एक जनवरी को नहीं बल्कि 21 मार्च को मनाया जाता था. इसे बसंत आगमन की तिथि के रूप में भी मनाया जाता था. 1 जनवरी को नये साल के रूप में मनाने की शुरुआत 15 अक्टूबर 1582 में हुई थी. रोमन शासक जूलियस सीजर ने 1 जनवरी से नया साल मनाने की शुरुआत की थी.

अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट किया जाता है न्यू ईयर

डेनमार्क में आधी रात के बाद प्लेट तोड़कर हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है. विन्सेनेस में नए साल के मौके पर तरबूज को ऊंचाई से फेंकने की प्रथा है. स्पेन के लोग अंगूर खाकर नये साल का जश्न मनाते हैं. रोमानिया में भालू की पोशाक पहनकर लोग न्यू ईयर मनाते हैं. जापान और दक्षिण कोरिया जैसे कुछ देशों में घंटी बजाकर नए साल की शुरुआत की जाती है. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में लोग नए साल की शुरुआत में अपने घरों से पुरानी चीजें फेंकते हैं.

Daily Horoscope : जानें सभी राशियों का आज का दैनिक राशिफल? आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।

New Year 2023: नया साल 2023 बहुत ही शुभ दिन से शुरू हो रहा है। वहीं साल 2023 के पहले माह जनवरी में ही कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तित करेंगे,जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। जिन्हे साल 2023 के पहले दिन करना फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि नए साल के पहले दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए और वह कौन से ज्योतिषीय उपाय हैं, जिन्हें करना लाभप्रद हो सकता है।

साल 2023 के पहले दिन भूलकर भी न करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई ऐसे कार्य हैं, जिन्हें नए से पहले दिन करना वर्जित बताया गया है। मान्यता है कि इन कार्यों को करने से हानि हो सकती है।

-नए साल के पहले दिन वाद-विवाद करने से बचें।
-बड़े और बुजुर्गो का सम्मान करें और किसी का अपमान न करें।
-नए साल के पहले दिन काले कपड़े न पहनें और महिलाएं सफेद वस्त्र न पहनें।
-मदिरा आदि का सेवन न करें। ऐसा करने से आर्थिक संकट हो सकता है।
-नए साल के पहले दिन धारदार चीजों को घर में न लेकर आए और न ही इनका उपयोग करें।
-इस दिन पर्स को खाली न रखें। मान्यता है कि नए साल के पहले दिन पर्स खाली रखने से साल भर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
-साल के पहले दिन घर में अंधेरा न रखें, मान्यता है कि इस दिन घर में अंधेरा रखने से नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।

लोकप्रिय खबरें

नया साल कौन दिन पड़ रहा है? - naya saal kaun din pad raha hai?

Diabetes Diet: डायबिटीज मरीजों पर ज़हर की तरह असर करती है इस आटे से बनी रोटी, जानिए कौन से आटे की कितनी रोटी Blood Sugar रखती है कंट्रोल

नया साल कौन दिन पड़ रहा है? - naya saal kaun din pad raha hai?

Richest TV Actresses: इन टीवी एक्ट्रेसेस के पास करोड़ों की संपत्ति, शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई

नया साल कौन दिन पड़ रहा है? - naya saal kaun din pad raha hai?

Vikas Divyakirti on Reservation: ‘तीन हजार साल तक सीट घेरने वाले ब्राह्मणों को 70 साल के आरक्षण से हो रही दिक्कत..’, विकास दिव्यकीर्ति का वीडियो वायरल

नया साल कौन दिन पड़ रहा है? - naya saal kaun din pad raha hai?

Diabetes: उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका Blood Sugar? देखें ये सिंपल चार्ट

Also Read

Astro tips: सूर्यास्त के बाद जरूर करें ये काम, आर्थिक तंगी खत्म होने की है मान्यता, जानिये क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

नया साल कब है २०२२?

पंचांग के अनुसार नवसंवत्सर यानि हिंदू नववर्ष 2 अप्रैल 2022 से आरंभ हो रहा है. इसे विक्रम नवसंवत्सर भी कहा जाता है. इस दिन चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि है.

नई साल कितनी तारीख को पड़ रही है?

पिछले कुछ वर्ष.

हिंदी में कौन सा साल चल रहा है?

वैसे इस समय अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जो वर्ष (Year) चल रहा है वह 2022 है, यानी इस समय जो साल चल रहा है वह 2022 है.