पूजा करते समय सिंदूर का गिरना - pooja karate samay sindoor ka girana

पूजा करते समय इन चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ, भविष्य में करना पड़ सकता है कई संकटों का सामना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को देवी-देवता की कृपा पाने के जरूरी है कि पूरा श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूजा करें। लेकिन कई बार जल्दबाजी में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो अशुभ मानी जाती है। जानिए पूजा के समय किन चीजों का गिरना है अपशगुन।

 नई दिल्ली, Inauspicious sign During Worship: सनातन धर्म में पूजा का काफी अधिक महत्व है। किसी भी शुभ काम को करने के लिए मुहूर्त के सात पूजन का ख्याल रखा जाता है। इतना ही नहीं कुछ अपशगुन हो जाता है तो तुरंत ही रुक जाते हैं और ये सोचने लगते हैं कि क्या आने वाले समय में किसी विपदा का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह कई बार जल्दबाजी में हाथों से चीजें गिर जाती है। आमतौर पर ये आम बात हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूजा से संबंधित कुछ चीजों को हाथों से गिरना अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि कई बार देवी-देवता शुभ और अशुभ संकेत देते हैं जिन्हें पहचान कर व्यक्ति आने वाली समस्याओं को जान सकता है। जानिए ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनके गिरना अशुभ माना जाता है।

हाथों से ये चीजें गिरना होता है अशुभ

दीपक

अगर पूजा करते समय अचानक से दीपक गिर जाए, तो ये अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथों से दीपक गिरना किसी अनहोनी का संकेत हो सकता है। ऐसे में कुल देवता की पूजा करनी चाहिए। भूल चूक के लिए माफी मांगते हुए दोबारा दीपक जला देना चाहिए।

प्रसाद गिरना

कई बार अचानक से हाथों से प्रसाद गिर जाता है। इसे भी अपशगुन माना जाता है। इसका मतलब है कि व्यक्ति की कोई चाहत होते होते रह गई है। काम में कोई न कोई बाधा आएगी। ऐसे में आप प्रसाद को उठाकर माथे से लगाएं। इसके बाद खा लें या फिर किसी गमले में रख दें। कभी भी प्रसाद का अनादर नहीं करना चाहिए।

सिंदूर का गिरना

स्त्री के सोलह श्रृंगारों में से एक सिंदूर भी शुभ और अशुभ संकेत दे सकता है। इसके साथ ही हर देवी को लगाना शुभ माना जाता है। अगर पूजा करते समय सिंदूर की डिब्बी हाथ से गिर जाए , तो समझ लें कि आने वाले समय में परिवार या फिर पति के ऊपर कोई संकट आने वाला है। इसलिए गिरने पर कभी भी इसे पैर या फिर झाड़ू से न उठाएं, बल्कि किसी साफ कपड़े से उठाकर डिब्बी में रख लें। अगर सिंदूर गंदा हो गया है तो जल में प्रवाहित कर दें।

मूर्ति या तस्वीर का गिर जाना

कई बार अचानक से हाथ लगकर मूर्ति या फिर तस्वीर टूट जाती है। इसे भी अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा होने पर घर के किसी बड़े सदस्य के ऊपर कोई संकट आने वाला है या फिर परिवार के लोगों के जीवन में कोई उथल-पुथल होने वाली है। इसलिए अगर मूर्ति टूट गई हैं तो क्षमा याचना करके इस खंडित तस्वीर या मूर्ति को जल में प्रवाहित कर लें या फिर जमीन में गाड़ देना चाहिए।

Pic Credit- instagram/photo_di_factory

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Edited By: Shivani Singh

सिंदूर का गिरना अशुभ होता या शुभ (sindoor ka girna shubh ya ashubh)

भारतीय महिलाओं के जीवन में सिंदूर महत्वपूर्ण स्थान रखता है। शादी के बाद हर महिला रोज अपनी मांग सिंदूर से भरती हैं। हालांकि कई बार मांग भरते हुए सिंदूर गिर जाता है। ऐसे में मन में सबसे पहले यही ख्याल आता है कि सिंदूर का गिरना अशुभ होता या शुभ (sindoor ka girna shubh ya ashubh)। दरअसल सिंदूर गिरने से शुभ-अशुभ संकेत जुड़े हुए हैं। जिनके बारे में हर सुहागन महिला को पता होना चाहिए। तो आइए जानते हैं, सिंदूर गिरान शुभ होता है या अशुभ।

  • सिंदूर का गिरना शुभ या अशुभ (sindoor ka girna shubh ya ashubh)
    • 1.जमीन पर सिंदूर का गिरना
    • 2. पूजा करते समय सिंदूर का गिरना (pooja karte samay sindoor ka girna)
    • 3.सिंदूर लगाते समय नाक पर गिरना (sindoor ka naak pe girna)
    • 4.पैरों पर सिंदूर का गिरना (sindoor ka zameen par girna)
    • 5.कुंवारी लड़की पर सिंदूर गिरना
  • भारतीय महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?
    • मिलता है मांग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
  • सिंदूर कितना लगाना चाहिए
  • सिंदूर लगाने से जुड़े नियम
  • सिंदूर कैसे लगाएं
  • बनाएं घर में सिंदूर

1.जमीन पर सिंदूर का गिरना

मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर का गिरना अच्छा प्रतीक नहीं है। मांग भरते हुए अगर सिंदूर जमीन पर गिर जाए तो ये किसी अप्रिय घटना का संकेत देता है। माना जाता है कि इसके गिरना का अर्थ होता है कि पति की आयु कम हो गई है।

2. पूजा करते समय सिंदूर का गिरना (pooja karte samay sindoor ka girna)

कई बार पूजा करते हुए भी हाथ से सिंदूर गिर जाता है। पूजा करते हुए सिंदूर गिरने (pooja karte samay sindoor ka girna) का अर्थ है कि परिवार पर कोई बुरी समस्या आने वाली है।

3.सिंदूर लगाते समय नाक पर गिरना (sindoor ka naak pe girna)

नाक के ऊपर सिंदूर गिरना शुभ माना गया है। जी हां, अगर नाक पर सिंदूर गिर (sindoor ka naak pe girna) जाए तो इसका अर्थ है कि आपका पति आपसे बेहद ही प्यार करता है। इसी प्रकार से माथे पर सिंदूर गिरना भी अच्छा प्रतीक माना गया है।

4.पैरों पर सिंदूर का गिरना (sindoor ka zameen par girna)

अगर सिंदूर पैरों पर गिरे तो ये पति के दूर जाने का या लंबी यात्रा पर जाने का संकेत माना जाता है। इसी प्रकार से अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तब सिंदूर गिरे तो ये शुभ संकेत नहीं होता है।

5.कुंवारी लड़की पर सिंदूर गिरना

कुंवारी लड़की के माथे पर सिंदूर गिर जाए तो ये उसके जल्द विवाह होने की ओर इशारा करता है। वहीं कुंवारी लड़की के पैरों पर अगर ये गिर जाए तो ये अशुभ माना जाता है।

हालांकि अगर वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो सिंदूर का गिरना न ही अशुभ होता है और न ही शुभ। ये एक मात्र वहम होता है।

भारतीय महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?

भारतीय महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? इससे एक कथा जुड़ी हुई है जो कि रामयाण काल की है। सिंदूर भरने से जुड़ी कथा के अनुसार जिस दिन राम जी ने बालि का वध किया था। उस दिन बालि की पत्नी ने माथे पर सिंदूर नहीं लगाया था। कहा जाता है कि बालि की पत्नी रोज माथे पर सिंदूर लगाया करती थी। वहीं जिस दिन राम उनका वध करने गए थे। उस दिन ही बालि की पत्नी ने अपने माथे में सिंदूर को नहीं भरा था। जो कि उनका मौत का कारण बना।

एक अन्य कथा के अनुसार देवी पार्वती भी अपनी मांग में रोज सिंदूर भरती थी। ताकि उनके पति शिव की रक्षा हो। इसी प्रकार से माता सीता सदा मांग में सिंदूर लगाती थीं।

मिलता है मांग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

कहा जाता है कि मां लक्ष्मी कुल पांच स्थानों पर वास करती है। जिसमें से एक स्थान सिर भी होता है। ऐसे में जो महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं, उनपर मां की कृपा बनती हैं और मां उनके घर में वास करती हैं।

सिंदूर कितना लगाना चाहिए

मांग भरते हुए सिंदूर को लंबा लगाया करें। दरअसल कई महिलाएं काफी कम सिंदूर लगाती हैं। जबकि शास्त्रों में लिखा गया है कि मांग को सिंदूर से पूरी तरह से भरना चाहिए।

सिंदूर लगाने से जुड़े नियम

मांग में सिंदूर लगाने से कुछ नियम भी जुड़े हुए हैं। जो कि इस प्रकार हैं।

  • महिलाओं को हमेशा अपना ही सिंदूर मांग में भरना चाहिए। किसे से इसे शेयर नहीं करना चाहिए।
  • हमेशा शुद्ध होकर ही मांग में सिंदूर भरें।
  • अगर सिंदूर जमीन पर गिर जाए तो उसे उठाकर किसी पेड़ पर रख दें। गिरे हुए सिंदूर को मांग में न भरें।

सिंदूर कैसे लगाएं

सिंदूर को हमेशा सही तरीके से लगाएं। सिंदूर को हमेशा सीधे हाथ से लगाना चाहिए। इसे मांग के बीच भरना चाहिए। वहीं सुबह नहाने के बाद ही इसे मांग में भरना चाहिए।

बनाएं घर में सिंदूर

दुकान में बिकने वाले सिंदूर कैमिकल वाले होते हैं। ऐसे में आप खुद से घर में सिंदूर बना सकते हैं। सिंदूर बनाने के लिए आप गुलाब की लाल रंग की पंखुड़ियां सुखा लें। फिर इन्हें पीस लें। इनके अंदर आप हल्दी भी मिला सकती हैं।

तो ये थी सिंदूर गिरने (sindoor ka girna shubh ya ashubh) से, इसे लगाने के नियम व कैसे लगाया जाए इससे जुड़ी जानकारी।

ये भी पढ़ें- जानें दूध का गिरना शुभ होता है या अशुभ (dudh ka girna shubh ya ashubh)

ये भी पढ़ें- जानें घी का गिरना शुभ है या अशुभ (ghee ka girna shubh hai ya ashubh)

पूजा करते समय सिंदूर गिर जाए तो क्या होता है?

सिंदूर का गिरना अगर पूजा करते समय सिंदूर की डिब्बी हाथ से गिर जाए , तो समझ लें कि आने वाले समय में परिवार या फिर पति के ऊपर कोई संकट आने वाला है। इसलिए गिरने पर कभी भी इसे पैर या फिर झाड़ू से न उठाएं, बल्कि किसी साफ कपड़े से उठाकर डिब्बी में रख लें। अगर सिंदूर गंदा हो गया है तो जल में प्रवाहित कर दें।

सिंदूर गिरने का मतलब क्या होता है?

अगर हम सिंदूर गिरने के बारे में जानने की कोशिश करें, तो मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर का गिरना एक अशुभ घटना है और यह पति पर आयु संकट जैसी अशुभता का संकेत होता है. इसी डर से महिलाएं सिंदूर को बहुत संभालकर रखती हैं और उसे कभी ज़मीन पर गिरने नहीं देतीं.

भगवान की फोटो गिरने से क्या होता है?

भगवान की मूर्ति और तस्वीर का गिरना ऐसी मान्यता है कि इससे परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य के ऊपर कोई संकट आ सकता है। इस तरह की घटना होने पर परिवार में कोई बड़ा उथल-पुथल भी होता है। अगर मूर्ति या तस्वीर गलती से टूट फूट जाए तो जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

पूजा की थाली गिरने से क्या होता है?

पूजा की थाली का गिरना यदि आपके हाथ से पूजा की थाली बार-बार गिरती है तो ये बहुत ही अशुभ संकेत है. इसका मतलब है कि ईश्वर आपके ऊपर मेहरबान नहीं हैं. आपको व्रत, पूजा का कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग