पक्षी के रूप में कदंब के वृक्ष की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है? - pakshee ke roop mein kadamb ke vrksh kee daal par kaun basera banaana chaahata hai?

पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ की डाल पर कवि रसखान बसेरा करना चाहते हैं। कवि रसखान श्री कृष्ण के प्रति अपने अगाध प्रेम के कारण यह कामना करते हैं कि यदि उन्हें अगला जन्म मिले तो उन्हें गोकुल में जन्म मिले और वह गोकुल में उसी कदम्ब के पेड़ पर पक्षी बनकर अपने बसेरा बनाएं, जहाँ कभी श्री कृष्ण रास रचाया करते थे।

कवि रसखान श्री कृष्ण के प्रति अनन्य भक्ति भाव से ओतप्रोत हैं और वह हर जन्म में अपने आराध्य श्री कृष्ण का ही सानिध्य पाना चाहते हैं। वह श्रीकृष्ण से जुड़ी हर स्मृति में श्रीकृष्ण को महसूस करते हैं, इस कारण वह उस गोकुल भूमि में पशु, पक्षी या पहाड़ के रूप में भी बस जाना चाहते हैं, जहाँ कभी श्री कृष्ण ने अपना समय बिताया था।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

पुनर्जन्म होने पर कवि रसखान की क्या कामना है ?  

//brainly.in/question/11007431  

═══════════════════════════════════════════  

काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- या लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहूँ पुर को तजि डारौं।आठहुँ सिद्धि नवौ निधि के सुख नंद की गाइ चराइ बिसारौं॥रसखान कबौं इन आँखिन सौं, ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं॥  

//brainly.in/question/19971239  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है?

Answer: पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ की डाल पर कवि रसखान बसेरा करना चाहते हैं। कवि रसखान श्री कृष्ण के प्रति अपने अगाध प्रेम के कारण यह कामना करते हैं कि यदि उन्हें अगला जन्म मिले तो उन्हें गोकुल में जन्म मिले और वह गोकुल में उसी कदम्ब के पेड़ पर पक्षी बनकर अपने बसेरा बनाएं, जहाँ कभी श्री कृष्ण रास रचाया करते थे।

पक्षी बनने पर कवि कहाँ बसेरा करना चाहता है?

वह पक्षी बनकर उसी कदंब के पेड़ पर बसेरा बनाना चाहता था, जहाँ कृष्ण रास रचाया करते थे। कवि ब्रज के वन, बाग और तड़ाग (तालाब) का सौंदर्य देखते रहना चाहता है।

पक्षी बनकर कवि यमुना किनारे कदंब के पेड़ पर ही क्यों रहना चाहता है?

यदि पत्थर हों तो उस गोवर्धन पहाड़ पर होना चाहिए जिसे कृष्ण ने अपनी उंगली पर उठा लिया था। यदि पक्षी हों तो उन्हें यमुना नदी के किनार कदम्ब की डाल पर बसेरा करना पसंद हैं। ... उत्तर: कवि हर वह काम करने को तैयार है जिससे वह कृष्ण के सान्निध्य में रह सके। इसलिए वह एक लकुटी और कम्बल पर अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है।

मनुष्य जन्म पाकर कवि क्या बनना चाहता है?

उत्तर : मनुष्य का जन्म मिलने पर रसखान की इच्छा है कि वे ब्रज में गोकुल गाँव के ग्वालों के साथ रहूँ। ( ग ) पशु बनने की स्थिति में कवि क्या चाहता है ? उत्तर : पशु बनने की स्थिति में कवि चाहते हैं कि वे नंद की गायों के बीच में ही चरूँ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग