पहली बार कस्बे से गुजरने पर हालदार मूर्ति पर क्या देख कर चौके - pahalee baar kasbe se gujarane par haaladaar moorti par kya dekh kar chauke

 NCERT Class 10 Hindi क्षितिज भाग 2 MCQs Chapter 10 नेताजी का चश्म

1. वस्ट किसे कहते हैं?

(A) मूर्ति को कहते हैं

(B) पत्थर को कहते हैं

(C) छाती तक मूर्ति को कहते हैं

(D) आदमकद मूर्ति को कहते है

Ans ( B )

2. नेताजी किस वेशभूषा में थे?

(A) खादी कपड़ों में

(B) साधारण कपड़ों को

(C) फौजी वर्दी में

(D) रेशमी वर्दी में

Ans ( B )

3. हालदार साहब के चेहरे पर केसी मुसकान फैल गई?

(A) गम्भीर-मुसकान

(B) कौतुक भरी

(C) शरारत-भरी

(D) दर्द भरी

Ans:– (B)

4. हालदार साहव को कैसी आदत पड़ गई थी।

(A) चाय पीने की

(B) पान खाने की

(C) मूर्ति की ओर देखने की

(D) उस कस्वे से गुजरने की

Ans ( B )

5. ‘दुर्दमनीय शब्द का अर्थ है

(A) जिसे मुश्किल से दवाया जा सके

(B) बहुत बुरा

(C) दवा हुआ

(D) शोषण करने वाला

Ans ( A )

6. हालदार साहब ने पानवाले से क्या प्रश्न किया?

(A) तुम्हारा पान अब अच्छा नहीं रहा

(B) तुमने अच्छा पान बनाना किससे सीखा

(C) नेताजी का चश्मा किसने बनाया

(D) नेताजी का चश्मा हर बार कैसे बदल जाता है

Ans ( D )

7. पानवाला कैसा आदमी था?

(A) बहुत क्रूर आदमी

(B) काला मोटा और खुशमिजाज

(C) मरियल-सा आदमी

(D) बहुत चतुर आदमी

Ans ( B )

8. ‘लाल-लाल बत्तीसी का क्या अर्थ है?

(A) चूना कत्था मिलने से बना रंग

(B) लाल रंग के बत्तीस दाँत

(C) क्रोधी स्वभाव वाला व्यक्ति

(D) सड़े-गले दाँत

Ans ( B )

9. हालदार साहव को क्या अच्छा नहीं लगा?

(A) देशभक्त का मजाक उड़ाना

(B) नेताजी को चश्मा पहनाना

(C) मूर्तिकार द्वारा चश्मा छोड़ देना उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

Ans ( A )

10. चश्मे वाला किस प्रकार अपने चश्मे वेचता था।

(A) चश्मों को एक बॉस पर टॉगकर

(B) फेरी लगाकर गतियों में घूमते हुए

(C) नेताजी को चश्मा पहना कर

(D) उपरोक्त सभी

Ans ( D )

11. हालदार साहब अवाक क्यों रह गए?

(A) मूर्ति देखकर

(B) मूर्ति का चश्मा देखकर

(C) पान वाले का व्यक्तित्व देखकर

(D) केएन चश्मे वाले को देख कर

Ans ( D )

12. हालदार साहब को चश्मे वाले के बारे में विना जाने क्यो जाना पड़ा?

(A) पान वाता और जानकारी नहीं देना चाहता था

(B) हालदार साहब का ड्राइवर भी जल्दी में था।

(C) हालदार साहब को जल्दी थी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

13. हातदार साहव किस सोच में पड़ गए?

(A) देशभक्तों के कौम का

(B) देश भक्तों पर हंसने वाले कोम का

(C) पान रेडी फुटपाथ वाले कोम का

(D) जातिगत कौम का

Ans ( B )

14. हातदार साहब ने इस बार कस्वे में न रुकने का निर्णय क्यों लिया था?

(A) उन्हें विश्वास था कि मूर्ति केष्टन के अभाव में विना चश्मे के होगी

(B) उन्हें जरूरी काम था

(C) पान वाले से उन्हें नफरत थी

(D) उपरोक्त सभी

Ans ( A )

15. हालदार साहव द्वारा दूसरी वार मूर्ति देखने पर मूर्ति क्या नहीं बदल सकती लेकिन चश्मा तो बदल सकती है?

(A) कपड़े

(B) चेहरे के भाव

(C) जूते

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( A )

16. पान वाले की बत्तीसी कैसी थी?

(A) लाल काली

(B) हरी पीली

(C) सफेद

(D) भूरी नीली

Ans ( A )

17. हालदार साहब कितने सालों तक उस कसवे से गुजरते रहे?

(A) 5 सालों तक

(B) 6 सालों तक

(C) 2 सालों तक

(D) 10 सालों तक

Ans ( C )

18.2 सालों तक उस कस्वे से गुजरते हुए हालदार साहब क्या बदलाव देखते रहे?

(A) कस्बे में बदलाव

(B)नेता जी की मूर्ति ने बदलाव

(C) नेताजी के चश्मे में बदलाव

(D) कस्वे की साफ सफाई में बदलाव

Ans ( C )

19. जब हालदार साहब ने नेता जी की मूर्ति पर कोई भी चश्मा नहीं देखा तो वह इसका कारण क्यों नहीं पता कर पाए?

(A) क्योंकि उस दिन पान वाले की दुकान बंद थी

(B) क्योंकि पान वाला दुकान पर नहीं था

(C) क्योंकि मूर्ति वहां पर नहीं थी

(D) क्योंकि रास्ता ही बंद था

Ans ( A )

20. पानवाला क्यों रोने लगा?

(A) क्योंकि उसकी दुकान पर कोई ग्राहक नहीं आया

(B) क्योंकि चश्मे वाला कैप्टन मर गया था

(C) क्योंकि पान वाले को चोट लग गई थी

(D) क्योंकि पान वाले की बीवी उसे छोड़कर चली गई थी

Ans ( B )

21. जब हालदार साहव ने मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा देखा तो वह किस दशा में मूर्ति के सामने खड़े

हो गए?

(A) आधे झुक कर

(B) अटेंशन

(C) दोनों हाथ ऊपर करके

(D) पैरों को मोड़कर

Ans ( B )

22. हातदार साहव की केसी छवि उभरकर सामने आती है।

(A) वह एक सच्चे देशभक्त थे

(B) उनके मन में शहीदों के प्रति सम्मान था

(C) वह किसी देशभक्त का मजाक उड़ाना बहुत बुरा समझते थे

(D) उपरोक्त सभी

Ans ( D )

23. चश्मेवाले (कैप्टन) के मन में देशभक्तों के प्रति कैसी भावना थी?

(A) आदर की

(B) घमंड की

(C) घृणा की

(D) ईर्ष्या की

Ans ( A )

24. नेताजी का चश्मा पाठ के लेखक कौन है

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी

(B) स्वयं प्रकाश

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Ans ( B )

25. हालदार साहब क्या देखकर दुखी हुए थे?

(A) देशको

(B) देश भक्तों को

(C) देश भक्तों के प्रति अनादर भाव रखने वालों को

(D) देशद्रोही को

Ans ( C )

26. नेताजी का चश्मा’ नामक कहानी में देशभक्तों का अनादर करने वाले पात्र कौन हैं?

(A) हातदार

(B) हालदार काड़ा

(C) केएन

(D) पानवाला

Ans ( D )

27. ‘नेताजी का चश्मा’ शीर्षक पाठ का मूल भाव क्या है?

(A) देश भक्ति

(B) सामाजिक भाव

(C) राजनीतिक जागृति

(D) मूर्ति कला की प्रशंसा

Ans ( A )

28. कस्बे में कितने स्कूल थे?

(A) पाँच

(B) चार

(C) तीन

(D) दो

Ans ( D )

29. स्वयं प्रकाश जी ने कहां पर नौकरी करी?

(A) औद्योगिक प्रतिष्ठान

(B) हॉस्पिटल

(C) नगर निगम

(D) सरकारी प्रतिष्ठान

Ans ( A )

30. स्वयं प्रकाश जी का बचपन किस शहर में वीता?

(A)इंदौर

(B) भोपाल

(C) राजस्थान

(D) जयपुर

Ans ( C )

31. ‘मूर्ति बनाकर पटक देने का क्या भाव है?

(A) मूर्ति बनाकर तोड़ देना

(B) मूर्ति बनाना

(C) मूर्ति समय पर बनाना

(D) मूर्ति को फेंक देना

Ans ( C )

32. स्वयं प्रकाश जी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद किस शहर में रहे?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) राजस्थान

(D) जयपुर

Ans ( A )

33. ‘तुम मुझे खून दो नेताजी का यह नारा हमें क्या प्रेरणा देता है?

(A) तरक्की करने की

(B) खूनदान देने की

(C) देश के लिए बलिदान देने की

(D) देश से प्रेम करने की

Ans ( C )

34. भोपाल में रहते हुए स्वयं प्रकाश जी किस पत्रिका के संपादन से जुड़े रहे?

(A) परिमल

(B) वसुधा

(C) विनय

(D) आघात

Ans ( B )

35. स्वयं प्रकाश जी की मृत्यु कब हुई?

(A)सन् 2011

(B)सन् 2020

(C) सन् 2019

(D) सन् 2015

Ans ( C )

36. अंतिम बार हालदार साहव ने नेताजी की मूर्ति पर कौन-सा चश्मा देखा था?

(A) सोने का चश्मा

(B) लोहे का चश्मा

(C) प्लास्टिक का चश्मा

(D) सरकंडे का बना चश्मा

Ans ( D )

37. हालदार साहब पहले मायूस क्यों हुए थे?

(A) देशभक्तों के अनादर के कारण

(B) मूर्ति पर चश्मा न होने के कारण

(C) मँहगाई के कारण

(D) वेरोजगारी के कारण

Ans ( B )

38. स्वयं प्रकाश जी की मृत्यु किस शहर में हुई थी?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) राजस्थान

(D) जयपुर

Ans ( A )

39. नेताजी का चश्मा पाठ किसने लिखा है?

(A) स्वयं प्रकाश

(B) रामववृक्ष वेनीपुरी

(C) सालिम अली

(D) फादर कामिल वुल्के

Ans ( A )

40. नेताजी की प्रतिमा चौराहे पर किसने लगवाई थी?

(A) कैप्टन चश्मेवाले ने 

(B) नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारी ने

(C) हालदार साहब ने

(D) मास्टर ने

Ans ( B )

41. कैप्टन किसे बुलाते थे?

(A) हालदार साहब को

(B) पानवाले को

(C) चश्मेवाले को

(D) मास्टर को

Ans ( C )

42. स्वयं प्रकाश जी की मृत्यु किस रोग से हुई?

(A) कोरोना

(B) कर्कट रोग

(C) डायरिया

(D) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है।

Ans ( B )

43. सेनानी न होते हुए भी लोग चश्मेवाले को कैप्टन क्यों कहते थे?

(A) उसका नाम कैप्टन था

(B) उसने आजादी की लड़ाई में भाग लिया था

(C) उसके अंदर देशभक्ति का जज्वा था

(D) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है।

Ans ( C )

44. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का लगा हुआ चश्मा क्या उम्मीद जगाता है?

(A) आज भी नयी पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा है

(B) कैप्टन चश्मावाला अभी जिंदा है

(C) लोग के मन देशभक्ति का जज्वा खत्म हो चुका है

(D) उपरोक्त विकल्प में से कोई नहीं।

Ans ( A )

45. स्वयं प्रकाश जी की कितनी कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं?

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) 14

Ans ( C )

46. हालदार साहव किस सिलसिले में उस कस्वे से गुजरते थे?

(A) सामान लेने के लिए

(B) कंपनी के काम से

(C) मूर्ति देखने के लिए

(D) पान खाने के लिए।

Ans ( B )

47. हालदार साहब को उस कस्बे में किस कौतूहल के कारण जाते थे?

(A) वे देखने जाते थे कि नेता जी की आंखों पर कैसा चश्मा लगा है।

(B) वे पानवाले से बात करने जाते थे।

(C) वहां उनका घर था

(D) उपरोक्त विकल्प में से काई नहीं।

Ans ( A )

48. हालदार साहव ने ऐसा क्यों कहा कि चौराहे पर रुकना नहीं, आज बहुत काम है, पान आगे कहीं खा  लेंगे?

(A) इसलिए कहा क्योंकि अब उस कस्वे में उनका काम नहीं था।

(B) नेताजी की वगैर चश्मेवाली मूर्ति देखकर उनको दुख होता था।

(C) चौराहे का पानवाला सही पान नहीं देता था।

(D) उपरोकत् में कोई विकल्प सही नहीं है।

Ans ( B )

49. हालदार साहव क्यों दुखी हो गए?

(A) नेताजी की मूर्ति को देखकर

(B) पानवाले को देखकर

(C) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर

(D) उपरोक्त में कोई विकल्प सही नहीं है।

Ans ( C )

50. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे के चश्मे को देखकर क्या उम्मीद जगती है?

(A) ज्ञान प्राप्ति की उम्मीद

(B) नए लोगों में देश भक्ति की उम्मीद

(C) धन-दौलत प्राप्त करने की उम्मीद

(D) देश की तरक्की की उम्मीद

Ans ( B )

51. वो लेंगड़ा क्या जाएगा फौज में। पागल है पागल! ये शब्द किसने कहे हैं?

(A) पानवाले ने

(B) हालदार ने

(C) ड्राइवर ने

(D) नगरपालिका के अध्यक्ष ने

Ans ( A )

51. ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के लेखक जन्म किस राज्य में हुआ था?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्य प्रदेश

(D)उत्तर प्रदेश

Ans ( C )

52. स्वयं प्रकाश जी का जन्म किस शहर में हुआ था ?

(A) भोपाल

(B) लखनऊ

(C) जयपुर

(D)इंदौर

Ans ( D )

53. स्वयं प्रकाश जी ने किस चीज की पढ़ाई करी?

(A) डॉक्टरी

(B) मैकेनिकल इंजीनियरिंग

(C) कांट्रेक्टर

(D) इंटीरियर डिजाइनिंग

Ans ( B )

54. ड्राइंग मास्टर का क्या नाम था?

(A) मोतीलाल

(B) किशनलाल

(C) प्रेमपाल

(D) सोहनलाल

Ans ( A )

55. इसमें से कौन सी रचना स्वयं प्रकाश जी की है ?

(A)सूरज कब निकलेगा

(B)आएंगे अच्छे दिन भी

(C) आदमी जात का आदमी

(D) उपरोक्त सभी

Ans ( D )

56. हंसते समय किसकी तोंद हिस्कनी थिरकने लगती थी?

(A) हालदार साहब की

(B) कैप्टन की

(C) नेताजी की

(D) पान वाले की

Ans ( D )

57. जव हालदार साहब ने पहली बार कैप्टन को देखा था तो उसने कैसा चश्मा पहना हुआ था ?

(A) गोल प्रेम का चश्मा

(B) चौकोर फ्रेम का चश्मा

(C) काला चश्मा

(D) विना फ्रेम वाला चश्मा

Ans ( C )

58. नेता जी के पाठ की कहानी में जव हालदार साहव ने कैप्टन के बारे में जानना चाहा तो पानवाले ने

कैप्टन चश्मेवाले के बारे में क्या कहा?

(A) पागल

(B) देशभक्त 

(C) फैरी लगानेवाला

(D) अच्छा आदमी

Ans ( A )

59. निम्नलिखित में से कौन से पुरस्कार स्वयं प्रकाश जी को प्राप्त हुए थे?

(A) पहल सम्मान

(B) वनमाली पुरस्कार

(C) राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार

(D) उपरोक्त में से सभी

Ans ( D )

60. नेताजी का चश्मा पाठ साहित्य की किस विधा में लिखा गया है?

(A) संस्मरण

(B) यात्रा वृतांत

(C) कहानी

(D) उपन्यास

Ans ( C )

61. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?

(A) पानवाले ने 

(B) लेखक ने 

(C) हवलदार ने 

(D) किसी बच्चे ने

Ans ( D )

62. हालदार साहब कितने दिनों में कंपनी के काम से कस्वे से गुजरते थे?

(A)20 दिन में

(B)10 दिन में

(C)15 दिन में

(D) 25 दिन में

Ans ( C )

63. नगर पालिका क्या काम करवाती रहती थी?

(A) सड़क पक्की करवाना

(B) पेशाब घर बनवाना

(C) कबूतरों की छतरी बनवाना

(D) उपरोक्त सभी

Ans ( D )

64. हालदार साहब जब दूसरी वार कस्वे से गुजरी तो कैसा चश्मा लगा हुआ था ?

(A) धूप का चश्मा

(B) पतले तार वाला गोल चश्मा

(C) पतले तार वाला चौकोर चश्मा

(D) काले फ्रेम वाला मोटा चश्मा

Ans ( B )

65. पान वाली के लिए जो वात एक मजेदार बात थी वह हालदार साहव के लिए…….

(A) चकित और द्रवित करने वाली थी

(B) मजेदार बात थी

(C) रोने वाली बात थी

(D) मजाकिया वात थी

Ans ( A )

66. पारदर्शी शब्द का क्या अर्थ है?

(A) पत्थर का बना

(B) जिसके आर पार देखा जा सके

(C) पारे का बना

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Ans ( B )

67. हालदार साहब कैप्टन को देखकर चक्कर में क्यों पड़ गए?

(A) वह बहुत बलिष्ठ व्यक्ति था

(B) चश्मे वाले का हुलिया देख कर

(C) उसकी चाल देखकर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( B )

68.नेताजी का चश्मा पाठ में कस्वे के वर्णन के लिए कौन सा वक्तव्य उचित है?

(A) कस्वा ज्यादा बड़ा नहीं था

(B) कुछ पक्के मकान थे

(C) छात्रों के लिए विद्यालय था

(D) उपरोक्त में से सभी

Ans ( D )

69. पहली वार मूर्ति को देखकर जब हालदार साहब कस्वे से बाहर चले गए तव किसकी कार्य को उन्होंने सराहनीय बताया?

(A) ड्राइंग मास्टर के

(B) नागरिकों के

(C) पान वाले के

(D) चश्मे वाले के

Ans ( B )

70. हालदार साहव के विचार के अनुसार आजकल किस चीज को मजाक समझ लिया गया है?

(A) रोने धोने को

(B) हंसी मजाक को

(C) देशभक्ति को

(D) दुख तकलीफ को

Ans ( C )

71. हालदार साहव के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान क्यों फैल गई?

(A) नेताजी की मूर्ति को देखकर

(B) पान वाले को देखकर

(C) नेताजी के चेहरे पर काले फ्रेम के सचमुच के चश्मे को देखकर

(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Ans ( C )

72. हालदार साहव की क्या आदत थी?

(A) हालदार साहब जब भी इस कस्वे से गुजरते तो वे नेताजी की मूर्ति वाले चौराहे पर रुककर पान खातेथे

(B) हालदार साहब को पान वाले से मिलना अच्छा लगता था

(C) हालदार साहब नेताजी की मूर्ति को चश्मा पहना देते थे

(D) हालदार साहव पान वाले से मजाक अवश्य करते थे

Ans ( A )

73. कैप्टन चश्मेवाला अपने गिने-चुने फ्रेमों में से एक फ्रेम नेताजी की मूर्ति को क्यों पहनाता था?

(A) कैप्टन को नेताजी की विना चश्मे वाली मूर्ति आहत करती थी

(B) उसको लगता था कि यह देश भक्तों का अनादर है

(C) वह नेताजी को असली रूप में देखना चाहता था

(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Ans ( D )

74. हालदार साहव को पान वाले की क्या बात अच्छी नहीं लगी?

(A) नेताजी का मज़ाक उड़ाना

(B) चश्मे वाले कैप्टन को पागल कहना

(C) तोंद हिलाकर हँसना

(D) विना वजह बोलना

Ans ( B )

75. कैप्टन को देखकर हालदार साहव अवाक् क्यों रह गए?

(A) कैप्टन का व्यक्तित्व आकर्षित करने वाला था

(B) कैप्टन सचमुच का कैप्टन था

(C) कैप्टन बूढा, मरियल तथा लंगड़ा आदमी था

(D) कैप्टन बहुत बहादुर था

Ans ( C )

76. कैप्टन क्या कार्य करता था?

(A) वह फेरी लगाकर चश्मे वेचता था

(B) वह फौजियों को ट्रेनिंग देता था

(C) वह एक विद्यालय में शिक्षक था

(D) वह खेती का कार्य करता था

Ans ( A )

77. हालदार साहब क्या सुनकर मायूस हो गए थे?

(A) नेताजी की चश्माविहीन मूति की बात सुनकर

(B) कैप्टन की मृत्यु का समाचार सुनकर

(C) लोगों में देशभक्ति की भावना की कमी देखकर

(D) क और ख कथन सटय हैं

Ans ( B )

78. “नेताजी का चश्मा” कहानी हममें किस भावना को जगाती है?

(A) व्यक्ति पूजा

(B) देशभक्ति की भावना

(C) परिश्रम की भावना

(D) परोपकार की भावना

Ans ( B )

79. कहानीकार स्वयं प्रकाश जी का जन्म कब हुआ?

(A) सन् 1942

(B) सन् 1648

(C) सन् 1947

(D) सन् 1948

Ans ( B )

80. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना स्वयं प्रकाश जी की नहीं है?

(A) सूरज कब निकलेगा

(B) आएँगे अच्छे दिन

(C) चिता के फूल

(D) संसाधन

Ans ( C )

81. “नेताजी का चश्मा पाठ किस महान व्यक्ति के बारे में है?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) सुभाष चंद्र बोस

Ans ( D )

82. ‘नेताजी का चश्मा पाठ में किस बात को उठाया गया है?

(A) विलुप्त होती देश-भक्ति की भावना को

(B) बढ़ती महंगाई

(C) राजनीति में बढ़ता भ्रष्टाचार

(D) भ्रष्ट राजतंत्र

Ans ( A )

83. नगर पालिका को मूर्ति बनवाने में देरी क्यों हो रही थी?

(A) उनके पास पैसा कमवा

(B) उनको अच्छे मूर्तिकार की जानकारी नहीं थी

(C) नगर पालिका में आपस में फूट थी

(D) वे उस पैसे को मिल-बाँटकर खाना चाहते थे

Ans ( B )

84, मूर्ति बनाने का कार्य किसको सौपा गया?

(A) एक प्रसिद्ध मूर्तिकार को

(B) कस्वे के हाईस्कूल के ड्राइंग मास्टर को

(C) कस्वे के एक चित्रकार को

(D) स्थानीय बदई मिस्त्री को

Ans ( B )

85. मोतीलाल जी ने नगर पालिका के बोर्ड को क्या विश्वास दिलाया ?

(A) मैं बहुत अच्छा मूर्तिकार हूँ

(B) मुझसे अच्छी मूर्ति कोई नहीं बना सकता

(C) में नेताजी की मूर्ति एक माह में बना द्रंगा

(D) में इस मूर्ति को कम लागत में तैयार कर दंगा

Ans ( C )

86. मूर्ति को देखने पर क्या बात सबसे ज्यादा खटकती थी?

(A) मूर्ति की आँखों पर संगमरमर का चश्मा न होना

(B) नेताजी का फौजी वर्दी में न होना

(C) मूर्ति का सुंदर न होना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

87. जिस कस्बे से हालदार साहव गुजरते थे वह केसा था ?

(A) बहुत बड़ा

(B) बहुत छोटा

(C) महानगर जितना

(D) बहुत बड़ा नहीं था

Ans ( D )

88. “एक ठो का क्या अर्थ है?

(A) एक अदद

(B) एक स्थान

(C) एक नगर

(D) किसी वस्तु का नाम

Ans ( A )

89. चौराहे पर किस नेता की मूर्ति लगवाई गई?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) सरदार पटेत

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Ans:-(A)

90. नेताजी व की मूर्ति किसकी बनी हुई थी?

(A) तॉवे की

(B) चाँदी की

(C) मिट्टी की

(D) संगमरमर की

Ans:-(D)

पहली बार कस्बे से गुजरने पर हलदार मूर्ति पर क्या देखकर चौंके?

उत्तर- हालदार साहब सोच रहे थे कि कस्बे की हृदयस्थली में नेताजी की मूर्ति तो अवश्य होगी , मगर उनकी आँखों पर चश्मा नही होगा। क्योंकि नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगाने वाला कैप्टन तो मर चुका है। और किसी को कहां भला इतनी फुर्सत हैं कि वह नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगाए। बस यही सोचकर हालदार साहब मायूस हो गए थे।

पहली बार मूर्ति को देखने पर हालदार साहब क्यों मुस्कराए?

हालदार साहब निराश थे कि सुभाष की मूर्ति पर चश्मा नहीं होगा। परंतु मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा देखकर उनकी निराशा आशा में परिवर्तित हो गई कि बच्चों में भी देशभक्तों के प्रति श्रद्धा विद्यमान है। वे बच्चों में देशभक्ति की भावना देखते हैं। इस बात से वे भावुक हो उठे।

कस्बे में घुसने से पहले हालदार साहब को क्या ख्याल आया और क्यों?

उत्तरः हालदार साहब के मन में कस्बे में घुसने से पहले ये खयाल आया कि वह नेताजी की मूर्ति की ओर नहीं देखेंगे क्योंकि सुभाषचन्द्र की उस मूर्ति पर चश्मा नहीं लगा था। मास्टर चश्मा बनाना भूल गया था और उस पर चश्मा लगाने वाला कैप्टन मर चुका था।

हालदार साहब हर बार कस्बे से गुजरते समय चौराहे पर रुककर क्या करते थे?

हालदार साहब को चौराहे पर रुकना, पान खाना और मूर्ति को ध्यान से देखने की आदत पड़ गई थी। हालदार साहब को कस्बे से गुजरते समय हालदार साहब को उस कस्बे के मुख्य बाज़ार के चौराहे पर रुकना, पान खाना और मूर्ति को ध्यान से देखने की आदत पड़ गई थी। हालदार साहब अत्यंत भावुक, संवेदनशील तथा देशभक्त व्यक्ति थे

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग