राजा दशरथ के दामाद का नाम क्या है? - raaja dasharath ke daamaad ka naam kya hai?


व्रत त्यौहार सम्बंधित जानकारियों एवं लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

राजा दशरथ ने राजकुमारी कौशल्या से विवाह किया और उनकी एक पुत्री हुई शांता. अंगदेश के राजा चित्ररथ जिनका नाम रोमपद भी था दशरथ के घनिष्ट मित्र थे. रोमपद की पत्नी वर्षिणी कौशल्या की बहन लगती थीं.

रोमपद निःसंतान थे. वह राजा दशरथ से मिलने आए और हंसी-हंसी में में दशरथ से उनकी बेटी को मांग लिया. रघुवंशी होने के कारण दशरथ ने वह वचन निभाया और शांता को रोमपद को दे दिया.

रोमपद और वर्षिणी ने शांता का पालन-पालन पोषण किया. शांता का विवाह विभाण्क ऋषि के पुत्र ऋष्यशृंग जिन्हें ऋंगी भी कहा जाता है से हुआ. ऋंगी का जन्म हिरणी के गर्भ से हुआ था.

विभाण्डक परम तेजस्वी ऋषि थे जो कठोर तप किया करते थे. एक दिन विभाण्डक नदी में स्नान कर रहे थे. तभी नदी में ही उनका वीर्यपात हो गया. पास में जल पी रही एक हिरणी ने उस जल को पी लिया और गर्भवती हो गई.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

भगवान राम की बड़ी बहन और बहनोई का ये किस्सा सुना है आपने?

  • 1/8

पूरी दुनिया में रामायण के करीब 300 से ज्यादा संस्करण उपलब्ध हैं. भारत में रामचरित मानस के आधार पर ही हम भगवान राम से जुड़े किस्से-कहानियों पर विश्वास करते हैं. रामचरित मानस में भगवान राम की जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलुओं पर प्रकाश नहीं डाला गया है. वहीं, वाल्मीकि रामायण में ऐसे कई विभिन्न उल्लेख किए गए हैं.

  • 2/8

रामचरित मानस में दशरथ के चार पुत्रों का उल्लेख मिलता है- भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न. लेकिन क्या आप जानते हैं दशरत की चार संतानों के अलावा भी उनकी एक पुत्री भी थी जिसका नाम शांता था. वाल्मीकि रामायण के अनुसार शांता चारों भाइयों से बड़ी थीं.

  • 3/8

दक्षिण भारत की रामायण और लोक-कथाओं में भी राम की बड़ी बहन शांता का जिक्र हुआ है. ऐसा बताया जाता है कि वह राजा दशरथ और कौशल्या की पुत्री थीं. शांता को वेदों का बहुत अच्छा जानकार बताया जाता है.

photo credit: somesh nimje

  • 4/8

एक बार जब अयोध्या में अकाल पड़ा तो राजा दशरथ से पुरोहितों ने कहा कि पुत्री का दान किए बिना इस अकाल से मुक्ति मिलना संभव नहीं है. हालांकि राजा किसी को भी अपनी पुत्री यूं ही सौंपने को तैयार नहीं हुए. उस युग में राजा दशरथ के सबसे करीबी मित्र राजा रोमपद हुआ करते थे.

  • 5/8

रोमपद की कोई संतान नहीं थी. दशरथ ने पुरोहितों की बात मानकर शांता को अपने एक निःसंतान मित्र और अंग के राजा रोमपद को दान कर दिया. बाद में रोमपाद ने एक सफल यज्ञ से खुश होकर शांता का विवाह ऋंगी ऋषि के साथ करवा दिया.

  • 6/8

दशरथ और उनकी तीनों रानियां राज्य के उत्तराधिकारी को लेकर बहुत चिंतित थीं. कुलगुरू वशिष्ठ ने ने राजा दशरथ और उनकी पत्नियों को सलाह दी कि दामाद ऋंगी ऋषि की देखरेख में पुत्रेष्ठि यज्ञ करवाएं. दशरथ ने यज्ञ में देश के कई महान ऋषियों के साथ ऋंगी ऋषि को मुख्य ऋत्विक बनने के लिए आमंत्रित किया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 7/8

इस यज्ञ के लिए पत्नी को आमंत्रित न किए जाने पर ऋंगी बेहद दुखी हुए. आखिरकार दशरथ ने मुश्किल की घड़ियों में शांत को भी न्योता भेजा. ऋंगी ऋषि के साथ शांता के अयोध्या पहुंचते ही राज्य में कई सालों बाद भरपूर वर्षा होने लगी. हालांकि इतने वर्षों बाद बेटी को सामने देख दशरथ उन्हें पहचान नहीं पाए.

  • 8/8

दशरथ ने हैरान होकर पूछा- 'देवी, आप कौन हैं? आपके पांव रखते ही अयोध्या में चारों ओर वसंत छा गया है.' शांता ने अपना परिचय दिया तो पुत्री और माता-पिता की बरसों से सोई स्मृतियां भी जागीं और भावनाओं के कई बांध भी टूटे. यज्ञ के सफल आयोजन के बाद शांता ऋषि श्रृंग के साथ लौट गई.

राजा दशरथ के दामाद का नाम क्या था?

दशरथ ने केवल ऋंग ऋषि (उनके दामाद) को ही आमंत्रित किया लेकिन ऋंग ऋषि ने कहा कि मैं अकेला नहीं आ सकता। मेरी पत्नी शांता को भी आना पड़ेगा। ऋंग ऋषि की यह बात जानकर राजा दशरथ विचार में पड़ गए, क्योंकि उनके मन में अभी तक दहशत थी कि कहीं शांता के अयोध्या में आने से फिर से अकाल नहीं पड़ जाए।

राम की बेटी का क्या नाम था?

उन्होंने कहा, 'मैं आपकी पुत्री शांता हूं'. दशरथ और कौशल्या को यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वह उनकी पुत्री शांता है, जिसे उन्होंने एक ऋषि को गोद दे दिया था.

राम की बड़ी बहन कौन थी?

भगवान राम की बहन का नाम शांता था. कौन थी शांता, आइए जानते हैं इनके बारे में. Untold Story Of Shanta: भगवान राम और रामायण की कहानी का जब भी जिक्र होता है तो भगवान राम के भाइयों के प्रेम की चर्चा अवश्य होती है. लेकिन उनकी बहन शांता के बारे में बहुत कम सुनने और जानने को मिलता है.

राम की बहन शांता के पति का नाम क्या था?

हिमाचल के कुल्लू में शृंग ऋषि के मंदिर में भगवान राम की बड़ी बहन शांता और उनके पति शृंग ऋषि की साथ में पूजा होती है। कुल्लू से 50 कि.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग